चुनाव में शराब सेवन व बांटने पर प्रतिबंध

तारानगर. चंगोई मिखाला गांव के भभूता सिद्ध मंदिर प्रांगण में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक में पंचायतीराज चुनाव में शराब का पूर्णतया बहिष्कार करने का निर्णय किया गया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने चुनाव में शराब के बदले वोट नहीं देने व चुनाव प्रत्याशियों ने शराब से बदलें वोट नहीं लेने का संकल्प लिया। बैठक में विकास कस्वा, कानसिंह गुर्जर, विनोद कस्वा, शिवनारायण कस्वा, दीपचंद बराला, दिलीप रेप्सवाल, संदीप सागवान, दीपचंद बलौदा, बनवारीसिंह गहलोत, शुभकरण जोशी आदि सहित कई ग्रामीण व प्रत्याशी मौजूद रहे।
घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप
चूरू. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में की विवाहिता ने एक जने पर घर में घुसकर छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज कराया है । पुलिस के मुताबिक विवाहिता ने बताया कि सोमवार रात उसका पति सत्संग में गया हुआ था। करीब 11 बजे एक व्यक्ति ने घर में घुसकर अश्लील हरकत करने की कोशिश की। शोर मचाने पर उसने गालियां देते हुए बाल पकड़ कर मारपीट की। अभद्रता करने का प्रयास किया। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपित ने उसके पति पर अवैध शराब बेचने का आरोप लगाया है। आरोपित पेशे से वकील है तथा पुलिस का डर दिखाकर लोगों से पैसे वसूलता है।
विवाहिता से मारपीट
सरदारशहर. तीन जनों के खिलाफ विवाहिता के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। नाहरसरा निवासी संतोषदेवी नायक ने रिपोर्ट दी कि वह 20 सितम्बर को खेत से घर आ रही थी। इस दौरान देवर कालूराम, देवरानी मैनादेवी व चावली देवी ने मारपीट की।



September 23, 2020 at 05:45AM