पाली/धनला। जिले के जोजावर निवासी फरीदखान के बेरे पर भिण्डी का एक बड़ा पौधा आस-पास के लोगों के लिए कौतुहल बना है। लोग अक्सर बेरे पर इस भिण्डी के पौधे को देखने के लिए खान के बेरे पर जाते हैं।
पर्यावरण प्रेमी सरवनसिंह सांसरी और जोजावर उपसरपंच नाथुसिंह परिहार ने बताया कि अपने पुश्तैनी व्यवसाय के साथ ही फरीदखान खेती बाड़ी का कार्य करते हैं। अभी मौसमी फसलों के साथ ही खेत में कुछ हिस्से में भिण्डी के पौधे लगाए थे। इन पौधों में भिण्डी का एक पौधा अन्य पौधों से एक तरफ लगा हुआ जो काफी बड़ा और फैलावदार है। किसान ने लोगों से बात की तो यह सबके लिए कौतुहल था।
जब मौके पर जाकर देखा तो वास्तवव में भिण्डी का यह पौधा किसी अचरज से कम नहीं। बेरा मालिक किसान फरीदखान ने बताया कि पौधा डेढ़ से दो मीटर तक के व्यास में फैला हुआ है तथा इस पर फूल आ रहे है और भिण्डियां भी लगी हुई है।
September 29, 2020 at 10:06AM