>>: Digest for July 22, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

बाड़मेर.
अब सरकार योग व आयुर्वेद की मदद से भी बीमारियों को दूर करने के प्रयास में जुट गई है। केन्द्र सरकार की योजना के तहत बाड़मेर जिले के नाकोड़ा में योग-आयुवेन्द्र चिकित्सा केन्द्र जल्द स्थापित होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने 60 बीघा जमीन का आवंटन कर पक्रिया शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना जंग लडऩे में आयुर्वेद और योग की अहम भूमिका रही थी, ऐसे में अब टूरिज्म स्थलों पर इस तरह के योग-आयुर्वेद केन्द्र स्थापित किए गए जा रहे है।


मेडि-टूरिज्म को बढ़ावा देने की सरकार की पॉलिसी के तहत नाकोड़ा में जिले का पहला योग और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पर आधारित हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनेगा। आयुर्वेद विभाग के प्रयासों के बाद जिला प्रशासन ने 60 बीघा जमीन का आवंटन किया है। यह केन्द्र धार्मिक स्थलों व पर्यटन स्थलों के पास उपयुक्त माना है। नाकोड़ा में वेलनेस सेंटर स्थापित करने के पीछे सरकार का मानना है कि यह बड़ा धार्मिक स्थल है, जहां देशभर के श्रृद्धालु भी आते है। साथ ही बालोतरा के पास रिफाइनरी भी स्थापित हो रही है। ऐसे में यहां लोगों का ठहराव बढ़ेगा, इससे भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति, योग और आयुर्वेद को भी बढ़ावा मिलेगा।


ऐसे होगा केन्द्र
- वेलनेस सेंटर प्रकृति के बीच शांत, शुद्ध और सौंदर्यपूण वातावरण में बनाए जा रहे है। वेलनेस सेंटर पर आयुर्वेदिक औषधियों, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से शारीरिक पीड़ा और व्याधियों को दूर किया जाएगा। इसमें भी अस्पतालों की तरह आयुर्वेद की ताकत से बहरिंग-अंतरंग चिकित्सा, विशेषज्ञ चिकित्सा, पंचकर्म, क्षारसूत्र, यूनानी व होम्योपैथी चिकित्सा की ओपीडी, हर्बल, गार्डन आदि स्थापित होंगे।


- जमीन का आवंटन हुआ है
हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए बालोतरा के पास नाकोड़ा में 60 बीघा जमीन का आवंटन कर दिया गया है। यह फाइल अब राज्य सरकार को भेजी गई है। यह प्रोजेक्ट केन्द्र सरकार का है। केन्द्र से योग व आयुर्वेद चिकित्सा को जाड़ो जाएगा। - सुरेश शर्मा, उप निदेशक, आयुर्वेद विभाग, बाड़मेर
---

बाड़मेर. बिजली चोरी करने पर डिस्कॉम की ओर से लगाए जाने वाली जुर्माना राशि समय पर जमा नहीं करने वाले 23 जनों के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।


अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि प्रबंध निदेशक जोधपुर के निर्देशानुसार चलाए जाने वाले सतर्कता जांच अभियान में विद्युत चोरी के मामलो में जुर्माना राशि का निर्धारित कर उपभोक्ता/गैर उपभोक्ता को नोटिस दिया जाता हैं। उक्त राशि जमा नहीं कराने पर संबंधित के विरूद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाती हैं। इसी क्रम में सोमवार को विद्युत चोरी निरोधक थाने में 23 जनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
थाना प्रभारी नगेन्द्रसिंह ने बताया कि सहायक अभियंता सतर्कता ए.के. वैष्णव की ओर से भानाराम पुत्र हरखाराम, नारायणराम पुत्र किशनाराम व रावताराम पुत्र चंदाराम निवासी तीनों लाखाबेरी, अर्जुनराम पुत्र भीयाराम निवासी पाबूबेरा भीमथल, गणेशनाथ पुत्र बच्छुनाथ निवासी मांगी, जसवंतसिंह पुत्र जगनाथसिंह निवासी सरवड़ी, जलाल खां पुत्र मलुक खां निवासी रेल्वे फाटक गडरारोड़, नरपतनाथ पुत्र गेननाथ निवासी मांगी, हनुमानराम पुत्र बागाराम निवासी पराउ कला, फुंफसिंह पुत्र विजयसिंह निवासी बालियाना, रघुनाथ पुत्र भैराराम विश्नोई निवासी चिपल नाडी, नरपतसिंह पुत्र चैथसिंह निवासी मांगी पादरू रोड़,नाथूसिंह पुत्र विशनसिंह निवासी मांगी, मोहनीदेवी पत्नि सुजानाराम निवासी सनावड़ा कला एवं जगदीश पुत्र उदाराम प्रजापत निवासी विरात्रा कॉलानी बाड़मेर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई।

अधिशाषी अभियंता सिवाना एस.आर. पटेल ने कानाराम पुत्र राणाराम मेघवाल निवासी इन्द्राणा, मदनसिंह पुत्र तगसिंह राजपूरोहित निवासी इन्द्राणा के खिलाफ, अधिशाषी अभियंता गुड़ामालानी बी.आर. चौधरी ने बाबूलाल पुत्र गंगाराम विश्नोई निवासी लूणवा चारणान, केशाराम पुत्र लालाराम खत्री निवासी अरणियाली धोरीमन्ना, कनिष्ठ अभियंता धोरीमन्ना सुरेश कुमार ने हनुमानराम पुत्र हेमाराम निवासी जाणियों की बेरी धोरीमन्ना, नेनाराम पुत्र ठाकराराम निवासी नेड़ीनाडी, कनिष्ठ अभियंता राहुल रंजन ने हड़ंताराम पुत्र चैनाराम निवासी नई उंदरी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई।

बाड़मेर. थार में मानसून अब बैचेन कर रहा है। लगातार बरसात का सिलसिला नहीं चलने से मौसम फिर से गर्म हो रहा है। लोगों को मूसलाधार बरसात का इंतजार है। दूसरी तरफ धरती पुत्रों को भी अच्छी बारिश का इंतजार बना हुआ है। आसमान में छाए बादल उम्मीद तो बंधा रहे हैं, लेकिन पूरी होने को लेकर सब बेसब्र है।
बाड़मेर में दिन में घटाटोप बादलों की आवाजाही से यह लग रहा था कि अब पानी बरसने वाला है। लेकिन सुबह की शाम हो गई, कुछ देर फुहारें जरूर आई, लेकिन राहत जैसा कुछ नहीं रहा। बारिश नहीं होने के कारण मंगलवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में करीब 3 डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी हो गई।
दो दिन करना होगा इंतजार
मौसम विभाग की मानें तो बाड़मेर जिले में दो दिन और इंतजार करना होगा। यहां पर 23 व 24 जुलाई को बरसात की चेतावनी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि इससे पहले दो दिनों तक बादलों की आवाजाही और हल्की फुहारें या मामूली बरसात की संभावना जताई गई है।

बाड़मेर. चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गलारिया ने बुधवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए नए निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के पुराने भवन का निरीक्षण करने के बाद चिकित्सा अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। इससे पहले उन्होंने परिसर का अवलोकन किया।
कोविड की तीसरी वेव की आशंका और मेडिकल कॉलेज निर्माण के दूसरे फेज को लेकर बाड़मेर आए शिक्षा सचिव ने अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के साथ अन्य समस्याओं को करीब से देखा। उन्होंने मरीजों से भी बातचीत की।
बाड़मेर अस्पताल ने अच्छा काम किया
उन्होंने कोविड के दौरान अस्पताल की क्षमता से अधिक और बेहतर कार्य को सराहा। गलारिया ने कहा कि यहां पर काफी कम सुविधाएं रही, इसके बावजूद मरीजों को ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने में प्रबंधन ने अच्छा कार्य किया। जिससे मरीजों को राहत मिली।
नया स्ट्रक्चर बनने के बाद बेहतर होंगी सुविधाएं
मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल में दूसरे फेज के निर्माण के बाद नया स्ट्रक्चर तैयार होने पर आइपीडी, ओपीडी व डाइग्नोस्टिक आदि की बेहतर सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध होगी। शिक्षा सचिव ने बताया कि अस्पताल की इमारत पुरानी है, इसलिए यहां पर काफी बदलाव की जरूरत है। अस्पताल की ऑक्सीजन की क्षमता अब 642 सिलेंडर प्रतिदिन तक हो जाएगी।
दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई
मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अस्पताल से बच्चा चोरी क मामले में प्राचार्य से रिपोर्ट मांगी थी। इस प्रकरण में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोविड को लेकर जहां पर भी मैन पावर की जरूरत होगी, वहां कार्मिक लिए जाएंगे।
आइसीयू बनने के बाद चिकित्सा होगी सुदृढ़
उन्होंने यहां पर बन रहे नवीन आइसीयू निर्माण कार्य को देखा। इस दौरान कलक्टर लोकबंधु, कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरके आसेरी व अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीएल मंसूरिया
आदि उनके साथ रहे।

बाड़मेर. सत्र २०२१-२२ में राजस्थान राज्य के समस्त राजकीय तथा राज्य सरकार व माध्यमिक बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नियमित या पूर्णकालीन अध्ययनरत विद्यार्थियों पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन पत्र शाला दर्पण पोर्टल के स्टेट स्कू  ल स्कॉलशिप मॉडयूल के माध्यम से ३१ जुलाई तक जमा होंगे।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर जैतमालसिंह राठौड़ ने बताया कि सत्र २०२१-२२ में राजस्थान राज्य के समस्त राजकीय तथा राज्य सरकार व माध्यमिक बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नियमित या पूर्णकालीन अध्ययनरत विद्यार्थियों पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन पत्र छात्र-छात्रा संस्था प्रधान से रिक्त आवेदन पत्र प्राप्त कर पूरित कर मय संलग्न दस्तावेजों के स्कू  ल में जमा करवाएंगे। संस्था प्रधान शाला पोर्टल पर वांछित सूचनाएं ऑनलाइन अपलोड करने के बाद ३१ जुलाई तक सबमिट/ लॉक करेंगे।

उन्होंने बताया कि समस्त छात्रवृत्ति योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप, विस्तृत दिशा निर्देश, पात्रता एवं शर्तें,छात्रवृत्ति की दरें, संलग्न करने वाले आवश्यक दस्तावेजों का विवरण विभाग की वेबसाइट पर १६ जुलाई से उपलब्ध है।

बाड़मेर ञ्च पत्रिका. पुलवामा आंतकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच में त्यौहार पर मिठाई का आदान-प्रदान बंद हो गया था और कोरोनाकाल आने से कई अवसर पर इसको लेकर प्रयास भी नहीं हुए लेकिन बुधवार को ढाई साल बाद मिठाई आदान प्रदान का लॉक खुला और भारत व पाकिस्तान ने मिठाई का आदान-प्रदान किया। पाकिस्तान ने मिठाई स्वीकार कर सख्ती डाउन होने का संकेेत दिया तो भारत ने भी सहृदयता से गडरे के लड्डू देते हुए पाक को ईद की मुकारकबाद दी।
14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमला के साथ ही भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव आ गया।

दोनों देशों के बीच आई कड़वाहट बाद भारत-पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया। पाक रैंजर्स व भारतीय बीएसएफ के बीच होने वाली बैठकें भी लंबित हो गई।

होली-दीपावली-ईद व विशेष मौकों पर मिठाई का आदान-प्रदान बंद हो गया। रिश्तों में आए इस लॉकडाउन के बाद कोरोना का समय भी आ गया। कोरोना की दूसरी लहर बाद बुधवार को पहला मौका था जब ईद पर दोनों देशों को मिठाई का आदान प्रदान करना था।

रिश्तों में करीब ढ़ाई साल से आई कड़वाहट का लॉक बुधवार को डाऊन हुआ और पाकिस्तानी रैंजर्स पश्चिमी सीमा की विभिन्न चौकियों पर पहुंचे तो भारतीय बीएसएफ के अधिकारी भी पहुंचे। गर्मजोशी के साथ एक दूसरे को मिठाई प्रदान करते हुए मुबारकबाद दी गई।

बाड़मेर. प्रदेश में राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय से नव क्रमोन्नत हुए महात्मागांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अध्यापकों के पदों का आवंटन किया गया है।

निदेशक माध्यमिक शिक्षा के आदेशानुसार नव क्रमोन्नत विद्यालयों में वरिष्ठ अध्यापक, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक,अध्यापक के १९४ पद आवंटित हुए हैं।

बाड़मेर जिले में सेड़वा, धोरीमन्ना, गुड़ा, स्टेशन रोड बाड़मेर, सिणधरी, रामसर, शिव, गिड़ा, पाटोदी, बायतु, धनाऊ, कल्याणपुर व समदड़ी के नव क्रमोन्नत महात्मागांधी अंग्रेजी माध्यम स्कू  ल में पद आवंटित हुए हैं।

जिले में दो प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत

बाड़मेर. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की क्रियान्विति को लेकर प्रदेश में ३४ नए राजकीय प्राथमिक विद्यालयों की स्वीकृति दी गई है। इसमें से दो विद्यालय बाड़मेर जिले में खुलेंगे।

निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर के आदेशानुसार बाड़मेर जिले की दूदाबेरी ग्राम पंचायत में हाजी छत्ता की ढाणी अबड़ासर व केरली नाडी में बांकसिंह पडि़हार की ढाणी में प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत हुए हैं।

विद्यालय सत्र २०२१-२२ में आरम्भ किए जाएंगे।पदों का आवंटन स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार विभाग में उपलब्ध आरक्षित पदों से होगा।

स्कू  ल के लिए भवन उपलब्ध होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अन्य सुरक्षित भवन में स्कू  ल शुरू किया जाएगा।

नए विद्यालयों में दो शिक्षकों की नियुक्ति सीबीईओ की ओर की जाएगी, जिन विद्यालयों में अधिक अध्यापक होंगे वहां से दो शिक्षक लगाए जाएंगे।

सिणधरी. उपखंड क्षेत्र के आमलियाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार देर रात एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या आगाज गौ सेवा समिति व ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान में गायक कलाकार ओम मुंडेल डिगराणा व मुकेश वैष्णव सहित कई कलाकारों ने गुरु वंदना के साथ किया।

मुडेल ने कहा विश्व में सबसे बड़ा धर्म गौ माता की रक्षा करना है। गौ माता की जिस घर में पूजा होती है उस घर में सुख शांति बनी रहती है, इसलिए सभी गौ भक्तों को आज यहां से संकल्प लेकर जाना है कि कोई गौ माता का अपमान नहीं करेगे। भजन संध्या में गायक कलाकार मुकेश वैष्णव सहित कई गायक कलाकार द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई।

भजन संध्या में कई स्थानीय कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देर रात तक शमा बांधे रखा। एक शाम को माता के नाम भजन संध्या सुनने के लिए हजारों की संख्या में पांडाल में भक्तगण पहुंचे।

ग्राम पंचायत की ओर से की गई व्यवस्था में जगह भी कम पडऩे लगी। इस दौरान महंत रामभारती, महंत पारसराम जेतेश्वर धाम सहित आसपास की ग्राम पंचायतों के सरपंचगण, जनप्रतिनिधि व पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.