>>: Digest for July 22, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

जोधपुर.
बनाड़ थानान्तर्गत रमजान हत्था के पास लक्ष्मण नगर स्थित ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र में परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को नकल कराने के लिए नकल की पर्ची मुहैया कराई गई थी। टेबल पर पर्ची मिलने के बाद जांच की गई तो परीक्षा केन्द्र के दो कर्मचारियों की भूमिका सामने आई। बनाड़ थाने में मामला दर्ज कराया गया।

पुलिस के अनुसार रमजान हत्था में नांदड़ी निवासी जाकिर हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन की शिकायत पर लक्ष्मण नगर स्थित आइओएन डिजिटल जोन (मैसर्स तंवर इंफोटेक) में कार्यरत कर्मचारी श्याम कश्यप व श्रवण डूडी के खिलाफ राजस्थान परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि जाकिर हुसैन ने अपने इफ्रास्ट्रक्चर को ऑनलाइन परीक्षा दिलाने के लिए टीसीएस कम्पनी को किराए पर दे रखा है। कम्पनी की ओर से लक्ष्मण नगर में आइओएन डिजिटल जोन (मैसर्स तंवर इंफोटेक) का संचालन होता है। गत रविवार को आइबीपीएस राजस्थान कॉ-ऑपरेटिव भर्ती परीक्षा थी। जो दो पारियों में हुई थी। पहली पारी में सुबह 11.58 बजे वीक्षक जितेन्द्र सोनी की नजर सीट-97 पर गई, जहां एक अनुचित पर्ची मिली। उस सीट पर परीक्षा देने वाले जितेन्द्र दहिया से पूछताछ की गई। तब उसने बताया कि वह लम्बे समय से परीक्षक के रूप में वहां आता है और पर्ची उसी ने लिखी थी। फिर जितेन्द्र वहां से चला गया।
नवीन सोनी ने यह पर्ची सीरिन वीक्षक को दी। सीरिन ने यह पर्ची टीसीएस की कर्मचारी अंकिता व तंवर इंफोटेक के मोहम्मद नईम को दे दी। टीसीएस के प्रबंधक वैभव भारद्वाज को पता लगा तो उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने सेंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की।

जिसमें सामने आया कि सेंटर के कर्मचारी श्याम कश्यप की गतिविधियां संदिग्ध मिली। जो बाहर से अंदर और शौचालय में आता-जाता नजर आया। उससे पूछताछ करने पर सामने आया कि उसी ने एक अन्य परीक्षार्थी महावीर डूडी के लिए दो पर्ची शौचालय में रखी थी। उसने सेंटर के इलेक्ट्रिशियन श्रवण डूडी के कहने पर सेंटर के पास स्थित किराणा स्टोर के पास एक व्यक्ति से लाकर शौचालय में लाकर रखी थी। इसके बदले दोनों को रुपए मिले थे। सेंटर के जाकिर की तरफ से दोनों कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार को कहा कि दस हजार से ज्यादा रिक्त नर्सिंग व अराजपत्रित कर्मचारियों के पदों को भरना समय की आकस्मिक आवश्यकता है। कोर्ट ने सरकार को रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने की पहल करने कहा है।
न्यायाधीश संदीप मेहता एवं न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग की खंडपीठ में याचिकाकर्ता संयम लोढ़ा एवं अन्य की ओर से दायर जनहित याचिकाओं की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता पंकज शर्मा ने कहा कि राज्य में नर्सिंग व अराजपत्रित कर्मचारियों के कुल 68 हजार 209 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 53 हजार 010 कर्मचारी कार्यरत हैं। 5120 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कोर्ट ने कहा कि यह बयान स्पष्ट करता है कि अभी भी 10 हजार से अधिक नर्सिंग व अराजपत्रित कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। जबकि चिकित्सा ढांचें पर बढ़ते बोझ को देखते हुए राज्य सरकार को नर्सिंग व अराजपत्रित कर्मचारियों की मौजूदा कैडर ताकत बढ़ाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। शर्मा ने कहा कि एक बायो-मेडिकल इंजीनियर और अस्पताल प्रबंधन विशेषज्ञ को जेके लोन अस्पताल, कोटा में नियुक्त किया जा चुका है। खंडपीठ ने कहा कि राज्य के सभी प्रमुख अस्पतालों में यह व्यवस्था लागू की जाए। अगली तिथि पर राज्य के सभी प्रमुख अस्पतालों में अस्पताल प्रबंधन विशेषज्ञ तथा बायो-मेडिकल इंजीनियर्स की नियुक्ति के लिए प्रस्तावित प्रयासों का विवरण देने को कहा गया है। राज्य की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता के.एस.राजपुरोहित एवं नगर निगम की ओर से राजेश पंवार ने एमजीएच, जोधपुर के सीवरेज/ड्रेनेज सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए किए गए प्रयासों का विवरण बताया। उन्होंने कहा कि अपेक्षित राशि पहले ही स्वीकृत की जा चुकी है। कार्यादेश जारी किया जा चुका है और निर्माण बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। कोर्ट ने जेके लोन अस्पताल, कोटा के अपग्रेडेशन पर संतुष्टि जताई। अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी।

जोधपुर. संभाग के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बरसाती बादलों का मौसम बना रहा, हालांकि झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को निराशा हाथ लगी, लेकिन शाम ढलने के बाद रुक-रुक कर रिमझिम बरसात होती रही। रात को तेज हवा के साथ बारिश से सडक़ें भीग गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तरी पूर्वी हिस्से पर बने चक्रवाती परिसंचारी तंत्र का असर अब समाप्त हो गया है। ऐसे में अब अगले दो दिनों तक बारिश के आसार कम हैं। मंगलवार को बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में पारा ३३ डिग्री के पास रहने से उमस से काफी राहत मिली। बुधवार से तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी। मारवाड़ में शुक्रवार से एक बार फिर से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी।

सूर्य नगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह से ही बादलों की घनी आवाजाही बनी हुई थी। दिन चढऩे के साथ बादल आते जाते रहे। धूप बमुश्किल निकली। बरसाती बादलों के कारण अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री से अधिक नहीं जा सका। पिछले तीन दिनों में तापमान में करीब 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। शाम ढलने के बाद काली घटाएं आने से रिमझिम बारिश शुरू हुई जो रात को हल्की बूंदाबांदी में बदल गई। देर रात तक रुक-रुक कर बरसात होती रही।
जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा। फलौदी में रात का तापमान 27.6 और दिन का 36.4 डिग्री रहा।

बाड़मेर और जैसलमेर में भी बरसाती मौसम रहा। बाड़मेर में रात का पारा 26.9 और दिन का महज 30.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 27.1 और अधिकतम 32.5 डिग्री मापा गया।

जोधपुर. जोधपुर जिले के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम की नौ स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक प्रवेश के लिए लॉटरी से प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई। पहले दिन कक्षा १ की लॉटरी हुई। इसी प्रकार दूसरी कक्षाओं की लॉटरी २२ जुलाई से होगी। इन स्कूलों में ९६६ विद्यार्थियों के लिए सीटें हैं, जिसमें ४१४६ विद्यार्थियों ने दाखिला लेने के लिए आवेदन किया है। ओलंपिक रोड स्थित गांधी स्कूल प्रिंसिपल प्रतिभा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा। एडीईओ सुरेन्द्र, एसीबीईओ मिथिला चारण, आरपी हनुमान राम चौधरी व एसडीएमसी मेंबर इलियास मोहम्मद सहित कई जनों की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई। इसी प्रकार शहर की चैनपुरा स्कूल से नोडल प्रभारी नवीन देवड़ा ने बताया कि यहां भी कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। प्रिंसिपल नलिनी राजोत्या, पार्षद मुकेश गहलोत,एडीईओ सुरेन्द्रसिंह चौहान, डीईओ बीआर खींचड़, सिद्धार्थ, सुनील, ललित, सुंदर व अनिल सहित कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। जोधपुर जिले के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम की नौ स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक प्रवेश के लिए लॉटरी से प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई।

जोधपुर. जोधपुर में लगातार तीसरे मंगलवार कोरोना के शून्य मरीज मिले और 5 रोगी डिस्चार्ज किए गए। इससे पहले भी दो बीते मंगलवार ही आंकड़ा शून्य आया था। जोधपुर में 20 दिन से शून्य मौत चल रही है। जुलाई माह में 20 दिन में सिर्फ 75 केस मिले है और 158 जने डिस्चार्ज किए गए हैं। साल 2021 में 71920 पॉजिटिव, डिस्चार्ज 67420 और 12 सौ की मौत हुई है।

आज होगा कोविड टीकाकरण
जोधपुर कोविड टीके की कमी से जूझ रहा है। हर दो-तीन दिन बाद टीका आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग बुधवार को टीकाकरण आयोजित करवाएगा। इसके लिए मंगलवार शाम ऑनलाइन स्लॉट टीकाकरण सेशन के लिए खोले गए। बुधवार को कोविशिल्ड की ही प्रथम व् द्वितीय डोज लगेगी।


कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों के बचाव की तैयारी...
जोधपुर. शहर में कोरोना की तीसरी लहर से लडऩे के लिए एक ओर प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। वहीं दूसरी ओर रातानाड़ा कृष्ण मंदिर महिला मंडल की टीम इससे बचाव के लिए बच्चों के मास्क तैयार कर रही हैं। एेसे में मंजूलता गोस्वामी ने बताया कि तीसरी लहर से बच्चों को अधिक खतरा होने की संभावना को देखते हुए महिला मंडल की ओर से बच्चों के लिए विशेष मास्क बनाए जा रहे हैं। मंडल की अध्यक्ष शारदा चौधरी ने बताया कि पांच हजार मास्क बनाकर मंदिर में आने वाले बच्चों को निशुल्क वितरित करने का निर्णय लिया गया हैं। अभी तक करीब सोलह सौ मास्क बनाए गए हैं। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष इन्द्रसिंह सांखला ने बताया कि कोरोना काल में भक्तों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए ठाकुरजी का विशेष श्रृंगार कर समय-समय पर झांकी भी सजाई गई। जिससे कोरोना से बचाव का संदेश देने का प्रयास भी किया गया। अब कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए रेणु गोस्वामी, अरूणा कच्छवाहा, शिवानी सोनी, ज्योति भाटी व तारा बोराणा के साथ महिला मंडल की सदस्या अपने घरों में बच्चों के लिए मास्क तैयार कर रही हैं।

जोधपुर. पैगम्बर हजरत इब्राहिम अलैह सलाम के सर्वोच्च बलिदान एवं मजहबे इस्लाम के पांचवे रूक्न की याद में मनाए जाने वाला पर्व ईदुलअज्हा बकराईद जोधपुर सहित पूरे संभाग में बुधवार को मनाया जाएगा। ईदुल अज्हा की नमाज जालोरीगेट स्थित ईदगाह के वसी मैदान में अध्यात्मिक इस्लामी संस्थान दारुल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद रिजवी की निगरानी में बुधवार सुबह आठ बजे चंद अकीदतमंदों की ओर से अदा की जाएगी। नमाज के दौरान दुनिया में फैली महामारी कोरोना से देश की हिफ ाजत और देश में अम्नो.अमान के लिए दुआएं की जाएगी। मौलाना मुफ्ती शेर मोहम्मद खान रिजवी और रूएत-ए-हिलाल चांद कमेटी के अध्यक्ष काजी मोहम्मद तय्यब अंसारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से ईदुल अज्हा की नमाज अपने अपने घरों में अदा करने की अपील की है।

देर रात तक चलती रही बकरों की खरोद फ रोख्त
ईदुलअज्हा की पूर्व संध्या पर चोखा क्षेत्र में स्थित बकरामंडी में सुबह से देर रात बकरों की खरीद फ रोख्त जारी रही।

बडी संख्या में खरीदार लोडिंग ऑटोरिक्शा, कार आदि वाहन लेकर पहुंचे। खरीदारों की संख्या अधिक होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के अभाव में राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उडती नजर आई। ईदुल अज्हा की पूर्व संध्या पर देर शाम तक खरीदारों की चहल पहल से बाजार गुलजार नजर आए।

NAND KISHORE SARASWAT

जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से हवाई जहाज और रेल के माध्यम से नि:शुल्क वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना पर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का ग्रहण लगने से इस बार भी यात्रा नहीं होगी। वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन की प्रक्रिया जुलाई से शुरू होती है लेकिन अभी तक राज्य सरकार की ओर से कोई दिशा निर्देश नहीं मिलने से वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थ यात्रा जाने की उम्मीदें इस बार भी पूरी होना मुश्किल है। अब नि:शुल्क तीर्थ स्थलों की यात्रा की चाहत रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों को फिलहाल तीसरी लहर का साया खत्म होने का इंतजार करना होगा। राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2021 में 9000 वरिष्ठ नागरिकों को रेल से और 1000 को हवाई जहाज से यात्रा का प्रस्ताव था, जिसे कोविड की तीसरी लहर की आंशका के चलते हरी झंडी नहीं मिली है।

कोरोना के कारण क्रियान्वयन नहीं
राज्य सरकार की ओर से नि:शुल्क यात्रा योजना का उद्देश्य राजस्थान के मूल निवासी वरिष्ठ नागरिकों 60 वर्ष या अधिक आयु को उनके जीवन काल में एक बार प्रदेश के बाहर देश में स्थित तीर्थ स्थानों में से किसी एक स्थान की यात्रा सुलभ कराना है। लेकिन एक के बाद एक कोरोना की लहर के कारण योजना का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। वर्ष 2013 में राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई नि:शुल्क तीर्थ यात्रा योजना में वर्ष 2016 से नि:शुल्क हवाई जहाज से यात्रा को भी शामिल किया गया था। इस योजना में रेल से 85 हजार 219 और हवाई जहाज से 12 हजार 60 बुजुर्ग लाभान्वित हो चुके है जिन पर करीब 150 करोड़ खर्च किए जा चुके है।

अभी तक कोई आदेश नहीं

कोराना की तीसरी लहर की आशंका के कारण वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना क्रियान्वयन को लेकर देवस्थान विभाग मुख्यालय की ओर से कोई आदेश नहीं मिले है।
-जतिन गांधी, सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग जोधपुर

जोधपुर. ज्योतिष और ग्रहों की दृष्टि से आगामी चार माह में होने वाले ग्रहों के फेरबदल देश की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ साबित होंगे। ज्योतिषियों के आंकलन के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि होगी। प्राकृतिक आपदाओं के संकेत के साथ राजनीतिक के क्षेत्र में उथल पुथल रहेगी। आगामी चार माह में मंगल 2 बार, बुध 6 बार, गुरु 1 बार, शुक्र 4 बार, सूर्य 4 बार अपनी राशि परिवर्तन करेंगे। मंगल 6 सितंबर, 22 अक्तूबर को, बुध 9 अगस्त, 26 अगस्त, 22 सितंबर, 2 अक्तूबर, 2 नवंबर, 21 नवंबर को, गुरु 14 सितंबर को, शुक्र11 अगस्त, 6 सितंबर, 2 अक्तूबर, 30 अक्तूबर को, सूर्य 17 अगस्त, 17 सितंबर, 17 अक्तूबर, 16 नवंबर को अपनी राशि परिवर्तन करेंगे। गुरु 20 जून को वक्री हुए थे और 18 अक्टूबर को मार्गी होंगे। इसके साथ ही शनि 23 मई को वक्री हुए थे और 11 अक्टूबर को मार्गी होंगे। ज्योतिषिय आकलन के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन से प्राकृतिक आपदाएं और बीमारियों में बढ़ोतरी होगी लेकिन देश की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ रहेगा। रोजगार के क्षेत्रों में वृद्धि होगी। ग्रहों के परिवर्तन से 14 सितंबर से 21 नवंबर तक का समय अंतराल बीमारियों की दृष्टि से अत्यंत ही संवेदनशील होगा।ं

राहु केतु के कारण राजनीतिक उथल पुथल

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि शनि मकर राशि में, राहु वृषभ राशि में और केतु वृश्चिक राशि में गोचर करते हुए सभी राशियों को प्रभावित करेंगे। राहु केतु के कारण पूरे विश्व में राजनीति चरम पर रहेगी और राजनीतिक उथल-पुथल चलती रहेगी। ज्योतिषिय आकलन के अनुसार ग्रहों के चाल बदलने से व्यक्ति को कई बार शुभ तो कई बार अशुभ परिणामों की प्राप्ति होती है। राशि परिवर्तन जातकों की लाइफ में प्रमोशन , नौकरी और अचानक धन प्राप्ति का योग लेकर भी आता है।

जोधपुर. प्रदेश में खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान की पैकेजिंग करने वालों की संख्या 50 हज़ार से अधिक है, लेकिन अभी तक केवल 364 पैकर्स ने ही सरकार के पास पंजीयन करवा कर लाइसेंस ले रखा है। अधिकांश पैकर्स गैर कानूनी तरीके से पैकिंग कर उपभोक्ताओं को चूना लगा रहे हैं। उपभोक्ता मामले विभाग ने अब प्रदेश के सभी विधिक माप विज्ञान अधिकारियों को पैकेर्स की मौके पर जाकर जांच करने और कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बगैर लाइसेंस पैकर्स पर 5 से 25000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा। प्रदेश में नया विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2011 में लागू हुआ था। तब से लेकर अब तक इस कानून के बारे में सरकारी स्तर पर भी जागरूकता का प्रसार कम किया गया है। हाल ही में हुई बैठक में सरकार ने विनिर्माता कंपनियों के पैकर्स का ऑनलाइन पंजीकरण बेहद कम रहने पर चिंता जताकर अधिकारियों को सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

किराना, राशन दुकानों व पेट्रोल आउटलेट का होगा निरीक्षण
राज्य सरकार ने प्रदेश के समस्त जिलों के विधिक माप विज्ञान अधिकारियों को हर महीने पेट्रोल पंपों के नोजल, उचित मूल्य की दुकानों के बाट-माप, बाट निर्माता फर्म, किराणा दुकानों सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों के माप-तौल उपकणों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए 12 महीने की योजना बनाई गई है। प्रत्येक महीने जिले के 10 प्रतिशत प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण अगले महीने शुरू होगा। प्रत्येक महीने की 5 तारीख को रिपोर्ट मुख्यालय भेजनी पड़ेगी।

चींटी को पहाड़ सा काम

प्रदेश के 33 जिलों में विधिक माप विज्ञान अधिकारियों के केवल 80 पद है। इसमें से भी 47 पद खाली हैं। अधिकांश जिलों में एक-एक अधिकारी है। कई जिलों में एक भी अधिकारी नहीं है और दूसरे जिलों के पास कार्यभार है। प्रदेश में करीब 25 हजार राशन दुकानों, 2 हजार पेट्रोल पंपों और एक लाख से अधिक किराणा सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण चींटी को पहाड़ सा काम देने के बराबर है।

जोधपुर. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट:2021) को स्थगित करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने परीक्षा आयोजक क्लेट कंसोर्टियम को सभी सुरक्षा मानक अपनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही परीक्षार्थियों को टीका लगाने के लिए बाध्य नहीं करने के आदेश भी पारित किए हैं। क्लेट परीक्षा दो दिन बाद 23 जुलाई को पूरे देश में आयोजित की जा रही है।

क्लेट कंसोर्टियम ने 14 जून को एक गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें परीक्षार्थियों को परीक्षा से पूर्व टीका लगाने का सुझाव दिया गया था। एक एनजीओ और एक परीक्षार्थी ने परीक्षा स्थगित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा स्थगित तो नहीं की लेकिन बच्चों को राहत देते हुए टीके की अनिवार्यता को हटा दिया।

जोधपुर व कोटा में बैठेंगे 1424 अभ्यर्थी
प्रदेश में इस साल परीक्षार्थियों और कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए जयपुर और जोधपुर के अलावा कोटा को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जोधपुर और कोटा में परीक्षा समन्वयक एनएलयू जोधपुर को बनाया गया है। दोनों शहरों में कुल 1424 परीक्षार्थी बैठेंगे। कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से चार जोधपुर में हैं। एनएलयू जोधपुर में 509, डॉ एसआरएस आयुर्वेद विश्वविद्यालय में 299, कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में 128 और डॉ बीआर अंबेडकर आवासीय माध्यमिक विद्यालय मंडोर में 142 परीक्षार्थी बैठेंगे। कोटा जिले में ओम कोठारी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च परीक्षा केंद्र में 346 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों ही पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा शुक्रवार दोपहर 2 से अपराह्न 4 बजे तक पेपर-पेन मोड पर होगी।

.................................
'परीक्षा की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। विवि ने परीक्षा केंद्रों पर ऑब्जर्वर लगाने के साथ नकल रोकने के लिए उडऩ दस्तों का भी गठन किया है।'
नेहा गिरी, रजिस्ट्रार, एनएलयू जोधपुर

जोधपुर। अभी हर कोई ओलम्पिक की बात कर रहा है, लेकिन शहर का एक युवा ऐसा भी है जो अगले ओलंपिक में योग के जरिये भारत का परचम फहराने की तैयारी कर रहा है। यह है 21 साल के धीरज शर्मा। बचपन में ही दादाजी की प्रेरणा से योग से जुड़े। 14 साल की उम्र में पहली राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली योग प्रतियोगिता का हिस्सा बने। इसके बाद पिछले सात में कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदम-मैडल जीत चुके हैं।
शहर के देवी रोड क्षेत्र में रहने वाले धीरज अभी एडवांस योगा सीखते और सिखाते भी हैं। धीरज ने विद्या भारती स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और मैडल जीते। 2019 में राजस्थान स्टेट योगा स्पोर्टस चैम्पियनशिप में मैडल हासिल किया। इसके बाद 2019-20 में ही योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्टस चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड मैडल जीता। इसी वर्ष राजस्थान इंडिविजुअल योगासन स्पोर्टस चैम्पियनशिप में भी मैडल प्राप्त किया है। अब वे अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता व ओलम्पिक के लिए प्रशिक्षक गजरातसिंह के नेतृत्व में गोशाला मैदान में तैयारी कर रहे हैं।

बचपन में योग से जुड़े, 21 साल की उम्र तक कई मैडल, एडवांस योग के मास्टर का लक्ष्य अगला ओलंपिक

जोधपुर।
लॉकडाउन के बाद दूसरी बार घरों पर आए बिजली के बिल जनता को झटका दे रहे हैं। पिछली बार से दो से तीन गुना तक राशि देख लोगों में रोष है। कई स्थानीय कार्यालयों में पहुंच रहे हैं तो संतोषजनक जवाब तक नहीं मिल रहे। हालांकि बिल सिस्टम जनरेटेड है, ऐसे में खामियां होने के अवसर नगण्य है, लेकिन जनता को समझाने वाला तक कोई नहीं।

इसलिए बढ़ी हुई राशि

पिछले बिल औसत के अनुसार दिए थे जो कि सामान्य तौर पर जो बिल आते हैं उनसे कुछ कम थे। इस बार पिछले बिल औसत बिल में राशि कम आई। लेकिन लॉकडाउन अवधि में घरों में रहने के कारण व तेज गर्मी के चलते बिजली उपभोग बढ़ गया और रीडिंग भी ज्यादा आई।

ऐसे समझें गणित
- यदि किसी व्यक्ति का लॉकडाउन से पहले बिल 3 हजार प्रति माह आता था तो लॉकडाउन अवधि में औसत के लिहाज से 2 से ढाई हजार का ही भेजा गया। क्योंकि औसत 12 माह की बिलिंग पर आधारित था।

- लॉकडाउन खुला तो दो से तीन माह की रीडिंग के आधार पर बिल आया, चंूकि लॉकडाउन में बिजली का उपभोग भी ज्यादा था, इसलिए रीडिंग के हिसाब से बिल जनरेट हुआ।
- हालांकि उसमें पिछले बिल की राशि काटी गई, लेकिन फिर भी वह दो से तीन गुना का आंकड़ा पिछले बिल की तुलना में है। इससे काफी परेशानी हुई।

लोगों में रोष

मंगलवार को लालसागर सहायक अभियंता कार्यालय में लोगों ने रोष जताया। बढ़े बिल आने से शिकायत लेकर कार्यालय पहुंचे। इसी प्रकार एक दिन पहले जालोरी गेट क्षेत्र के लोगों ने रोष जताया था, वहीं भाजपा नेताओं ने सीएम को पत्र भेजे।

जोधपुर. संभाग के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को मानसूनी बादलों की घनी आवाजाही के कारण कुछ जगह बूंदाबांदी से लेकर हल्की बरसात हुई। सिस्टम नहीं होने से अच्छी बरसात नहीं हो सकी। जोधपुर में बूंदाबांदी हुई। दिनभर बादलों की आवाजाही के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। गुरुवार को तापमापी में और बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है।
सूर्य नगरी में बीती रात से रुक-रुक कर रिमझिम बरसात का सिलसिला बना रहा। सुबह पारा 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। काले घने बादलों से सुबह रिमझिम बरसात हुई। सुबह 9 बजे तक शहर में पूरी तरीके से पहाड़ी मौसम बना हुआ था लेकिन इसके बाद फिर से मौसम सामान्य होता गया। दिनभर बादल आते जाते रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। दोपहर में तापमान कल के मुकाबले उछलकर 34.2 डिग्री पर आ गया। दोपहर में उमस भरा मौसम रहा। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। फलोदी में न्यूनतम तापमान 27.8 और अधिकतम 38 डिग्री मापा गया।
जैसलमेर और बाड़मेर में रात का तापमान क्रमश: 27.3 व 27.9 और दिन का 38 व 37.8 डिग्री रहा।

जोधपुर।
शहरी सरकार के दोनों वाहनो के पहिये सरकार ने निकाल दिए। नगर निगम उत्तर व दक्षिण के आयुक्त दोनों आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। कुछ स्पष्ट नहीं, लेकिन निगम के कुछ प्रोजेक्ट जिसमें सरकार सीधे तौर पर जिस लिहाज से प्रगति चाहती थी, वह नहीं मिली। खास बात यह है कि दोनों अधिकारियों के स्थान पर अभी किसी को नहीं लगाया गया है।

राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर 11 आइएएस अधिकारियों के तबादले-पदस्थापन आदेश जारी किए। इसमें निगम उत्तर के आयुक्त रोहिताश्व तोमर को सीइओ भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण अलवर लगाया गया है। जबकि दक्षिण निगम आयुक्त डॉ अमित यादव को स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर में सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।

यादव को सात और तोमर ने पूरा किया एक साल कार्यकाल
दक्षिण आयुक्त यादव ने 9 दिसम्बर 2021 को कार्यभार ग्रहण किया था, उनका महज 7 माह का ही कार्यकाल हो सका। जबकि उत्तर आयुक्त तोमर ने 6 जुलाई 2020 को प्रभार संभाला था। उन्होंने एक साल का कार्यकाल निकाला। एक साथ दोनों आयुक्त का तबादल शहर में चर्चा का विषय रहा।

सीएम की कई प्रोजेक्ट पर नजर

सीएम शहर में चल रहे या शुरू होने वाले 20 से ज्यादा प्रोजेक्ट पर सीधी नजर रखे हुए हैं। उनकी नियमित मॉनिटरिंग भी होती है। लेकिन निगम टीम की ओर से अपेक्षित प्रगति नहीं मिलना भी इन तबादलों के पीछे कारण माना जा रहा है।

दो दिन पहले ही आरएएस खान हुए बहाल
दो दिन पहले ही आरएएस अधिकारी अयूब खान बहाल हुए हैं। उन्हें उपायुक्त निगम उत्तर के पद से ही निलंबित किया गया था। इस बहाली के बाद अभी उनका पदस्थापन नहीं हुआ है।

जोधपुर. स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कोविड वैक्सीनेशन की एक गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके तहत अब गर्भवती महिलाएं भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन करवा सकती है। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को कोविड का टीका लगाने के लिए उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसको लेकर जोधपुर शहर के उम्मेद अस्पताल एवं एम्स जोधपुर अस्पताल के प्रसव पूर्व जांच केंद्र यानी एएनसी क्लीनिक पर गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधा प्रदान करते हुए उन्हें इन केंद्रों पर बिना ऑनलाइन पंजीकरण के ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनशन किया जाएगा। आरसीएचओ डॉ कौशल दवे ने बताया कि गर्भवती महिलाएं बिना किसी भय के कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अपना कोविड टीकाकरण करवा सकती है। कोविड वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि जोधपुर शहर में गुरुवार से गर्भवती महिलाएं उम्मेद व एम्स अस्पताल स्थित एएनसी केंद्रों पर अपने साथ अपना ममता कार्ड अवश्य लेकर जाए और ऑन स्पॉट पंजीयन करवाकर अपना कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करवाए। गर्भवती महिलाओं को विशेष सुविधाए प्रदान करते हुए उन्हें प्रसव पूर्व जांच करवाने के लिए इन दोनों अस्पतालों में प्रतिदिन कोविड वैक्सीनेशन व्यवस्थाएं की गई है।

