>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
डीडवाना में दिन दहाडे लाखों की चोरी Friday 02 July 2021 05:20 AM UTC+00 डीडवाना (नागौर) . शहर की कुचामन रोड स्थित पदमानियां बास के पास एक मकान में गुरुवार की दोपहर चोरो ने दीनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। अज्ञात चोर 14 लाख रुपए से ज्यादा के जेवरात व नकदी चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार यहां बने मकान में भागीरथ अग्रवाल अपनी पत्नी, दो पुत्र (प्रकाश अग्रवाल व दीपक अग्रवाल) के साथ रहता है। चोरी की वारदात को तब अंजाम दिया गया जबकि पत्नि सुजानगढ में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने गई हुई थी, भागीरथ अग्रवाल शहर में ब्याही अपनी पुत्री ऊषा से मिलने गया हुआ था। बड़ा भाई प्रकाश अग्रवाल निमोद स्थित कटर मशीन फेक्ट्री व छोटा भाई दीपक अग्रवाल छोटी छापरी स्थित अपनी ईमित्र की दुकान पर था। चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाते हुए अज्ञात चोरों की तलाश जारी कर दी है। पीडि़त भागीरथ अग्रवाल ने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि वो और उसका परिवार दोपहर डेढ बजे से शाम पांच बजे तक घर पर नही था। शाम को भागीरथ सबसे पहले अपने घर पहुंचा तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टुटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो जगह-जगह सामान बिखरा हुआ था। एक अनुमान के अनुसार चोर द्वारा एक ही लोहे की राड जैसे हथियार से घर के मुख्य दरवाजे का ताला व अंदर छोटी-बड़ी अलमारियो को तोड़ा था। जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर चार जोड़ी टॉपस, दो सोने के सूत, 3 जोड़ी चांदी के मंगल सुत्र, 2 जोड़ी सोने की चुड़ी, चांदी के सिक्के 10, चांदी के गिलास 2, चांदी का चौपड़ा 1, सोने का 2 तोले का हार, सोने की कंठी, लगभग 3 लाख 85 हजार रुपए की नकदी सहित अन्य सामान चुरा ले गये। नकदी व सोने चांदी के आभुषणों की अनुमानित कीमत लगभग सवा चौदह लाख रुपए आंकी जा सकती है। भागीरथ अग्रवाल के पुत्र दीपक अग्रवाल ने बताया कि 3 लाख रुपए नागौरी गेट के पास से एक व्यक्ति से लेकर आये थे। दीपक ने बताया कि उक्त 3 लाख रुपए पड़ोस में रहने वाले पड़ोसी को देने थे। वो रुपए उनके (भागीरथ) के नही थे। पुलिस ने पीडि़त द्वारा दी गई रिर्पोट के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच आरंभ कर दी है। |
गनमैन रहे सुखराम के निधन पर परिवार का सहारा बनेगी विधायक इंदिरा देवी Friday 02 July 2021 05:47 AM UTC+00 राधेश्याम शर्मा @ मेड़तासिटी (नागौर) . करीब ढाई साल तक कांस्टेबल सुखराम विधायक के गनमैन रहे, इस बीच रिश्ते ऐसे बन गए कि सुखराम विधायक को अपनी बहन मानने लगा। अब जब कांस्टेबल सुखराम की दुर्घटना में मौत हो गई तो विधायक ने अपने बहन होने का फर्ज निभाते हुए इनके परिवारों को सहारा दिया है। कांस्टेबल की 2 पुत्रियों की शादी को लेकर विधायक दंपती दो तोला सोना व 51 हजार रुपए देने के लिए आगे आए हैं। दरअसल, विधायक इंदिरा देवी बावरी के यहां ढाई वर्ष गार्ड रहे सुखराम विगत फरवरी माह में चुनावी ड्यूटी में जाने के बाद गोटन थाने के लिए रिलिव हो गए। इस दरम्यान विधायक परिवार के साथ सुखराम के रिश्ते एक तरह से पारिवारिक ही हो गए। विधायक बताती है कि सुखराम ने मुझे अपनी बहन मानकर सुरक्षा दी। सुखराम अपनी दो बेटियों की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। अब जब वो इस दुनिया में नहीं है तो मेरा बतौर बहन फर्ज बनता है कि मैं सुखराम के बेटियों की शादी के लिए सहयोग करुं। 10-10 ग्राम के स्वर्ण आभूषण व 51 हजार देगी विधायक
इस दौरान विधायक ने मृतक के बेटे सुरेंद्र की अनुकम्पा नौकरी की आईजी, एसपी से मांग की थी। जिस पर दोनों पुलिस अधिकारियों ने उचित कार्रवाई कर अनुकम्पा नियुक्ति का आश्वासन दिया। आईजी और एसपी की ओर से चेक दिए जाने के दौरान ही विधायक इंदिरा देवी बावरी और उनके पति रेशल सिंह ने यह ठान ली थी कि गनमैन रहे मृतक सुखराम के पुत्रियों की शादी में सहयोग करना है। |
गनमैन रहे सुखराम के निधन पर परिवार का सहारा बनेगी विधायक इंदिरा देवी Friday 02 July 2021 05:53 AM UTC+00 राधेश्याम शर्मा @ मेड़तासिटी (नागौर) . करीब ढाई साल तक कांस्टेबल सुखराम विधायक के गनमैन रहे, इस बीच रिश्ते ऐसे बन गए कि सुखराम विधायक को अपनी बहन मानने लगा। अब जब कांस्टेबल सुखराम की दुर्घटना में मौत हो गई तो विधायक ने अपने बहन होने का फर्ज निभाते हुए इनके परिवारों को सहारा दिया है। कांस्टेबल की 2 पुत्रियों की शादी को लेकर विधायक दंपती दो तोला सोना व 51 हजार रुपए देने के लिए आगे आए हैं। दरअसल, विधायक इंदिरा देवी बावरी के यहां ढाई वर्ष गार्ड रहे सुखराम विगत फरवरी माह में चुनावी ड्यूटी में जाने के बाद गोटन थाने के लिए रिलिव हो गए। इस दरम्यान विधायक परिवार के साथ सुखराम के रिश्ते एक तरह से पारिवारिक ही हो गए। विधायक बताती है कि सुखराम ने मुझे अपनी बहन मानकर सुरक्षा दी। सुखराम अपनी दो बेटियों की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। अब जब वो इस दुनिया में नहीं है तो मेरा बतौर बहन फर्ज बनता है कि मैं सुखराम के बेटियों की शादी के लिए सहयोग करुं। 10-10 ग्राम के स्वर्ण आभूषण व 51 हजार देगी विधायक
इस दौरान विधायक ने मृतक के बेटे सुरेंद्र की अनुकम्पा नौकरी की आईजी, एसपी से मांग की थी। जिस पर दोनों पुलिस अधिकारियों ने उचित कार्रवाई कर अनुकम्पा नियुक्ति का आश्वासन दिया। आईजी और एसपी की ओर से चेक दिए जाने के दौरान ही विधायक इंदिरा देवी बावरी और उनके पति रेशल सिंह ने यह ठान ली थी कि गनमैन रहे मृतक सुखराम के पुत्रियों की शादी में सहयोग करना है। |
एक साल बाद फिर हरनावा में खिडक़ी तोड़ गैंग का धावा, तीन घरों से जेवरात व नगदी चोरी की वारदात Friday 02 July 2021 05:28 PM UTC+00 गच्छीपुरा (नागौर) . ग्राम हरनावा में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने तीन घरो में घुसकर जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही सुबह गच्छीपुरा पुलिस ने मौके पर पंहुच कर जानकारी जुटाई और कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर साक्ष्य जुटाए।
रिपोर्ट के अनुसार तीनों घरों से दस लाख के सोने चांदी के आभूषण व चार लाख दस हजार रुपए नगद चोरी हो गए। थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने नागौर से एसएफएल टीम बुलाई। टीम ने तीनों घरों से खिडक़ी तोडऩे के तरीके एवं मौके पर मिले पदचिह्नों सहित अन्य साक्ष्य जुटाए। जानकारी के अनुसार तीनों भाई मजदूरी के लिए पांच दिन पहले ही ईंचलकरणजी गए थे और अप्रेल में घर में शादी हुई थी। तीनों के जाने के बाद घरों में महिलाएं ही थी। फिर वही तरीका |
डकैती की योजना बनाते पांच आरोपी गिरफ्तार, दो देसी पिस्टल बरामद Friday 02 July 2021 05:57 PM UTC+00 -तेरह जिंदा कारतूस मिले, एक आरोपी पहले पाक जासूसी के आरोप में पकड़ा गया था, दो हत्या के आरोपी कोर्ट में पेश कर पांचों को चार दिन के रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की जांच सदर थाना प्रभारी को सौंपी गई है। बताया जाता है कि एसपी के निर्देशन में साइबर टीम पिछले कुछ दिनों से इन पर नजर रखे हुए थी। नागौर एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि विभिन्न स्त्रोत के जरिए इन पांचों के डकैती की योजना बनाने की सूचना मिली। रात करीब ढाई बजे ये बदमाश नागौर के मेला मैदान पर थे। इस पर नागौर सीओ विनोद कुमार सीपा और कोतवाली सीआई बृजेंद्र सिंह ने दबिश दी। बदमाशों के पास हथियार होने से पुलिस सजग थी और उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। बदमाश किसी सर्राफा कारोबारी अथवा पेट्रोल पंप को निशाना बनाने का प्लान बना रहे थे। इस पर जब पुलिस को आता देखा तो वे भागने लगे, लेकिन पुलिस जवान चारों तरफ थे, इन्हें गिरफ्तार कर लिया। ये हुए गिरफ्तार हत्या समेत कई मामले सूत्रों का कहना है कि जसवंतगढ़ के धर्मेन्द्र और पीपाड़ सिटी के उम्मेदराम पर हत्या का एक मामला चल रहा है। हत्या पादूकलां में वर्ष 2018 को हुई बताई। इसके अलावा अन्य आरोपियों पर भी अलग-अलग तरह के मामले दर्ज हैं। जासूसी के आरोप में पकड़ा गया है सुभाष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन बदमाशों का सरगना सुभाष है। वर्ष 2014 में सुभाष को दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने उठाया था। इसको मौलाना रमजान के साथ गिरफ्तार किया गया था। सुभाष तब समाज सुधार के नाम पर लोगों को गुमराह करता था। इन दोनों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया था। उस दौरान सुभाष बस्सी मोहल्ले में परचून की दुकान करता था। उसने वर्ष 2013 में खींवसर विधानसभा से चुनाव के लिए पर्चा भी दाखिल किया था। इनका कहना है पांचों को डकैती की योजना बनाते पकड़ा है। रिमाण्ड पर उनसे पूछताछ की जा रही है। कई और खुलासे होने की संभावना है। |
पशु चिकित्सालय रिलीफ सोसायटी बदलेगी अस्पतालों की तस्वीर... Friday 02 July 2021 06:12 PM UTC+00 चिकित्सा विभाग के मेडिकल रिलीफ सोसायटी की तर्ज पर बनेगी पशुपालन मेडिकल रिलीफ सोसायटी गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के बजट अधिभाषण इसकी घोषणा की गई थी। मुख्यालय से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी होने के बाद इसके गठन की कवायद भी शुरू कर दी गई है। इसमें नागौर पशुपालन विभाग एरिया के 68 अस्पतालों को शामिल किया गया है। समिति में यह रहेंगे शामिल जीर्ण चिकित्सालयों की भी लेगी सुध इनका कहना है... जगदीश बड़बड़, संयुक्त निदेशक, पशुपालन नागौर |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |