>>: Digest for July 03, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

हनुमानगढ़ जिले में जब पानी की परेशानी छुड़ाए पसीना तो अफसरों को पीड़ा बताना आसान
- जलदाय विभाग के अधिकारियों के ब्लॉकवार दूरभाष नम्बर जारी
- पानी सप्लाई संबंधी शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए बनाई व्यवस्था
हनुमानगढ़. पेयजल की परेशानी अगर लोगों को सताने लगे तो समस्या समाधान के लिए जलदाय विभाग के अफसरों से संपर्क करना अब आसान होगा। जल्दी समस्या अधिकारियों तक पहुंचाने से उनके जल्दी समाधान की भी संभावना रहेगी। इसलिए जलदाय विभाग ने जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष तथा ब्लॉक वार अधिकारियों के नम्बर जारी किए हैं ताकि लोगबाग संबंधित अधिकारियों से शीघ्र संपर्क कर समस्या दर्ज करवा सके। इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
दरअसल, जिला कलक्टर नथमल डिडेल के निर्देश पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता पीसी मिड्ढ़ा ने यह कवायद की है। उन्होंने बताया कि पीएचईडी के जिला मुख्यालय कंट्रोल रूम के नंबर -01552-260553 हैं। इस नंबर पर पेयजल संबंधी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। कंट्रोल रूम प्रभारी के मोबाइल नम्बर 8952971722 हैं। इसके अलावा अधीक्षण अभियंता से लैंडलाइन नंबर 01552-266282 पर एवं मोबाइल नम्बर 9414482553 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
जिला मुख्यालय की व्यवस्था
हनुमानगढ़ ब्लॉक में अधिशासी अभियंता से लैंडलाइन नंबर- 01552-260553 पर व मोबाइल नंबर 9414426537 पर संपर्क कर सकते हैं। जंक्शन के लोग सहायक अभियंता जंक्शन से लैंडलाइन नंबर 01552-260746 पर तथा मोबाइल नंबर 9667257492 पर एवं कनिष्ठ अभियंता से मोबाइल नंबर 9462207990 पर सम्पर्क कर सकते हैं। वहीं टाउन निवासी सहायक अभियंता टाउन से लैंडलाइन नंबर- 01552-230706 व मोबाइल नम्बर 9414481681 पर तथा कनिष्ठ अभियंता से मोबाइल नम्बर 9636621925 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
कहां-कौन जिम्मेदार
पीलीबंगा ब्लॉक में सहायक अभियंता से लैंडलाइन नंबर - 01508-233143 व मोबाइल नम्बर 8952955696 पर तथा कनिष्ठ अभियंता से मोबाइल नम्बर 9549500047 पर बात की जा सकती है। गोलूवाला के लोग कनिष्ठ अभियंता गोलूवाला को उनके मोबाइल नम्बर 7240601838 पर पेयजल समस्या बता सकते हैं। रावतसर ब्लॉक में सहायक अभियंता (शहर) से उनके मोबाइल नम्बर 8890777534 पर और कनिष्ठ अभियंता रावतसर शहर से 9782848283 पर बात की जा सकती है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग सहायक अभियंता ग्रामीण को मोबाइल नंबर 9079302938 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
नोहर-भादरा में कौन
नोहर ब्लॉक में अधिशासी अभियंता से लैंडलाइन नंबर 01555-220033 व मोबाइल नम्बर 9414657590 पर तथा सहायक अभियंता से 9829433883 पर सम्पर्क कर सकते हैं। भादरा ब्लॉक में सहायक अभियंता से 9414511798 पर और तीन कनिष्ठ अभियंताओं से उनके मोबाइल नंबर 7410961906, 7976234079 और 9887193352 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यहां इनको जिम्मा
संगरिया ब्लॉक में सहायक अभियंता से लैंडलाइन नंबर 01499-250014 तथा मोबाइल नम्बर 9785001289 पर और कनिष्ठ अभियंता से मोबाइल नम्बर 9782576345 पर सम्पर्क किया जा सकता है। टिब्बी ब्लॉक में सहायक अभियंता से लैंडलाइन नंबर 01539-234039 पर व मोबाइल नम्बर 9667257492 पर और दो कनिष्ठ अभियंताओं से मोबाइल नम्बर 7610060068 और 7419033588 पर बात की जा सकती है।

