>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
भीलवाड़ा में हेलमेट: किसी ने सिफारिश के लिए लगाया फोन तो किसी ने बदली राह Sunday 04 June 2023 06:21 AM UTC+00 पुलिस मुख्यालय के आदेश पर शनिवार को बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ा गया। दस घंटे के अभियान में बिना हेलमेट के वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। अभियान की पूर्व घोषणा के कारण शहर में सुबह घर से निकले सत्तर प्रतिशत से अधिक दुपहिया चालक हेलमेट लगाए दिखे। शहर में हर चौराहे और प्रमुख मार्गों पर पुलिस की नाकाबंदी थी। यहां पर्याप्त जाप्ता लगाया गया। शहर में यातायात शाखा के साथ थाना पुलिस भी कार्रवाई में साथ थी।
सुबह नौ बजते ही चौराहों पर पुलिस का पहरा लग गया। बिना हेलमेट के दुपहिया चालकों को रोका। इस दौरान रोके गए कई लोगों ने सिफारिशों के लिए फोन लगाया, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। जुर्माना नहीं देने वाले वाहनों को थाने में खड़ा करा दिया। कई लोग जुर्माना नहीं लगाने की विनती करते दिखे। कई वाहन चालक दूर से नाकाबंदी देख गलियों से होकर गत्व्य स्थल पहुंचे। शाम सात बजे तक अभियान चला।
धड़ाधड़ बिके हेलमेट, पुराने भी बिकने को सज गए |
भीलवाड़ा की कोठारी नदी से नहीं हटा अतिक्रमण Sunday 04 June 2023 06:25 AM UTC+00 भीलवाड़ा. शहर के बीच से गुजर रही कोठारी नदी का प्रदूषण मुक्त होना व सौंदर्यीकरण फिलहाल मुमकिन नहीं लग रहा क्योंकि नगर विकास न्यास और नगर परिषद अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं। न्यास हरित पट्टी (ग्रीन बेल्ट) विकसित नहीं कर पा रहा है क्योंकि नदी में खातेदारों की जमीनों पर अतिक्रमण बरकरार है। बिना अतिक्रमण हटाए हरित पट्टी का विकास और रिवर फ्रंट बनना दूर की कौड़ी है।
सर्वे के आधार पर करीब 13 आराजी कोठारी नदी में है। इसमें 6 आराजी न्यास व 7 नगर परिषद के खाते में है। नदी से अतिक्रमण हटाने के नाम से दोनों विभाग एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। न्यास ने नदी का सीमांकन किया, जिसे परिषद नहीं मानती है। खान विभाग ने कोठारी में बजरी खनन की लीज दे रखी है। ऐसे में शहरी क्षेत्र में नदी के दोनों किनारों पर खनन हो रहा है। नदी में बेतरतीब खनन से नदी का स्वरूप बिगड़ चुका है। अपने क्षेत्र में खनन रोकने की कोशिश न न्यास कर रहा है और न परिषद। कोठारी नदी किनारे पांच खातेदारों की जमीन है। इनसे जमीन भूमाफिया ने खरीद ली। इस जमीन से कुछ हिस्सा न्यास के नाम ले आउट के आधार पर छोड़ रखा है। इन खातेदारों ने जमीन पर चारदीवारी बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। इस जमीन का मूल्य करीब 100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है लेकिन अधिकारी अतिक्रमण नहीं हटा पा रहे हैं। अतिक्रमण के बचाव में खातेदार तर्क दे रहे हैं कि हमने अपने क्षेत्र में हरित पट्टी बना रखी है, ऐसे में न्यास को क्या जरूरत है नए सिरे से बनाने की। आराजी क्षेत्र क्षेत्रफल विभाग |
नामचीन ब्रांडेड को अपना बता कर बेच रहे थे Sunday 04 June 2023 11:21 AM UTC+00 हरियाणा की एक कंपनी के प्रतिनिधि सुदर्शन शर्मा ने मंगलवाड़ थाने में शुक्रवार को रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि बाजार में सर्वे करवाने से पता चला कि मंगलवाड़ क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास जय जोगणिया भोजनालय होटल पर किशनलाल पुत्र उदयलाल गाडरी व देवराम भील ब्रॉडेड कंपनी की सीमेंट चोरी कर नकली कट्टों में भरकर बेच रहे हैं। naamacheen braanded ko apana bata kar bech rahe the सर्वे के दौरान ही आरोपियों के पास से एक ट्रैक्टर में 40 कट्टे सीमेंट, चार खाली कट्टे मौके पर पाए गए। इसके अलावा पैकिंग करने में काम आने वाली दो मशीन मिली। रिपोर्ट में बताया कि चालक किशन लाल और ट्रैक्टर मालिक देवराम भील टीम को देखते ही भाग छूटे। रिपोर्ट में बताया कि कंपनी से जब ट्रैक्टर में सीमेंट लेकर चालक निकलते हैं तो बीच रास्ते में ही इस तरह से चोरी करते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की है। Were selling the famous branded as their own |
पहले कबूला हत्या कर नदी में फेंकी पिस्तौल, फिर पलट गया Sunday 04 June 2023 11:43 AM UTC+00 युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में चित्तौड़गढ़ जिले में निम्बाहेड़ा पुलिस के रिमांड पर चल रहे शातिर अपराधी शेरू ने हत्या के बाद पिस्तौल बेड़च नदी में फेंकने की झूठी कहानी सुनाकर पुलिस की परेड करवा दी, लेकिन आखिर आरोपी का झूठ पुलिस ने पकड़ लिया। अब हत्या में काम ली गई पिस्तौल बरामदगी के प्रयास शुरू हो गए हैं। pahale kaboola hatya kar nadee mein phenkee pistaul, phir palat gaya पुलिस के अनुसार निम्बाहेड़ा निवासी विनोद कीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कीर खेड़ा निवासी व हाल गणेशपुरा में रह रहे सुरेन्द्र उर्फ शेरू कीर पुत्र मांगीलाल को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने विनोद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में पिस्तौल और मृतक का मोबाइल बेड़च नदी में फेंक दिया था। इसके बाद निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को चित्तौडग़ढ़ पहुंचकर आरोपी की मौजूदगी में बेड़च नदी में पिस्तौल और मोबाइल की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस को संदेह हुआ कि आरोपी गुमराह कर रहा है। कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी ने आखिर पुलिस के सामने सच उगल दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पिस्तौल नदी में फेंकने की झूठी जानकारी दी थी। पुलिस विनोद कीर की हत्या में काम ली गई पिस्तौल बरामदगी के प्रयास कर रही है। आरोपी ने विनोद की हत्या क्यों की थी, इस बारे में पुलिस ने अब तक खुलासा नहीं किया है। |
डोटासरा बोले, मोदी बार-बार आए, फिर भी नहीं दे पाए सौगात Sunday 04 June 2023 04:32 PM UTC+00 कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा ने कहा कि चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री बार-बार राजस्थान आ रहे हैं, लेकिन एक भी घोषणा यहां नहीं की। मोदी काम के आधार पर नहीं, बल्कि खुद के चेहरे पर चुनाव लडऩा चाहते हैं। डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में सरकार रिपिट हुई तो गरीब, मध्यमवर्गीय परिवारों और किसानों को बिजली का बिल नहीं भरना पड़ेगा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में आए कार्यक्रम में पार्टी के एक भी नेता का मंच पर नाम नहीं लिया, इसके मायने यह हुए कि या तो मोदी को अहम आ गया है, या फिर वे नेता योग्य नहीं हैं, जिनके नाम नहीं लिए। उन्होंने कहा कि शायद यह भी वजह हो सकती है कि एक-दो नेता का मंच से मोदी नाम ले लेते तो नेताओं में बिखराव आ सकता था, इसलिए किसी के नाम भाषण से पहले नहीं लिए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वे प्रत्याशियों के संबंध में ईमानदारी से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को फीडबैक देंगे। इस बार उसी को टिकट दिया जाएगा, जो जिताऊ हो। इसके अलावा कोई सिफारिश या टिकट का कोटा नहीं होगा।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं है। कांग्रेस के हर नेता और कार्यकर्ता को सजगता और मजबूती के साथ गांव और ढाणी तक जाकर पार्टी की ऑइडियोलॉजी को बताना पड़ेगा। सरकार की योजनाओं का आमजन को लाभ मिले, यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। सत्ता और संगठन एक सिक्के के दो पहलु है। यूआईटी अध्यक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा नहीं होने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि यह मुख्यमंत्री व आलाकमान के बीच चर्चा का विषय रहता है। उन्होंने माना कि संगठन में भी देरी हुई है और यूआईटी आदि में नियुक्तियों को लेकर भी देरी हुई है, लेकिन परिस्थितियां सबके सामने हैं। भाजपा ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरा दी। अमित शाह ने राजस्थान में सरकार गिराने केा नाक का बाल बना लिया, लेकिन नहीं गिरा पाए। डोटासरा ने कहा कि हमारे इलाके में तो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को कोई जानता तक नहीं है। जब भी सीपी जोशी का नाम आता है तो कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का आगमन समझकर स्वागत करने के लिए एकत्रित हो जाते हैं। चित्तौडग़ढ़ से सांसद होने के नाते चित्तौडग़ढ़ जिले में सीपी जोशी को जानते होंगे पर हमारे उधर हालात अलग है। इससे पूर्व सर्किट हाउस पहुंचने पर डोटासरा का सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सहित स्थानीय पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बाद में डोटासरा बड़ीसादड़ी में सरस डेयरी की ओर से आयोजित हो रहे खेल महोत्सव मे शामिल होने बड़ीसादड़ी के लिए प्रस्थान कर गए। |
35 लाख की अफीम तस्करी के आरोपियों से पुलिस पूछ रही सप्लायर का पता Sunday 04 June 2023 07:09 PM UTC+00 भीलवाड़ा। जयपुर पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी टीम के हत्थे चढ़े 35 लाख की अफीम तस्करी के आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से दो जनों को तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया। बीगोद पुलिस मामले की अग्रिम जांच कर रही है। इस मामले में अफीम सप्लायर का पुलिस पता लगाने के प्रयास कर रही है। काछोला थानाप्रभारी दिलीपसिंह के अनुसार, हंसलो का खेड़ा के पास नाकाबंदी में सीआईडी सीबी टीम ने बाइक सवार दो जनों को रोका था। इनके पास 7.158 किलो अफीम बरामद हुई। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 35 लाख रुपए आंकी गई। मौके से गांगीथला के बद्रीलाल गुर्जर तथा भगुनगर, काछोला के मेघराज धाकड़ को गिरफ्तार किया। बाइक भी जब्त की। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज हुआ। अग्रिम जांच बीगोद थानाप्रभारी मूलचंद वर्मा को सौंपी गई। बीगोद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां से तीन दिन के रिमांड के रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड के दौरान सप्लायर का पता किया जा रहा है। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |





