>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Govt Jobs: 18 से भरें राज्य अभिलेखागार के आठ पदों के लिए फॉर्म Thursday 11 January 2024 03:29 PM UTC+00 राज्य सरकार से राजस्थान लोक सेवा आयोग को भर्ती अभ्यर्थना मिलना जारी है। आयोग ने राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर के आठ पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी 18 जनवरी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर में पुरालेखपाल के 3 शोध अधिकारी के 1, सहायक पुरालेखपाल के 2, शोध अध्येता के 1 एवं रसायनज्ञ के 1 पद पर भर्ती की अभ्यर्थना मिली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जनवरी से 17 फरवरी रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि और पाठ्यक्रम जल्द जारी होंगे। करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन अभ्यर्थियों को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल पर एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल के सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके तहत नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, जेंडर सैकंडरी /समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आईडी में से किसी एक आईडी प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य होगा। पढ़ें यह खबर भी: ओमप्रकाश की जगह भैराराम ने दी परीक्षा सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती के तहत सामान्य ज्ञान एवं शैक्षणिक मनोविज्ञान की परीक्षा 22 दिसम्बर 2022 को सुबह 9 से 11 बजे तक और हिन्दी विषय की परीक्षा दोपहर 2 से 4 .30 बजे तक आयोजित की गई थी। इसमें रोल नम्बर 1908734 का अभ्यर्थी ओमप्रकाश पुत्र बाबूराम जन्म तिथि 15 जून 1989 भी शामिल हुआ। इसे उदयपुर में राजकीय फतह सीनियर सेकंडरी स्कूल सूरजपोल के बाहर आवंटित किया गया। ओमप्रकाश ढाणी हेमागुढ़ा तहसील चितलवाना सांचौर निवासी है। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
