>>: Digest for June 05, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

जयपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले पर सुनवाई 6 जून को होगी।
कोर्ट अब तय करेगा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले में समन जारी करने से पहले अनुमति लेने की जरुरत है या नहीं? 24 मार्च को कोर्ट ने गहलोत के खिलाफ फिलहाल समन जारी नहीं करने का आदेश दिया था, वहीं कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने 25 मई को मामले में जांच रिपोर्ट पेश कर दी। इस मामले में शेखावत की ओर से दर्ज कराए गए बयान में कहा है कि गहलोत ने उनकी छवि खराब करने के लिए उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं। इस मामले को शेखावत की याचिका में कहा गया है कि गहलोत ने संजीवनी कोआपरेटिव सोसायटी घोटाले में स्पेशल आपरेशन ग्रुप(एसओजी) की जांच में शेखावत के खिलाफ आरोप प्रमाणित होने का बयान दिया। इसके अलावा गहलोत ने यह भी आरोप लगाया कि एसओजी ने कई बार ईडी से संंजीवनी कोआपरेटिव सोसायटी की संपत्ति जब्त करने का आग्रह किया, लेकिन ईडी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके विपरीत ईडी विपक्ष के नेताओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है। याचिका में मुख्यमंत्री गहलोत पर शेखावत का चरित्र हनन करने की कोशिश किए जाने का आरोप लगाया है।

जयपुर. राजस्थान गतका एसोशिएशन के महासचिव सोनू यादव ने बताया की 4 और 5 जून 2023 को सीकवाल जालंधर पंजाब मे नाइंथ ओंकार नेशनल गतका कप के लिए चिड़ावा के मंड्रेल्ला रोड स्थित विवेकानंद पब्लिक सेकेंडरी स्कूल मे ट्रायल कैंप रखा गया जिसमे खेल प्रदर्शन के आधार पर निमन् खिलाडियों का चयन किया गया राकेश प्रजापत,जसप्रीत, जसप्रीत सिंह, दपिन्दर सिंह, हर्मनप्रीत सिंह,जशनदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, पुनीत, हर्षित रुहिल, दिव्यांशु, शुभम, लक्ष्य रूहिल, दीक्षांत ,नवीन, पंकज, धर्मेंद्र टीम कोच विक्रम सिंह! राज्य संघ के अध्यक्ष शिवराज सिंह शक्तावत ने बताया गतका गेम भारतीय ओलंपिक संघ एवं युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के 37 नेशनल गेम में शामिल किया गया है तथा खेलो इंडिया एवं ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में भी शामिल है! राज्य संघ के सभी पदाधिकारियों एव्ं खिलाडियों ने गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव बलजिंर्द सिंह तोर का आभार प्रकट किया जिनके अथक प्रयासों से गतका खेल को 37वीं ओलंपिक नेशनल खेलो में शामिल किया गया।

जयपुर। सरकारी अलमारी में 2.31 करोड़ रुपए और सोना मिलने के बाद अब कर्मचारियों द्वारा जीपीएफ खाते से संबंधित लेजर में छेडछाड़ कर करीब 6 करोड़ रुपए निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है। डिजिटल रिकॉर्ड में हेरफेर होते ही आईटी सिस्टम की वजह से 24 घंटे के भीतर मामला खुल गया और अधिकारी तत्काल हरकत में आ गए। राज्य बीमा प्रावधायी निधि (एसआईपीएफ) विभाग ने 3 कर्मचारियों की लिप्तता मानते उन्हे निलम्बित कंर दिया है, वहीं जिन 12 कर्मचारियों के खातों के माध्यम से राशि निकाली गई उनकी भूमिका का भी पता लगाया जा रहा है।
एसआईपीएफ विभाग ने इन 12 कर्मचारियों के खाते में जमा तीन करोड़ रुपए की निकासी रुकवा दी है, वहीं 78 ला्ख रुपए वसूल भी कर लिए हैं। यह भी जांच की जा रही है कि कहीं और राशि का लेन-देन तो नहीं हुआ है और कोई अन्य कर्मचारी तो इस मामले में लिप्त नहीं है।
यह पूरा मामला आईटी सिस्टम की वजह से खुला है। दरअसल, वर्ष 2012 से पहले का रिकॉर्ड मैन्युअल था, इसी कारण एसआईपीएफ के पकड़े गए कर्मचारियों ने पुराने जीपीएफ खातों के माध्यम से सेंध लगाई। इन खातों से संबंधित कर्मचारियों की वित्तीय सीमा (एनटाइटलमेंट) बढ़ाकर 6 करोड़ रुपए निकाल लिए गए, लेकिन जैसे ही डिजिटल रिकॉर्ड में एंट्री हुई सेंधमारी पकड़ में आ गई और पूरा राज खुल गया। पिछले दिनों सूचना-प्रौद्योगिकी विभाग में भी रिकॉर्ड डिजिटल करने के लिए आलमारी खोलने पर 2.31 करोड़ रुपए नकद व सोना पकड़ में आया था।
एलडीसी से सुपरवाइजर तक मिलीभगत
बताया जा रहा है कि जीपीएफ खाते से संबंधित लेजर में छेडछाड़ के मामले में एलडीसी से सुपरवाईजर तक की मिलीभगत सामने आ चुकी है। इन कर्मचारियों से और जानकारी जुटाई जा रही हैं, ताकि मांमले की तह में जाकर अब तक हुई गडबडियों का पता लगाया जा सके।


Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान में नई सरकार और नई विधानसभा गठन के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है और नवंबर अंत और दिसंबर के पहले सप्ताह में मतदान होने के साथ नतीजे आ सकते हैं। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2014 को पूरा होगा। पिछली बार 7 दिसंबर को मतदान और 11 दिसंबर को नतीजे आए थे। इस बीच चुनाव को देखते हुए गृह जिले और तीन साल या उससे ज्यादा समय तक एक ही पद पर जमे सरकारी अफसरों का 31 जुलाई तक तबादला करना होगा।

केन्द्रीय चुनाव आयोग ने इसके लिए आखिरी तारीख दी है। आयोग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य सचिव उषा शर्मा और मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को पत्र लिखा है। वहीं चुनाव की तारीखों को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों का राज्य के निर्वाचन विभाग ने खंडन भी दिया है। शनिवार को राजस्थान में 14 जनवरी 2024 को विधानसभा चुनाव की तारीख के मैसेज सोशल मीडिया पर चल रहे हैं। जबकि 14 जनवरी तक तो राजस्थान में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल है।

फील्ड में लगे अफसरों की होगी बदली

केन्द्रीय चुनाव आयोग ने ऐसे अफसरों के तबादले और पोस्टिंग करने के निर्देश दिए हैं जो फील्ड में और गृह जिले में लगे हुए है। इनमें पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक, उप अधीक्षक, निरीक्षक, उपनिरीक्षक के साथ ही एसडीएम, एडीएम, कलक्टर, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी और बीडीओ सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं।

 


IMD Rainfall monsoon 2023 Forecast Today Weather : भारतीय मौसम विभाग दक्षिण पश्चिमी मानसून भारत में कब दस्तक दे रहा हैं। इसकी अपडेट जानकारी आज जारी करेगा। मौसम विभाग ने 4 जून को मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई थी लेकिन इस बार मानसून अरब सागर में अटक गया है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इसके नई स्थिति के कारण मानसून तेजी से आगे नहीं बढ़ रहा है। ऐसे में केरल तट पर पहुंचने में तीन से चार दिन की देरी अभी और हो सकती है।

मौसम विभाग ने मई में जानकारी देते हुए बताया था कि इस बार मानसून केरल तट पर तीन दिन की देरी से 4 जून 2023 को दस्तक देगा और परिस्थितियां सही रहीं तो यह इसी पैटर्न पर पूरे देश में तिथि अनुसार पहुंच जाएगा। फिलहाल अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर छाने के बाद दक्षिण पश्चिमी मानसून दक्षिण मध्य अरब सागर में अटका हुआ है। केरल तट का अभी भी इंतजार है।

यह भी पढ़ें : तीन घंटे अलर्ट पर राजस्थान, पाकिस्तान से 90 KMPH की रफ्तार से आ रहा तूफान


f34a93c2-0430-4d94-820b-9adaa14b8d39.jpg


राजस्थान में कब आ रहा Monsoon 2023

जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि यूं तो 20 से 25 जून तक मानसून राजस्थान में दस्तक देता है। यह स्थिति जब होती है जब मानसून अपनी सामान्य गति से पहुंचे। इस बार मानसून के तीन दिन के देरी से केरल के तट पर आने की संभावना थी लेकिन अभी यह अटका हुआ है। ऐसे में जब यह केरल तट पर पहुंच जाएगा और हवा अपना रूख तय करेंगी तो ही पता चलेगी कि राजस्थान में मानसून कब तक दस्तक दे रहा है। फिर भी हवा की गति और मौसम की परिस्थिति सही रही तो यह जून के अंतिम सप्ताह में राजस्थान को बारिश से सराबोर करेगा।

Imd Weather Alert : राजस्थान में मानसून आने से पहले पश्चिमी विक्षोभ का लगतार दौर जारी है। इसके कारण पूरे प्रदेश में मौसम विभाग ने आरेंज और यलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन घंटे में भरतपुर, धौलपुर, जोधपुर, नागौर, अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, सिरोही, झालावाड़, चितौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर सहित आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश होगी। इसके साथ 50 किलोमीटर से अधिक की गति से अंधड़ भी चलेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। ऐसे में नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें : आज IMD बताएगा कब आ रहा है मानसून और कितनी होगी बारिश


fxshq0qwiaaclbc.jpg


कल आ रहा पश्चिमी विक्षोभ

भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि पाकिस्तान में बने परिसंचरण तंत्र के कारण एक और पश्चिमी विक्षोभ 5 जून को राजस्थान पहुंच रहा है। इसके कारण एक बार फिर से प्रदेश के सीमाई इलाकों सहित आसपास के जिलों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिलेगी। इसके असर से 7 जून तक प्रदेश का तापमान नियंत्रण में रहेगा। इस विक्षोभ के बाद तापमान में उछाल देखने को मिलेगा।

तीन से पांच डिग्री बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि जून के प्रथम सप्ताह में आंधी बारिश का दौर जारी रहेगा। दूसरे सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी होगी। यह बढ़ोतरी तीन से पांच डिग्री तक होगी। इसके कारण कई कई जिलों में तापमान 40 डिग्री पार करेगा लेकिन लू चलने की आशंका बिल्कुल भी नहीं है।

यह भी पढ़ें : अगले 3 घंटे में 80 KMPH की गति से इन 4 जिलों में आने जा रही प्रचंड बारिश और आंधी, सावधान रहिए

e69c5592-d513-4192-9186-ed255756ef1e.jpg

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में गृह जिले और तीन साल या उससे ज्यादा समय तक एक ही पद पर जमे सरकारी अफसरों का 31 जुलाई तक तबादला करना होगा। इसके लिए केन्द्रीय चुनाव आयोग ने राजस्थान सरकार को आखिरी तारीख दी है। चुनाव आयोग ने Rajasthan Assembly Election 2023 के मद्देनजर मुख्य सचिव उषा शर्मा और मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को पत्र लिखा है।

फील्ड में लगे अफसरों की होगी बदली

केन्द्रीय चुनाव आयोग ने ऐसे अफसरों के तबादले और पोस्टिंग करने के निर्देश दिए हैं जो फील्ड में और गृह जिले में लगे हुए है। इनमें पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप अधीक्षक निरीक्षक, उपनिरीक्षक के साथ ही एसडीएम, एडीएम, कलक्टर, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी और बीडीओ सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : अक्टूबर में होगी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा!

15 को आएगा दल
केन्द्रीय चुनाव आयोग का दल 15 जून को जयपुर आएगा और दो दिन तक चुनावी तैयारियों को देखेगा। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता सारी व्यवस्थाएं देख रहे है। आयोग का दल मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक करेगा। इसके साथ ही अन्य एजेंसियों से भी मुलाकात करेगा। आयोग का दल वरिष्ठ उपचुनाव आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आएगा।

आनंद मणि त्रिपाठी.जयपुर

Coromandel Express Accident Odisha Balasore Mishap : कोरोमडंल रेल दुर्घटना का प्रथम दृष्टया कारण सामने आ गया है। रेलवे की प्राथमिक जांच में इंटरलॉक और सिग्नल सिस्टम के फेल होने का कारण माना जा रहा है। पांच रेल अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन को पहले अपलाइन सिग्नल दे दिया गया फिर वापस ले लिया गया। इसी दौरान यह अप लाइन पर जाने के बजाय लूपलाइन पर जाकर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गई। इसके 21 कोच पटरी से उतर गए। प्वाइंट 17 ए लूपलाइन के लिए सेट पाया गया।

इसी समय 12864 बंगलूरू-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन यहां के तीसरी लाइन गुजर रही थी और इसके अंतिम तीन कोच से कोरोमंडल एक्सप्रेस के कोच से आकर टकरा गए। सबसे बड़ी बात यह है कि जांच में यह पाया गया है कि अपलाइन के सभी प्वाइंट सामान्य स्थिति में पाए गए। कोई भी प्वाइंट डैमेज नहीं हुआ था। सिग्नल अपलाइन का था लेकिन रेलवे पटरी की इंटरलाकिंग लूप लाइन पर थी और मानिटर पर इंटरलाकिंग अपलाइन के लिए ही दिखा रहा था। यही दुर्घटना का कारण बन गया।

7 फरवरी को भी हुई थी ऐसी ही गड़बड़ी
7 फरवरी 2023 को भी हुबहू हुई थी ऐसी घटना हुई थी लेकिन रेलवे ने इससे शायद सीख नहीं ली। दक्षिण पश्चिम रेलवे में इसी तरह की घटना होशदुर्गा स्टेशन के पास हुई थी लेकिन चालक की सतर्कता की वजह से यह घटना दुर्घटना में तब्दील होने से बच गई। 19649 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी इसी तरह से 7 फरवरी 2023 को सिग्नल मिला था लेकिन चालक ने भांप लिया कि सिग्नल तो मिला है लेकिन ट्रेन प्वाइंट नंबर 65 ए से लूप लाइन में जा रही है और फिर तत्काल रोक दिया। तत्कालीन पीसीओएम हरिशंकर वर्मा ने इसकी पूरी जांच करके इंटरलाकिंग और सिग्नल सिस्टम को सही करने का निर्देश जारी किया था। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अगर इस गलती पर ध्यान देकर सही करने का प्रयास किया होता तो आज चार महीने बाद यह दिन नहीं देखना पड़ता।

23 सेकेंड में 128 से शून्य हुई गति
कोरोमंडल एक्सप्रेस जिस समय लूप लाइन पर जाकर मालगाड़ी से टकराई उस समय ट्रेन की गति 128 किलोमीटर प्रति घंटा था जब कि लूप लाइन पर किसी ट्रेन की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा निर्धारित की गई है। यही वजह है कि ट्रेन का इंजन अपनी पूरी गति मालगाड़ी पर चढ़ गया। यह ट्रेन 6.55 बजे 128 किलोमीटर की गति से चली थी और 23 सेकेंड बाद ही इसकी गति शून्य हो गई। इसके मायने यह है कि ट्रेन के पायलट ने आपातकालीन ब्रेक सिस्टम का इस्तेमाल किया था।

इस मार्ग पर नहीं है कवच
ट्रेनों में लगाया गया सुरक्षा प्रणाली कवच ट्रेन की आमने-सामने की भिड़ंत को रोकने का काम करता है। यह सिस्टम साइड कोजिनन के लिए तैयार नहीं किया गया है। रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि इस रूट पर कवच का सिस्टम अभी काम नहीं कर रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस रूट पर कवच नहीं होने पर सवाल उठाया है।


Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में चुनावी तैयारियां शुरू हो गई हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग ने साफ सुथरा चुनाव कराने के लिए कुंडलीमार अधिकारियों की हटाने का निर्देश दे चुका है तो दूसरी तरफ राजनीतिक दल अपनी अपनी कुंडली सुधार में लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए बहुत जल्द ही नई टीम की घोषणा करने जा रही है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बदलने के बाद अब प्रदेश की नई टीम की घोषणा की तैयारियां चल रही है। इसी माह पार्टी नई टीम की घोषणा कर देगी। इस टीम में क्षेत्रीय-जातीय समीकरण का समावेश देखने को मिलेगा। इस क्षेत्रीय-जातीय समीकरण को सुधारने के लिए भाजपा कुछ पदाधिकारियों को हटाएगी और कुछ नए जोड़ेगी। भाजपा ने टीम की तैयारी पूरी कर ली है। आने वाले सप्ताह में इसकी कभी भी घोषणा हो सकती है।

यह भी पढ़ें : अक्टूबर में होगी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा!

