>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Rajasthan Weather Update : आज रहेगा कोहरे और सर्द हवा का असर, मौसम विभाग ने जारी किया अगले 7 दिन का Prediction Thursday 11 January 2024 02:40 AM UTC+00 Weather Update : राजस्थान में सर्द हवाओं और घने कोहरेे का असर जारी है। शुक्रवार से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। एक सप्ताह तक मौसम सामान्य रहेगा। सर्दी का असर अधिक देखने को नहीं मिलेेगा। पाली जिले में छाया कोहरा बुधवार को छंट गया। लेकिन, सर्दी बढ़ गई। सर्द हवा ने बदन को भेदा। इससे लोग पूरे दिन ठिठुरते रहे। पाली में न्यूतमन तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं माउंट आबू में तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस रहा। पाली जिले के अरावली की वादियों की तलहटी वाले क्षेत्रों के साथ मगरा में बसे गांवों व शहरों में सर्दी मैदानी इलाकों से अधिक रही। उन क्षेत्रों में कोहरा भी छाया रहा। पाली शहर में भी सुबह के समय हल्का कोहरा रहा। यह भी पढ़ें : अगले 24 घंटे में होगी मावठ, इन जिलों में मौसम विभाग ने दी भारी कोहरे की चेतावनी मौसम विभाग की माने तो आने वाले सात दिन में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव आने की संभावना नहीं है। वहीं 12 जनवरी से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। उसके प्रभावी होने पर हिमालय से आने वाली सर्द हवाओं से प्रदेश में भी सर्दी का असर थोड़ा बढ़ सकता है। हालांकि विक्षोभ कमजोर होने से उसकी भी संभावना कम है। यह भी पढ़ें : राजस्थान में है मिनी मालदीव, फ्री एंट्री में घूम सकते है ये शानदार जगह शुष्क रहेगा मौसम
|
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