फसल बीमा योजना के प्रचार को लेकर रथ रवाना, किसान 31 जुलाई तक प्रीमियम जमा करवा सकेंगे
हनुमानगढ़. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किसानों तक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने जिला कलक्ट्रेट परिसर से दो प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि फसल बीमा प्रचार-प्रसार रथ जिले में 25 दिवस तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में जाकर योजना का प्रचार करेंगे।। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कृषकों के लिए बेहद ही लाभकारी योजना है। इससे अधिक से अधिक कृषक जुड़ें। फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलााई है लिहाजा किसान अपना प्रीमियम जमा करवाएं।जिला कलक्टर ने कहा कि यह योजना किसानों के लिए बेहद लाभदायक है। इसमें फसल खराबा होने पर जिले में 300-400 करोड़ तक का मुआवजा भी बीमा कंपनी से मिला हुआ है। लिहाजा किसान इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। जो फसल बोई है उसका प्रीमियम जमा करवाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि इस योजना की महत्ता को देखते हुए ही अब यह तय किया गया है कि प्रत्येक सोमवार शाम 5 बजे बैंक, बीमा कंपनी, राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त बैठक बुलाकर इनमें बेहतर समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह फसलें अधिसूचित
कृषि विभाग के उपनिदेशक दानाराम गोदारा ने बताया कि ऋणी कृषकों द्वारा बीमित फसल में परिवर्तन की सूचना के लिए 29 जुलाई 2021 एवं ऋणी एवं अऋणी कृषकों को बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है। जिले में खरीफ 2021 सीजन के लिए आठ फसल यथा बाजरा, मूंग, मोठ, गवार, कपास, धान, तिल व मूंगफली फसल बीमा के लिए अधिसूचित की गई है।

प्रीमियम पर नजर
जिले में कृषक की ओर से बाजरा के लिए देय प्रीमियम राशि प्रति बीघा 85.75 रुपए व बीमित राशि 4287.25 रुपए प्रति बीघा निर्धारित है। मूंग के लिए देय प्रीमियम राशि प्रति बीघा 192.95 व बीमित राशि 9647.25 रुपए प्रति बीघा, मोठ के लिए देय प्रीमियम राशि प्रति बीघा 101.18 े व बीमित राशि 5058.75 प्रति बीघा, ग्वार के लिए देय प्रीमियम राशि प्रति बीघा 108.38 व बीमित राशि 5418.75 प्रति बीघा, कपास के लिए देय प्रीमियम राशि प्रति बीघा 412.45 व बीमित राशि 8249.00 प्रति बीघा, धान के लिए देय प्रीमियम राशि प्रति बीघा 355.97 तथा बीमित राशि 17798.25 प्रति बीघा, तिल के लिए देय प्रीमियम राशि प्रति बीघा 108.77 व बीमित राशि 5438.25 प्रति बीघा, मूंगफली के लिए देय प्रीमियम राशि प्रति बीघा 525.13 व बीमित राशि 26256.25 प्रति बीघा निर्धारित किया गया है।

इस बात का रखें ध्यान
ऋणी कृषक जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते हैं, उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी प्रपत्रानुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र 24 जुलाई 2021 तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करवाना होगा। अन्यथा संबंधित बैंक द्वारा मौसम के लिए स्वीकृत नवीकृत की गई अल्पकालीन कृषि ऋण का अनिवार्य रूप से बीमा किया जाएगा। गैर ऋणी कृषकों को राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार आधार कार्ड, नवीनतम जमाबंदी की नकल (पटवारी द्वारा सत्यापित) व बैंक खाते की पासबुक की प्रति जिसमें आईएफसी कोड एवं खाता संख्या अंकित हो या खाते का रद्द कैंसिल चेक की प्रति अनिवार्य है। बटाइदार कृषक होने पर उक्त दस्तावेज के अतिरिक्त शपथ पत्र बीमा कराने वाले कृषक के स्वयं का घोषणा पत्र बटाइदार एवं भू-स्वामी के आधार कार्ड की स्वयं प्रमाणित प्रति अनिवार्य है।

आधार कार्ड अपडेट जरूर करवाएं
कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को सलाह दी है कि वह अपना आधार कार्ड बैंक खाते में अपडेट करवा लें। बीमा के लिए नामांकन बैंक सहकारी समिति, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सीएसी सेंटर से करवाया जा सकता है। किसान बीमा कंपनी प्रतिनिधि व टोल फ्री नंबर 1800116515 तथा 18004196116 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रचार रथ रवानगी के दौरान अग्रणी बैंक अधिकारी एसबीआई राजकुमार,कृषि विभाग के सहायक निदेशक स्वर्ण सिंह अराई, कृषि अधिकारी बीआर बाकोलिया एवं सुभाष चन्द्र सर्वा, सहायक अधिकारी चन्द्रकला एवं मीना कुमारी एवं कृषि पर्यवेक्षक जगदीश दूधवाल, अजय सिंह, विनित सेतिया, रामकुमार मिल, नरेन्द्र सिधु, बीमा कम्पनी के जिला प्रबंधक राजेश सिहाग, जिला समन्वयक विनोद जांदू एवं बीमा कम्पनी के समस्त तहसील प्रभारी उपस्थित रहे।

चेक बुक की गुमशुदगी दर्ज, उसी से काटकर देता चेक
- विदेश भेजने के नाम पर ठगी मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
- आरोपी के खिलाफ कई प्रदेशों में धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज
हनुमानगढ़. विदेश भेजने के नाम पर ठगी मामले में टाउन पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी आजादविंद्र सिंह पुत्र श्री किशनसिंह कम्बोज निवासी सूरेवाला हाल पंजाबी मोहल्ला टाउन को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। टाउन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर संगठित अपराध, विदेश भेजने व सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी आदि से जुड़े अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत डीएसपी प्रशांत कौशिक के निर्देशन में मुकदमा संख्या 66/2021 धारा 420,406 आईपीसी में वांछित अपराधी आजादविन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ टाउन थाने के अलावा प्रदेश के अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली के भी विभिन्न थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं। आजादविन्द्र सिंह को एएसआई कृष्ण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने सायबर सेल के सहयोग से दबोचा। इसके लिए मुखबिरों का भी सहयोग लिया गया। आरोपी को उसके पंजाबी मोहल्ला स्थित निवास से गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल पुरूषोत्तम पचार, शंकर दयाल तथा कांस्टेबल ईश्वर व पंकज शामिल रहे।
ठगी का यह तरीका
पुलिस के अनुसार आरोपी आजादविन्द्र सिंह विदेश भेजने के नाम पर लोगों से संपर्क करता है। फिर वीजा जारी कराने का कहकर रुपए हड़प लेता है। बाद में कोई कारण बताकर कह देता है कि वीजा कैंसिल हो गया है। आरोपी इतना शातिर है कि उसने अपनी बैंक की चेक बुक की ऑनलाइन गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवा रखी है। जब कोई व्यक्ति वीजा कैंसिल होने की बात सुनकर उससे रुपए वापस मांगता तो उसे गुमशुदा बताई गई चेक बुक से ही चेक काटकर दे देता। बैंक से चेक बाउंस हो जाता। जब परिवादी कहीं शिकायत करता तो कह देता कि उसकी तो चेक बुक ही गायब है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.