>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
सरकारी कार्यक्रम बन रहे विद्यार्थियों की शिक्षा में बाधक, आए दिन लग रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के शिविर Monday 28 August 2023 01:58 PM UTC+00 पीपलू. सरकारी विद्यालयों को हाइटेक करने व गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नित नई लागू की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से पीपलू कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही हैं। विद्यालय में ब्लॉक पर सबसे बड़ा सभागार हॉल होने सहित बड़ा खेल मैदान है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी बच्चों के भविष्य की अनदेखी करते हुए प्रत्येक सरकारी कार्यक्रम विद्यालय के हॉल व मैदान पर आयोजित कर रही हैं। इतना ही नहीं गत दिनों 5 दिन तक खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक खेल हुए। वहीं करीब 2 माह तक सभागार हॉल में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन शिविर का आयोजन चलेगा। साथ ही विद्यालय परिसर में ही सीबीईओ कार्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय पहले से ही संचालित है। जिससे विद्यालय में कक्षा कक्षों की कमी भी बनी हुई हैं तथा आए दिन होने वाले सरकारी कार्यक्रमों से पढ़ाई भी बाधित हो रही हैं। इतना ही नहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर व्यायाम प्रदर्शन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर एक सप्ताह तक अभ्यास कार्यक्रम भी हुआ। आने वाले दिनों में स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा, जिसमें भी अध्ययन प्रभावित होगा। प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों के पद रिक्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू में करीब एक वर्ष से अधिक समय से प्रधानाचार्य का पद रिक्त है। वहीं विज्ञान, कला संकाय में भी कई विषय विशेषज्ञों के पद रिक्त है। साथ ही कई शिक्षकों को समय-समय पर प्रशिक्षणों, संगोष्ठी आदि में हिस्सा लेना पड़ा है। जिसके चलते इस सत्र में तो अध्ययन कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। विद्यालय परिसर में ही सीबीईओ कार्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय संचालित होने से लोगों का आवागमन बना रहता है। कार्यक्रमों के चलते अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के वाहनों के आवागमन आदि से अध्ययन में खलल पड़ रहा हैं। कब-कब क्या हुआ आयोजन राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण शिविर: 6 जुलाई 2023 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सभागार में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खण्डपीठ के द्वारा बाल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित प्रकरणों के निराकरण को लेकर जिला प्रशासन के सहयोग से शिविर का आयोजन हुआ।
10 जुलाई 2023 को सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। ओलंपिक मशाल यात्रा का नुक्कड़ नाटक: 19 जुलाई को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों तथा सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए ओलंपिक मशाल यात्रा पहुंची। जिसमें रंगमंच के कलाकारों का नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम हुआ।
25 जुलाई को विद्यालय में जिलास्तरीय सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं मतदान शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ।
31 जुलाई 2023 को विद्यालय सभागार में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें पूरे ब्लॉक से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
5 से 10 अगस्त तक विद्यालय के खेल मैदान में पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
विद्यालय सभागार में 10 अगस्त से शुरु हुआ है, जो करीब दो माह चलेगा। शिविर में मोबाइल लेने के लिए आने-जाने वाली जनता से पढ़ाई में खलल हो रहा हैं।
11 अगस्त मेरी माटी मेरा देश अभियान के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू में शहीद अंबालाल जाट के शिलाफलकम का अनावरण किया गया।
17 अगस्त से विद्यालय के खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल शुरू हुआ है। -राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरकारी कार्यक्रमों, खेलों के आयोजन से विद्यार्थियों का अध्ययन प्रभावित हो रहा है। जिला कलक्टर को बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते इस मामले में स्व संज्ञान लेकर सरकारी कार्यक्रमों, मोबाइल वितरण शिविर को भी अन्यत्र स्थान पर लगाया जाना चाहिए। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