भाजपा की इस टीम में मुख्य निगाह प्रदेश महामंत्रियों पर है। पार्टी ब्राह्मण महामंत्री की जगह किसी अन्य वर्ग के नेता का समन्वय कर सकती है। इसके अलावा दो महामंत्री और बदले जा सकते हैं। जो पदाधिकारी सक्रिय नहीं है, उन्हें भी बदले जाने की योजना है। इनमें कुछ प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश मंत्री हैं।

इसी तरह मोर्चा और प्रकोष्ठों में भी बदलाव किया जाएगा। सबसे बड़ी बात युवा मोर्चा को लेकर आ रही है। इस बात पर सभी की निगाह है कि युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बदला जाएगा या फिर नहीं। ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण बनाए जाने के बाद युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी वर्ग से बनाया जा सकता है।

IIT JEE Advanced 2023 Exam Today : आईआईटी गुवाहाटी की ओर से देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस रविवार को होगी। परीक्षा देश के 221 परीक्षा शहरों में दो पारियों में होगी। स्टूडेंट्स को दो घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा में 1.70 लाख स्टूडेंट्स का पंजीयन है। प्रवेश पत्रों में इस वर्ष अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम नहीं दिया गया। 23 आईआईटी संस्थानों के बीटेक, इंटीग्रेटेड-एमटेक, डुएल-डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 16 हजार सीटें उपलब्ध हैं।

यह साथ लाना होगा

  • मास्क पहनकर आना होगा और सेनेटाइजर की बोतल साथ लानी होगी।
  • प्रवेश पत्र के साथ आईडी प्रूफ
  • पेन एवं पेंसिल। पारदर्शी बोतल में पानी।
  • सामान्य घड़ी पहनने की अनुमति दी गई है।


इन पर रहेगी रोक

  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं
  • रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज आदि पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई।
  • बड़े बटन वाले कपड़े भी पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई।
  • जूतों के स्थान पर चप्पल एवं सैंडल पहन कर आने होगा।

Imd weather forecast : राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। जिसके असर से शनिवार दोपहर बाद कुछ जिलों में आंधी चलने के साथ बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन आंधी-बारिश जारी रहने के आसार हैं। हालांकि, ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 6-7 जून से तेज गर्मी पड़ेगी। तापमान एक बार फिर से 45 डिग्री के आस-पास पहुंचेगा।

टोंक, भीलवाड़ा में ओले गिरे
टोंक में शनिवार सुबह से शाम तक तेज गर्मी से लोग परेशान रहे। मालपुरा क्षेत्र के कई गांवों में बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई। जिले के कई अन्य गांवों में भी शाम को बरसात हुई। ग्रामीणों के मुताबिक चौसला, चैनपुरा व मोतीपुरा गांव में शाम को तेज हवाओं के साथ नींबू के आकार के ओले गिरे। वहीं भीलवाड़ा में दिनभर तेज धूप के बाद शाम 5 बजे बाद मौसम पलटा। आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया। रायपुर व आसींद में ओले भी गिरे।

यह भी पढ़ें : 12 जिलों में मूसलाधार बारिश का Yellow अलर्ट जारी, कल आ रहा पश्चिमी विक्षोभ

2-5 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान
विक्षोभ का असर खत्म होते ही तापमान एक बार फिर से बढ़ेगा। उमस भरी गर्मी सताएगी। अधिकतम तापमान में 2-5 डिग्री बढ़ोतरी होगा। 6-7 जून को कोटा व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है। वहीं 4-5 जून को बीकानेर, जोधपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर आंधी-बारिश हो सकती है। शेष भागों में मौसम मुख्यतः साफ रहेगा।

Orange And Yellow Alert: मौसम के लगातार करवट बदलने का दौर जून में भी शुरू हो गया। शहर में सुबह से ही ठंडा मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में ऑरेंज और कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार अगले 10 घंटे राजस्थान के जैसलमेर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ समेत सिरोही, जोधपुर, टॉक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ राजसमंद जिलों में बारिश की संभावना है।

अगले 10 घटों के लिए अलर्ट जारी
ऑरेंज अलर्ट:- जैसलमेर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में तेज मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा, आकाशीय बिजली, तेज अंधड़ 50 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से अंधड़ आने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता है। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग ने दे दिए संकेत, जून महीने में ऐसा रहेगा मौसम

 

येलो अलर्ट:- सिरोही, जोधपुर, टॉक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ राजसमंद जिलों में मेघगर्जन के साथ वर्षा, आकाशीय बिजली, तेज़ अंधड40- 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से अंधड़ आने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं आदि को आंशिक नुकसान हो सकता है। ऐसे में मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
यह भी पढ़ें : बिजली गिरने से घर में हुआ जोरदार धमाका, सामान जलकर खाक


40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में चली हवा
उमस भरी गर्मी रही। दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी भी बढ़ती गई। लेकिन रात में बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से राहत दे दी। मौसम विभाग ने जयपुर सहित आस पास के इलाकों मैं आंधी और बारिश का पूर्वानुमान बताया था। दिन में गर्मी के कारण तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई। एक दिन पहले दिन का तापमान जहां 35.5 डिग्री दर्ज किया गया था, वह बढ़कर 37.8 डिग्री पर पहुंच गया। लेकिन रात नौ बजे बाद शहर में 40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में आंधी चली। कुछ ही देर में आसमान में बिजली चमकने और बादल गरजने लगे। शहर में हल्की बारिश शुरू हो गई। जो देर रात तक चलती रही। बारिश होने से मौसम भी सुहाना हो गया। इस दौरान शहर में कई जगह टीनशेड, हॉर्डिंग व अन्य सामान उड़ गए। शुक्र रहा कि बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

Rajasthan Congress Minister Govind Ram Claim : सीएम अशोक गहलाेत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सुलह का फार्मूला तो अभी तक नहीं खुला है, वहीं दूसरी ओर फोन टैपिंग का जिन्न एक बार फिर सामने आ गया है। आपदा राहत मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने शनिवार को दावा करते हुए कहा कि गहलोत सरकार को गिराने के लिए मुझे भी ख़रीदने के प्रयास किए गए थे। मेरे पास रिकार्डिंग भी पड़ी होगी। उन्होंने प्रलोभन देने वाले का नाम लिए बिना उसे दिए अपने जवाब का जिक्र किया कि पशु बेचे और ख़रीदे जा सकते हैं, इंसान नहीं।

कांग्रेस के प्रदेश सहप्रभारी निजामुद्दीन की मौजूदगी में जिले के पार्टी पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मेघवाल ने ये दावा किया। मेघवाल के इस बयान के सामने आते ही जयपुर से लेकर दिल्ली तक पार्टी में हलचल मच गई। सूत्रों के अनुसार प्रदेश प्रभारी रंधावा ने मेघवाल के बयान को लेकर रिपोर्ट मांग ली है।

यह भी पढ़ें : प्रदेश भाजपा की नई टीम की घोषणा इसी माह !

गौरतलब है कि राजस्थान में गहलोत और पायलट के बीच विवाद खत्म कराने के लिए दिल्ली में राहुल गांधी ने बैठक ली थी और बाद में दोनों नेताओं की मौजूदगी में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को जानकारी दी थी कि सब मिलकर चुनाव लडेंगे और पायलट की भूमिका का फैसला कांग्रेस हाईकमान पर छोड़ दिया गया है। वहीं अब मेघवाल का ये बयान सामने आने पर दोनों गुटों में फिर से खींचतान सामने आ सकती है।

 


घी और खिचड़ी की तरह हों नेता और कार्यकर्ता

कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल ने यह भी कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी बीकानेर से तीन सीटें जीती। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीनों विधायकों समेत जिले को बोर्ड चेयरमैन सहित सात मंत्री दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि थोड़ी बहुत नाराज़गी हो सकती, लेकिन यह समय एकजुट होने का है। मेघवाल ने कहा, जैसे घी और खिचड़ी मिलने के बाद अलग नहीं होते। ठीक उसी तरह की स्थिति कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं के बीच होनी चाहिए।

मोदी सरकार पर निशाना
कांग्रेस के प्रदेश सहप्रभारी निजामुद्दीन ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन तब लगता है, जब पहले से लगा इंजन हांफने लगे या कमजोर हो जाए। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का संगठन और सरकार इतनी जबरदस्त है कि भाजपा के तमाम षड़यंत्रों के बावजूद सिंगल इंजन बहुत भारी पड़ रहा है। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी भी मौजूद रहे।

Petrol Diesel Price Today : मई 2022 से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया। वर्तमान में कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल के पार चल रहा है। पिछले दिनों इसके दाम 78 डॉलर के पार भी पहुंच गए थे। हालांकि दामों में उतार—चढ़ाव के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। देश में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव पिछले साल मई में हुआ था। उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए की एक्साइज ड्यूटी कम की थी। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।

यह भी पढ़ें : कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता, दामों में 83.5 रुपए की कटौती...रेस्टोरेंट में खाना हुआ सस्ता

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीज

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी, वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।


यह भी पढ़ें : कम पैदावार के बीच निर्यात मांग बढ़ने से मूंगफली महंगी...एक माह में कीमतों में 2.5 फीसदी का इजाफा

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए व डीजल के दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपए और डीजल के दाम 94.25 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।


rajasthan politics : राजस्थान में आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण में जालोर जिले के सांचौर के तार जुड़े हुए हैं। उसी सांचौर की धरती पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को भ्रष्टाचार और पेपर लीक प्रकरण पर खुलकर बोले। सीएम ने कहा कि मंत्रीजी! पेपर लीक करने वालों में दो-चार आपके गांव के भी हैं। कलक्टर,एसपी और आरपीएससी मेंबर तक गिरफ्तार हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर चेताया कि पेपर लीक करने वालों कान खोलकर के सुन लो। सरकार बख्शेगी नहीं। जेल में पड़े रहोगे। परिवार वालों को तकलीफ होगी। सरकार ने किसी को नहीं बख्शा है। सभी को जेल भेजा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को पाली व जालोर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन करने के बाद जनसभाओं को संबोधित किया।

जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बजट घोषणाओं का जिक्र किया और केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना भी साधा। जालोर में सीएम ने कहा कि दुर्भाग्य से जोधपुर का सांसद केन्द्र में मंत्री है, लेकिन उनके पास राजस्थान के लिए पेयजल को लेकर विकास की कोई योजना नहीं है।

यह भी पढ़ें : मुझे भी खरीदने के प्रयास किए, मेरे पास रिकॉर्डिंग भी : मंत्री गोविन्दराम का दावा

जालोर-रोहट टोल रोड पर भी बोले
जालोर व रोहट में मुख्यमंत्री गहलोत ने सरकार की योजनाओं का बखान करते कहा कि आप मांगते-मांगते थक जाएंगे, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा। उन्होंने जालोर-रोहट टोल रोड का काम प्राथमिकता से पूरा करवाने तथा रोहट में औद्योगिक विकास जल्द करवाने की बात कही। उन्होंने पहलवानों के धरने का मुद्दा भी उठाया और कहा कि केन्द्र सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है।

प्रदेश में आंधी और बारिश के बीच अब गर्मी के तेवर बढ़ने वाले हैं। 5 जून से शुरू हो रहे नए सप्ताह में अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस वृद्धि की संभावना है। साथ ही आद्रता का स्तर बढ़ने से मौसम उमस भरा रहेगा। रविवार को जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर और जैसलमेर में गरज के साथ बारिश की संभावना है, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जाएगा। मौसम विभाग का कहना है क‍ि आने वाले दिनों में राज्‍य के कई हिस्सों में गर्मी तीखे तेवर दिखा सकती है। लेकिन, विभाग का यह भी कहना है कि प्रदेश में तापमान बढ़ने के साथ—साथ छुटपुट बारिश का असर बना रहेगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान सरकार की नई उपलब्धि, सीएनजी, पीएनजी वितरण का रिकॉर्ड टूटा... 37 प्रतिशत विकास दर

बढ़ेगी उमस और होगी छुटपुट बारिश

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, चार-पांच जून को बीकानेर और जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में छिटपुट स्थानों पर आंधी-बारिश की संभावना है, जबकि बाकी जगह मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में दो-पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से उमस बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा सोना...रेक्टम में छुपाकर लाया था तस्कर

40 डिग्री के नीचे रहेगा तापमान

राजधानी जयपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सिसयस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम 36 डिग्री रहने के आसार हैं। चुरु में भी अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा। जोधपुर में तापमान 27 से 39 डिग्री, बीकानेर में 28 से 39 डिग्री, जैसलमेर में 27 से 37 डिग्री और उदयपुर में 28 से 39 डिग्री तापमान रहेगा। हालांकि अगले एक-दो दिनों में तापमान में वृद्धि होगी।

जयपुर. बिग बॉस आपको नाम देता है काम नहीं। उस नाम का आप क्या करते है वो आप पर डिपेंड करता है। यह कहना है एक्टर विशाल कोटियान का। वह वे शनिवार को अपने सॉन्ग गिन गिन तारे के प्रमोशन के लिए आए के प्रमोशन के लिए पत्रिका कार्यालय पहुंचे। विशाल ने कहा कि ये सॉन्ग जयपुर की कई खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया। ये दिल को छूने वाला सॉन्ग है। इसमें बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। गुलाबी नगरी का हवामहल और जलमहल हमें सबसे ज्यादा पसंद आया। जयपुर आपको राजा-महाराजाओं के जोन में ले जाता है। इनके साथ प्रमोशन के लिए चहक भी आई।

थियेटर से पहले ओटीटी पर आ रही फिल्में
विशाल ने कहा कि कोविड में हमें पता लग गया कि पिंजरे में बंद होने पर कैसा महसूस होता है। ओटीटी का बूम कोविड के बाद आया। अब तो कई फिल्में पहले ओटीटी पर आ रही है उसके बाद थियेटर पर। टीवी ने हमें बहुत कुछ दिया अब ओटीटी और फिल्म्स की बारी है। बड़े पर्दे पर आना सपना है। इसके लिए कई प्रोजेक्ट चल रहे है।उन्होंने बताया कि शूट के दौरान एक रोने का शॉट शूट करना था। शूट के वक्त मेरे सामने एक व्यक्ति रोने की एक्टिंग कर रहा था ताकि मैं भी रो सकूं। लेकिन उसे देखकर मुझे बहुत हंसी आ जाती है ये शूटिंग के दौरान फन मूवमेंट रहा।

यह भी पढ़ें : घूसखोरी से नफरत होने के कारण नहीं की राजस्थान पुलिस में नौकरी

मैं अच्छे आर्टिस्ट का फैन
सॉन्ग के डायरेक्टर अमन प्रजापत ने कहा कि पहले कई सीरियल किए। सीरियल में इंसान बंध जाता है। अब तक 150 सॉन्ग कर चुका हूं जिनमें 80 प्रतिशत यूरोप में शूट किए। मैं अच्छे आर्टिस्ट का फैन हूं और वो मुझे बिग बॉस से मिल जाते है। मैं बिग बॉस के 80 प्रतिशत कलाकारों के साथ काम किया है।

पॉजिटिव रहकर करें काम
अमन का कहना है कि जयपुर के लोग बहुत टैलेंटेड है। मैं जयपुर के कलाकारों को कहना चाहूंगा कि आपकी जर्नी आपके हाथ में है। हमेशा पॉजीटिव रहकर काम करो। किसी भी प्लेटफॉर्म पर ऑडियंस क्या देखते है, वो सबसे ज्यादा मायने रखता है।

यह भी पढ़ें : खाकी वाला द्रोणाचार्य जिसकी मुक्केबाजी से हिल गया देश

लिवाली निकलने से थोक मंडियों में उड़द दाल के भावों में चार से पांच रुपए प्रति किलो की तेजी आ गई है, जबकि अरहर दाल के भावों में तेजी का दौर बना हुआ हैं। जयपुर मंडी में अरहर दाल थोक में 120 से 135 रुपए प्रति किलो तक बेची जा रही हैं। इसी प्रकार उड़द मोगर 95 से 105 रुपए तथा उड़द छिलका दाल 90 से 100 रुपए प्रति किलो थोक में बेची जा रही है। खुदरा में उड़द मोगर के भाव 115 से 120 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : आंधी और बारिश के बीच अब गर्मी के तेवर होंगे सख्त... प्रदेश में बढ़ने वाली है उमस

सख्ती के बावजूद बढ़ रही है कीमतें

पिछले माह सरकार ने अरहर और उड़द दालों की जमाखोरी पर लगाम लगाने के लिए आदेश जारी किए थे। अपने आदेश में केन्द्र सरकार ने कहा है कि आयातक इंपोर्ट की हुई अरहर और उड़द के स्टॉक को 30 दिन से ज्यादा होल्ड नहीं करें। पिछले कुछ दिनों से अरहर दाल की कीमतें काफी तेजी हो गई हैं। केन्द्र ने राज्य सरकारों को भी कार्रवाई करने की हिदायत दी है।

यह भी पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा सोना...रेक्टम में छुपाकर लाया था तस्कर

जमाखोरी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत

सरकार दालों की जमाखोरी रोकने के लिए सख्त रवैया अपना रही है। विशेष रूप से अरहर एवं उड़द दालों की जमाखोरी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने पिछले माह आदेश जारी किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार को ऐसी खबरें आ रही थी कि कुछ आयातक म्यांमार में ही अपने स्टॉक्स को होल्ड कर रहे हैं। ऐसी भी जानकारी मिली थी कि जो भारतीय आयातक हैं, वे आगे के वायदे के लिए भाव बढ़ाकर सौदे कर रहे हैं। लिहाजा केन्द्र सरकार ने आयातकों को स्पष्ट रूप से कहा है कि वे 30 दिनों से ज्यादा अरहर एवं उड़द के स्टॉक अपने पास होल्ड नहीं करें।

जयपुर। चुनावी साल में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक मांगों को लेकर विभिन्न समाजों की ओर से शक्तिप्रदर्शन जारी है। विद्याधर नगर स्टेडियम में आज माली सैनी समाज जुटा और शक्तिप्रदर्शन के माध्यम से अपनी ताकत दिखा रहा है। विद्याधर नगर स्टेडियम में सुबह से माली महासंगम आयोजित किया जा रहा है। अलसुबह से ही समाज के लोग इस महासंगम में जुटने शुरू हुए। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु नाचते—गाते, नारे लगाते पहुंचे।

महासंगम में समाज के पदाधिकारी दोनों प्रमुख पार्टीयां भाजपा व कांग्रेस से विधानसभा चुनाव में 20-20 टिकट की मांग व समाज को उचित प्रतिनिधि प्रतिनिधित्व, ज्योति राव फुले को भारत रत्न सम्मान जैसी अनेक मांग रख रहे है। महासंगम में भामाशाह, संत महात्माओं और जनप्रतिनिधि व समाज से जुड़े पदाधिकारियों के लिए मंच बनाया गया है। महासंगम के लिए दोनों प्रमुख पार्टियों से जुड़े राजनीतिक चेहरों को निमंत्रण दिया गया है। समाज ने बैठने की व्यवस्था के साथ ही डेढ़ लाख भोजन के पैकट तैयार करवाए है।

एक दिन पहले हुई बैठक
महासंगम को लेकर एक दिन पहले हुई बैठक में पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि दोनों पार्टियां भाजपा व कांग्रेस राजस्थान में माली सैनी समाज को विधानसभा चुनाव में उचित राजनीतिक प्रतिनिधि दें, जिससे समाज का विकास हो सके। महासंगम में राजस्थान ही नहीं राजस्थान के बाहर से भी समाज के बंधु जुटेंगे। सी एल सैनी ने कहा कि समाज को एक साथ जाजम पर आना चाहिए ओर अपनी एकता का परिचय देना चाहिए। राजस्थान माली महासभा के अध्यक्ष छुटटनलाल सैनी ने अधिक से अधिक लोगों के आने का आहवान किया।

 

यह भी पढ़ें: शहरों में भी होंगे ओलम्पिक, उपायुक्तों को सौंपी जिम्मेदारी, इन खेलों के लिए चुने जाएंगे खिलाड़ी

यह है मुख्य मांगें
- माली—सैनी कुशवाह शाक्य समाज को 12 प्रतिशत आरक्षण देने
- लोकसभा में महात्मा ज्योतिबा फुले प्रतिमा लगाने
- महात्मा ज्योतिबा सावित्री बाई फुले के संघर्षमयी इतिहास को पाठ्यक्रम में पढ़ाने की मांग की जाएगी
- दोनों प्रमुख पार्टियों से 20-20 टिकट देने की उठाएंगे मांग

Rajasthan Good news: गुढागौड़जी (झुंझुनूं). केड पंचायत की कालबेलिया बस्ती में रहने वाला बबलू कालबेलिया अब बिजली की रोशनी में पढ़ाई कर सकेगा। बबलू ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा 94 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। शनिवार को विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता (एसई) अशोक चौधरी उस झोपड़ी में पहुंचे, जहां बबलू का परिवार रहता है। बबलू ने इसी झोपड़ी में रहकर बिना बिजली लालटेन की रोशनी में पढ़ाई की है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Good News: भाई-बहन की जोड़ी अब संभालेंगी अमरीका सेना की कमान

