>>: Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटियां

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

अलवर।

लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन के लिए एआईसीसी महासचिव जितेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने विभिन्न कमेटियों का गठन किया है। मिश्रा ने बताया कि कार्यालय एवं कन्ट्रोल रूम कमेटी में एआईसीसी महासचिव जितेन्द्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, लोकसभा प्रत्याशी ललित यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, कृष्णमुरारी गंगावत, राजेन्द्र गन्डुरा, सफिया खान, अजीत यादव, नरेन्द्र शर्मा, श्वेता सैनी , प्रदीप आर्य, जगदीश बेनीवाल, रामबहादुर तंवर, अनिल जैन, जोगेन्द्र कोचर, हीरेन्द्र शर्मा,अभय सैनी (पप्पू प्रधान), मनोहरलाल यादव, संजीव बारेठ, बलराम यादव, जगदीश अवस्थी, फूलचंद शर्मा, पवन सैनी, प्रदीप सिंह, रिपुदमन गुप्ता, दीनबंधु शर्मा, राजीव लोचन सैनी,अंकित गोयल, राजेश सैनी, लोकन मीणा ,रामप्रकाश शर्मा, संजय नम्बरदार को शामिल किया गया है।

वित्त कमेटी में अनिल जैन, अंकित गोयल, संजय लंबरदार और मीडिया मैनेजमेंट कमेटी में अनिल जैन, रिपु दमन गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, श्वेता सैनी, राहुल बावलिया, पवन सैनी, पंकज शर्मा, रमन सैनी, रवि मीणा, अंकित गोयल ,संजय लंबरदार को बनाया है। बूथ एवं प्रचार सामग्री वितरण कमेटी में प्रदीप सिंह, प्रकाश गंगावत, छंगामल लखेरा, राम गोपाल सोनी, भगवान सैनी, डालचंद वर्मा, रूपेंद्र शर्मा और आवास व्यवस्था कमेटी - अनिल जैन , दशरथ सिंह शेखावत, सतीश भाटिया, अनिल सैनी (गब्बर ) साजिद खान को शामिल किया गया है। प्रिंटिंग कमेटी में रिपु दमन गुप्ता, रमन सैनी, मोहनलाल राहुल खान, प्रशांत राजा, मनीष कोली, यातायात प्रबंधन कमेटी में जोगेंद्र सिंह कोचर, प्रीतम सिंह मेहंदीरत्ता, जमशेद खान, हिमांशु शर्मा , राजेश सैनी रामप्रकाश शर्मा, कृष्ण कुमार खंडेलवाल, विधि एवं कार्यक्रम अनुमति कमेटी में प्रदीप आर्य, राम बहादुर सिंह, अशोक कुद्गल, विरेंद्र तायल,अनिल वशिष्ठ, रुद्र किशोर सैनी , विजय सौगत, नरेश सैनी, अनुप खटाणा, गोपेश शर्मा और सोशल मीडिया कमेटी में संजीव सिंह बारेठ, सोनू गोपालिया,राजेश विरमानी, बलराम यादव, दीनबंधु शर्मा लोकण मीणा,संजय भार्गव शामिल किया गया है।

 

यह भी पढ़ें:-होली पर खूब छलके जाम...अलवरवासी पी गए 5 करोड़ की शराब

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.