>>: Digest for July 03, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

अलवर. गैंगरेप और अश्लील वीडियो वायरल करने की घटनाओं से देशभर में शर्मसार अलवर जिले में फिर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुल्जिमों ने करीब दो साल पहले एक युवती से गैंगरेप की घटना का अंजाम दिया और फिर घटना का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन मुल्जिमों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय युवती ने 28 जून को अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के सामने पेश होकर लिखित शिकायत दी कि करीब दो साल पहले वह अलवर के जीडी कॉलेज में परीक्षा देने आई थी। यहां से युवक विक्की उर्फ विकास जाट निवासी निठारी-मालोखड़ा और भूरू जाट निवासी हल्दीना उसे बाइक पर बैठाकर एमआईए स्थित एक फैक्ट्री में ले गए। जहां फैक्ट्री का चौकीदार और अन्य युवक भी थे। फैक्ट्री में विक्की जाट, भूरू जाट व एक अन्य युवक ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया और मोबाइल से उसकी अश्लील वीडियो बना ली। आरोपियों ने अब उसकी अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

शिकयत के आधार पर पुलिस ने तुरंत सामूहिक बलात्कार और अश्लील वीडियो वायरल करने की धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल और 164 के बयान करा दिए हैं। प्रकरण में पुलिस ने तीन आरोपी विक्की उर्फ विकास जाट पुत्र जगदीश प्रसाद जाट निवासी निठारी-मालोखड़ा और भूरू उर्फ भूरसिंह जाट पुत्र दीपचंद जाट निवासी हल्दीना और गौतम सैनी पुत्र बाबूलाल सैनी निवासी राजगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में सीओ ग्रामीण अनुसंधान कर रहे हैं।

ब्लैकमेल कर कई बार किया बलात्कार

पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि मुल्जिम विक्की जाट, भूरू जाट और उनके तीसरे साथी ने उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए कई बार बुलाकर बलात्कार किया। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने उससे 15 हजार रुपए की भी डिमांड की। उनकी डिमांड पूरी नहीं करने पर आरोपियों ने उसका वीडियो वायरल कर दिया। लेकिन रुपयों की डिमांड की बात को पुलिस अभी पुष्टि नहीं कर रही है।

पीडि़ता को फोन कर बुलाया, मोबाइल पर वीडियो भेजा

पीडि़ता ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि करीब 10-15 दिन पहले उसके मोबाइल पर गौतम सैनी नामक युवक का फोन आया। गौतम सैनी ने उसका अश्लील वीडियो भेजा और फोन कर मिलने के लिए बुलाया, लेकिन वह नहीं गई। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। उल्लेखनीय है कि मुल्जिम गौतम पूर्व में पीडि़ता के साथ हुई बलात्कार की घटना में शामिल नहीं था।

करीब 8 सैंकड का वीडियो

पीडि़ता के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना का करीब 8 सैंकड का वीडियो सामने आया है। जिसमें पीडि़ता नग्नावस्था में नजर आ रही है। इस वीडियो में मुल्जिम स्पष्ट नजर नहीं आ रहे हैं।

दो साल पहले भी शर्मसार हुआ था अलवर

अलवर जिले के सरिस्का क्षेत्र में करीब दो साल 26 अप्रेल 2019 को पहले पांच युवकों ने बाइक सवार दम्पती को रोका और पकडकऱ रेत के टीलों के पीछे ले गए। वहां मुल्जिमों ने पति को बंधक बना महिला से गैंगरेप किया और घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस सनसनीखेज घटना ने अलवर को देशभर में शर्मसार कर दिया था। प्रकरण में पुलिस ने बलात्कार और वीडियो वायरल करने के आरोप में छह जनों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से पांच मुल्जिमों को न्यायालय से सजा हो चुकी है तथा नाबालिग के खिलाफ प्रकरण न्यायालय में चल रहा है।

वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

प्रकरण में पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर तुरंत एफआइआर दर्ज कर तीन मुल्जिमों को गिरफ्तार कर लिया है। बलात्कार की घटना में शामिल अन्य मुल्जिमों के बारे में पता लगा जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया से ब्लॉक कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है। सभी से अपील है कि कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करें। यदि कोई भी व्यक्ति इस वीडियो को शेयर करता है तो उसके खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
- तेजस्विनी गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर।