बबलू की पढ़ाई के प्रति लगन को देखते हुए एसई चौधरी ने उसकी झोपड़ी में तुरंत विद्युत कनेक्शन जारी करने का निर्णय किया। उन्होंने कनेक्शन के लिए अपनी जेब से साढ़े तीन हजार रुपए भी जमा कराए। चौधरी ने बताया कि तीन दिन में बबलू के घर बल्ब जल जाएगा। बबलू के पिता हीरानाथ बीन बजाने का कार्य करते हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान की दो बेटियों ने किया कमाल, इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

रैली निकाली, जश्न मनाया: इधर, बबलू की इस उपलब्धि को लेकर पूरी बस्ती में जश्न का माहौल है। बबलू जिस स्कूल में पढ़ता है, वहां के स्टाफ ने शनिवार को ग्रामीणों के सहयोग से रैली निकाल कर जश्न मनाया। बबलू और उसके परिजन को मिठाई खिलाई। स्कूल में बबलू को सम्मानित भी किया।

यह भी पढ़ें: इंसान को बचाने में पीछे रहते हैं लोग, यहां पशुओं को बचाने आग में कूद गई मासूम

ग्राम पंचायत उठाएगी पढ़ाई का खर्चा
सरपंच रविराज सिंह शेखावत ने बताया कि बबलू ने 10वीं परीक्षा परिणाम में 94 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। बबलू का परिवार भूमिहीन है। ग्राम पंचायत जल्द ही बबलू के परिजन को आवासीय पट्टा वितरित करेगी। इसके अलावा गांव के भामाशाहों के सहयोग से बबलू के आगे की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाया जाएगा।

Ashok Gehlot's Big Gift: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को देखेते हुए मुख्यमंत्री कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। यही वजह है कि उपभोक्ताओं को किए हर वायदे को सीएम गहलोत पुरा करने में लगे हैं, इसी कड़ी में 5 जून को उनके एक क्लिक से हजारों लोगों को बड़ा गिफ्ट मिलने वाला है। राज्य सरकार प्रदेशभर में 5 जून को दोपहर 12 बजे इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों का उत्सव मनाने जा रही है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थी अथवा बीपीएल कार्डधारी वे लोग जिन्होंने महंगाई राहत शिविर में अपना पंजीयन कराया है और अप्रेल माह में गैस सिलेण्डर रिफिल करवाया है, उन्हें 5 जून को लाभार्थी उत्सव के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक क्लिक पर सीधे ही डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में सब्सिडी की राशि प्राप्त होगी।

500 रु. में सिलेंडर देने वाला इकलौता राज्य

आमजन को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से आरंभ की गई राज्य सरकार की इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत गरीब तबके के लोगों को 500 रुपए में गैस सिले्डंर मिलेगा। जिसके तहत अधिक दी गई राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे ही लाभार्थी के खाते में जमा होगी। इस प्रकार की राहत देने वाला राजस्थान राज्य देशभर में इकलौता है। वल्लभनगर के मुंडोल व गोटिपा क्षेत्र में तेज आंधी तूफान से उड़े टीनशेड के बाद बेघर हुए गरीब परिवार के लोग दूसरी जगह शरण लेते हुए। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मुख्य सचिव ने वीसी लेकर तैयारियों के दिए निर्देश
लाभार्थी उत्सव के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को प्रदेश की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने वीसी के माध्यम से सभी जिला कलक्टरों को संबोधित किया और समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तरीय समारोह में सभी लाभार्थियों में से चयनित लगभग एक हजार लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन नरगरनिगम के सुखाडिय़ा रंगमंच में दोपहर 12 बजे से मनाया जाएगा।

Imd Rainfall Alert: राजस्थान में एक बार फिर बारिश के साथ ओले गिरे। जोधपुर, उदयपुर के आसपास के इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। चित्तौड़गढ़ और पाली में भी बरसात हुई। जयपुर में तेज आंधी चली और बारिश हुई। काले बादल छाए रहे। वहीं, पिछले दो सप्ताह से 'ठंडे' रहे गर्मी के तेवर अब फिर से तेज होने लगेंगे। 6 जून के बाद से कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है।

 

वर्तमान में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कमजोर पड़ने से अब राज्य में बारिश-आंधी की गतिविधियां कमजोर पड़ रही हैं। पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो राज्य में दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में कई जगह हल्की बारिश हुई। चित्तौड़गढ़, बारां, बूंदी, टोंक में कई जगह वर्षा हुई। सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 31MM दर्ज की गई। चित्तौड़गढ़ में देर रात बारिश के साथ ओले भी गिरे। चितौड़गढ़ के डूंगला में 12, बूंदी के तालेड़ा में 8, बारां के अटरू में 9, किशनगंज में 7 और टोंक के पीपलू और नगर फोर्ट में 2MM बारिश हुई। इसके अलावा जोधपुर और कोटा जिलों में भी हल्की बारिश दर्ज हुई।

यह भी पढ़ें : अगले 10 घंटों के लिए मौसम विभाग का डबल अलर्ट, इन जिलों में होगी भयंकर बारिश

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में जो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, उसकी तीव्रता कम है। हालांकि सिस्टम का असर अगले दो दिन तक बना रहेगा और राज्य के कुछ इलाकों में छुटपुट बारिश के साथ आंधी भी चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग ने दे दिए संकेत, जून महीने में ऐसा रहेगा मौसम

जयपुर। सुबह का नाश्ता दिन का सबसे महत्वपूर्ण भोजन माना जाता है। क्योंकि यह ऐसा भोजन है जो ग्लूकोज प्रदान करने और आपकी ऊर्जा के स्तर को बढ़ाता है। इसलिए आपका नाश्ता पेट भरने वाला होना चाहिए ताकि आप दिन के पहले भोजन और दोपहर के भोजन के बीच पर्याप्त अंतर रख सकें। कुल मिलाकर आपका नाश्ता स्वस्थ और पेट भरने वाला होना चाहिए। अगर आप जिम या घर पर वर्कआउट कर रहे हैं तो अब तक आपको पता चल गया होगा कि यह जरूरी है कि आप दिन भर में अच्छी मात्रा में प्रोटीन का सेवन करें। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ हाई-प्रोटीन डिशेज।


यह भी पढ़ें- Alcohol is harmful: आपके शरीर के इन अंगों के लिए घातक है शराब, कर देता है खराब

चिया बीज हलवा
आपने इंस्टाग्राम पर देखा होगा कि लगभग सभी शुरुआत और सोशल मीडिया सितारे चिया सीड पुडिंग का सेवन करते हैं। ऐसा इसलिए नहीं है कि यह पुडिंग बेहद सौंदर्यपूर्ण है बल्कि इसलिए भी है क्योंकि यह पेट भरने वाला है और इसमें अच्छे पोषण तत्व हैं।

चना सैंडविच
काबुली चना प्रोटीन का बहुत अच्छा स्रोत है। इसलिए आप इसका सैंडविच बना सकते हैं। जिसे किसी भी सब्जी के साथ तैयार कर सकते हैं। इसके लिए केवल उबले हुए छोले डाल सकते हैं जो रात भर के लिए भिगोए गए हैं। यह सैंडविच आपको ऊर्जावान बनाए रखेगी।

यह भी पढ़ें- Benefit of Buttermilk: गर्मियों में रोज पीएं छाछ, फायदे जानकर शुरू कर देंगे पीना

चीला
चीला सभी को पसंद आती है, चाहे वह बेसन की हो या दाल की। आप बिना किसी तेल के चीला पकाने का विकल्प चुन सकते हैं। हालांकि इसमें थोड़ा अधिक समय लग सकता है।

Tags:
  • health

जयपुर। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग एयर कंडीशनर (एसी) का इस्तेमाल खूब कर रहे हैं। एसी के इस्तेमाल में तापमान का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। दरअसल, आमतौर पर लोग एसी को 18-20 डिग्री तामपान चलाते हैं। जबकि ऊर्जा मंत्रालय एवं डॉक्टर्स के अनुसार एसी को 24-25 डिग्री तापमान पर ही चलाना चाहिए। यह घर के बजट और घर के सदस्यों के स्वस्थ्य दोनों के लिए अच्छा है।

एनर्जी ऑफ ब्यूरो एफिशियंसी के अनुसार सामान्यत: लोग एसी को 20-21 डिग्री पर चलाते हैं। यदि एसी को 24-25 डिग्री पर चलाया जाए तो 24 प्रतिशत तक बिजली बचाई जा सकती है। यदि एसी को 23 डिग्री से 24 डिग्री पर कर दिया जाए तो इससे बिजली की खपत 6 फीसदी तक कम होगी। दरअसल, जब आप एसी का तापमान 18-20 डिग्री पर सेट कर देते हैं तो कमरे के तापमान को कम रखने के लिए कम्प्रेसर को ज्यादा समय तक मेहनत करनी पड़ती है और वह ऑटोकट न के बराबर होता है। ऐसे में बिजली की खपत अपेक्षाकृत अधिक होती है।


"सिक बिल्डिंग सिंड्रोम" का खतरा...नर्व सिस्टम पर भी असर
वहीं एसी के लगातार इस्तेमाल से "सिक बिल्डिंग सिंड्रोम" का खतरा बढ़ सकता है। इसमें सिरदर्द, ध्यान केंद्रित करने में परेशानी, सूखी खांसी, थकान, सुगंध के प्रति संवेदनशीलता, चक्कर आने या जी मिचलाने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। राजधानी के विभिन्न न्यूरोफिजिशियन और गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट के पास इस तरह के मामले आने लगे हैं। ऐसे करीब 50 प्रतिशत मामलों में एसी को इन लक्षणों का जिम्मेदार माना जा रहा है।

नर्व सिस्टम को कर रहा प्रभावित
एसी का तापमान बेहद कम होने से दिमाग पर बुरा असर भी पड़ सकता है। इससे दिमाग की कोशिकाएं सिकुड़कर दिमाग की क्षमता और कार्यशीलता को प्रभावित करती है। न्यूरोफिजिशियन डॉ.भावना शर्मा के अनुसार अति गर्म और अति ठंडे माहौल में लगातार रहने से शरीर का आंतरिक तंत्र प्रभावित होता है। एसी कमरे से आद्रता लेकर कमरे को डिहाइड्रेट कर देता है। इससे माइग्रेन होने का खतरा हो सकता है। अति ठंडे माहौल में रहने से नर्व सिस्टम भी प्रभावित होता है। इनमें झनझनाहट की समस्या होती है। इस तरह के मामले गर्मी के साथ ही रोजाना 4-5 मरीज मरीज इस तरह के आना शुरू हो गए हैं।

समझ ही नहीं पाते, एसी के कारण भी डिहाइड्रेशन हो रहा
गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ.रमेश रूपरॉय ने बताया कि उनके पास गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन की समस्या लेकर कई मरीज आते हैं। वे गर्मी को ही इसका बड़ा कारण मानते हैं, लेकिन करीब 30 से 40 प्रतिशत ऐसे मरीज भी होते हैं..जो रोजाना 10 घंटे तक एसी की हवा में रहते हैं। उनमें डिहाइड्रेशन की समस्या बार-बार होने का यह भी एक बड़ा कारण रहा। उनकी काउंसलिंग करने पर एसी का उपयोग कम किया तो समस्या स्वत: दूर होती गई।

यह भी पढ़ें : आंधी और बारिश के बीच अब गर्मी के तेवर होंगे सख्त... प्रदेश में बढ़ने वाली है उमस

यह लक्षण नजर आएं तो एसी हो सकता है कारण
- शरीर की सारी नमी सोख लेता है, जिससे त्वचा की बाहरी परत में पानी का नुकसान होता है, और वह रूखी होने लगती है
- पानी की कमी के कारण शरीर में रक्त प्रवाह सुचारू नहीं रह पाता
- त्वचा सिकुड़ी हुई महसूस होती है जिससे झुर्रियां नजर आने लगती है
- डिहाइड्रेशन, एलर्जी और अस्थमा की जोखिम बढ़ जाती है
- ज्यादा ठंडी हवाके कारण खांस, जुखाम और श्वांस की समस्या
- आंखों और त्वचा पर खुजली
- शरीर में सुस्ती और आलस
- वायरस और बैक्टीरिया का संक्रमण

यह भी पढ़ें : मई 2022 से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
यह करें
- जब ज्यादा गर्मी लगे या फिर दोपहर के कुछ ही घंटे दिन में एसी चलाना चाहिए
- रात को सोते समय कुछ देर के लिए ही एसी चलाएं
- एसी की हवा से तुरंत खुली धूप में नहीं जाएं
- धूप से सीधे एसी की हवा में नहीं जाएं
- ज्यादा एसी का उपयोग कर रहे हैं तो थोडी-थोड़ी देर में पानी पीते रहें

जयपुर। पर्यावरण को बचाने और प्लास्टिक वेस्ट के निस्तारण का काम शुरू हो गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जयपुर ग्रेटर नगर निगम की ओर से प्लास्टिक वेस्ट व अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाने व उन्हें री-साइकल करने के लिए केंद्र खोले जा रहे है। इन केंद्रों पर प्लास्टिक की अनुपयोगी वस्तुएं, पुरानी किताबें व कपड़े के अनुपयोगी जूते को एकत्र किया जा रहा है। इतना ही नहीं इन केंद्रों पर इन अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाया जा रहा है, वहीं शेष बची वस्तुओं को री-साइकल किया जा रहा है।

सरकार ने मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत नगर निकायों के प्रत्येक वार्ड में रिड्यूस, री-यूज व री-साइकिल (आरआरआर) केंद्रों की स्थापना कर उन्हें व्यवस्थित रूप से संचालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत ग्रेटर निगम शहर में 11 केंद्र बना रहा है, इन केंद्रों के संचालन का जिम्मा निजी संस्थाओं को दिया गया है। केंद्र नगर निगम के सामुदायिक केंद्रों में बनाये गए हैं।

प्लास्टिक वेस्ट हो रहा जमा
इन केंद्रों पर जनता कोई भी इस्तेमाल की हुई प्लास्टिक की वस्तुएं, पुरानी किताबें, कपड़े जूते व कोई भी अन्य अनुपयोगी सामान को छोड़ सकता है। यहां इन अनुपयोगी वस्तुओं को री-साइकिल करने के अलावा उन्हें फिर से काम मे लेने लायक बनाया जा रहा है। उपयोगी वस्तुओं को जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है।

सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे खुले है केंद्र
इन केंद्रों के संचालन सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जा रहा है, इस दौरान कोई भी अपने अनुपयोगी वस्तुएं यहां जमा करवा सकता है, जिससे उनका सदुपयोग हो सके।

ग्रेटर निगम यहां खोले रहा केंद्र
- एलबीएस सामुदायिक केंद्र तिलक नगर
- सामुदायिक केंद्र सेक्टर 3 मालवीय नगर
- सामुदायिक केंद्र महेश नगर
- इंद्रधनुष रंगमंच अग्रसेन नगर महेश नगर
- हाजिरिगाह सेक्टर 10 व 13 के मध्य मालवीय नगर
- हाजिरीगाह बापू नगर जनता स्टोर
- हाजिरीगाह सेक्टर 15 गिरधार मार्ग मालवीय नगर
- सामुदायिक केंद्र बी ब्लॉक हरी मार्ग करधनी शॉपिंग सेंटर मालवीय नगर
- सामुदायिक केंद्र वन विहार तेजाजी मंदिर के सामने किसान मार्ग
- हाजिरीगाह लाल कोठी
- हाजिरीगाह गली नंबर तीन राजापार्क

 

यह भी पढ़ें: जयपुर में सुबह-सुबह गूंज उठे श्रीराम के उद्घोष, लोगों ने जगह—जगह की पुष्प वर्षा

रोजाना का डाटा भेज रहे मुख्यालय
आरआरआर केंद्र संचालक रोजाना एकत्र सामग्री व अनुपयोगी सामग्री का रिकॉर्ड निगम मुख्यालय भेज रहे है। प्रतिदिन का डाटा संकलित कर उपायुक्त स्वास्थ्य को भेजी जा रही है। वहीं इसके साथ पर्यावरण को नुकसान से बचाने के लिए आईईसी एक्टिविटी भी की जा रही है।

देश की अर्थव्यवस्था में सकल मूल्यवर्धन की स्थिति बेहतर होने के कारण सिस्टम में धन का प्रवाह बेहतर रहेगा, जो कि जुलाई-दिसंबर छमाही के बीच कारोबारी सीजन के लिए लाभकारी कहा जा सकता है। आल राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कमल कंदोई का कहना है कि प्रचलित मूल्यों पर जीवीए अर्थात सकल मूल्यवर्धन में पिछले साल के दौरान 15.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो कि उत्साहवर्धक है।

यह भी पढ़ें : आंधी और बारिश के बीच अब गर्मी के तेवर होंगे सख्त... प्रदेश में बढ़ने वाली है उमस

किसानों के पास आया 45.57 लाख करोड़

कृषि क्षेत्र में किसानों के हाथ में पिछले साल 45.57 लाख करोड़ रुपए पहुंचा है, जो कि 12.1 प्रतिशत अधिक था। इसी तरह खनिज क्षेत्र के हाथ में यह राशि 35.9 प्रतिशत से बढ़कर 5.83 लाख करोड़ रुपए, उत्पादन क्षेत्र में 7 प्रतिशत बढ़कर 36.16 लाख करोड़ रुपए, सामाजिक सेवा क्षेत्र में 33.5 प्रतिशत बढ़कर 7.41 लाख करोड़ रुपए, निर्माण क्षेत्र में 16.7 प्रतिशत बढ़कर 20.17 लाख करोड़ रुपए, व्यापार, होटल, परिवहन, संचार व प्रसारण सेवा क्षेत्र में 23.1 प्रतिशत बढ़कर 44.48 लाख करोड़ रुपए, वित्तीय सेवा, अचल संपदा और प्रोफेशनल सेवा क्षेत्र में 14.9 प्रतिशत बढ़कर 53 लाख करोड़ रुपए तथा लोक प्रशासन, रक्षा व अन्य सेवाओं में 13.8 प्रतिशत बढ़कर 34.48 लाख करोड़ रुपए पहुंचा है। इस तरह प्रचलित मूल्य पर जीवीए का आकार 247.43 लाख करोड़ रुपए के करीब रहा है।

यह भी पढ़ें : अरहर एवं उड़द दाल में भारी उछाल...सरकारी सख्ती से भी नहीं टूटे दाम

शुद्ध कर का आकार 25 लाख करोड़

आरतिया रिसर्च टीम के अनुसार इस जीवीए में जब शुद्ध कर को जोड़ा जाता है, तो जीडीपी का आकार सामने आता है। वर्ष 2022-23 के दौरान शुद्ध कर का आकार 24.97 लाख करोड़ रुपए था। इसे जीवीए में जोड़ा गया तो जीडीपी की राशि 272.40 लाख करोड़ रुपए बनती है, जो कि मार्च, 2023 को हमारे देश की जीडीपी का आकार था। इसमें महत्वपूर्ण होता है निजी खपत पर होने वाला खर्च, जो 2020-21 में 121.50 लाख करोड़ था, 2021-22 में बढ़कर 143.44 लाख करोड़ रुपए हो गया। वर्ष 2022-23 में यह 164.94 लाख करोड़ रुपए हो गया।