जोधपुर।
जिले में मानूसन की आंख मिचौली किसानों पर भारी पडऩे लगी लगी है। जिले में टुकड़ों में हो रही बारिश से खरीफ सीजन की बुवाई प्रभावित हो रही है। कई जगहों पर बादल बरस रहे है तो कई जगहों पर किसानों को मेघ बरसने का इंतजार है। इस वजह से जिले में खरीफ की बुवाई पूर्ण रूप से नहीं हो पाई है। क्षेत्र में मानूसन पूर्व की बरसात से बोई गई फ सलें जलने लगी है, वहीं अधिकतर क्षेत्र में बुवाई नहीं हो पाई है। जिले के बाप, आउ व बालेसर क्षेत्र में हाल ही में बरसात हुई है लेकिन अभी भी बावड़ी, भोपालगढ़़, ओसियां आदि तहसीलों में इस मानूसन सीजऩ की बरसात का अभी भी इंतजार है। बिलाड़ा, पीपाड़ क्षेत्र में मानूसन पूर्व की बरसात से बाजरा व मूंग की बिजाई की थी लेकिन दुबारा बारिश नहीं होने से अधिकतर फ सलें अंकुरित होते ही जल गई।
-
गाजर की बुवाई टाल रहे है किसान
जिले के सिंचित क्षेत्र में मूंग व मूंगफली की बिजाई हुई है। वहीं गाजर की बुवाई की तैयारी चल रही है लेकिन बरसात नहीं होने व तापमान ज्यादा होने के कारण किसान गाजर की बुवाई को टाल रहे है।
--
खरीफ सीजन का बुवाई लक्ष्य
फ सल - बुवाई लक्ष्य
बाजरा - 4.00
मूंग - 3.02
मूंगफ ली - 1.56
कपास - 0.65
ज्वार - 0.40
तिल - 0.28
मोठ - 0.90
अरंडी - 0.23
ग्वार - 0.35
अन्य - 0.16
---------------------------------------
कुल - 12.55
-----------------------------
जिले में समुचित बारिश नहीं होने से किसान बारानी क्षेत्र में बुवाई नहीं कर पाए है। वहीं सिंचित क्षेत्र में अनुमानत कम बुवाई हुई है।
रामनारायण जांगू, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष
भारतीय किसान संघ, जोधपुर

जोधपुर.
महामंदिर थाना पुलिस ने दो लाख रुपए लेकर शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी करने वाली दो बच्चों की मां को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि मानसागर निवासी प्रदीप दवे की ओर से दर्ज प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी अनुदेवी पत्नी राजू पुत्री राकेश जाटव को गिरफ्तार किया गया। उसे कोर्ट में पेश करने पर रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। इस संबंध में छह-सात अन्य आरोपी भी हैं। इनकी भूमिका के बारे में जांच व तलाश चल रही है।गौरतलब है कि प्रदीप की शादी कराने के लिए उसके परिजन ने बालोतरा के कैलाश से सम्पर्क किया था। उसने दो लाख रुपए के बदले मेरठ की अनुदेवी से मेरठ में अधिवक्ता के मार्फत शादी कराई थी। परिजन दुल्हन लेकर घर लौटे तो अनु ने खुद के शादीशुदा व दो बच्चों की मां होने की जानकारी दी थी। तब प्रदीप ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।

जोधपुर.
बनाड़ में पेट्रोल पम्प के सामने स्थित कबाड़ के गोदाम में मालिक की कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या की गई थी और फिर साक्ष्य मिटाने के लिए कबाड़ के गोदाम में आग लगा दी गई थी। बनाड़ थाना पुलिस ने वारदात का खुलासा कर एक युवक को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि पेट्रोल पंप के सामने कबाड़ के गोदाम में गत 14 जुलाई की रात आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस अंदर पहुंची तो कबाड़ मालिक तुलछीराम खटीक का जला शव मिला था। मृतक के सिर पर चोटों के निशान पाए गए थे। उसके पुत्र रवि ने हत्या कर आग लगाने का मामला दर्ज कराया था। जांच में हत्या की पुष्टि हुई थी। तलाश के बाद जांच कर रहे सहायक पुलिस आयुक्त उम्मेदसिंह ने जोजरी नदी के पास भोमियाजी का स्थान के पास निवासी जवाहरनाथ (30) पुत्र रूपनाथ को हिरासत में लिया। पूछताछ में वारदात स्वीकारने पर उसे गिरफ्तार किया। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश करने पर रिमांड लिया गया।