अलवर. जिले में कार्यरत एक प्रशिक्षु महिला आरजेएस अधिकारी ने गुरुवार देर शाम महिला थाने में अपने न्यायिक अधिकारी पति के खिलाफ दहेज प्रताडऩा और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। वहीं, परिवादी प्रशिक्षु आरजेएस महिला अधिकारी का मेडिकल भी करवा लिया गया है।

महिला थानाधिकारी चौथमल ने बताया कि अलवर में कार्यरत प्रशिक्षु न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनिका मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्ष 2018 में उनकी शादी अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-4 अलवर सुनील कुमार मीणा के साथ हुई। शादी के बाद से ही पति सुनील कुमार मीणा ने उससे व पीहरवालों से दहेज की मांग करना शुरू कर दिया था। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति उन्हें दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगा और मारपीट भी करता रहता था। गुरुवार को पति ने दहेज की मांग लेकर अपने आवास पर उनके साथ मारपीट की सुधा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया।प्रारंभिक जांच में महिला न्यायिक मजिस्ट्रेट के मुंह व शरीर पर चोट के निशान मिले है।

आरोपी अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-4 अलवर सुनील कुमार मीणा के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर प्रशिक्षु आरजेएस पत्नी को प्रताडि़त व मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है। वही, पीडि़ता प्रशिक्षु आरजेएस अधिकारी का सामान्य अस्पताल में मेडिकल कराया गया है।

मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू

प्रशिक्षु महिला आरजेएस अधिकारी की ओर से गुरुवार शाम को अपने न्यायिक अधिकारी पति के खिलाफ दहेज प्रताडऩा और मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। वहीं, परिवादी महिला आरजेएस अधिकारी का मेडिकल करवा दिया गया है। प्रकरण की जांच महिला प्रकोष्ठ के डीएसपी को सौंपी गई है।- तेजस्विनी गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक अलवर।

अलवर . चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार को अलवर जिले में वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। आरसीएचओ डाक्टर अरविंद गेट ने बताया कि वैक्सीन की डोज खत्म होने के कारण वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।

इधर , गुरूवार को अलवर शहर के सामान्य चिकित्सालय व काला कुआं स्थित सेटेलाइट अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन खत्म होने पर वैक्सीन लगवाने वाले लोगों ने काफी हंगामा किया। सामान्य चिकित्सालय में 18 से अधिक आयु वर्ग के लिए 150 डोज कोविशील्ड की भेजी गई थी। जबकि यहां पर बडी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच गए, जो बहुत जल्द खत्म हो गई । जबकि दूर दूर से लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच गए ।

ऐसे में तेज धूप में घंटों इंतजार के बाद भी जब वैक्सीन नहीं लगी तो लोगों का गुस्सा फूट पडा और यहां पर हंगामा होने लगा। यहां आए बुजुर्गों ने बताया कि जब वैक्सीन नहीं थी तो बुलाया क्यों था। यहां पर पुलिस को बुलाकर मामला शांत करवाया गया।

इधर, काला कुआं स्थित सेटेलाइट अस्पताल में दोपहर बारह बजे से पहले ही कोविशील्ड की वैक्सीन की खत्म हो गई। इसके बाद अस्पताल का दरवाजा बंद कर दिया गया। इससे लोग गुस्सा हो गए। यहां पर दूर दूर से लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचें। यहां पर भी पुलिस ने लोगो ंको समझाइश कर मामला शांत करवाया। स्कीम नंबर दस बी से आए ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि वो सुबह से यहां आए हुए हैं जब नंबर आया तो वैक्सीन खत्म हो गई। उन्होंने बताया कि मोबाइल पर आज ही वैक्सीन लगने का मैसेज आया था। इधर लादिया निवासी महिला उगंती देवी ने बताया कि कोविशील्ड आज ही लगनी थी अब खत्म हो गई है अब कब लगेगी यह पता नहीं। गर्मी में आने में परेशानी होती है। इधर, अस्पताल प्रशासन का कहना था कि वैक्सीन की डोज कम आई है जबकि लोग ज्यादा आ गए हैं।ऐसे में सभी को वैक्सीन लगवाना संभव नहीं है।

अलवर. महंगाई की मार जनता पर लगातार पड़ रही है। गुरुवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 25.50 रुपए बढ़ा दिए गए और घरेलू गैस सिलेंडर 854.50 रुपए का हो गया। वहीं, पिछले एक माह में अलवर जिले में पेट्रोल 4.52 रुपए और डीजल 4.09 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया।

अलवर में घरेलू गैस सिलेंडर 829 रुपए से बढ़कर 854.50 रुपए हो गया है। वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर भी 82 रुपए महंगा हो गया है। कॉमर्शियल सिलेंडर पहले 1528.50 रुपए का था, जो कि अब 1610.50 रुपए का हो गया है। अलवर जिले में करीब 10 लाख घरेलू गैस उपभोक्ता हैं और हर माह 3 से 4 लाख घरेलू गैस सिलेंडरों की खपत है। ऐसे में उपभोक्ता की जेब पर लाखों रुपए का आर्थिक भार बढ़ गया है।

पेट्रोल 4.52 और डीजल 4.09 रुपए महंगा

अलवर जिले में विगत एक माह में पेट्रोल 4.52 रुपए और डीजल 4.09 रुपए महंगा हो गया है। जिले में एक जून को साधारण पेट्रोल 101.70 रुपए, एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल 104.98 रुपए, साधारण डीजल 94.80 रुपए और एक्सट्रा माइलेज डीजल 98.47 रुपए प्रति लीटर था। वहीं, एक जुलाई को बढ़कर साधारण पेट्रोल 106.22 रुपए, एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल 109.51 रुपए, साधारण डीजल 98.89 रुपए और एक्सट्रा माइलेज डीजल 102.56 रुपए प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया।

अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। इलाके के गूंता-बबेड़ी मार्ग पर कार में एक व्यक्ति जिन्दा जल गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कार चालक पूरी तरह से जलकर राख हो गया। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। सुबह घटना स्थल से गुजरते हुए लोगों ने जली हुई कार में देखा तो उनकी रूह कांप उठी। कार के अंदर एक शख्स का मृत शरीर पूरी तरह से जलकर राख था। ड्राइवर सीट पर केवल हड्डियां पड़ी हुई थी।

पुलिस ने नंबर प्लेट के आधार पर मृतक की पहचान कर ली है। मृतक गूंता शाहपुर गांव निवासी विशम्भर यादव है। थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। जांच में सामने आया है कि गाडी सीएनजी की थी। लॉक होने के कारण व्यक्ति कार से बाहर नहीं आ पाया और अंदर ही जलकर राख हो गया। मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड पहुंची सैंपल लिए गए।

अलवर। जिले में तेज गर्मी की तपिश के बीच शुक्रवार को राहत की बूंदें गिरी। इस दिन जिले के अधिकतर स्थानों पर बरसात हुई लेकिन सबसे अधिक बरसात अलवर शहर में 48 मिमी हुई।

अलवर शहर में दोपहर बाद 3 बजे हल्की बरसात हुई। यह बरसात पन्द्रह मिनट बाद तेज हो गई। अलवर शहर में ही बरसात कहीं अधिक तो कहीं कम थी। कलक्ट्रेट यानि बाला किले की तरफ बरसात अधिक आई जो सिंचाई विभाग के कार्यालय में 48 मिमी मापी गई। इसी प्रकार अलवर तहसील में यह बरसात 39 मिमी मापी। अलवर शहर में ही बरसात की मात्रा अलग-अलग थी।

यहां इतनी आई बरसात-
अलवर जिले में शुक्रवार को कहीं कम तो कहीं अधिक बरसात आई। सीलिसेढ़ में 10, बहादरपुर में 13, लक्ष्मणगढ़ में 1, नीमराणा में 3, राजगढ़ में 6, जयसमंद में 6 मिमी बरसात हुई।

तापमान दस डिग्री नीचे आया-
बरसात का असर इतना पड़ता है कि अलवर शहर में दोपहर 2 बजे 42 डिग्री तापमान था जो बरसात आते ही तीन बजे बाद 32 डिग्री पर आ गया यानि एक बरसात ने तापमान 10 डिग्री नीचे कर दिया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.