>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Mangalam Cement....मंगलम् सीमेंट कम्पनी फैला रही प्रदूषण, मिर्ची की फसल हो गई तबाह Thursday 28 March 2024 05:03 PM UTC+00 ![]() कोटा. मोड़क स्टेशन. जिले के मोड़क में मंगलम् सीमेंट फैक्ट्री से उड़ती धूल से आसपास से ग्रामीण और किसान खासे परेशान हैं। इस फैक्ट्री की सीमेंट के कण और धूल की परत आसपास के खेतों में जम जाती है। इससे फसलें बर्बाद हो रही है। किसानों की कई बार मिर्ची की फसल बर्बाद हो चुकी है। इस कारण ज्यादातर किसानों ने तो अब मिर्ची की खेती करना ही छोड़ दिया है। उधर, प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारी प्रदूषण मानकों के अनुरूप जांच के खानापूर्ति कर इतिश्री कर लेते हैं। मानव जीवन पर पड़ रहे प्रतिकूल असर का अभी तक कोई अध्ययन तक नहीं करवाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। फैक्ट्री के समीप के गांव चोसला, मोड़क गांव के किसानों ने बताया कि फैक्ट्री लगने के बाद कुछ समय तक तो कम्पनी प्रबंधन ने सीमेंट के कण और मिट्टी को उड़ने नहीं दिया। कुछ समय बाद प्रबंधन ने इस और ध्यान देना बंद कर दिया। पहले यहां एक हजार बीघा से अधिक भूमि में मिर्ची की खेती होती थी, लेकिन सीमेंट के कण हवा में उड़कर खेतों में आ जाते हैं। इससे मिर्ची की पौध खराब हो जाती है। अब किसान ग्रीन हाउस व पॉली हाऊस लगाकर मिर्ची व अन्य खेती करते हैं, लेकिन फैक्ट्री से उड़ रही धूल से परेशान है और फसलें खराब हो रही हैं। किसानों के अनुसार, मिर्ची के साथ में कपास और अन्य सभी फसलें तबाह हो रही हैं। यहां की मिर्ची की जबर्दस्त डिमांड थी और देशभर के बड़े खरीदार आते हैं। फैक्ट्री प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान फसलें हो रही खराब मंगलम सीमेंट फैक्ट्री में प्रदूषण की जांच फैक्ट्री से धूल नहीं उड़ती |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |