सूने मकान से चोर 3 लाख नकदी व जेवरात ले उड़े
चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों में रोष
बूंदी. शहर के गुरूरुनानक कॉलोनी में रविवार को एक सूने मकान में चोरी की वारदात हो गई। चोर मुख्य गेट का ताला तोड़ घर के अंदर घुसे और करीब 3 लाख रुपए नकद व सोने-चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए। सूचना पर परिजन व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे व मामले की जानकारी में जुट गए। जानकारी के अनुसार गुरुनानक कॉलोनी निवासी अधिवक्ता राजेंद्र कुमार जैन अपनी पत्नी के साथ धार्मिक कार्यक्रम में सांखला गए हुए थे।
पीछे से घर सूना था। ऐसे में चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोडकऱ घर के अंदर घुस गए। चोर ने अलमारी का ताला तोड़ उसमें रखी नकदी, आधा किलो चांदी, गले का हार आदि चोरी कर लिए। चोर ने घर के करीब 6 ताले तोड़े। चोर मेन गेट के जरिए अंदर घुसे और छत के रास्ते से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मकान मालिक जैन भी बूंदी पहुंचे। उन्होंने घर के सामानों को तलाशा। इसके बाद पुलिस को रिपोर्ट सौंपी। इधर, गुरुनानक कॉलोनी लोहा फैक्ट्री के पास पिछले 2 दिनों से मेन रोड की लाइट जाने के बावजूद आपूर्ति नहीं सुधार पाने के कारण यहां कॉलोनी में अंधेरा रहता है। ऐसे में अंधेरा का फायदा उठाकर चोर वारदात को अंजाम देकर चले गए। भाजपा नेता नंदलाल सैनी ने नगर परिषद के खिलाफ रोष जताया है। सैनी ने बताया कि पिछले 2 दिनों से मुख्य रोड पर लाइट जाने के बावजूद भी अभी तक लाइट सही नहीं की गई है।
आभूषण व नकदी चोरी
आकोदा. दरा का नयागांव में एक मकान से चोरों ने आभूषण व नकदी चुरा ली। पीडि़त विनोद पुत्र बाबूलाल ने दबलाना थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि रविवार को परिवार के सभी सदस्य पड़ौसी के यहां शादी में गए थे। वहां से आधे घंटे में वापस घर पर लौटे तो बक्सा का ताला टूटा मिला। सारे कपड़े इधर-उधर बिखरे पड़े थे। बक्से में रखे 200 रुपए व एक जोड़ी चांदी की बिछुडिय़ां व 250 ग्राम चांदी के पायजेब व शृंगार अटैची में रखे 2300 रुपए गायब मिले।