CBSE: कुछ देर में शुरू होंगी दसवीं-बारहवीं की पूरक परीक्षाएं

अजमेर.

सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। नियमित और स्वयंपाठी विद्याथी इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई की बारहवीं की पूरक परीक्षाएं 22 से 30 सितंबर तक चलेंगी। जबकि दसवीं की परीक्षाएं 22 से 28 सितंबर तक होंगी। बोर्ड ने नियमित और स्वयंपाठी विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए हैं। कोरोना 19 को चलते विद्यार्थियों को पारदर्शी बोतल में सेनेटाइजर साथ लाना होगा। साथ ही मास्क लगाना जरूरी होगा। परीक्षाओं में विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग से बैठाया जाएगा।


कॉलेज बनाएंगे वेंटीलेटर और हाइफ्लो ऑक्सीजन सिस्टम

अजमेर. कोरोना को देखते हुए राज्य के इंजीयनियरिंग कॉलेज को कम कीमत के वेंटीलेटर, हाईफ्लो ऑक्सीजन और अन्य उपकरण तैयार करने चाहिए। इससे आमजन को फायदा मिलेगा। यह बात बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने कही।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार और समाज के सहयोग से सभी कॉलेज को न्यूनतम कीमतों वाले वेन्टीलेटर, हाईफ्लो ऑक्सीजन सिस्टम व सेनेटाइजर डिस्पेंसर मशीन तैयार होनी चाहिए। इससे बड़े अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी को लाभ मिलेगा। उन्होंने संस्कृत शिक्षा के देववाणी ऐप की तर्ज पर तकनीकी शिक्षा में भी लेक्चर अथवा कोर्स आधारित एप विकसित करने पर जोर दिया। इंजीनियरिंग कॉलेज बांसवाड़ा में जनजातीय विद्यार्थियों को फीस नहीं होने के आधार पर प्रवेश से वंचित नहीं किया जाना चाहिए ।

कराया जाएगा ऑडिट
डॉ. गर्ग ने कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों, लैब और पढ़ाने के तरीकों की शैक्षणिक ऑडिट कराएगा। इससे गुणात्मक सुधार होगा। तकनीकी शिक्षा शासन सचिव शुची शर्मा, इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ साईन्स बेंगलूरू के प्रो. एन.सी. शिवप्रकाश, एमएनआईटी के पूर्व निदेशक प्रो. आर.पी. दहिया, एनआईटीके सूरतकल के प्रो. अश्वनी चतुर्वेदी ने ऑनलाइन वेबिनार पर जोर दिया।

स्कूल तक पहुंचे कॉलेज
डॉ. गर्ग ने कॉलेज को कम्प्यूटर लैब और अन्य संसाधनों का दायरा आसपास के स्कूल तक पहुंचाने को कहा। ताकि ग्रामीण और पिछड़े इलाकों के विद्यार्थियों को भी तकनीकी लाभ मिले। इस दौरान प्राचार्यों ने योजनाएं पेश की। इन्हें शासी परिषद ने पारित किया।



September 22, 2020 at 06:00AM