>>: राजस्थान में पार्टी की सरकार आने से कार्यकर्ता अहम नहीं पाले, लोगों का काम करें : दीया कुमारी

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Diya Kumari Warns Workers Not To Get Egoistic : भीलवाड़ा। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं को आह्वान किया है कि राज्य में सरकार आने से कार्यकर्ता अहम नहीं पाले, बल्कि आमजन की समस्याओं के निराकरण कराने में जुट जाएं। दीया कुमारी ने गुरुवार को यहां भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा, 'सत्ता आने के बाद व्यवहार बदल जाता है, ऐसा नहीं होना चाहिए, चाहे अधिकारियों के साथ हो, जनता के साथ हो या आपस के व्यवहार की बात हो। हमें सबसे समान व्यवहार रखना चाहिए। अहम नहीं होना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बार-बार यह कहते हैं कि इस पर हमें कुछ ध्यान देना चाहिए, कुछ बदलना नहीं चाहिए। पहले जैसे जनता की सेवा कर रहे थे, वैसे ही सत्ता में आने के बाद भी सेवा करनी चाहिए। हम यह न सोचे कि अब तो हमारी सरकार आ गई है, अच्छे दिन आ गए हैं। जो मर्जी आए, वह करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं अब तो हमें और भी ज्यादा ध्यान रखना होगा।'

यह भी पढ़ें : केंद्र के सहयोग से चल रही योजनाएं समय पर पूरी हो, लेकिन गुणवत्ता से नहीं हो समझौता-दिया कुमारी

लोगों की नजरें हमपर टिकी, इसलिए अच्छा उदहारण पेश करें
दीया कुमारी ने कहा, 'हमने पांच साल अच्छा काम किया है। इस संघर्ष के बाद हमें सफलता भी मिली है। अब हमें घमण्ड नहीं करना चाहिए और ऐसा नहीं सोचे कि अब कुछ करने की जरूरत नहीं है। अब जरूरत और ज्यादा है। जनता की बात और काम हम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी है।'

उन्होंने आगे कहा, 'मोदी की गारंटी पर जनता ने राजस्थान में हमारी सरकार बनाई है। अब हम सत्ता में हैं तो हमारा व्यवहार, हमारी कार्यशैली, हम लोग कैसे क्या कर रहे हैं, इस पर आम लोगों की नजर टिकी है। इसलिए आप एक अच्छा उदाहरण पेश करें। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आम जनता को प्रताडि़त किया, उनकी मनमानी की, लेकिन अब हमें ऐसा नहीं करना है।' कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, सांसद सुभाष बहेडिय़ा, विट्ठल शंकर अवस्थी, प्रशांत मेवाड़ा, उदयलाल भडाना, राजकुमार आंचलिया के साथ ही जिले भर के कार्यकर्ता मौजूद थे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.