15-20 दिन पहले हुआ था झगड़ा
पुलिस का कहना है कि 15-20 दिन पहले जवाहरनाथ व कबाड़ मालिक तुलछीराम खटीक में कहासुनी और झगड़ा हुआ था। इसका बदला लेने के लिए 14 जुलाई की रात जवाहरनाथ कबाड़ के गोदाम पहुंचा था, जहां उसने पीछे से कुल्हाड़ी तुलछीराम के सिर पर मार दी थी। जिससे वह पास पड़े पत्थर पर सिर के बल गिर गया था। खून बहने से उसकी मृत्यु हो गई थी। पत्थर पर खून व बाल लग गए थे। आरोपी ने मृतक का कागज के गत्तों पर रख आग लगा दी थी। खून से भरा पत्थर दुकान के पीछे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था।

जोधपुर.
देवनगर थाना पुलिस ने 12वीं रोड पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट में खड़ी कार से 1.60 लाख रुपए चोरी करने के मामले में तीन महीने बाद बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि मूलत: धुंधाड़ा हाल गायत्री नगर निवासी एलआइसी एजेंट शेरसिंह राजपुरोहित गत दो अप्रेल को कार से 12वीं रोड चौराहा स्थित ट्रैफिक सिग्नल लाइट पहुंचे। कार की पीछे वाली सीट पर रखे बैग में 1,60,500 रुपए रखे थे। सिग्नल पॉइंट पर एक युवक ने कार का दरवाजा खोला और बैग चुराकर एक साथ बाइक पर बैठ भाग गया था। शेरसिंह ने देखा तो उसका पीछा भी किया था, लेकिन युवक पकड़ में नहीं आया था। तब चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की और संदिग्धों से पूछताछ करने के बाद राजीव गांधी कॉलोनी निवासी विक्रमसिंह पुत्र सुमेरसिंह और सांगरिया में अमरावती नगर निवासी संदीपसिंह पुत्र भंवरसिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से राशि बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

जोधपुर.
शहर पेयजल की प्रमुख स्त्रोत व राजीव गांधी लिफ्ट केनाल से जुड़ी कायलाना झील अब सुसाइड पॉइंट भी बनती जा रही है। पिछले पांच साल में 43 व्यक्ति झील में डूब चुके हैं। अधिकांशत: आत्महत्या थी। इस स्थिति से निपटने के लिए अब कायलाना झील पर राजस्थान आपदा राहत दल (एसडीआरएफ) की अस्थाई चौकी बनाई जाएगी। ताकि किसी व्यक्ति के पानी में गिरने पर तुरंत रेस्क्यू किया जा सके।

एसडीआरएफ के कमाण्डेंट व आइपीएस पंकज कुमार चौधरी ने एसडीआरएफ की अस्थाई चौकी करने के लिए राज्य में दस स्थान चयनित किए हैं। इनमें कायलाना झील के साथ अलवर जिले में सिलीसेढ़ झील, बारां में किशनगंज, झालावाड़ में अकलेरा, भरतपुर में पुराना चम्बल पुल, बांसवाड़ा, उदयपुर में फतेहसागर झील, अजमेर में अनासागर झील, जालोर के सांचौर व हनुमानगढ़ में मसीतावाली हेड भी शामिल है।
शहर का प्रमुख पर्यटन स्थल है कायलाना झील

कायलाना झील पहाडिय़ों से घिरी हुई है, जहां बोटिंग की सुविधा भी है। कुछ ही दूरी पर माचिया सफारी पार्क भी है। ऐसे में झील के आस-पास का क्षेत्र प्रमुख पर्यटन स्थल में तब्दील हो चुका है। ऐसे में झील में डूबने व आत्महत्याएं अधिक होने लगी हैं। पिछले पांच साल में 43 व्यक्ति झील में डूब चुके हैं। एसडीआरएफ ने 13 बचाव अभियान चलाकर 13 शव बाहर निकाले हैं।
तुरंत रेस्पांस व रेस्क्यू के लिए मौके पर चौकी आवश्यक

गत दिनों एसडीआरएफ के कमाण्डेंट व आइपीएस अधिकारी पंकज कुमार चौधरी ने डूबतों को बचाने के प्रशिक्षण के अंतिम दिन कायलाना झील का जायजा लिया था। तत्पश्चात झील पर एसडीआरएफ की चौकी बनाने की जरूरत महसूस की गई। चौकी स्थापित होने से त्वरित रेस्पांस के साथ समय पर रेस्क्यू शुरू हो सकेगा। अस्थाई चौकी में एसडीआरएफ के जवान फाइबर बोट के साथ तैनात होंगे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.