>>: Digest for July 03, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

राजमहल. कस्बे के निकट वन माता मंदिर के करीब पहाड़ी पर बनी जलदाय विभाग की पेयजल टंकी पर समाजकंटकों की ओर से आए दिन उत्पात मचाने से ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है।
यहां आए दिन शराब पार्टियां करने के साथ ही पाइप लाइनों व टंकी के ढक्कन तोडऩे, टंकी के अंदर पत्थर व कचरा डालने के साथ ही परिसर में शराब की बोतलें, पव्वे आदि बिखेरने की घटनाएं हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार रात को भी टंकी पर चढ़कर ढक्कन पर लगे ताले को पत्थरों से तोड़कर टंकी में पत्थर डाल गए। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह संवेदक के कार्मिक भगवान वैष्णव की ओर से गांव में जलापूर्ति के लिए वाल्व खोलने जाने पर लगा। कार्मिक ने घटना की जानकारी जलदाय विभाग के संवेदक को देकर जलापूर्ति बंद कर दी गई। जलदाय विभाग के राजमहल संवेदक मुश्ताक खान ने बताया कि पहाड़ी पर बनी पेयजल टंकी परिसर में समाजकंटक शराब पार्टियों करने के साथ ही टंकी व जलापूर्ति को नुकसान पहुंचा रहे है। पूर्व में समाजकंटकों ने टंकी के ढक्कन को तोड़ दिया था। वहीं टंकी में कचरा डाल गए थे। घटना के बाद टंकी को खाली करवाकर सफाई करवाने के बाद वापस जलापूर्ति सुचारू करवाई गई है। इधर, ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के अभियंताओं से समाजकंटकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर कार्रवाई करवाने की मांग की गई है।

जानकारी होते ही टंकी का पानी खाली करवा दिया है।वहीं ऐसे लोगों के खिलाफ सम्बन्धित पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाकर कार्रवाई करवाएंगे।
पूरण मल बैरवा, कनिष्ठ अभियंता, जलदाय विभाग देवली।

दो ट्रांसफार्मर से उपकरण चुरा ले गए
पचेवर. थाना क्षेत्र के कचौलिया गांव में बुधवार देर रात को चोरों ने गांव में लगे दो ट्रांसफार्मर को तोड़ तार व तेल चुरा ले गए। चोरों द्वारा दो ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त करने से गांव में रात भर बिजली गुल रही, जिससे गर्मी में ग्रामीणों को पूरी रात परेशान होना पड़ा।घटना का ग्रामीणों को गुरुवार सुबह पता लगा। चोरी की घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। ग्रामीण राजेन्द्र सिंह व शंकर गुर्जर ने बताया कि बुधवार रात को कचौलिया निवासी हनुमान जांगिड़ के खेत के पास गांव के विद्युत कनेक्शन के लिए लगे ट्रांसफार्मर से चोर तार व ऑयल चुरा ले गए। इसी के साथ बबलू पारीक के कुएं के पास लगा विद्युत ट्रांसफार्मर जमीन पर क्षतिग्रस्त पड़ा मिला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना विद्युत निगम के अधिकारियों को दी है।

निवाई. जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक रिसोर्ट के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई। सूत्रों के अनुसार बुधवार की रात करीब दस बजे गांव गुंसी के समीप कौथून की ओर से एक मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार होकर हनुतिया जा रहे थे।

इस दौरान गुंसी से कौथून की ओर रोग साइड जा रहे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी, जिससे एक जने की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी नरेंद्रसिंह घटनास्थल पर पहुंचे और हाईवे एम्बुलेंस को सूचना दी।

दुर्घटना में गंभीर घायल को पुलिस अपनी गाड़ी से तत्काल उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय निवाई लेकर आई। हाईवे एम्बुलेंस घटना स्थल पहुंची और मृतक कमलेश (20)पुत्र सीताराम मीणा निवासी रामनगर कोटखावदा के शव को राजकीय अस्पताल निवाई लेकर आई।

जहां पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी रखवाया दिया। दुर्घटना में गंभीर घायल हुए रामखिलाड़ी(23) पुत्र बोदूराम मीणा निवासी विमलपुरा कोटखावदा का प्राथमिक उपचार कर जयपुर रेफ र कर दिया। जहां उपचार के दौरान रामखिलाड़ी की भी मृत्यु हो गई।

थानाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। सदर थानाधिकारी नरेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों युवक अपने-अपने ससुराल सजिया व हनुतिया आ रहे थे। गुंसी में अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की मृत्यु हो गई।

करंट से शिक्षक की मौत
पलाई. उनियारा उपखंड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोसरियां में बुधवार देर शाम कूलर में पानी भरते समय करंट से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देई में कार्यरत अध्यापक योगेश शर्मा पुत्र बद्रीलाल शर्मा निवासी बोसरियां गंभीर रूप से झुलस गए। गंभीर हालत में परिजन उसे सहादत अस्पताल टोंक ले गए। जहां पर योगेश शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

टोंक. शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सम्बल के रूप में दिया जाने वाले भत्ते पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी है। यह रोक गत मार्च से लगी हुई है। तब से ही किसी भी बेरोजगार को भत्ता जारी नहीं किया गया है। ऐसे में युवा बेरोजगार रोजगार कार्यालय के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उन्हें संतोषपद्र जवाब नहीं मिल रहा है।

भत्ते पर लगाई गई रोक कारण बताया जा रहा है कि सरकार ने गत मार्च में बेरोजगार भत्ते में जो बढ़ोतरी की है, उसको लेकर योजना तैयार की जा रही है। जब यह पूर्ण रूप से धरातल पर लागू होगी, तब बेरोजगारों को भत्ता दिया जाएगा। तब तक बेरोजगारों को इसका इंतजार करना पड़ेगा। जिले में भत्ता लेने वाले फिलहाल साढ़े तीन बेरोजगार पंजीकृत है। वहीं 1695 युवाओं ने आवेदन किया हुआ है।

उन्हें पंजीकृत होने का इंतजार है। वहीं अब तक जिला रोजगार कार्यालय में 36 हजार बेरोजगार पंजीकृत हो चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत मार्च में शुरू की है।

इस योजना के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवकों को 3000 रुपए और बेरोजगार युवतियों को 3500 रुपए के रूप में बेरोजगारी भत्ता प्रति माह आर्थिक सहायता के रूप में राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है। योजना के अनुसार 12वीं अथवा स्नातक तक की शिक्षा पूर्ण कर चुके शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना में पहले शिक्षित बेरोजगार युवक को 650 रुपए और युवतियों को 750 रुपए भत्ता दिया जाता था। अब सरकार ने भत्ता बढ़ा दिया है। सरकार की ओर से भत्ता दो वर्ष तक दिया जाता है।

पहले तो भत्ता मिलता था, लेकिन गत तीन महीने से कुछ नहीं मिला है। रोजगार कार्यालय में भी सम्पर्क किया, लेकिन राज्य सरकार का मामला बताकर भेज दिया।
मोहनलाल शर्मा, पंजीकृत बेरोजगार, टोंक

राज्य सरकार ने बेरोजगारी भत्ता तो बढ़ा दिया, लेकिन फिलहाल दिया नहीं है। पहले कम राशि मिलती तो थी, अब वो भी नहीं मिली है।
कमलेश कुमार बैरवा, पंजीकृत बेरोजगार टोंक

आवेदन किए हुए तीन महीने हो गए, लेकिन अभी तक पंजीकृत नहीं किया गया। कई बार कार्यालय भी गए, लेकिन जयपुर मुख्यालय से ही प्रक्रिया होना बताया जाता है।
आदिश खान, आवेदनकर्ता टोंक

अभी तक बढ़ा हुआ भत्ता किसी भी अभ्यर्थी को नहीं मिला है। ये मामला राज्य सरकार के स्तर पर विचाराधीन है। जैसे ही आदेश मिलेगें भत्ता दिए जाने कि प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
राजकुमार मीणा, जिला रोजगार अधिकारी टोंक

टोंक. शहर के समीप यूसुफपुरा चराई में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए नगर परिषद ने फ्री फायर एनओसी व भवन निर्माण की अनुमति जारी कर दी है। ऐसे में अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। चिकित्सा विभाग के अनुसार मेडिकल कॉलेज का निर्माण अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले निर्माण की निविदा जारी की जाएगी।

वहीं इसमें शिलान्यास की प्रक्रिया भी अभी बाकी है। यह भी जल्द होने के आसार है। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृत भूमि के अलावा 10 एकड भूमि और मांगी गई है। ताकि वहां भविष्य में निर्माण कराया जा सके। नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने बताया कि दोनों अनुमति दे दी गई है। बाकी कार्य अब चिकित्सा विभाग का होगा।

139 करोड़ हुए थे स्वीकृत
यूसुफपुरा चराई में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए 139 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं। जबकि पूर्ण निर्माण 325 करोड से होगा। मेडिकल कॉलेज स्थापना का कार्य केन्द्र प्रायोजित योजना (सेन्ट्रल स्पोस्सर्ड स्कीम) के अधीन किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज टोंक के निर्माण के लिए गत 12 मार्च को यूसुफपुरा चराई में लगभग 41 बीघा भूमि का आवंटन हो चुका है।

कॉलेज की स्थापना के लिए 5 जुलाई 2020 को एचएससीसी लिमिटेड नोएडा भारत सरकार के उपक्रम एनबीसीसी (इंडिया) की एक सहायक कम्पनी को कार्यकारी एजेन्सी नियुक्त किया गया है। कॉलेज के लिए गत 25 मार्च को सीपीआर व गत 3 जून को डीपीआर अनुमोदित की जा चुकी है। वहीं गत 8 जून को मेडिकल कॉलेज की स्थापना की लिए लगभग 139 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।

टोंक. जिला माली (सैनी) समाज के प्रतिनिधिमंडल ने टोंक विधायक व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मिलकर समाज के लोगों को राजनीतिक नियुक्तियां एवं संगठन में प्राथमिकता देने का मांग पत्र सौंपा। इसमें तहसील अध्यक्ष अचलेश सैनी, कमलेश सिंगोदिया के नेतृत्व में सचिन पायलट को बताया कि जिले की चारों विधानसभाओं में बाहुल्य वोट बैंक होने बाद भी जिले में समाज का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।


इस लिए समाज के लोगों को राजनीतिक नियुक्तियां एवं संगठन में प्राथमिकता दी जाए। साथ ही टोंक शहर के वार्ड नंबर 5 में स्वीकृत सामुदायिक चिकित्सालय को बनवाने तथा सब्जी मंडी का नामकरण माता सावित्रीबाई फुले कर 35 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण कार्य पूर्ण करवाने, सवाईमाधोपुर चौराहा स्थित सब्जी मंडी का महात्मा ज्योतिबा फुले सब्जी मंडी के नाम नामकरण करने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गोवर्धन लाल सैनी, हरिराम सैनी, सुखदेव माली, सीताराम टांक, पार्षद राहुल सैनी, मोहनलाल बागड़ी, रमेश, राम अवतार सैनी मौजूद थे।

पायलट से मुलाकात
नगर परिषद टोंक के पार्षद ने सचिन पायलट से मुलाकात की। उन्होंने टोंक विधानसभा क्षेत्र में जारी विकास कार्यों, मेडिकल, स्वास्थ्य, निर्माण कार्य व अन्य जन सुविधाओं, जनकल्याण नीतियों के लिए पायलट का आभार जताया। इस दौरान ताबिश अजमल, कांता सिंह, मोहम्मद कमर आदि मौजूद थे।

टोंक. कलक्ट्रेट परिसर में राजस्थान ग्रामीण विकास परिषद आजीविका की महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से गुरुवार को कैंटिन शुरू की गई है। राजीविका स्टेट मिशन निदेशक शुचि त्यागी एवं जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने राजीविका मार्ट एवं कैंटिन की औपचारिक शुरुआत की।

इसमें ग्राम पंचायत ककोड़ की ज्योति राजिविका समिति की अध्यक्ष मीरा देवी, कलस्टर मैनेजर शकुंतला देवी एवं कलस्टर अकाउण्टेंट ज्येाति सैनी ने फीता काटकर किया। इस दौरान राजीविका निदेशक एवं कलक्टर ने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया।

निदेशक शुचि त्यागी ने कहा कि जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल की पहल पर राजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा राजीविका मार्ट एवं कैंटिन के खुलने से आमजन को इनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की जानकारी होगी और वह इन उत्पादों को खरीद सकेंगे। कैंटिग के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की आय में वृद्धि की जाएगी।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद की मार्केटिंग में व्यापार मण्डल टोंक भी सहयोग प्रदान करेगा। इसी तरह अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से भी मार्केटिंग के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सौम्या झा, एडीएम मुरारी लाल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी टोंक नित्या के., भू.प्रबन्ध अधिकारी परशुराम धानका, आरएएस अधिकारी नवनीत कुमार ने आदि मौजूद थे।

राजीविका जिला परियोजना प्रबन्धक मुकेश चावला ने बताया कि राजीविका मार्ट में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित नहाने का साबुन, राजीविका नीम व राजीविका रोज, अगरबत्ती, फूलबत्ती, मसाले, हल्दी, धनिया, मिर्च, अचार, दलिया, बेसन, दलहन, दाल, दरी, पोर्टरी, मिट्टी के बर्तन, मास्क, नमकीन, पापड, क्रीमरोल, फेन आदि सामान मिल सकेंगे।

समिति ने किया 90 लाख का ऋ ण वितरित

नटवाड़ा. राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा 25 लाख का फ सल ऋ ण वितरित किया गया। इसी प्रकार खण्डवा 45 लाख एवं जामडोली में 20 लाख रुपए सहित 90 लाख का खरीफ की फ सल के लिए ऋ ण वितरित किया गया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूर्व के लोन में 10 प्रतिशत वृद्वि कर ऋ ण वितरण किया जा रहा हैं।

ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक रामअवतार जाट ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा इस बार दो करोड़ 20 लाख रूपए का ऋ ण वितरण करने का लक्ष्य है। किसानों को दिए जाने वाला ऋ ण ब्याज मुक्त हैं। मूल ऋ ण की वसूली खरीफ की फसल आने पर नवम्बर-दिसम्बर माह में की जाएगी।

देवली. देवली-उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीना ने उपखण्ड के एक दिवसीय दौरे पर रहे।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधायक कोष से 10 लाख की लागत से निर्मित होने वाले कक्षा-कक्ष का शिलान्यास विधायक हरीश चंद्र मीना के मुख्य आतिथ्य में हुआ, जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान गणेश जाट ने की तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल, ब्लॉक अध्यक्ष रतनलाल हाड़ा, नगर अध्यक्ष मुकेश गर्ग, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणावत, उप प्रधान महादेव मीना रहे।

ब्लॉक प्रवक्ता आकाश कंछल ने बताया कि इस दौरान विधायक ने नगर पालिका के दो कर्मचारियों का निधन हो जाने के पश्चात उनके आश्रितो को अनुकम्पा नियुक्ति का पत्र सौंपा। वहीं राजीव गांधी कृषक साथी योजना के अंतर्गत स्वीकृत राशि के चेक आश्रितों को प्रदान किए।

कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव रामहंस मीणा ने बताया कि कृषि कार्य करने के दौरान मृत्यु हो जाने पर कृषि उपज मंडी समिति क्षेत्र में 10 जनों को आर्थिक सहयोग स्वरूप 2-2 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके बाद विधायक सांवतगढ़ पहुंचे।

वहां ग्राम पंचायत के बाहर पानी जमा होने का मौका निरीक्षण किया तथा जनसुनवाई करते हुए दिवंगत सरपंच दुर्गा लाल मीणा के निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद राजकीय.उ.मा.वि पोल्याडा में विद्यालय भवन एवं सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस दौरान सरपंच सरिता सुरेश मीणा समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

दूनी में सरपंच ने सौंपा मांग पत्र
दूनी. विधायक हरीश मीणा ने तहसील मुख्यालय स्थित नवनिर्मित राजकीय पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया। समारोह को देवली पंचायत समिति प्रधान गणेशराम जाट, उपप्रधान महादेव मीणा व सरपंच रामअवतार बलाई ने भी सम्बोधित किया।

इस दौरान सरपंच बलाई सहित पंचायत टीम ने विधायक मीणा को 51 किलो फूलों की माला एवं दुपट्टा पहना स्वागतकर एसडीओ कार्यालय, ट्रोमा अस्पताल खोलने सहित राउमावि में विज्ञान एवं कृषि संकाय खोले जाने, सरोली में संचालित बिजली निगम के सहायक अभियंता कार्यालय को दूनी में स्थानांतरित किए जाने की मांग की।

इससे पहले विधायक सहित अतिथियों ने राजकीय आयुर्वेदीक चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन का भी लोकार्पण किया। इस दौरान चिकित्साप्रभारी डॉ. हरिप्रसाद भाटी ने आयुर्वेद चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी चिकित्सालय का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर प्रार्थना-पत्र सौंपा। इसके बाद विधायक मीणा ने चांदसिंहपुरा में नवनिर्मित विद्यालय भवन, घाड़ में पेयजल टंकी, बरड़ा ढाणी में विद्यालय भवन, चंदवाड़ एवं सतवाड़ा विद्यालय भवन का लोकार्पण किया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.