चूरू. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए अब ऑक्सीजन की जरूरत महसूस होगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राइट टू हैल्थ के राज्य नोडल अधिकारी व जिला प्रभारी डॉ. सुनील सिंह ने रतनगढ़ में १५ दिन में ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उप जिला अस्पताल रतनगढ़ में वर्तमान में कोविड रोगियों के लिए 20 बेड आरक्षित हंै, जिसमें से 10 बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध है। अन्य पर ऑक्सीजन सप्लाई की आवश्यकता है। इसको ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने का निर्णय किया है। यह काम १५ दिन में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। डॉ. सिंह ने डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय के हैल्प डेस्क स्थापित करने तथा कोविड रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी पीएमओ व बीसीएमओ को मार्च 2021 तक की कार्य योजना बनाने के लिए भी निर्देशित किया है। उन्होंने जिले में कोरोना वायरस जांच सैम्पल बढ़ाने व जांच टीमें बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि जिले में कुल सेम्पल कलेक्शन के लिए 38 टीमें कार्यरत हैं। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनमोहन गुप्ता ने जिले में कोविड-19 प्रबंधन के बारे में बताया। इसी तरह उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवकरण गुरावा ने जिले के आंकड़ों को विस्तार से बताया। बैठक में सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, पीएमओ डॉ. गोगाराम, डॉ. राजेन्द्र गौड़, बीसीएमओ डॉ. रामचन्द्र, डॉ. अहसान गौरी, डॉ. विकास सोनी, डॉ. राकेश जैन, डॉ. हरकेश बुडानियां, डॉ. अखिलेश व एनसीडी के प्रेमशंकर शर्मा मौजूद रहे।
नए कोविड वार्ड बैड की संख्या बढ़ाएं
डॉ. सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय डेडराज भरतिया चिकित्सालय में 15 नए वेंटीलेटर्स शुरू करवाने के लिए पीएमओ को निर्देशित किया। राजकीय भरतिया चिकित्सालय में कोविड के लिए न्यू वार्ड में बैड की संख्या बढ़ाकर 20 किया जाना प्रस्तावित किया है। वार्ड में सेनेटाइज्ड ऑक्सीजन सिस्टम प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित किया है।
September 23, 2020 at 06:16AM