Weather Effect: नौतपा के बीच बारिश पेयजल व्यवस्था के लिए राहत साबित हुई। यही वजह कि 20 मई तक शहर में पेयजल सप्लाई के लिए टैंकरों के प्रतिदिन औसतन 1300 फेरे हो रहे थे। जिनमें 31 मई तक लगभग 250 फेरे कम हो गए। जलदाय विभाग के इंजीनियरों की मानें तो पिछले दस दिन में पानी के उपभोग में भी 15 प्रतिशत की कमी आई है।

जयपुर शहर में 31 मई के टैंकर संचालन के रिकॉर्ड के अनुसार उत्तर सर्कल में 150 से ज्यादा फेरे कम हुए तो दक्षिण सर्कल में 100 फेरे कम हुए। शहर में अब टैंकरों के करीब 1050 फेरे प्रतिदिन हो रहे हैं।

मौसम की मेहरबानी
गर्मी का असर कम होने के कारण पानी का उपभोग भी कम हुआ है। लोगों को बीसलपुर सिस्टम से सुबह-शाम सप्लाई में जितना पानी मिल रहा, उसके अतिरिक्त पानी का टैंकर मंगाने की जरूरत कम महसूस हुई। जबकि पिछले वर्ष मई में प्रतिदिन टैंकरों के फेरों की संख्या 1600 तक पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें : कल से 3 दिनों तक यहां होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी


यहां सप्लाई ज्यादा
उत्तर सर्कल की ब्रह्मपुरी डिवीजन के खोह नागोरियान में प्रतिदिन टैंकरों के 400 फेरे हो रहे हैं। वहीं, दक्षिण सर्कल के सांगानेर व प्रताप नगर में टैंकरों के क्रमश: 55 और 76 फेरे प्रतिदिन हो रहे हैं।

शहर में पानी की अतिरिक्त मांग कम हो गई। टैंकरों से 80 फीसदी पानी की सप्लाई उन ही क्षेत्रों में हो रही है जहां बीसलपुर का पानी अभी तक नहीं पहुंचा है।
अजय सिंह राठौड़, अधीक्षण अभियंता, उत्तर सर्कल

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग ने दे दिए संकेत, जून महीने में ऐसा रहेगा मौसम

IMD alert राजस्थान में अभी दो दिन अंधड़ और बारिश का दौर जारी रहने वाला है। भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केन्द्र ने 4 और 5 जून को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बांसवाड़ा, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है जताई है। इसके साथ ही इन संभागों व इनके आसपास जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। जयपुर के कुछ इलाकों में देर रात से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है और सुबह भी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई।

Back to Back Western Disturbances की वजह से पिछले करीब एक महीने से भी ज्यादा समय से प्रदेश में लगातार में बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो बीते एक महीने में एक के बाद एक लगातार बन रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में गिरावट का दौर चल रहा है। पिछले 24 घंटे में संगरिया में 33.9, गंगानगर में 34.6, सीकर में 35.5 और जयपुर में 37.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के हिसाब से आने वाले 6 और 7 जून को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 21.8 और संगरिया में 20.7 दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : अगले 10 घंटों के लिए मौसम विभाग का डबल अलर्ट, इन जिलों में होगी भयंकर बारिश

 

राजस्थान में लगातार चला आ रहा अंधड़ और बारिश (storm and rain) का सिलसिला अब 5 और 6 जनू को थम सकता है। प्रदेश में अगले सप्ताह अधिकतम तापमान (today temperature) दो से पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है क‍ि आने वाले दिनों में राज्‍य के कई हिस्सों में गर्मी (Heat) तीखे तेवर दिखा सकती है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि प्रदेश में तापमान बढ़ने के साथ साथ हल्की बारिश (light rain) का असर बना रहेगा।
यह भी पढ़ें : अगले तीन घंटे में 12 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, 6 से 7 जून से पड़ेगी तेज गर्मी


जारी रहेगा बारिश का दौर
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, चार-पांच जून को जयपुर, भरतपुर, कोटा, बांसवाड़ा, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में छिटपुट स्थानों पर आंधी-बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है । इसके साथ ही इन संभागों व इनके आसपास जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। जबकि बाकी जगह मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। इसके अनुसार, आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में दो-पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से उमस भरी गर्मी का अहसास होने की प्रबल संभावना है। कोटा व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में छह-सात जून को अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है।

जयपुर. प्रदेश में आंधी और बारिश के बीच अब गर्मी के तेवर बढऩे वाले हैं। 5 जून से शुरू हो रहे नए सप्ताह में अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस वृद्धि की संभावना है। साथ ही आद्रता का स्तर बढऩे से मौसम उमस भरा रहेगा। रविवार को जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर और जैसलमेर में गरज के साथ बारिश की संभावना है, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राज्य के कई हिस्सों में गर्मी तीखे तेवर दिखा सकती है। विभाग का कहना है कि प्रदेश में तापमान बढऩे के साथ—साथ छिटपुट बारिश का असर बना रहेगा।

आए दिन मौसम में हो रहे बदलाव से लोग परेशान हो रहे हैं। कभी तेज बारिश और अंधड़ तो कभी तेज गर्मी का दौर चल रहा है। अब एक बार फिर उमस और गर्मी का दौर शुरू होने वाला है।

बढ़ेगी उमस
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, चार-पांच जून को बीकानेर और जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में छिटपुट स्थानों पर आंधी-बारिश की संभावना है। अन्य स्थानों पर मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में दो-पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से उमस बढ़ेगी।

40 डिग्री के नीचे रहेगा तापमान
राजधानी जयपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सिसयस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम 36 डिग्री रहने के आसार हैं। चूरू में भी अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा। जोधपुर में तापमान 27 से 39 डिग्री, बीकानेर में 28 से 39 डिग्री, जैसलमेर में 27 से 37 डिग्री और उदयपुर में 28 से 39 डिग्री तापमान रहेगा। हालांकि अगले एक-दो दिनों में तापमान में वृद्धि होगी।

जयपुर। पथरी यानी स्टोन की समस्या काफी सारे लोगों को होती है। जिसका एकमात्र उपाय आपरेशन होता है। लेकिन कई बार डॉक्टर खुद दवाओं के सहारे उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करते हैं। खासतौर पर जब स्टोन किडनी यानी गुर्दे में होती है। किडनी में स्टोन कई बार रेत जितने बारीक भी सकते हैं और 1 मिमि जितने बड़े भी। अगर स्टोन 5 मिमी जितना बड़ा हो जाए तो इससे पेशाब में रुकावट आने लगती है। छोटे किडनी स्टोन होने पर आयुर्वेदिक उपचार से भी इन्हें बाहर निकाला जा सकता है। किडनी में स्टोन की समस्या इन दिनों काफी सारे लोगों को हो जाती है। जिसके लिए ये कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Benefit of Buttermilk: गर्मियों में रोज पीएं छाछ, फायदे जानकर शुरू कर देंगे पीना

  • पानी कम मात्रा में पीना
  • यूरिन में केमिकल
  • शरीर में मिनरल्स की कमी
  • डिहाइड्रेशन
  • विटामिन डी की ज्यादा मात्रा
  • जंक फूड ज्यादा खाना

गुर्दे की पथरी होने पर दिखते हैं ये लक्षण

  • मूत्र त्याग होने पर दर्द
  • पेट में दर्द, ऐंठन, पीठ के निचले हिस्से में दर्द
  • पेशाब में रक्त आना
  • जी मिचलाना, उल्टी आना
  • पेशाब में दुर्गंध
  • खुलकर पेशाब ना होना या बार-बार आना
  • बुखार होना और पसीना निकलना


गुर्दे की पथरी के घरेलू उपाय

गुर्दे की पथरी होने पर खानपान के मामले में काफी सारी सावधानी रखनी चाहिए। जिन मरीजों में कैल्शियम के स्टोन होते हैं उन्हें ऑक्जालेट से भरपूर आहार लेने से बचना चाहिए। जैसे चुकंदर, पालक, मूंगफली, चॉकलेट, जिमीकंद, प्रोटीन, ज्यादा सोडियम, टमाटर, बैंगन, कच्चा चावल उड़द दाल इन सारी चीजों को खाने से बचना चाहिए। साथ ही गुर्दे की पथरी को निकालने के लिए ये चीजें खानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Alcohol is harmful: आपके शरीर के इन अंगों के लिए घातक है शराब, कर देता है खराब

सौंफ का मिश्रण
50 ग्राम सौंफ और 50 ग्राम सूखा धनिया को रात को आधा कप पानी में मिलाकर पीने से छोटी पथरी पेशाब के रास्ते से बाहर निकल जाती है। नींबू और जैतून का तेल 4 चम्मच नींबू के रस को समान मात्रा में जैतून के तेल में मिलाएं। इसे दिन में दो से तीन बार पिएं। 3 दिन तक लगातार पीने से पथरी निकल जाती है तो इसे आगे ना पिएं।

तुलसी के पत्ते
तुलसी के पत्ते खाने से भी किडनी के स्टोन को बाहर निकालने में मदद मिलती है। रोजाना 5-7 तुलसी के पत्तों को चबाकर खाने से दर्द में राहत मिलती है और पथरी आसानी से निकल जाती है।

इलायची का मिश्रण
एक चम्मच इलायची, एक चम्मच खरबूजे के बीज और दो चम्मच मिश्री को मिलाकर पानी में उबाल लें। ठंडा होने पर सुबह-शाम पिएं। पथरी के इलाज में ये असरदार नुस्खा रहता है।

पानी पिएं
किडनी में स्टोन की शंका होने पर पानी ढेर सारी मात्रा में पिएं। रोजाना 7-8 गिलास पानी पीने से स्टोन को निकलने में मदद मिलती है।

Tags:
  • health

India Pakistan Border: जोधपुर. पाकिस्तान से आने वाले हिंदुओं को वीजा मिलने में परेशानी हो रही है। विदेश मंत्रालय भारत आने वाले परिवारों के किसी न किसी सदस्य का वीजा रोक रहा है। वीजा आवेदन के बाद कोई महिला मां बनी, तो उसकी संतान का पासपोर्ट बनाने के बाद भी वीजा नहीं मिल रहा है। मजबूरी में ये परिवार अपने नवजात को रिश्तेदार के पास छोड़ कर भारत आ गए। बीते छह माह में ऐसे कई भील परिवार जोधपुर आए हैं, जिनमें बच्चे या उनकी मां पाकिस्तान में ही रह गए। वीडियो कॉल कर अपनों को देखते हैं।

केस 1
छह माह में आए 700: दिसंबर से अब तक करीब 700 भील व मेघवाल परिवार धार्मिक वीजा पर यहां आ चुके हैं। वीजा खत्म होने से पहले ये परिवार यहां बसने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं। कोई वापस नहीं जाना चाहता। जोधपुर आए नारूमल ने बताया कि उसकी पत्नी और बच्चे को वीजा नहीं मिला। उसे एजेंट ने ग्रुप लीडर बना दिया तो आना पड़ा। पत्नी, बच्चों के वीजा के लिए कोशिश कर रहे हैं।

केस 2
दुबारा मोटा खर्चा, इसलिए आना जरूरी: विस्थापित भील समाज के अध्यक्ष भागचंद बोले, एजेंट को दस से बीस हजार रुपए देने पड़ते हैं। वीजा मिलने के बाद नहीं आएं तो फिर से खर्चा करना पड़ता है। पहले सीधे हरिद्वार जाते हैं। आवक दर्ज करवा कर जोधपुर आते हैं।

India Pakistan Border

पाकिस्तान के सांगड जिले का विजयराव परिवार के साथ 5 जनवरी को भारत आया। नवंबर में पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। वीजा नहीं मिला। परिवार के अन्य सदस्यों को वीजा मिल गया तो बेटे को चाचा के पास छोड़ कर आना पड़ा। दिसंबर में जोधपुर आए रिजूराम ने अपने 28 रिश्तेदारों के लिए वीजा आवेदन किया था। रिजूराम की पत्नी गुड्डी का वीजा रुक गया। मजबूरी में गुड्डी को मायके में नवजात बेटी के साथ छोड़ कर आना पड़ा।

फिनटेक उद्योग में अत्याधुनिक नवाचारों में से एक कोचिंग के लिए ऋण की शुरुआत की है। जो टियर 2 और टियर 3 शहरों में योग्य छात्रों के लिए वरदान साबित हुआ है। देश के टियर 1 शहरों में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए खर्च काफी अधिक होता है, खासकर जब स्कूल और कोचिंग फीस की संयुक्त लागत में एक कारक हो। यह अक्सर कई परिवारों के लिए अपने बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का खर्च उठाना चुनौतीपूर्ण बना देता है। इस बोझ को कम करने के लिए, इन शहरों में कई छात्रों को ईएमआई विकल्पों तक पहुंच की आवश्यकता होती है, जो उन्हें अपने वित्त का प्रबंधन करने और लागत को अधिक विस्तारित अवधि में फैलाने में मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ें : आंधी और बारिश के बीच अब गर्मी के तेवर होंगे सख्त... प्रदेश में बढ़ने वाली है उमस

हर साल हजारों स्टूडेंट्स करते है तैयारी

इसी कड़ी में आर्थिक रूप के कमजोर छात्रों को समय पर वित्तीय सहायता प्रदान करने के उददेश्य से प्रॉपेल्‍ड ने जेईई, एनईईटी कोचिंग संस्थानों के लिए प्रमुख सहयोगी बन गया है। जेईई और एनईईटी जैसी प्रवेश परीक्षाओं में पास होने की उम्मीद लिए हर साल हजारों स्टूडेंट्स तैयारी करते हैं। हर साल विभिन्न आईआईटी में कुल दाखिले में कोटा की हिस्सेदारी 30 फीसदी है। लेकिन, अपनी उच्च शिक्षा के लिए जरूरी धन के लिए पहले से ही संघर्ष कर रहे स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल, भोजन और पढ़ने की सामग्रियों के अतिरिक्त खर्चों से कोई वित्तीय राहत नहीं है।

यह भी पढ़ें : अरहर एवं उड़द दाल में भारी उछाल...सरकारी सख्ती से भी नहीं टूटे दाम

स्टूडेंट्स के लिए शिक्षण संस्थान काफी महंगे

प्रॉपेल्‍ड के चीफ बिजनेस ऑफिसर निकुंज दोशी का कहना है कि टियर-2 और टियर-3 शहरों के स्टूडेंट्स के लिए ये संस्थान मुख्य रूप से काफी महंगे हैं। प्रत्येक स्टूडेंट को भारत के प्रमुख मेडिकल और इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश का न्‍यायोचित अवसर मिल सके, इस उद्देश्य से हमने इस प्रकार के स्टूडेंट्स को आवश्यक वित्तीय सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए टॉप कोचिंग संस्थानों के साथ साझेदारी की है। हमारा उद्देश्य टेक्नोलॉजी की जागरूकता, शिक्षा और सुलभता की कठिनाइयों को दूर करते हुए एक बार में एक शहर के शैक्षणिक परितंत्र को सर्वसुलभ बनाना है। प्रॉपेल्‍ड ब्याज रहित ईएमआई विकल्प सहित लचीले भुगतान ढांचे से युक्त एक सुव्यवस्थित ऑनलाइन आवेदन और त्वरित स्वीकृति प्रक्रिया मुहैया करता है। प्रॉपेल्‍ड के साथ 2,000 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों की साझेदारी है। प्रॉपेल्‍ड एक पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म है। यह ज्यादा स्टूडेंट्स को शिक्षा का अधिकार मुहैया करने के लिए पैरेंट/स्टूडेंट की वित्तीय स्थिति के अलावा स्टूडेंट के पिछले प्रदर्शन, भावी संभावना, चयनित पाठ्यक्रम के परिणाम और संस्थान के रिकॉर्ड जैसे घटकों पर विचार करता है।

जयपुर। योगासन का नियमित अभ्यास मस्तिष्क और शरीर को सेहतमंद बनाता है। योगाभ्यास से कई शारीरिक और मानसिक लाभ मिलते हैं। अधिकतर लोग सुबह योगाभ्यास करते हैं या शाम को खाली वक्त में योग करते हैं। लेकिन अक्सर लोगों को यह चिंता रहती है कि खाने के बाद कहीं उनके पेट की चर्बी न बढ़ जाए। इसलिए वजन बढ़ने के डर से लोग भोजन के पश्चात पैदल चलकर खाने को डाइजेस्ट करने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें- Benefit of Buttermilk: गर्मियों में रोज पीएं छाछ, फायदे जानकर शुरू कर देंगे पीना

पाचन सही से होने से पेट संबंधी समस्या नहीं होती और वजन भी नियंत्रित रहता है। ऐसा माना जाता है कि खाने के योगा नहीं करनी चाहिए। लेकिन भोजन करने के तुरंत बाद योगासन भी किया जा सकता है? योग विशेषज्ञ कहते हैं कि भोजन के तुरंत बाद 15 मिनट के लिए एक योग का अभ्यास पाचन तंत्र को सबसे प्रभावी तरीके से विनियमित करने में मदद करता है। पाचन तंत्र सही रखने के लिए वज्रासन मुद्रा में बैठकर भोजन करना चाहिए। वज्रासन घुटने टेकने का आसन है। इसे डायमंड पोज भी कहते हैं। वज्रासन शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है बल्कि पेट की चर्बी कम करने में भी मदद करता है।

करने का तरीका
स्टेप 1- योगाभ्यास के लिए फर्श पर घुटने के बल बैठ जाएं और पीछे की ओर पैर के अंगूठे को एक दूसरे से क्रॉस कर लें।

स्टेप 2- धीरे धीरे शरीर को नीचे ले जाते हुए हिप्स एडियों पर टिका लें और जांघों को काफ मसल्स पर टिकाएं।

स्टेप 3- अब दोनों हाथों को घुटनों पर रखकर सिर एकदम सीधा रखें और सामने देखें।

स्टेप 4- सांसों की गति को केंद्रित रखते हुए आंखें बंद कर लें। सांसों की गति ऊपर और नीचे समान होनी चाहिए।

शुरुआत में कम से कम पांच मिनट यह योग करें और अधिकतम 10 मिनट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Alcohol is harmful: आपके शरीर के इन अंगों के लिए घातक है शराब, कर देता है खराब

मिलते हैं गजब के फायदे
नियमित वज्रासन के अभ्यास से पाचन क्रिया में सुधार आता है और कब्ज की शिकायत दूर होती है।

अल्सर और एसिडिटी जैसी समस्याएं भी दूर करने में मदद मिलती है।

वज्रासन का नियमित अभ्यास पीठ और रीढ़ की हड्डी को मजबूत करता है और कमर दर्द व साइटिका के मरीजों को राहत दिलाता है।

शरीर में पेल्विक मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए भी वज्रासन असरदार है।

पेट की चर्बी को कम करता है और डिनर के बाद इस आसन के अभ्यास से नींद बेहतर आती है।

Tags:
  • health

Celebrity Wedding In Jaipur: साउथ के जाने-माने एक्टर शारवानंद शनिवार को रक्षिता रेड्डी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होने रक्षिता के साथ दक्षिण के रीति रिवाज के साथ कूकस के लीला पैलेस होटल (Leela Palace Hotel) में धूमधाम से शादी की है। इससे पहले उन्होने शुक्रवार को अपनी शादी की दूसरी रस्मों को मौज मस्ती के साथ निभाया। विवाह समारोह में इंडस्ट्री के जाने माने कई अभिनेताओं सहित प्रोड्यूसर, म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर्स ने भी हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें: बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी शुरू, 2 दिन तक 7 संभागों में जमकर होगी बारिश

साउथ के एक्टर शारवानंद और रक्षिता रेड्डी ने यहां जयपुर में ही शुक्रवार को हल्दी समेत प्री-वेडिंग सेरेमनी और अन्य म्यूजिक कार्यक्रमों के आनंद लिए। शुक्रवार सुबह जहां उन्होने रिंग सेरेमनी में एन्जॉय किया तो रात को संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां सभी ने गाने गाए तथा डांस में भी हिस्सा लिया। इस दौरान कार्यक्रम में आए लोगों का ड्रेसकोड भी फंक्शन के हिसाब से रहा। इस दौरान शरवानंद का दोस्तों के साथ संगीत का वीडियो भी वायरल हो चुका है, जो उनके फेंस ने काफी पंसद किया।

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत के एक क्लिक पर इस जिले के हजारों लोगों को मिलेगा बड़ा तोहफा

हल्दी की रस्म में किया एन्जॉय
हल्दी के प्रोगराम में दोनों कलाकारों ने हल्दी लगवाकर कार्यक्रम की शुरूआत की इस दौरान रिश्तेदारों और दोस्तों नें हंसी मजाक करते हुए उनको हल्दी लगाई। दोनों ने ही अपने हल्दी फंक्शन का दोस्तों के साथ जमकर आनंद लिया। कार्यक्रम का एक वीडियों भी वायरल हुआ जिसमें हल्दी लगवाने के बाद अभिनेता शारवानंद को धक्का मारकर पूल में गिराया गया। पूल में गिराने से पहले उनको हल्दी लगवाई गई और हल्दी के साथ ही उनको पूूल में धक्का देकर दोस्तों ने एन्जॉय किया। बाद में अभिनेता अपने संगीत प्रोगराम में भी गाना गाया

यह भी पढ़ें: राजस्थान के भाई-बहन की जोड़ी अब संभालेंगी अमरीका सेना की कमान

वसुंधरा देवी और माइनेनी रत्नागिरी वर प्रसाद राव के बेटे हैं अभिनेता शारवानंद और रक्षिता उच्च न्यायालय के वकील पासुनूर मधुसूदन रेड्डी और पासुनूर सुधा रेड्डी की बेटी हैं। शारवानंद ने 2003 में 'एदो तारिकु' के साथ साउथ इंडस्ट्री से अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'ओसीडी' और 'रन राजा रन' सहित कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है।

शारवानंद और रक्षिता की 2022 में हुई थी सगाई
शारवानंद की शादी को लव कम अरेंज्ड एलायंस कहा जा रहा है। अभिनेता ने जनवरी 2022 में रक्षिता के साथ सगाई की थी, इसके बाद से ही उनके फैन शादी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाए हुए थे। मालुम हो कि बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर राजामौली के बेटे कार्तिकेय की शादी भी जयपुर में हो चुकी है। 2018 में कार्तिकेय की शादी पूजा से हुई थी। इस फंक्शन में साउथ के सभी बड़े सितारे नजर आए थे। वहीं बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने भी इसमें शिरकत की थी।

यह भी पढ़ें: इंसान को बचाने में पीछे रहते हैं लोग, यहां पशुओं को बचाने आग में कूद गई मासूम

राजस्थान में हो सकती है परिणीति चोपड़ा की शादी
सूत्रों की मानें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा राजस्थान में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। सूत्रों की मानें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा (Parineeti Chopra And Raghav Chadha) राजस्थान में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा अपनी सगाई के बाद राजस्थान पहुंचे हैं। कयास लगाए जा रहे कि परिणीति चोपड़ा अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती हैं। वे राजस्थान में वेडिंग वेन्यू की खोज में निकले हुए हैं। परिणीति शनिवार सुबह 9.30 बजे उदयपुर पहुंचीं और उदयपुर के लीला पैलेस में ठहरी हुई थीं। साथ ही उसके परिवार के सदस्य उदयविलास होटल में रुके थे।

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजस्थान के कई जिलों में बारिश और आंधी से हुई जान- माल की हानि को मध्य नजर रखते हुए प्रभावित परिवारों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की है ।

सांसद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखे पत्र में कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान के एवज में मिलने वाली आर्थिक सहायता अत्यंत कम है ऐसे में सरकार को सभी जिलों से नुकसान की रिपोर्ट तलब कर विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की आवश्यकता है।

डिस्कॉम एमडी को भी भेजा पत्र
सांसद बेनीवाल ने तूफानी बारिश व आंधी से विद्युत तंत्र को हुए भारी नुकसान तथा प्रभावित हुई विद्युत आपूर्ति को लेकर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है। बेनीवाल ने नागौर जिले में उपभोक्ताओं और किसानों को समय पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक बजट व विद्युत सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बेनीवाल ने डिस्कॉम एमडी को लिखे पत्र में बताया कि इस प्राकृतिक आपदा की वजह से नागौर जिले में 10,000 से अधिक विद्युत पोल ,एक दर्जन से अधिक विद्युत सब स्टेशनों के पावर ट्रांसफार्मर तथा जिले के गांवो व शहरों में 300 से अधिक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।

Rajasthan Assembly Election 2023 'जब सरकार कांग्रेस की है, गृह विभाग के मुखिया स्वयं मुख्यमंत्री जी है, तो फिर क्यों नहीं बिकाऊ विधायकों के नाम सार्वजनिक करते?' यह कहना है राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ का। उन्होने राजस्थान सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल के शनिवार को बीकानेर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए बयान पर निशाना साधा है। मेघवाल ने कहा था कि, 2020 में बगावत के समय भाजपा ने उन्हे भी खरीदने का प्रयास किया था, मुझे फोन भी किया गया था, लेकिन मैने कह दिया कि पैसे में पशु बिकते हैं। इंसान नहीं बिकते हैं।

बिकाऊ विधायकों के नाम सार्वजनिक क्यों नहीं करते:राठौड़
इसी बयान को लेकर राठौड़ ने पलटवार करते हुए रविवार को ट्वीट कर लिखा है, 'मुख्यमंत्री जी के बाद अब उनके खेमे के साथी मंत्री गोविंदराम मेघवाल विधायकों की खरीद फरोख्त और फोन टैंपिंग को लेकर भाजपा पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। जब सरकार कांग्रेस की है, गृह विभाग के मुखिया स्वयं मुख्यमंत्री जी है तो फिर तथाकथित बिकाऊ विधायकों के नाम सार्वजनिक क्यों नहीं करते? फोन टैपिंग का ब्यौरा जांच के लिए क्यों नहीं सौंपते?'
उन्होनें कहा है कि 'मंत्री का बयान और यह तथ्य प्रमाणित करते हैं कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर फोन टैपिंग हो रही थी। वहीं तत्कालीन मुख्य सचेतक ने फोन टैपिंग केस में एसीबी और एसओजी में एफआईआर दर्ज कराई तो फिर मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर एफआर क्यों लगाई गई? कांग्रेस के नेता पुराना राग अलापकर अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति करना बंद करें और जनहित पर ध्यान दें तो बेहतर होगा।'

गौरतलब है कि मेघवाल ने शनिवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा था कि यह हमारा सौभाग्य है कि अशोक गहलोत हमारे मुख्यमंत्री हैं, इसलिए सरकार बच गई। मेरे पास मोबाइल में इसकी टेप है, लेकिन मैं ज्यादा बात बढ़ाना नहीं चाहता हूं। उन्होंने कहा कि कल पार्टी भी कहेगी कि क्या बोल गए। सोच-समझकर बोल रहा हूं। अगर गहलोत नहीं होते तो हमारी सरकार नहीं बचती। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा उनकी आगामी चुनाव में मंत्रियों की जिम्मेदारी ज्यादा है। उन्हें ज्यादा मेहनत से लगकर इस बार सरकार वापस लाने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि एकजुट होकर काम करें।

जयपुर। माली-सैनी समाज को 12 फीसदी आरक्षण सहित कई प्रमुख मांगों को लेकर जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में रविवार को आयोजित हुए महासंगम में उस वक्त अफरातफरी का माहौल रहा जब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के भाषण के दौरान गहलोत समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी के चलते केशव प्रसाद मौर्य को अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा। पूर्व मंत्री भाजपा नेता प्रभु लाल सैनी के भाषण के दौरान भी सीएम गहलोत के समर्थन में नारेबाजी हुई। माली महासंगम में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी शिरकत की।


दरअसल हुआ यूं कि माली महासंगम में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने भाषण के दौरान जैसे ही भाजपा की तारीफ शुरू की तो भीड़ में मौजूद में मौजूद गहलोत समर्थकों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी और शोर-शराबे के चलते केशव प्रसाद मौर्य को अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा।

आयोजकों ने भी गहलोत समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य जब दोबारा भाषण देने लगे तब भी नारेबाजी चलती रही, नारेबाजी के बीच उनका भाषण खत्म हो गया और उसके बाद वे वहां से चले गए। नारेबाजी से नाराज ने मंच से कहा कि समाज की मांगों को उचित मंच पर रखूंगा अगर मुझसे कोई नाराजगी है तो मुझे लिखकर दे सकते हैं लेकिन समाज को बांटने वालों से सावधान रहना चाहिए। पूर्व मंत्रियों भाजपा नेता प्रभु लाल सैनी के भाषण के दौरान भी गहलोत समर्थकों की नारेबाजी होती रही।

स्पीकर बिड़ला ने नहीं दिया भाषण
महासंगम में शिरकत करने पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी ओडिशा में हुए रेल हादसे के चलते भाषण और स्वागत से परहेज रखा। हादसे के मृतकों के लिए दो मिनट का मौन रखे जाने के बाद स्पीकर बिड़ला भी वहां से चले गए।

गहलोत समर्थक तख्तियां लेकर पहुंचे थे महासंगम में
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक हाथों में तख्तियां लेकर महासंगम में पहुंचे थे। तख्तियों पर चौथी बार गहलोत सरकार जैसे स्लोगन भी लिखे हुए थे। महासंगम के दौरान तख्तियां चर्चा का विषय रही।

सीएम गहलोत का संदेश पढ़कर सुनाया
जोधपुर दौरे के सीएम गहलोत महासंगम में शामिल नहीं हुए लेकिन समाज के नाम उनका संदेश मंच से पढ़कर सुनाया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने महासंगम को संबोधित किया।

वीडियो देखेंः- रिफाइनरी और ERCP पर CM Gehlot का बड़ा बयान... | ERCP National Project

 

बीयर (benefits of beer) उन मादक पेयों में से एक है जो दुनिया भर में पसंद किया जाता है। लेकिन अधिक बार बीयर शरीर पर कुछ गंभीर नकारात्मक प्रभावों डालते हैं। शराब का
ज्यादा सेवन आपको पतन की ओर ले जा सकती है चाहे वह शारीरिक दृष्टि से हो या मानसिक दृष्टि से। लेकिन बीयर इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार नहीं है। बीयर में कई अच्छे गुण होते हैं जो आपको कई अलग-अलग मुद्दों में मदद कर सकते हैं।

हृदय रोग से पीड़ित होने की संभावना होती है कम
बीयर में मौजूद फ्लेवोनोइड्स और फेनोलिक एसिड इसे प्रकृति में एंटी-इंफ्लेमेटरी बनाते हैं, इसलिए, अगर कोई हृदय रोग से पीड़ित होने की संभावना को कम करने की कोशिश कर रहा है तो यह बेहद फायदेमंद है। लेकिन इसकी मात्रा कम होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Benefit of Buttermilk: गर्मियों में रोज पीएं छाछ, फायदे जानकर शुरू कर देंगे पीना

बीयर पीने से पाचन क्रिया रहती है दुरुस्त
आपको जानकर हैरानी होगी कि बीयर पीने से पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है। यह बात जानकर आपको हैरानी होगी। लेकिन बीयर विभिन्न घुलनशील फाइबर के गुणों से भरी होती है जो पाचन संबंधी समस्याओं में आपकी मदद कर सकती है। इस मादक पेय में मौजूद कड़वे एसिड भारी खाद्य कणों को तोड़कर पाचन तंत्र को बेहतर बना सकते हैं।

हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए है फायदेमंद
बीयर में कई टन डायटरी सिलिकॉन भी होता है जो कि एक ऐसा खनिज है जो हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है। बहुत सारे शोध के अनुसार, यदि कोई उचित सीमा पर बीयर का सेवन करने में सक्षम है तो यह न केवल किसी व्यक्ति की हड्डियों के घनत्व के स्तर को बढ़ा सकता है बल्कि हड्डियों के पतले होने की समस्याओं और ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित होने के जोखिम को कम करने में भी आपकी मदद करता है।

यह भी पढ़ें- Alcohol is harmful: आपके शरीर के इन अंगों के लिए घातक है शराब, कर देता है खराब

टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को करता है कम
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीयर का सेवन टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित होने के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है। यदि आप बीयर के मध्यम सेवन का आनंद लेते हैं तो यह जानकर खुशी होगी कि यह आपके रक्त में इंसुलिन संवेदनशीलता में सुधार करने में भी मदद करेगा।

आपके मूड को हल्का करने में करता है मदद
एक या दो गिलास बीयर न केवल आपके मूड को हल्का करने में मदद करती है बल्कि चिंता को भी कम करती है और आपके समग्र मूड में सुधार करती है। लेकिन अधिक मात्रा में किया गया कुछ हानिकारक कारक पैदा कर सकता है जो आपके शरीर को प्रभावित करेगा और आपके दिमाग को भी प्रभावित करेगा।

Tags:
  • health

जयपुर. राजस्थान में साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस महकमा सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाने की तैयारी में जुटा है। साइबर जालसाज एक बैंक से दूसरे बैंक में ठगी की रकम ट्रांसफर कर घरों में व सुनसान स्थानों पर लगे निजी बैंकों एटीएम बूथ से ठगी की रकम निकाल लेते हैं। पुलिस मुख्यालय का तर्क है कि ऑनलाइन आर्थिक अपराध राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है। इस तरह के कई मामले सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी बैंकों के लिए एक गाइडलाइन बनाई, जिसकी सहमती के लिए सभी बैंक प्रतिनिधियों के साथ डीजीपी उमेश मिश्रा वार्ता करेंगे। सबकुछ ठीक रहा तो सोमवार को पुलिस मुख्यालय में सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ यह वार्ता होगी।

पुलिस की तरफ से तैयार किए गए गाइडलाइन के सुझाव

- सभी बैंक प्रतिनिधियों के बीच आपसी सहयोग स्थापित करने के लिए रिजर्व बैंक सभी नॉडल अधिकारियों का एक वाट्सऐप ग्रुप बनाए, जिससे साइबर जालसाज एक बैंक से दूसरे बैंक में रुपए ट्रांसफर करते हैं, लेकिन एक बैंक से दूसरे बैंक को सूचना देने में देरी होने से जालसाज रुपए निकाल लेते हैं। इसको रोकने के लिए सभी बैंकों में एक नॉडल ऑफिसर की नियुक्ति हो और साइबर ठगी का मामला सामने आते ही जिस बैंक में रकम ट्रांसफर हुई उसके प्रतिनिधि से संपर्क कर रुपयों (बैंक खाते) को फ्रीज करवाए। नॉडल अधिकारी ठगी के शिकार व्यक्ति को फ्रीज की गई रकम वापस दिलाने में मदद करें।

- बिना केवाईसी के बैंक खाते ऑपरेट नहीं करने देना चाहिए। केवाईसी के बाद प्रत्येक 2 माह में खाते को आधार से लिंक मोबाइल पर वेरिफाई करने के लिए ऑटो एसएमएस जनरेट करें। खाते में जमा और निकासी का एसएमएस भी आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजें। 10 हजार रुपए से अधिक राशि के ट्रांजेक्शन व निकासी पर ओटीपी सिस्टम लागू किया जाना चाहिए।

-प्रत्येक बैंक व एटीएम बूथ पर पिन साईज सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जो नजर नहीं आने चाहिए। कैमरे का कवरेज क्षेत्र एटीएम बूथ के बाहर भी होना चाहिए। कैमरे चालू है या नहीं, इसके लिए बैंक अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए। प्रत्येक अवांछनीय घटना के घटित होने पर अलार्म सिस्टम, पॉप-अप नोटिफिकेशन अन्य सेंसर व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम के द्वारा मिलने चाहिए।

- स्थानीय अभय कमांड, पुलिस थाना व बैंक से एटीएम के कैमरे जुड़े होने चाहिए। एटीएम में एक से अधिक व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी और चेहरे पर नकाब व हेलमेट लगाकर प्रवेश करने पर अलार्म बजना चाहिए।

- मेवात व अन्य क्षेत्र में निजी बैंक द्वारा एटीएम दुकानों व घरों में लगाए जा रहे हैं। अधिकत्तर यह एटीएम ठगी की राशि निकालने के काम में लिए जा रहे हैं। ऐसे एटीएम को बंद किया जाए। निजी बैंक कभी भी एटीएम खोले तो उस स्थान के संबंध में स्थानीय थाना पुलिस से स्थान का सत्यापन करवाना चाहिए।

- सामान्यत: साइबर ठगी की राशि दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर तुरंत एटीएम से निकाल ली जाती है। बैंक ऐसे खातों को हर माह चिह्नित करें, जिसमें रकम आने के बाद तुरंत एटीएम से निकाल ली गई।

- खाता धारक को बैंक दस्तावेज (पासबुक, चेकबुक, एटीएम, डेबिट कार्ड) स्थाई पते पर ही भेजे जाने चाहिए।

इसलिए बताया जरूरी

राष्ट्रीय सुरक्षा एवं अखण्डता को चोट पहुंचाने वाले आराजक तत्व, उग्रवादी, नक्सली और आतंकी संगठनों द्वारा फर्जी बैंक खातों के दुरुपयोग करने की संभावना रहती है।

पीएचक्यू की तरफ से यह लोग होंगे शामिल


बैंक प्रतिनिधियों से वार्ता में डीजीपी उमेश मिश्रा के अलावा साइबर डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन, एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़, आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार सहित अन्य कई अधिकारी शामिल होंगे।

जयपुर। सोशल मीडिया पर भाजपा के दुष्प्रचार को काउंटर करने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश कांग्रेस का आईटी सेल फैक्ट चेक के जरिए बीजेपी के दुष्प्रचार को सोशल मीडिया पर उजागर करेगा। इसके लिए बाकायदा इसी माह सदस्यता अभियान शुरू करके 4000 वॉलिंटियर्स की सोशल मीडिया फौज तैयार की जाएगी। वॉलिंटियर्स की टीम तैयार करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन अभियान चलेगा। साथ ही गहलोत सरकार के कामकाज और जनहित से जुड़ी योजनाओं को भी सोशल मीडिया के जरिए आम जन तक पहुंचाया जाएगा।

वॉलिंटियर्स की फौज तैयार करने के पीछे एक वजह यह भी
भाजपा से मुकाबले के लिए सोशल मीडिया पर वॉलिंटियर्स की बड़ी फौज तैयार करने की एक वजह यह भी है बीजेपी आईटी सेल की तुलना में कांग्रेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई बार पिछड़ती रही है, जिसका खमियाजा भी पार्टी को कई मौकों पर उठाना पड़ा है। इसके बाद ही बीजेपी के प्रोपेगेंडा को मजबूती के साथ काउंटर करने पर जोर दिया जाने लगा है।

कांग्रेस ने देश भर में अपने आईटी सेल को मजबूत करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में आगामी आगामी विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के दुष्प्रचार को तुरंत फैक्ट चेक के जरिए उजागर करके जनता तक पहुंचाया जाए इस पर भी पार्टी का फोकस है।

जुलाई में प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर
कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेशाध्यक्ष सुमित भगासरा का कहना है कि सदस्यता अभियान के बाद सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ट्विटर-फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म सरकार और पार्टी का प्रचार प्रसार करने, विपक्षी पार्टियों के दुष्प्रचार का जवाब देने की ट्रेनिंग देने के लिए जुलाई माह में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन बिड़ला सभागार में होगा, जिसमें देशभर से विशेषज्ञ आकर ट्रेनिंग देंगे। इसके बाद जिला और संभाग लेवल पर भी ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे।

10 जिलों की कार्यकारिणी घोषित
इधर कांग्रेस आईटी सेल ने शनिवार को 10 जिलों की सोशल मीडिया विभाग की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। अलवर, हनुमानगढ़, चूरु, उदयपुर शहर, श्रीगंगानगर, राजसमंद, कोटा शहर, दौसा और भरतपुर में जिलों की कार्यकारिणी घोषित की गई है, जल्द ही अन्य जिलों की भी कार्यकारिणी घोषित करने का दावा किया गया है।

वीडियो देखेंः- Odisha Train Accident : ओडिशा में हुआ भीषण ट्रेन हादसा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बोली ये बात

जयपुर। जयपुर पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में बड़ा खुलासा किया है। सांगानेर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक दर्जन बाइक बरामद की है। जिनकी बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपए है। आरोपियों के कब्जे से 2 पावर बाइक व एक रॉयल इनफील्ड सहित एक दर्जन मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

डीसीपी ज्ञान चंद यादव ने बताया कि वाहन चोरी के आरोप में आरोपी धीरज गुर्जर निवासी गंगापुर सिटी हाल निवासी सांगानेर, आरोपी सुरेश बंजारा निवासी केशवरायपाटन हाल निवासी मालपुरा गेट को गिरफ्तार किया है। यादव ने बताया कि 30 मई को परिवादी अंकुश मीणा ने रिपोर्ट दी थी कि वह टोंक रोड स्थित रघुनाथ पुरी में किराए के मकान में रहता है। जिसने 29 मई की रात को अपनी बाइक घर पर खड़ी की थी । रात करीब ढ़ाई बजे जब उसने देखा तो बाइक चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए।

वाहन चोरों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अवनीश कुमार के निर्देश में सहायक पुलिस आयुक्त विनोद कुमार शर्मा के सुपरविजन में सांगानेर थाना अधिकारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सूरजमल, कांस्टेबल केदारमल, कांस्टेबल मुकेश कुमार की टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने पिछली वाहन चोरियों के आधार पर सीसीटीवी फुटेज निकाले और तकनीकी अनुसंधान किया। वही मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

वाहन चोर करते थे कैटरिंग का काम

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सांगानेर में किराए के मकान में रहते हैं। आरोपी कैटरिंग का काम करते हैं। नशे का शौक पूरा करने के लिए और ऐशो आराम के लिए बाइक चोरी करते थे। कैटरिंग का काम करने जाते समय आरोपी मोटरसाइकिलों की रैकी करते थे, जिसे बाद में चोरी करते थे।

सस्ते दामों में चोरी की बाइकों को बेच देते थे आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी बाइक चोरी करते थे। उसके बाद चोरी की बाइकों को सस्ते दामों में बेच देते थे। चोरी की बाइकों को खरीदने वाले लोगों से भी पुलिस पूछताछ करेगी।

वाहन चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को किया जाएगा सम्मानित

सांगानेर पुलिस की ओर से वाहन चोरी का पर्दाफाश किया गया है। डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि वाहन चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसने बड़ी मेहनत से इस पूरी वारदात का पर्दाफाश किया है। इसलिए वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

आपके सवालों के जवाब फैमिली एस्ट्रो स्पेशल पर
ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के साथ

यहां पाएं चार तरह की एस्ट्रो विधाओं के टिप्स
1). अंकगणित
2). टैरो कार्ड
3). वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)
4). वास्तु शास्‍त्र
यह कॉलम उन पाठकों के लिए है जो ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के पूर्वानुमानों में भी रुचि रखते हैं। भविष्य के पूर्वानुमान लगाने की लगभग सभी लोकप्रिय विधाओं को समाहित कर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह देश में एक नए तरह की पहल है। जिसमें पाठक ना केवल दिन से जुड़ी सम्भावनाओं की जानकारी लें सकेगें साथ ही भविष्य से जुड़े प्रश्न भेज पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगें।
इस कॉलम में अंकगणित टैरो कार्ड, सनसाइन, वैदिक ज्योतिष एवं मून साइन के अनुसार ग्रह नक्षत्र के समग्र प्रभाव का पूर्वानुमान और संभावना पर लगातार जानकारियों को साझा करेंगे।



Aaj Ka Rashifal 5 June : जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे बता रहे हैं तीन ज्योतिषाचार्य

ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज

अंकगणित के अनुसार आज का मूलांक पांच है और भाग्यांक नो है। 9 भाग्य अंक एक और आठ के सहयोग से बना है। इसके मायने यह है कि आज का दिन व्यवसाय गत कार्यों के लिए बहुत उपयुक्त रहने वाला है। साथ ही उच्च शिक्षा और अध्यात्म से जुड़े लोगों के लिए भी आज के दिन विशेष ऊर्जा मिलेगी। बैंकिंग क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग और भाषा या विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों के लिए भी आज का दिन बेहतर रहने की संभावना है। मीडिया, पर्यावरण और प्रबंधन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आंशिक रूप से बेहतर दिन है। मूलांक 1, 5, 6, 7, 8 और 9 वालों के लिए आज के दिन में आर्थिक और बौद्धिक उन्नति की अपार संभावनाएं हैं। वही मूलांक 2, 3, 4 वालों को संघर्ष करना पड़ सकता है। भावनात्मक वार्तालाप धन और व्यवहारिकता के प्रभाव में तनावपूर्ण रह सकती है।

टैरो कार्ड मैं आज का कार्ड द सन के साथ किंग ऑफ स्वार्डस है। इसके मायने हैं कि आज आपके कार्य संपूर्ण व्यवस्था को संभालने की प्रेरणा से जुड़े हो सकते हैं। आपके आंतरिक विकास में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए सर्वजन हिताय के मंत्र पर स्थिर हो सकते हैं। आसपास के लोग आपकी उदारता और महानता को लेकर विश्वस्त हो सकते हैं। आपके मार्गदर्शन में लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। किसी गुरुजन की सहायता से आपको आर्थिक लाभ हो सकता है।
टैरो कार्ड आपको संदेश देते हैं की दूसरों के भरोसे को चोट ना पहुंचाएं। किए गए वादे पर खरा उतरने की कोशिश करें अपनी नकारात्मकता पर काबू पाना सीखें।


सनसाइन के अनुसार आज का दिन अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने पहले लिए गए निर्णय से पड़ने वाले प्रभाव का आकलन करते हुए नई व्यवस्था बनाने के साथ आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए तैयारी करने का दिन रहेगा। विभिन्न प्रकार की चिंताएं तनाव का कारण बन सकती है और हल निकालने के लिए कार्यस्थल पर सभी लोग एकजुट होकर प्रयत्न करते दिखाई देंगे। आज का दिन विभिन्न प्रकार की विशेषज्ञ सहायता के बाद कार्यों के निष्पादन में उच्च कोटि कुशल प्रबंधन दिखाई देगा। एरीज, जैमिनी, लियो, लिब्रा और सेजीटेरियस आर्थिक दृष्टि से लाभान्वित होंगे ऐसी संभावना है।

मूनसाइन में आज के दिन छोटी-छोटी चिंताएं मन को निराशाजनक एकाकीपन से जकड़ सकती हैं। अपने विचारों को किसी एक सकारात्मक पुराने घटनाक्रम से जोड़कर मित्रों या परिवार का सहयोग या सानिध्य लेकर इस स्थिति को टालने की आवश्यकता रहेगी। किसी बात को लेकर अगर परिणाम आपकी आशा के अनुरूप नहीं भी रहते हैं तो नई तैयारी के साथ नए लक्ष्यों पर केंद्रित होने की आवश्यकता रहेगी। साथी के साथ अपने आर्थिक या शैक्षणिक लक्ष्यों पर खुलकर बातचीत करनी होगी। तभी इससे परेशानियों से बाहर आने में मदद मिलेगी।

कैसा रहेगा इस सप्ताह आपका दाम्पत्य राशिफल?
दांपत्य जीवन के लिए आने वाला सप्ताह थोड़ी चुनौतियों से भरा हो सकता है। भावनात्मक संबंधों पर अन्य बातों का असर पड़ सकता है। आपका साथी अगर तनाव या निराशा में हो तो उस पर और अधिक जिम्मेदारियों या पिछली गलतियों को लेकर बातचीत करना परेशानी को बढ़ाने जैसा होगा। सप्ताह के प्रथम 2 दिन आर्थिक रूप से पिछली चुनौतियों से निपटने और आगामी योजनाएं बनाने में निकलेगा। सप्ताह का मध्य भाग धार्मिक या पारिवारिक यात्राओं कि प्रबंधन में गुजर सकता है। सप्ताह के अंत में परिवार में किसी वरिष्ठ के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं पर आपसी सामंजस्य सौहार्द्र और प्रेम मैं बढ़ोतरी होगी। जिससे पारिवारिक और सामाजिक कार्यों में बहुत अच्छी भागीदारी रहेगी।

आपका सवाल

पूजा के समय सिर पर रुमाल रखना जरूरी क्यों है?
पूजा करते समय सर को ढककर के रखना न केवल सनातन संस्कृति में बल्कि लगभग हर संस्कृति में अनिवार्य माना गया है। इसके आध्यात्मिक कारण तो है ही वैज्ञानिक कारण भी हैं। ऐसा माना जाता है कि जब हम सर ढककर कार्य करते हैं तो एकाग्र चित्त रहते हैं। वहीं अगर आध्यात्मिक कारणों की बात करें तो सनातन संस्कृति में सर को ढककर के पूजा पाठ करना ईश्वर के प्रति सम्मान को दर्शाता है। साथ में भावनात्मक और चित् की एकाग्रता के लिए भी पूजा के समय सर को ढकना अनिवार्य माना गया है। वहीं हवन आदि क्रिया में अग्नि में से तिल जो नारियल एवं अन्य प्रकार की औषधियों में से कुछ बीज रूप में होती हैं जो अग्नि में जाने पर उछट अग्नि से बाहर आ जाते हैं ऐसी स्थिति में अन्य प्रकार की दुर्घटनाएं समस्या से बचने के लिए भी बालों को बांधकर और उन्हें ढक कर पूजा में आने का प्रावधान रखा गया है। वही बालों में ऊर्जा होती है जो आसपास की नकारात्मक या सकारात्मक उर्जा के प्रभाव में चालित होती है। ऐसे में बालों को बांधकर और ढक करके पूजा में आना इन सभी नकारात्मक तत्वों को पूजा में व्यवधान डालने से बचने के लिए भी बालों को ढक कर रखना आवश्यक माना गया है।

Aaj Ka Rashifal 5 June : जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे बता रहे हैं तीन ज्योतिषाचार्य

आज का दैनिक राशिफल ज्यो पं चंदन श्याम नारायाण व्यास पंचांगकर्ता के साथ

मेष :- संतान के विवाह मामलो में जल्दबाजी न करें। गलत निर्णय जीवन बदल सकता है। जोखिम भरे कार्य टालें। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। किसी कार्यक्रम की रुपरेखा बनेगी।

वृषभ :-जीवन साथी के साथ विवाद सम्भव है। गृहस्थि के मामले आपसी सहमति से हल होंगे। मांगलिक कार्य की बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। राजनेतिक मामलों में आप का विरोध होगा। विवाद न करें।

मिथुन:- संतान की जरूरत पूरी करना अच्छी बात है पर उनकी जिद जायज हो। आप की निर्णय शक्ति बहुत कमजोर है। इसीलिए आप पिछड़ रहे हैं। अस्वस्थता रह सकती है। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे।

कर्क- दूसरों की मजबूरी को समझें और सहयोग करें। क्रोध की अधिकता से आप अशांत रहेंगे। पिता से मतभेद समाप्त होंगे। नए कारोबार के बारे में पूरी जानकारी ले कर ही निवेश करें। परिवार में आ रहे समारोह की तैयारी में लगे रहेंगे।

सिंह- कोई चौकाने वाले समाचार मिल सकते हैं। मनचाही नौकरी के लिए प्रयास अधिक करना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। दूसरों से अपेक्षा न करें। पहनावे में गुलाबी रंग का प्रयोग ज्यादा करें काम बनेंगे।

कन्या:- व्यापार में परिश्रम अधिक और लाभ कम होगा। विरोधी सक्रिय रहेंगे जो आप के बने बनाए कार्य बिगाड़ सकते हैं। सूझ बुझ से धनलाभ होगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। निवेश व नौकरी लाभदायक रहेंगे। प्रेम प्रसंग सफल होंगे।

तुला :-परिवारिक कार्यो में भागदौड़ रहेगी। सफलता सेआत्मसम्मान बढ़ेगा। तेल तिलहन में निवेश से लाभ होगा। संतान के कारण चिंता तथा तनाव रहेंगे। कार्यस्थल पर प्रसन्नता रहेगी। किसी से भी कटु वचन न बोलें।

वृश्चिक :-आप जो सोचते हैं वह करते नहीं। पहले अपने आप को व्यवस्थित करें। छोटी मानसिकता से आप कभी आगे नहीं बड़ सकते हैं। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। पुराने आर्थिक मामले सुलझ सकते हैं।

धनु :- अपनी चिंता के कारण आप दूसरों पर अपना क्रोध क्यों निकालते हैं। शांत रहें। व्यय वृद्धि से तनाव रहेगा। अकारण झंझटों से दूर रहें। चोट व दुर्घटनादि से हानि संभव है। अध्यन में अवरोध आ सकता है।

मकर:- दिन अनुभव पूर्ण रहेगा। जीवनसाथी के साथ मतभेद संभव हैं। बकाया वसूली होगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। फालतू खर्च होगा, विवाद न करें। नए मित्र बनेंगे। पुराने विवाद दोबारा सामने आ सकते हैं।

कुम्भ:- अपनी संगत बदलें आप का संसार बदल जाएगा। अपने आप को सही साबित करने में बड़ी मेहनत करनी होगी। थकान व अस्वस्थता रहेगी। व्यवसायिक नई योजना लागू होगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। लाभ होगा।

मीन: दिन की शुरुआत में रुक रुक कर कार्य होंगे। माता पिता के स्वास्थ का ध्यान रखें। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। नेत्र पीड़ा संभव है। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी।

Aaj Ka Rashifal 5 June : जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे बता रहे हैं तीन ज्योतिषाचार्य

ग्रह-नक्षत्र ज्योतिर्विद: पंडित घनश्यामलाल स्वर्णकार के साथ

शुभ वि. सं: 2080
संवत्सर का नाम: पिङ्गल
शाके सम्वत: 1945
हिजरी सम्वत: 1444
मु. मास: जिल्काद-15
अयन: उत्तरायण
ऋ तु: ग्रीष्म
मास: आषाढ़
पक्ष: कृष्ण

शुभ मुहूर्त: उपार्युक्त शुभाशुभ समय, तिथि, वार, नक्षत्र व योगानुसार आज मूल नक्षत्र में विवाह, व्रतबन्ध, सगाई व रोका, हलप्रवहण, जलवा तथा वधू-प्रवेश का (पंचमी में) यथाआवश्यक शुभ मुहूर्त हैं। प्रतिपदा नन्दा संज्ञक तिथि प्रात: 6-40 बजे तक, तदुपरान्त अंतरात 3-50 बजे तक द्वितीया भद्रा संज्ञक शुभ तिथि है। इसके बाद तृतीया जया संज्ञक तिथि प्रारम्भ हो जायेगी। इस प्रकार आज द्वितीया तिथि का क्षय हुआ है। प्रतिपदा तिथि में समस्त शुभ व मांगलिक कार्य तथा इसी प्रकार द्वितीया तिथि में भी सभी शुभ व मांगलिक कार्य शुभ व सिद्ध होते हैं।

श्रेष्ठ चौघडिय़ा: आज सूर्योदय से प्रात: 7-19 बजे तक अमृत, प्रात: 9-01 बजे से प्रात: 10-43 बजे तक शुभ तथा दोपहर बाद 02-07 बजे से सूर्यास्त तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं एवं दोपहर 11-58 बजे से दोपहर 12-52 बजे तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त हैं, जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं।

दिशाशूल: सोमवार को पूर्व दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है, पर आज धनु राशि के चंद्रमा का वास पूर्व दिशा की यात्रा में सम्मुख होगा। सम्मुख चंद्रमा यात्रा में धन-लाभ कराने वाल व शुभ माना जाता है।

राहुकाल: प्रात: 7-30 बजे से प्रात: 9-00 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।

चंद्रमा: चंद्रमा सम्पूर्ण दिवारात्रि धनु राशि में है।

नक्षत्र: मूल ''तीक्ष्ण व अधोमुख'' संज्ञक नक्षत्र रात्रि 01-23 बजे तक, तदन्तर पूर्वाषाढ़ा ''उग्र व अधोमुख'' संज्ञक नक्षत्र है। मूल गंडान्त संज्ञक नक्षत्र भी है। मूल नक्षत्र में वन, बाग, कुआं, तालाब, कृषि, जनेऊ, विवाह, वास्तु शान्ति आदि कार्य शुभ व सिद्ध होते हैं।

योग: साध्य नामक नैसर्गिक शुभ योग प्रात: 8-48 बजे तक, तदुपरान्त अंतरात सूर्योदय पूर्व प्रात: 5-24 बजे तक शुभ नामक नैसर्गिक शुभ योग व इसके बाद शुक्ल नामक नैसर्गिक शुभ योग है।

विशिष्ट योग: कुमारयोग नामक शुभ योग सूर्याेदय से प्रात: 6-40 बजे तक तथा ज्वालामुखी नामक अशुभ योग भी प्रात: 6-40 बजे तक है।

करण: कौलव नामकरण प्रात: 6-40 बजे तक, तदन्तर तैतिल गर व वणिजादिक करण क्रमश: हैं।

व्रतोत्सव: आज गुरु हर गोविन्द सिंह जयन्ती (प्राचीन मत से) तथा विश्व पर्यावरण दिवस है। गंडमूल रात्रि 01-23 बजे तक है।

आज जन्म लेने वाले बच्चे

आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (ये, यो, भ, भी, भू) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। इनकी जन्म राशि धनु है। धनु राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं। इनका जन्म ताम्रपाद से है। सामान्यत: ये जातक गम्भीर, परोपकारी, वाक्पटु, चतुर, लोकप्रिय, अल्प क्रोधी और कुछ वाचाल व स्वार्थी भी होते हैं। इनका भाग्योदय 27 वर्ष की आयु के बाद ही होता है। धनु राशि वाले जातकों को क्रोध पर नियन्त्रण रखना चाहिए। अनावश्यक दौड़-धूप ज्यादा रहेगी। मित्रों व बन्धु वर्ग से किसी बात को लेकर मन-मुटाव हो सकता है।

Aaj Ka Rashifal 5 June : जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे बता रहे हैं तीन ज्योतिषाचार्य

महिलाएं अब सिर्फ होम मेकर्स और घर की जिम्मेदारी संभालने वाली 'मां' ही नहीं है, बल्कि उद्यमी भी बन गई हैं। कोरोना काल के दौरान शहर की ज्यादातर महिलाओं को अपने अंदर छिपे एंटरप्रिन्योर को पहचानने में मदद मिली। बीते कुछ वर्षों में जयपुर में महिलाओं ने अपने हुनर से छोटे स्केल पर व्यवसाय की शुरूआत की है। महिलाओं का कहना है कि बाजार की मांग के अनुसार हैंड मेड और हाइजिनिक चीजों का ट्रेंड उनके सपनों को नया आसमान दे सकता है। इसलिए नौकरी की बजाय, होम मेकर्स अपने क्राफ्ट को तराश रही हैं।

यहां ढूंढे काम के अवसर

-हैंडमेड आइटम्स

-ऑनलाइन कपड़ों के व्यवसाय

-होम ट्यूशन

-केक मेकिंग, बेकिंग एंड हर्बल प्रोडक्ट्स

-ऑनलाइन कुकिंग क्लासेज

- आर्टिफिशियल जूलरी डिजाइन

-ब्लॉगिंग और इनफ्लूएंसर के रूप में

-आर्टिफीशियल ज्वैलरी डिजाइन

आत्मविश्वास के साथ आत्मनिर्भरता भी

'घर से शुरू किए गए घरेलू स्टार्टअप से महिलाओं को पहचान मिल रही है। इससे उनका मनोबल और आर्थिक निर्भरता भी बढ़ी है। अपने हुनर को तराशते रहना चाहिए।'

लाडकुमारी जैन, पूर्व अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग

मुझे शुरू से ही आर्ट और क्राफ्ट पसंद था। खाली समय का इस्तेमाल फूलों की आर्टिफिशियल जूलरी बनाने और आर्ट एंड क्राफ्ट सीखने में किया। फूलों की की जूलरी का चलन इन दिनों मैरिज सेरेमनी में काफी बढ़ गया है। इंस्टाग्राम पेज भी बना रखा है। फ्लोरल जूलरी आर्ट को मैंने खुद ही सीखा है।'
रेणु शर्मा, तिलक नगर

शुरू से ही आत्मनिर्भर बनना चाहती थी। घर से ही कपड़ों का ऑनलाइन व ऑफलाइन काम शुरू किया। अपने यूट्यूब चैनल के जरिए वीडियो ब्लॉगिंग भी करती हूं। घर की जिम्मेदारियों के चलते नौकरी करने के विकल्प की बजाय अपना व्यवसाय शुरू किया।
ट्विंकल राठौड़ , खातीपुरा

जयपुर। सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड की और से शनिवार को आर ए एस क्लब में ऊर्जा 2.O चैनल पार्टनर्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर अखिलेश कुमार जैन व इन्सोलेशन एनर्जी के 300 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं डीलर्स शामिल हुये। कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता ने इन्सोलेशन परिवार की तरक्की में भागीदारी के लिये सभी लोगो का आभार व्यक्त किया और कंपनी के आगामी वर्षो के टारगेट्स एवं बिज़नेस मॉडल के बारे में चर्चा की। साथ ही मेक इन इंडिया सोलर पेनल्स पर भी जोर दिया। ताकि भारत को इस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनाया जा सके एवं भारत के हर घर को सोलर ऊर्जा से जोड़कर एक नई सोलर क्रांति देश में लाई जाएं।

इस मीट में आईएनए सोलर ने अपने टॉप 10 डिस्ट्रीब्यूटर्स को सम्मानित भी किया। साथ ही अपने सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं डीलर्स के लिए आकर्षक स्कीम्स को भी लांच किया गया तथा लकी ड्रा के द्वारा विजेताओं को गिफ्ट्स भी दिए गए। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन ने बताया की आईएनए सोलर विभिन्न आकारों में उच्च दक्षता के सोलर पैनल, बैटरी और इनवर्टर के निर्माण का व्यवसाय करती हैं।

फैक्ट्री में सभी उत्पादों को पूरी तरह से स्वचालित और नवीनतम एम 10, जी 12 तकनीक और टॉप कोन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के साथ अनुभवी इंजीनियरों की देखरेख में सर्वोत्तम गुणवत्ता के साथ निर्मित किया जा रहा है और साथ ही उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानकों बी आई एस / ए एल एम एम द्वारा मान्यता प्राप्त है। और साथ ये भी बताया गया की कंपनी देश की विभिन्न योजनाओ जैसे जल जीवन मिशन , कुसुम रेसिडेंटइल रूफ टॉप सोलर, बीएसएनएल एवं सोलर पार्क में अपनी भागीदारी डिस्ट्रीब्यूटर / डीलर्स के माध्यम से बढ़ाएगी तथा विश्वस्तरीय प्रोडक्ट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में प्रवेश करेगी। वर्तमान में कंपनी की दोनों इकाइयों की संयुक्त उत्पादन क्षमता सालाना 700 मेगावाट है। जिसको अगले आने वाले वर्षो में अपनी निर्माण क्षमता को 1200 मेगावाट तक बढ़ाई जाएगी और साथ ही एवं 600 मेगावाट सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग की यूनिट लगाएगी।

इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना को लेकर सोमवार को प्रदेश के सभी 33 जिलों में लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बटन दबाकर एक साथ 14 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 60 करोड़ रूपए का लाभ हस्तांतरित करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर 10 लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम में महंगाई राहत कैम्पों तथा इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना पर आधारित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रमों में राज्य सरकार के मंत्री, विधायक, अधिकारी एवं योजना के लाभार्थी उपस्थित रहेंगे और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव से जुड़ेंगे।

इस योजना के पात्र उपभोक्ताओं में से 22 लाख उपभोक्ताओं ने इस वर्ष अप्रेल माह में रिफिल बुक कराया। इनमें से महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन करा चुके 14 लाख उपभोक्ताओं के खाते में सोमवार को मुख्यमंत्री गहलोत सीधे लाभ राशि का हस्तांतरण करेंगे। जैसे-जैसे शेष उपभोक्ता राहत कैंपों में अपना पंजीयन कराएंगे उनके खातों में भी लाभ का हस्तांतरण कर दिया जाएगा।

मात्र 500 रूपए में मिल रहा गैस सिलेंडर
इस योजना में गैस सिलेंडर पंजीयन करवाने के बाद गैस कम्पनियों से प्राप्त ट्रांजेक्शन डाटा के आधार पर माह में दो बार अर्थात् पाक्षिक आधार पर अंतर राशि उपभोक्ता के जनाधार से लिंक खाते में स्वतः जमा करने का प्रावधान रखा गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य बजट 2023-24 में 19 हजार करोड़ के महंगाई राहत पैकेज की घोषणा की थी। आमजन को महंगाई से तत्काल राहत देने के लिए 24 अप्रेल से प्रदेश भर में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन भी किया जा रहा है, जिनमें 10 जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण कर गारंटी कार्ड प्रदान किये जा रहे हैं। प्रदेश के करीब 1.43 करोड़ परिवार इन कैम्पों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
इन जिलों में इतने लाभार्थियों को लाभ हस्तांतरण
लाभार्थी उत्सव के दौरान अजमेर के 54694, अलवर के 59514, बांसवाड़ा के 25615, बारां के 29246, बाड़मेर के 67362, भरतपुर के 58515, भीलवाड़ा के 52064, बीकानेर के 54626, बूंदी के 26613, चित्तौड़गढ़ के 41445, चूरू के 56618, दौसा के 41532, धौलपुर के 25918, डूंगरपुर के 19718, हनुमानगढ़ के 36979, जयपुर के 80100, जैसलमेर के 17584, जालोर के 38115 तथा झालावाड़ के 39115 उपभोक्ताओं के खातों में लाभ हस्तांतरित किया जाएगा।
इसी प्रकार झुन्झुनूं के 47181, जोधपुर के 65767, करौली के 28460, कोटा के 27509, नागौर के 70517, पाली के 40731, प्रतापगढ़ के 15005, राजसमंद के 27873, सवाई माधोपुर के 26499, सीकर के 61153, सिरोही के 18817, श्रीगंगानगर के 45200, टोंक के 38950 और उदयपुर के 51553 उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ का हस्तांतरण किया जाएगा।

जयपुर. Mali Mahasangam 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अधिक आबादी वाले समाजों की ओर से ताकत दिखाने की कोशिश जारी है। बीते एक दर्जन से अधिक समाज की महासभाओं के बाद रविवार को विदयाधरनगर स्टेडियम में माली महासंगम आयोजित हुआ। पारंपरिक परिधानों और गुलाबी झंडें थामे लोगों का जोश पूरी तरह से देखने लायक रहा। जयपुर समेत पूरे राजस्थान समेत मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में माली समाज के महिला, पुरुष और युवाओं का पहुंचने का सिलसिला सुबह आठ बजे से शुरू हो गया। पांच हजार से अधिक वाहनों से लोग कार्यक्रम में पहुंचें।

mali_mahasangam1.jpg

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे महात्मा ज्योतिबा राव फूले को माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन से हुई। इस बीच विदयाधरनगर के रास्ते पर 11 स्वागत द्वार बनाए गए। भीषण गर्मी में समाजजनों का उत्साह देखते ही नजर आया। मंगल गान गाते हुए महिलाएं यहां नजर आई। महासंगम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे। डेढ लाख खाने के पैकेट तैयार करवाने के साथ ही विशेष टैंट की व्यवस्था की गई। दोपहर तक स्टेडियम भरा हुआ नजर आया।

mali_mahasangam4.jpg

यह रहे मंच पर मौजूद

Mali Mahasangam 2023: प्रवक्ता राहुल तंवर ने बताया कि माली महासंगम के मंच पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, भाजपा विधायक कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, भाजपा से निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाहा, कांग्रेस के पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, वैभव गहलोत, राजस्थान माली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष छुटटन लाल सैनी, अक्षय उंचवाल, अनुभव चंदेल, भूपेंद्र सैनी, भवानीशंकर माली, रोशन सैनी, राजरतन राजोरिया सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे। दूसरे जिलों से आए समाजजनों ने कहा कि इस तरह से राजनीति सामाजिक कार्यक्रम में गलत है।

mali_mahasangam5.jpg

यह रखी मुख्य मांगें
— सैनी, माली, कुशवाहा, शाक्य, मौर्य, मौर्या, सुमन, वनमाली, भोई माली समाज को उनके अति आर्थिक, सामाजिक पिछड़ेपन के आधार पर 12 प्रतिशत आरक्षण देने
— प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियों से 20-20 टिकट की मांग व समाज को उचित प्रतिनिधि प्रतिनिधित्व देने
— महात्मा ज्योतिबा फूले और सावित्री बाई फूले को भारत रत्न से सम्मानित करने
— नए संसद भवन में पहले की तरह महात्मा ज्योतिबाराव फूले की मूर्ति स्थापित करने
— पांच सितंबर को शिक्षक दिवस को माता सावित्री बाई फूले के नाम से शिक्षक दिवस मनाने
महात्मा ज्योतिबा सावित्री बाई फुले के संघर्षमयी इतिहास को पाठ्यक्रम में पढ़ाने
— लोकसभा चुनाव में प्रदेश की किसी भी एक लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनाने
— महात्मा ज्योतिबाराव फूले बोर्ड की तरह कुशवाहा समाज लवकुश बोर्ड का गठन करने
— देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में महात्मा ज्योतिबाराव फूले दंपती के नाम से शोधपीठ का गठन करने
— सामाजिक और राजनीतिक आंदोलनों में दर्ज मुकदमे वापस लेने
— केन्द्र सरकार की ओर से बनाए गए रोहिणी कमीशन की रिपोर्ट सार्वजनिक करने
- सामाजिक और राजनीतिक आंदोलनों में दर्ज मुकदमे जो समाज के लोगों पर गैर कानूनी रूप से दर्ज किए गए हैं उन्हें वापस लिया जाए।

mali_mahasangam

Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में कुछ जगहों पर शनिवार देर रात अंधड़ चला एवं बारिश हुई। आंधी-तूफान से प्रदेश के कई जिलों में पांच लोगों की मौत हो गई व कुछ लोग घायल हैं। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दो-तीन और रहेगा। ऐसे में आंधी-बारिश की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि, 7 जून के बाद सिस्टम का असर खत्म होगा और तापमान में 2-5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। वहीं सोमवार को 13 जिलों में आंधी व बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है।

मलबे में दबने से मां और दो बेटों की मौत
अजमेर जिले के बिजयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम खूटियां का खेड़ा में शनिवार रात आए तेज अंधड़ से एक निर्माणाधीन मकान की छत के ऊपर बनी दीवार भरभराकर ढह गई। दीवार के मलबे में दबने से मकान के अहाते में सो रही एक महिला और उसके दो बेटों की मौत हो गई। वहीं मृतका की पांच साल की पोती घायल हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम खूटियां का खेड़ा निवासी श्योनाथ गुर्जर की पत्नी नानी देवी (50) अपने पुत्र सुरेश (21), ज्ञानचन्द (20) व पोती रिशु (5) के साथ निर्माणाधीन मकान के अहाते में सो रही थी। मध्य रात्रि में तेज हवा के झोंके के साथ आए अंधड़ से मकान के छत के ऊपर बनी दीवार अचानक ढह गई। ढही दीवार की ईंटों व पत्थरों का मलबा नीचे सो रहे लोगों आकर गिरा। इससे नानी देवी, सुरेश व ज्ञानचन्द के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर दौड़े ग्रामीणों ने तीनों घायलों को बिजयनगर चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने नानी देवी को मृत घोषित किया। जबकि घायल ज्ञानचन्द व सुरेश की उपचार के दौरान मौत हो गई।

बाड़मेर में तूफान से एक की मौत, घरों की उड़ गई छतें
बाड़मेर. जिले में शनिवार देर रात आए तूफान ने भीषण तबाही मचाई। सिवाना में तूफान के चलते सिर पर ईटें गिरने से गंभीर घायल का जोधपुर में उपचार के दौरान दम टूट गया। वहीं गिड़ा गांव में एक घर ढह गया। कई कच्चे-पक्के मकानों की छतें उड़ गई। बाड़मेर में रात में तूफान करीब 60-70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आया। सिवाना क्षेत्र के गुंगरोट गांव में रात में मकान में नींद में सो रहे मेलाराम पुत्र मसराराम भील के घर में लगे टिन उड़ गए और दीवार ढहने से ईटें उसके सिर पर आ गिरी। गंभीर हालात में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से जोधपुर रेफर किया, उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। जिले में तूफान के चलते करीब 230 बिजली के पोल गिर गए। इसके कारण सैकड़ों गांवों की बिजली गुल हो गई।

आकाशीय बिजली गिरने से मासूम की मौत
जैसलमेर के फलसूंड क्षेत्र के मानासर गांव के कालमा भीलों की ढाणी में आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम की मौत हो गई, जबकि पिता झुलस गए। शनिवार रात करीब 8 बजे बाद तेज बारिश हुई। साथ ही आसमान में बिजली कड़कड़ा रही थी। उस समय स्थानीय निवासी खरताराम अपने ढाई वर्षीय पुत्र सवाईराम को गोद में लेकर बैठा था। इसी दौरान अचानक तेज कड़कड़ाती आवाज में आकाशीय बिजली उन पर गिरी, जिससे मासूम अचेत हो गया और पिता का पैर झुलस गया। उन्हें तत्काल फलसूंड के राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने मासूम पुत्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि पिता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

जयपुर । Solar halo : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में रायला में एक अनोखा खगोलीय नजारा देखने को मिला। जहां सूर्य के चारों ओर एक रिंग जैसा देखा गया। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए लोग छतों पर चढ़ गए।

यह भी पढ़ें : बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी शुरू, 2 दिन तक 7 संभागों में जमकर होगी बारिश

यह रहस्यमयी अंगूठी भीलवाड़ा और उसके आसपास के इलाकों में कुछ समय के लिए दिखाई दे रही थी। लोगों ने इस नज़ारे को दिख कर इतने आश्चर्यचकित हुए कि नज़ारे को कमरे में कैद किया। जानकारी के मुताबिक 11 से 12:30 बजे तक दिखाई दिया। दरअसल, यह एक तरह की खगोलीय घटना है। सूर्य के चारों ओर एक इंद्रधनुष होता है, जिसे प्रभामंडल कहते हैं। जिसे एक अंगूठी के रूप में दिखाई दिया है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ज्‍येष्‍ठ की पूर्णिमा तिथि पर नक्षत्र खगोलीय घटना भी माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : पोकरण में 42 एमएम बारिश, लाठी में गिरा विद्युत टॉवर

बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए रविवार को भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। बादल छाए रहने और तेज धूप के कारण राजस्थान के कुछ जिलों में गर्मी और उमस हो रही है। इसी बीच अचानक आसमान में रिंग जैसा खगोलीय नजारा दिखा। सूर्य की किरणों से चारों ओर एक घेरा बन गया था। इस नज़ारे को ज्यादा देर तक देखना संभव नहीं है, क्योंकि सूर्य का तेज रोशनी सीधे आँखों पर पड़ती है।

जयपुर। आप पार्टी ने राजस्थान में भ्रष्टाचार को लेकर गहलोत सरकार को घेरा। आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कहते हैं लेकिन जब उन्ही अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बारी आती है तो सरकार पीछे हट जाती है। पालीवाल ने कहा कि आखिर सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है जो भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करने से कतरा रही है। अगर मुख्यमंत्री को भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करने में डर लग रहा है तो जनता को बताएं। आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम गहलोत भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि अधिकारियों का सीएम से गठजोड़ है। इससे साफ हो जाता है कि प्रदेश सरकार लोगों के सामने कहती कुछ है और जब हकीकत में देखा जाए तो करती कुछ भी नहीं।

पालीवाल ने केंद्र सरकार को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मोदी सरकार की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। जबकि सिस्टेमेटिक भ्रष्टाचार मोदी सरकार ने ही पनपाया है।गजेंद्र सिंह के जलशक्ति मंत्रालय में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है। वेपकोस कंपनी के पूर्व सीएमडी राजेंद्र गुप्ता के दिल्ली, चंडीगढ़ समेत कई ठिकानों पर सीबीआई ने रेड की तो 20 करोड़ रुपए केस बरामद हुए थे। वेपकस जलशक्ति मंत्रालय के अधीन ही काम करती है इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि गजेंद्र सिंह शेखावत को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। पालीवाल ने शेखावत से पूछा कि उनके मंत्रालय के अधीन काम करने वाली कंपनी के पूर्व सीएमडी के हाथ कौन सी जादू की छड़ी लग गई थी जिससे इतनी बड़ी रक़म पायी गई। इतना ही नहीं शेखावत ख़ुद संजीवनी घोटाले में आरोपी है। इसलिए बीजेपी- कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। और ये लोग जानबूझकर एक दूसरे पर करवाई करने से बचते हैं।

आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही दलों ने राजस्थान को भ्रष्टाचार में डुबा दिया है, ये दोनों ही दल एक दूसरे पर सिर्फ आरोप लगाते हैं और अपनी सियासी रोटियां सेकते हैं जबकि उनको आम आदमी की जरूरतों और समस्याओ से कोई मतलब नहीं है। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 5 साल खुलेआम लूटपाट की लेकिन मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के किसी नेता ने मुँह नहीं खोला। अब चुनाव आ गए हैं तो इन्हें जनता की फिक्र सताने लगी है औऱ चुनाव के बाद ये फिर से प्रदेश को लूटने में लग जाएँगे।

जबकि आम आदमी पार्टी इन मुद्दों और जनआंदोलन से खड़ी हुई थी । इसलिए सिर्फ आम आदमी पार्टी ही ऐसा दल है जो चुनाव के बाद भी जनता के बीच में ही रहती है यही कारण है दिल्ली में भी जनता हर बार आम आदमी पार्टी को ही चुन रही है। आने वाले वक्त में राजस्थान में भी जनता आम आदमी पार्टी को मौका देगी ताकि प्रदेश की जनता को स्वच्छ और भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण दिया जा सके।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की E-waste management policy लॉन्च करेंगे। अल्बर्ट हॉल पर सोमवार सुबह सवा छह बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर तैयार की गई इस नीति के साथ राजस्थान जलवायु परिवर्तन नीति और राजस्थान वन नीति का भी विमोचन होगा।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक ई-कचरा प्रबंधन नीति से ना केवल वैश्विक मानकों के मुताबिक ई कचरे का निपटान करने में मदद मिलेगी बल्कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में उपयोग की जाने वाली कीमती सामग्री के नुकसान को रोकने में भी मदद करेगी।

जानकारी के मुताबिक ई-कचरे के प्रसंस्करण के आसपास किसी भी नीति के अभाव में इलेक्ट्रॉनिक कचरे में इस्तेमाल होने वाले सोने, चांदी, प्लेटिनम और पैलेडियम जैसी मूल्यवान कीमती धातुओं का नुकसान हो रहा था साथ ही प्रदूषण के संकट को भी बढ़ा रहा था। नई नीति न केवल अनियमित क्षेत्र के आसपास नियामकीय शिकंजे को मजबूत करेगी बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगी कि ई.अपशिष्ट को वैश्विक मानदंडों के अनुसार किया जाए और पुनर्नवीनीकरण या पुन: उपयोग किया जाए। नीति के आने से उचित चैनलों के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक कचरे का निपटान हो सकेगा।

इस अवसर पर अल्बर्ट हॉल से रन फॉर एन्वायरमेंट का भी आयोजन किया जाएगा जो त्रिमूर्ति सर्किल, जेडीए सर्किल, गांधी सर्किल होते हुए जेकेके पहुंच कर अल्बर्ट हॉल पर समाप्त होगी।

मुख्यमंत्री गहलोत इस दौरान आद्र्रभूमि की अधिसूचनाओं का विमोचन करेंगे । साथ ही राजस्थान में प्लास्टिक वेस्ट इन्वेंटराइजेशन प्रतिवेदन, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के ब्रोशर का भी विमोचन किया जाएगा। साथ ही ३३नए सीएएक्यू एम स्टेशन, इंटीग्रेटेड रिसोर्स रिकवररी पार्क थोलाई, जमवारामगढ़ का शिलान्यास, बंसियाल-खेतड़ी संरक्षण रिजर्व में सफारी का उद्घाटन करने के साथ वह हैक द वेस्ट हैकाथोन के विजेताओं को पुरस्कृत भी करेंगे। इस अवसर पर वन और पर्यावरण मंत्री हेमराम विश्नोई, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत सहित राजस्थान राज्य प्रदूषण मंडल के अधिकारी भी उपस्थित होंगे।

जयपुर। प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजों के शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी है। हाल ही में कुमावत महापंचायत के बाद रविवार को राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में माली महासंगम आयोजित हुआ। पारंपरिक परिधानों और गुलाबी झंडें थामे लोगों का जोश पूरी तरह से देखने लायक रहा। प्रदेश के तमाम जिलों के अलावा मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में माली-सैनी, कुशवाह, शाक्य, मौर्य समाज के लोग पहुंचे।

महासंगम की शुरुआत ज्योतिबा राव फूले को माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन से हुई। भीषण गर्मी में समाजजनों का उत्साह देखते ही नजर आया। मंगल गान गाते हुए महिलाएं यहां नजर आईं। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि माली-सैनी समाज सभी समाजों को साथ लेकर चलता है, महात्मा ज्योतिबा फूले ने भी दलित और पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए काम किया। मंच से वक्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फूले और सावित्री बाई फूले को भारत रत्न देने की मांग की।

ये रहे मंच पर मौजूद
माली महासंगम के मंच पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, भाजपा विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, भाजपा से निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाहा, कांग्रेस के पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत, माली महासभा के प्रदेशाध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी, अनुभव चंदेल, भूपेंद्र सैनी, भवानीशंकर माली, रोशन सैनी, राजरतन राजोरिया सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

ये रखी मुख्य मांगें
-सैनी, माली, कुशवाहा, शाक्य, मौर्य, मौर्या, सुमन, वनमाली, भोई माली समाज को आर्थिक पिछड़ेपन के आधार पर 12 प्रतिशत आरक्षण
- दोनों प्रमुख दलों में उचित प्रतिनिधित्व और 20-20 टिकट की मांग
-लोकसभा चुनाव में प्रदेश की किसी भी एक लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया जाए
-महात्मा ज्योतिबा फूले और सावित्री बाई फूले को भारत रत्न दिया जाए।
-नए संसद भवन में महात्मा ज्योतिबाराव फूले की मूर्ति स्थापित हो
-पांच सितंबर को सावित्री बाई फूले के नाम से शिक्षक दिवस मनाया जाए
-महात्मा ज्योतिबा और सावित्री बाई फूले के संघर्षमयी इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल हो
-महात्मा ज्योतिबाराव फूले बोर्ड की तरह कुशवाहा समाज लवकुश बोर्ड का गठन की मांग
- विभिन्न विश्वविद्यालयों में महात्मा ज्योतिबाराव फूले दंपती के नाम से शोधपीठ के गठन की मांग
-सामाजिक और राजनीतिक आंदोलनों में दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग
-सामाजिक और राजनीतिक आंदोलनों में दर्ज मुकदमे जो समाज के लोगों पर गैर कानूनी रूप से दर्ज किए गए हैं उन्हें वापस लिया जाए
-संत शिरोमणि लिखमीदास के नाम से उनके जन्म स्थल अमरपुरा नागौर को पेनोरमा और धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जाए
-केन्द्र सरकार की ओर से बनाए गए रोहिणी कमीशन की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।

वीडियो देखेंः- Odisha Train Accident : ओडिशा में हुआ भीषण ट्रेन हादसा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बोली ये बात

जयपुर। आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) की ओर से जेईई एडवांस्ड-2023 (JEE Advanced-2023) की परीक्षा रविवार को दो पारियों में हुई। परीक्षार्थियों के अनुसार, फिजिक्स, कैमेस्ट्री के पेपर आसान रहे, मैथ्स का पेपर कठिन रहा। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि दोनों पेपरों में 51-51 प्रश्न पूछे गए। दोनों के ही पूर्णांक 180 रहे। गत वर्ष के मुकाबले छह प्रश्न कम पूछे गए। प्रत्येक विषय को चार भागों में बांटा गया था। पेपर-1 में पैराग्राफ आधारित प्रश्न नहीं थे, जबकि पेपर-2 में पैराग्राफ आधारित प्रश्न पूछे गए।

9 जून को परीक्षार्थियों की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट्स जारी कर दी जाएगी। प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं 11 जून को सुबह 10 बजे जारी की जाएगी। आपत्तियां 12 जून शाम 5 बजे तक दर्ज की जाएंगी। 18 जून को परिणाम जारी होगा।

फिजिक्स

पेपर 1 व पेपर 2 मध्यम रहा। सिलेबस में जोड़े गए नए टॉपिक्स जैसे पॉलोराइजेशन, ईएम वेव्ज पर भी प्रश्न पूछे गए। गत वर्ष की तरह फ्लुइड डाइनेमिक्स के प्रश्न जैसा एक प्रश्न इस साल भी पूछा गया।

कैमेस्ट्री

पेपर मध्यम से कठिन रहा। ऑर्गेनिक कैमेस्ट्री का वेटेज थोड़ा ज्यादा रहा। कैमेस्ट्री इन एवरीडे लाइफ से प्रश्न पूछे गए। जो इसी वर्ष सिलेबस में जोड़ा गया। इनऑर्गेनिक में सभी मुख्य टॉपिक्स से प्रश्न पूछे गए। फिजीकल कैमेस्ट्री में न्यूमेरिकल सेक्शन में अच्छे सवाल आए।

मैथेमेटिक्स

पेपर 1 कठिन एवं लेन्दी रहा। पेपर 2 मध्यम स्तरीय एवं लेन्दी रहा। दोनों पेपर में फंक्शंस, मेट्रिसेस, परम्युटेशन एंड कॉम्बिनेशन, कॉनिक सेक्शन, प्रोबेबिलिटी एंड स्टेटिक्स, कॉम्पलेक्स नंबर्स, वेक्टर एंड 3-डी ज्योमेट्री से प्रश्न पूछे गए। कैलकुलस के प्रश्नों की संख्या पिछले सालों की तुलना में कम रही। सॉल्युशन ऑफ ट्राइएंगल सिलेबस से हटा दिया गया था, लेकिन फिर भी कॉम्प्रिहेन्शन बनाकर दो प्रश्न पूछे गए।

44 हजार उम्मीदवार लड़कियां

जेईई मेन के शीर्ष 2.5 लाख विद्यार्थी एडवांस के लिए पात्र होते हैं। केवल 1.96 लाख ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 44 हजार गर्ल्स हैं। पिछले वर्ष सीईसी के लिए आईआईटी मद्रास की हाईएस्ट क्लोजिंग रैंक 175 थी। बायोलॉजिक साइंस 5-वर्षीय ड्यूल डिग्री की सबसे कम क्लोजिंग रैंक 11,452 थी।

अहमदाबाद. हाल के वर्षों में भारत में आबादी के बीच दिल की बीमारियों में खतरनाक वृद्धि हुई है, जहां कोरोनरी धमनी रोग (सीएडी) जिसे इस्केमिक हृदय रोग के रूप में भी जाना जाता है। ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज स्टडी में पाया गया है कि दुनिया की लगभग 1.72 प्रतिशत आबादी इस्केमिक हृदय रोग से प्रभावित है। डॉ मिलन चाग, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, मरेंगो सिम्स अस्पताल ने बताया कि भारतीयों में 25 प्रतिशत दिल के दौरे 40 साल की उम्र से पहले होते हैं। भारतीयों में यह उच्च प्रसार हमारी अस्वास्थ्यकर जीवन शैली और आनुवंशिक भेद्यता के कारण है। आज हमारे पास पर्क्यूटेनियस कोरोनरी इंटरवेंशन, कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग, फ्रैक्शनल फ्लो रिजर्व जैसी तकनीक है।

तकनीकी प्रगति के साथ संयुक्त प्रक्रिया CAD से प्रभावित कई व्यक्तियों के लिए जीवन बदलने वाली और कुछ मामलों में जीवन रक्षक विकल्प साबित हुई है। जबकि कोरोनरी एंजियोप्लास्टी रोग के उपचार के लिए स्वर्ण मानक बनी हुई है, नए नैदानिक विकल्प बेहतर सटीकता प्रदान करते हैं और बेहतर नैदानिक परिणाम प्रदान करने के लिए इसे अपनाया जाना चाहिए ताकि इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट रोगी के चिकित्सा इतिहास, प्रकार और घाव के स्थान के आधार पर उपयुक्त उपचार विकल्प का चयन कर सके। जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है, हम आने वाले वर्षों में एंजियोप्लास्टी
के क्षेत्र में और भी अधिक नवीन समाधान देखेंगे।

मुंबई. अजूनी बायोटेक लिमिटेड ने राजस्थान में मोरिंगा की खेती की संभावना तलाशने का बीड़ा उठाया है। कंपनी ने इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है और किसानों की आय में वृद्धि, ग्लोबल वार्मिंग में कमी, पशु उत्पादकता में वृद्धि सहित अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए आश्वस्त है। मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी ने 41.26 करोड़ रुपए की शुद्ध बिक्री दर्ज की, जो वित्त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही में 20.51 करोड़ की बिक्री से 101 फीसदी की वृद्धि हुई।
कंपनी ने राजस्थान में 5,000 एकड़ में मोरिंगा की खेती की पायलट परियोजना शुरू की है। वर्ष 2010 में स्थापित, अजूनी बायोटेक लिमिटेड डेयरी किसानों की उत्पादकता में सुधार करने और पशुधन की पैदावार में लगातार वृद्धि करने के लिए समर्पित अग्रणी पशु स्वास्थ्य सेवा समाधान कंपनियों में से एक के रूप में उभरा है। कंपनी एक जानवर के पूरे जीवन-चक्र को कवर करने के लिए गुणवत्ता वाले मवेशी फ़ीड, मवेशी फीड चिप्स, ऊंट फीड, कपास तेल केक, सरसों के तेल केक और फीड पूरक की विस्तृत श्रृंखला सहित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।

मुंबई. ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) सिस्टम स्थापित करने और चालू करने जैसी सेवाएं प्रदाता कोर डिजिटल लिमिटेड अपने 18 करोड रुपए के पब्लिक इश्यू को 2 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च किया। कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर अपना पब्लिक इश्यू लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। सार्वजनिक निर्गम की आय का उपयोग रणनीतिक अधिग्रहण या संयुक्त उद्यम में निवेश, कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य सहित कंपनी की विस्तार योजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए किया जाएगा। इश्यू 7 जून को बंद होगा। आईपीओ में 180 रुपये प्रति शेयर (170 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित) की कीमत पर 10 रुपये अंकित मूल्य के 10 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल होगा, जो कुल 18 करोड़ रुपये का होगा। आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 800 शेयर है जो प्रति आवेदन 1.44 लाख रुपये में तब्दील होता है। आईपीओ के लिए रिटेल आवंटन 50% है। मार्केट मेकर आरक्षण हिस्सा 52,000 इक्विटी शेयर है।

जयपुर। हाईकोर्ट और उसके अधीनस्थ प्रदेश की सभी अदालतों में अब सूचना के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकेगा। मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टिन जाॅर्ज मसीह सोमवार सुबह दस बजे जयपुर स्थित हाईकोर्ट परिसर में आरटीआई पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी जिलों के जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के साथ लोक सूचना अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से जुडेंगे।
कार्यक्रम में जयपुर में जहां मुख्य न्यायाधीश के साथ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे, वहीं हाईकोर्ट की स्टीयरिंग कमेटी के चैयरमेन न्यायाधीश अरूण भंसाली वीसी से जोधपुर से कार्यक्रम में जुडेंगे। सभी जिलों के लोक सूचना अधिकारी व सहायक लोक सूचना अधिकारी भी कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि अब तक अधीनस्थ न्यायालयों में आरटीआई आवेदनों की पेंडेंसी व उनके निस्तारण में लगने वाले समय के बारे में हाईकोर्ट तक नियमित तौर पर जानकारी नहीं पहुंचती थी, अब पोर्टल के माध्यम से सभी अदालतों की मॉनिटरिंग हो सकेगी। उल्लेखनीय है किसुप्रीम कोर्ट ने इसी साल मार्च में सभी राज्यों से अदालतों को 3 माह में आरटीआई पोर्टल से जोड़ने का आदेश दिया था, जिसकी पालना में ही इस पोर्टल की शुरूआत की जा रही है।

जयपुर. हर दस्तक पर यही लगता है कि बेटा आ गया। उसकी राह देखते-देखते जोधपुर के रहने वाले केतन बंजारा की आंखें अब पथरा गईं हैं। उन्होंने बताया कि साढ़े पांच साल पहले उनका बेटा नरेश घर से लापता हो गया था। परिवार के ही चार पांच लोगों पर शक है, उनका नाम भी दिया, लेकिन पुलिस ने न तो तलाश की और न ही उनसे कोई पूछताछ की। केतन ने बताया कि वह रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजारा चलाते है। 2017 में उनका बेटा नरेश लापता हो गया था। जोधपुर से 350 किलोमीटर की दूरी तय करके जयपुर पहुंचे पिता को उम्मीद है कि उनका बेटा आज नहीं तो कल अवश्य लौट आएगा।

शहीद स्मारक पर दे रहे धरना

बेटे की खोज के लिए परिवार ने शहीद स्मारक पर धरना शुरू कर दिया है। यहां पर हर बड़े पुलिस अधिकारी से गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि अब तय कर लिया है कि यहां से धरना तभी उठाएंगे जब उनके बेटे की कोई सूचना मिलेगी।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.