>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
परीक्षार्थी को नकल कराने के लिए पर्ची शौचालय में रखी Tuesday 20 July 2021 08:19 PM UTC+00 जोधपुर. पुलिस के अनुसार रमजान हत्था में नांदड़ी निवासी जाकिर हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन की शिकायत पर लक्ष्मण नगर स्थित आइओएन डिजिटल जोन (मैसर्स तंवर इंफोटेक) में कार्यरत कर्मचारी श्याम कश्यप व श्रवण डूडी के खिलाफ राजस्थान परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि जाकिर हुसैन ने अपने इफ्रास्ट्रक्चर को ऑनलाइन परीक्षा दिलाने के लिए टीसीएस कम्पनी को किराए पर दे रखा है। कम्पनी की ओर से लक्ष्मण नगर में आइओएन डिजिटल जोन (मैसर्स तंवर इंफोटेक) का संचालन होता है। गत रविवार को आइबीपीएस राजस्थान कॉ-ऑपरेटिव भर्ती परीक्षा थी। जो दो पारियों में हुई थी। पहली पारी में सुबह 11.58 बजे वीक्षक जितेन्द्र सोनी की नजर सीट-97 पर गई, जहां एक अनुचित पर्ची मिली। उस सीट पर परीक्षा देने वाले जितेन्द्र दहिया से पूछताछ की गई। तब उसने बताया कि वह लम्बे समय से परीक्षक के रूप में वहां आता है और पर्ची उसी ने लिखी थी। फिर जितेन्द्र वहां से चला गया। जिसमें सामने आया कि सेंटर के कर्मचारी श्याम कश्यप की गतिविधियां संदिग्ध मिली। जो बाहर से अंदर और शौचालय में आता-जाता नजर आया। उससे पूछताछ करने पर सामने आया कि उसी ने एक अन्य परीक्षार्थी महावीर डूडी के लिए दो पर्ची शौचालय में रखी थी। उसने सेंटर के इलेक्ट्रिशियन श्रवण डूडी के कहने पर सेंटर के पास स्थित किराणा स्टोर के पास एक व्यक्ति से लाकर शौचालय में लाकर रखी थी। इसके बदले दोनों को रुपए मिले थे। सेंटर के जाकिर की तरफ से दोनों कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। |
नर्सिंग के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने की पहल करे सरकार Wednesday 21 July 2021 07:10 AM UTC+00 जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार को कहा कि दस हजार से ज्यादा रिक्त नर्सिंग व अराजपत्रित कर्मचारियों के पदों को भरना समय की आकस्मिक आवश्यकता है। कोर्ट ने सरकार को रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने की पहल करने कहा है। |
रात को रिमझिम बारिश, अब 2 दिन बारिश के आसार कम Wednesday 21 July 2021 07:11 AM UTC+00 जोधपुर. संभाग के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बरसाती बादलों का मौसम बना रहा, हालांकि झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को निराशा हाथ लगी, लेकिन शाम ढलने के बाद रुक-रुक कर रिमझिम बरसात होती रही। रात को तेज हवा के साथ बारिश से सडक़ें भीग गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तरी पूर्वी हिस्से पर बने चक्रवाती परिसंचारी तंत्र का असर अब समाप्त हो गया है। ऐसे में अब अगले दो दिनों तक बारिश के आसार कम हैं। मंगलवार को बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में पारा ३३ डिग्री के पास रहने से उमस से काफी राहत मिली। बुधवार से तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी। मारवाड़ में शुक्रवार से एक बार फिर से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। सूर्य नगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह से ही बादलों की घनी आवाजाही बनी हुई थी। दिन चढऩे के साथ बादल आते जाते रहे। धूप बमुश्किल निकली। बरसाती बादलों के कारण अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री से अधिक नहीं जा सका। पिछले तीन दिनों में तापमान में करीब 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। शाम ढलने के बाद काली घटाएं आने से रिमझिम बारिश शुरू हुई जो रात को हल्की बूंदाबांदी में बदल गई। देर रात तक रुक-रुक कर बरसात होती रही। बाड़मेर और जैसलमेर में भी बरसाती मौसम रहा। बाड़मेर में रात का पारा 26.9 और दिन का महज 30.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 27.1 और अधिकतम 32.5 डिग्री मापा गया। |
गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में लॉटरी से प्रवेश प्रक्रिया शुरू Wednesday 21 July 2021 07:13 AM UTC+00 जोधपुर. जोधपुर जिले के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम की नौ स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक प्रवेश के लिए लॉटरी से प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई। पहले दिन कक्षा १ की लॉटरी हुई। इसी प्रकार दूसरी कक्षाओं की लॉटरी २२ जुलाई से होगी। इन स्कूलों में ९६६ विद्यार्थियों के लिए सीटें हैं, जिसमें ४१४६ विद्यार्थियों ने दाखिला लेने के लिए आवेदन किया है। ओलंपिक रोड स्थित गांधी स्कूल प्रिंसिपल प्रतिभा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा। एडीईओ सुरेन्द्र, एसीबीईओ मिथिला चारण, आरपी हनुमान राम चौधरी व एसडीएमसी मेंबर इलियास मोहम्मद सहित कई जनों की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई। इसी प्रकार शहर की चैनपुरा स्कूल से नोडल प्रभारी नवीन देवड़ा ने बताया कि यहां भी कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। प्रिंसिपल नलिनी राजोत्या, पार्षद मुकेश गहलोत,एडीईओ सुरेन्द्रसिंह चौहान, डीईओ बीआर खींचड़, सिद्धार्थ, सुनील, ललित, सुंदर व अनिल सहित कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। जोधपुर जिले के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम की नौ स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक प्रवेश के लिए लॉटरी से प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई। |
कोरोना पर भारी पड़ा 'मंगल' Wednesday 21 July 2021 07:14 AM UTC+00 जोधपुर. जोधपुर में लगातार तीसरे मंगलवार कोरोना के शून्य मरीज मिले और 5 रोगी डिस्चार्ज किए गए। इससे पहले भी दो बीते मंगलवार ही आंकड़ा शून्य आया था। जोधपुर में 20 दिन से शून्य मौत चल रही है। जुलाई माह में 20 दिन में सिर्फ 75 केस मिले है और 158 जने डिस्चार्ज किए गए हैं। साल 2021 में 71920 पॉजिटिव, डिस्चार्ज 67420 और 12 सौ की मौत हुई है। आज होगा कोविड टीकाकरण
|
ईदुल अज्हा आज, देर रात तक बाजारों में छाई रौनक Wednesday 21 July 2021 07:50 AM UTC+00 जोधपुर. पैगम्बर हजरत इब्राहिम अलैह सलाम के सर्वोच्च बलिदान एवं मजहबे इस्लाम के पांचवे रूक्न की याद में मनाए जाने वाला पर्व ईदुलअज्हा बकराईद जोधपुर सहित पूरे संभाग में बुधवार को मनाया जाएगा। ईदुल अज्हा की नमाज जालोरीगेट स्थित ईदगाह के वसी मैदान में अध्यात्मिक इस्लामी संस्थान दारुल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद रिजवी की निगरानी में बुधवार सुबह आठ बजे चंद अकीदतमंदों की ओर से अदा की जाएगी। नमाज के दौरान दुनिया में फैली महामारी कोरोना से देश की हिफ ाजत और देश में अम्नो.अमान के लिए दुआएं की जाएगी। मौलाना मुफ्ती शेर मोहम्मद खान रिजवी और रूएत-ए-हिलाल चांद कमेटी के अध्यक्ष काजी मोहम्मद तय्यब अंसारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से ईदुल अज्हा की नमाज अपने अपने घरों में अदा करने की अपील की है। देर रात तक चलती रही बकरों की खरोद फ रोख्त बडी संख्या में खरीदार लोडिंग ऑटोरिक्शा, कार आदि वाहन लेकर पहुंचे। खरीदारों की संख्या अधिक होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के अभाव में राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उडती नजर आई। ईदुल अज्हा की पूर्व संध्या पर देर शाम तक खरीदारों की चहल पहल से बाजार गुलजार नजर आए। |
वरिष्ठ नागरिक नि:शुल्क तीर्थ यात्रा योजना पर कोरोना की तीसरी लहर का ग्रहण Wednesday 21 July 2021 07:57 AM UTC+00 NAND KISHORE SARASWAT जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से हवाई जहाज और रेल के माध्यम से नि:शुल्क वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना पर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का ग्रहण लगने से इस बार भी यात्रा नहीं होगी। वरिष्ठ नागरिकों से आवेदन की प्रक्रिया जुलाई से शुरू होती है लेकिन अभी तक राज्य सरकार की ओर से कोई दिशा निर्देश नहीं मिलने से वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थ यात्रा जाने की उम्मीदें इस बार भी पूरी होना मुश्किल है। अब नि:शुल्क तीर्थ स्थलों की यात्रा की चाहत रखने वाले वरिष्ठ नागरिकों को फिलहाल तीसरी लहर का साया खत्म होने का इंतजार करना होगा। राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2021 में 9000 वरिष्ठ नागरिकों को रेल से और 1000 को हवाई जहाज से यात्रा का प्रस्ताव था, जिसे कोविड की तीसरी लहर की आंशका के चलते हरी झंडी नहीं मिली है। कोरोना के कारण क्रियान्वयन नहीं अभी तक कोई आदेश नहीं कोराना की तीसरी लहर की आशंका के कारण वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना क्रियान्वयन को लेकर देवस्थान विभाग मुख्यालय की ओर से कोई आदेश नहीं मिले है। |
ज्योतिष और ग्रहों की दृष्टि से आगामी चार माह तक ग्रहों में होगा फेरबदल Wednesday 21 July 2021 08:04 AM UTC+00 जोधपुर. ज्योतिष और ग्रहों की दृष्टि से आगामी चार माह में होने वाले ग्रहों के फेरबदल देश की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ साबित होंगे। ज्योतिषियों के आंकलन के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि होगी। प्राकृतिक आपदाओं के संकेत के साथ राजनीतिक के क्षेत्र में उथल पुथल रहेगी। आगामी चार माह में मंगल 2 बार, बुध 6 बार, गुरु 1 बार, शुक्र 4 बार, सूर्य 4 बार अपनी राशि परिवर्तन करेंगे। मंगल 6 सितंबर, 22 अक्तूबर को, बुध 9 अगस्त, 26 अगस्त, 22 सितंबर, 2 अक्तूबर, 2 नवंबर, 21 नवंबर को, गुरु 14 सितंबर को, शुक्र11 अगस्त, 6 सितंबर, 2 अक्तूबर, 30 अक्तूबर को, सूर्य 17 अगस्त, 17 सितंबर, 17 अक्तूबर, 16 नवंबर को अपनी राशि परिवर्तन करेंगे। गुरु 20 जून को वक्री हुए थे और 18 अक्टूबर को मार्गी होंगे। इसके साथ ही शनि 23 मई को वक्री हुए थे और 11 अक्टूबर को मार्गी होंगे। ज्योतिषिय आकलन के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन से प्राकृतिक आपदाएं और बीमारियों में बढ़ोतरी होगी लेकिन देश की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ रहेगा। रोजगार के क्षेत्रों में वृद्धि होगी। ग्रहों के परिवर्तन से 14 सितंबर से 21 नवंबर तक का समय अंतराल बीमारियों की दृष्टि से अत्यंत ही संवेदनशील होगा।ं राहु केतु के कारण राजनीतिक उथल पुथल ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि शनि मकर राशि में, राहु वृषभ राशि में और केतु वृश्चिक राशि में गोचर करते हुए सभी राशियों को प्रभावित करेंगे। राहु केतु के कारण पूरे विश्व में राजनीति चरम पर रहेगी और राजनीतिक उथल-पुथल चलती रहेगी। ज्योतिषिय आकलन के अनुसार ग्रहों के चाल बदलने से व्यक्ति को कई बार शुभ तो कई बार अशुभ परिणामों की प्राप्ति होती है। राशि परिवर्तन जातकों की लाइफ में प्रमोशन , नौकरी और अचानक धन प्राप्ति का योग लेकर भी आता है। |
प्रदेश में खाद्य सामग्री पैक करने वाले 50 हजार, लाइसेंस केवल 364 के पास Wednesday 21 July 2021 01:12 PM UTC+00 जोधपुर. प्रदेश में खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान की पैकेजिंग करने वालों की संख्या 50 हज़ार से अधिक है, लेकिन अभी तक केवल 364 पैकर्स ने ही सरकार के पास पंजीयन करवा कर लाइसेंस ले रखा है। अधिकांश पैकर्स गैर कानूनी तरीके से पैकिंग कर उपभोक्ताओं को चूना लगा रहे हैं। उपभोक्ता मामले विभाग ने अब प्रदेश के सभी विधिक माप विज्ञान अधिकारियों को पैकेर्स की मौके पर जाकर जांच करने और कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बगैर लाइसेंस पैकर्स पर 5 से 25000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा। प्रदेश में नया विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2011 में लागू हुआ था। तब से लेकर अब तक इस कानून के बारे में सरकारी स्तर पर भी जागरूकता का प्रसार कम किया गया है। हाल ही में हुई बैठक में सरकार ने विनिर्माता कंपनियों के पैकर्स का ऑनलाइन पंजीकरण बेहद कम रहने पर चिंता जताकर अधिकारियों को सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। किराना, राशन दुकानों व पेट्रोल आउटलेट का होगा निरीक्षण चींटी को पहाड़ सा काम प्रदेश के 33 जिलों में विधिक माप विज्ञान अधिकारियों के केवल 80 पद है। इसमें से भी 47 पद खाली हैं। अधिकांश जिलों में एक-एक अधिकारी है। कई जिलों में एक भी अधिकारी नहीं है और दूसरे जिलों के पास कार्यभार है। प्रदेश में करीब 25 हजार राशन दुकानों, 2 हजार पेट्रोल पंपों और एक लाख से अधिक किराणा सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण चींटी को पहाड़ सा काम देने के बराबर है। |
सुप्रीम कोर्ट ने क्लेट को स्थगित करने से किया इनकार, परीक्षा शुक्रवार को Wednesday 21 July 2021 01:18 PM UTC+00 जोधपुर. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट:2021) को स्थगित करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने परीक्षा आयोजक क्लेट कंसोर्टियम को सभी सुरक्षा मानक अपनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही परीक्षार्थियों को टीका लगाने के लिए बाध्य नहीं करने के आदेश भी पारित किए हैं। क्लेट परीक्षा दो दिन बाद 23 जुलाई को पूरे देश में आयोजित की जा रही है। क्लेट कंसोर्टियम ने 14 जून को एक गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें परीक्षार्थियों को परीक्षा से पूर्व टीका लगाने का सुझाव दिया गया था। एक एनजीओ और एक परीक्षार्थी ने परीक्षा स्थगित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा स्थगित तो नहीं की लेकिन बच्चों को राहत देते हुए टीके की अनिवार्यता को हटा दिया। जोधपुर व कोटा में बैठेंगे 1424 अभ्यर्थी ................................. |
बचपन में योग से जुड़े, 21 साल की उम्र तक कई मैडल, एडवांस योग के मास्टर का लक्ष्य अगला ओलंपिक Wednesday 21 July 2021 01:27 PM UTC+00 जोधपुर। अभी हर कोई ओलम्पिक की बात कर रहा है, लेकिन शहर का एक युवा ऐसा भी है जो अगले ओलंपिक में योग के जरिये भारत का परचम फहराने की तैयारी कर रहा है। यह है 21 साल के धीरज शर्मा। बचपन में ही दादाजी की प्रेरणा से योग से जुड़े। 14 साल की उम्र में पहली राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली योग प्रतियोगिता का हिस्सा बने। इसके बाद पिछले सात में कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदम-मैडल जीत चुके हैं। |
पिछली बार से तीन गुना ज्यादा आए बिजली बिल, जनता में रोष Wednesday 21 July 2021 01:39 PM UTC+00 जोधपुर। इसलिए बढ़ी हुई राशि पिछले बिल औसत के अनुसार दिए थे जो कि सामान्य तौर पर जो बिल आते हैं उनसे कुछ कम थे। इस बार पिछले बिल औसत बिल में राशि कम आई। लेकिन लॉकडाउन अवधि में घरों में रहने के कारण व तेज गर्मी के चलते बिजली उपभोग बढ़ गया और रीडिंग भी ज्यादा आई। ऐसे समझें गणित - लॉकडाउन खुला तो दो से तीन माह की रीडिंग के आधार पर बिल आया, चंूकि लॉकडाउन में बिजली का उपभोग भी ज्यादा था, इसलिए रीडिंग के हिसाब से बिल जनरेट हुआ। लोगों में रोष मंगलवार को लालसागर सहायक अभियंता कार्यालय में लोगों ने रोष जताया। बढ़े बिल आने से शिकायत लेकर कार्यालय पहुंचे। इसी प्रकार एक दिन पहले जालोरी गेट क्षेत्र के लोगों ने रोष जताया था, वहीं भाजपा नेताओं ने सीएम को पत्र भेजे। |
सुबह रिमझिम, दिन भर सूखा Wednesday 21 July 2021 03:03 PM UTC+00 जोधपुर. संभाग के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को मानसूनी बादलों की घनी आवाजाही के कारण कुछ जगह बूंदाबांदी से लेकर हल्की बरसात हुई। सिस्टम नहीं होने से अच्छी बरसात नहीं हो सकी। जोधपुर में बूंदाबांदी हुई। दिनभर बादलों की आवाजाही के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। गुरुवार को तापमापी में और बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है। |
सरकार ने निकाल लिए शहरी सरकार की 'दोनों गाडिय़ों' के पहिये Wednesday 21 July 2021 03:48 PM UTC+00 जोधपुर। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर 11 आइएएस अधिकारियों के तबादले-पदस्थापन आदेश जारी किए। इसमें निगम उत्तर के आयुक्त रोहिताश्व तोमर को सीइओ भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण अलवर लगाया गया है। जबकि दक्षिण निगम आयुक्त डॉ अमित यादव को स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर में सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है। यादव को सात और तोमर ने पूरा किया एक साल कार्यकाल सीएम की कई प्रोजेक्ट पर नजर सीएम शहर में चल रहे या शुरू होने वाले 20 से ज्यादा प्रोजेक्ट पर सीधी नजर रखे हुए हैं। उनकी नियमित मॉनिटरिंग भी होती है। लेकिन निगम टीम की ओर से अपेक्षित प्रगति नहीं मिलना भी इन तबादलों के पीछे कारण माना जा रहा है। दो दिन पहले ही आरएएस खान हुए बहाल |
गर्भवती महिलाएं उम्मेद व एम्स अस्पताल में ऑन स्पॉट करवा सकती है वैक्सीनेशन Wednesday 21 July 2021 04:45 PM UTC+00 जोधपुर. स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कोविड वैक्सीनेशन की एक गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके तहत अब गर्भवती महिलाएं भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन करवा सकती है। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को कोविड का टीका लगाने के लिए उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसको लेकर जोधपुर शहर के उम्मेद अस्पताल एवं एम्स जोधपुर अस्पताल के प्रसव पूर्व जांच केंद्र यानी एएनसी क्लीनिक पर गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधा प्रदान करते हुए उन्हें इन केंद्रों पर बिना ऑनलाइन पंजीकरण के ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनशन किया जाएगा। आरसीएचओ डॉ कौशल दवे ने बताया कि गर्भवती महिलाएं बिना किसी भय के कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अपना कोविड टीकाकरण करवा सकती है। कोविड वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि जोधपुर शहर में गुरुवार से गर्भवती महिलाएं उम्मेद व एम्स अस्पताल स्थित एएनसी केंद्रों पर अपने साथ अपना ममता कार्ड अवश्य लेकर जाए और ऑन स्पॉट पंजीयन करवाकर अपना कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करवाए। गर्भवती महिलाओं को विशेष सुविधाए प्रदान करते हुए उन्हें प्रसव पूर्व जांच करवाने के लिए इन दोनों अस्पतालों में प्रतिदिन कोविड वैक्सीनेशन व्यवस्थाएं की गई है। |
मानसून की आंख मिचौली से किसान मायूस Wednesday 21 July 2021 05:57 PM UTC+00 जोधपुर। |
दो लाख रुपए लेकर दूसरी शादी करने वाली महिला गिरफ्तार Wednesday 21 July 2021 07:21 PM UTC+00 जोधपुर. |
झगड़े का बदला लेने के लिए हत्या कर कबाडख़ाने में लगाई थी आग Wednesday 21 July 2021 07:27 PM UTC+00 जोधपुर. 15-20 दिन पहले हुआ था झगड़ा |
कार से 1.60 लाख रुपए चुराने के दो आरोपी गिरफ्तार Wednesday 21 July 2021 07:38 PM UTC+00 जोधपुर. थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि मूलत: धुंधाड़ा हाल गायत्री नगर निवासी एलआइसी एजेंट शेरसिंह राजपुरोहित गत दो अप्रेल को कार से 12वीं रोड चौराहा स्थित ट्रैफिक सिग्नल लाइट पहुंचे। कार की पीछे वाली सीट पर रखे बैग में 1,60,500 रुपए रखे थे। सिग्नल पॉइंट पर एक युवक ने कार का दरवाजा खोला और बैग चुराकर एक साथ बाइक पर बैठ भाग गया था। शेरसिंह ने देखा तो उसका पीछा भी किया था, लेकिन युवक पकड़ में नहीं आया था। तब चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की और संदिग्धों से पूछताछ करने के बाद राजीव गांधी कॉलोनी निवासी विक्रमसिंह पुत्र सुमेरसिंह और सांगरिया में अमरावती नगर निवासी संदीपसिंह पुत्र भंवरसिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से राशि बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। |
अब कायलाना झील में कोई डूबा तो तुरंत होगा रेस्क्यू Wednesday 21 July 2021 07:58 PM UTC+00 जोधपुर. एसडीआरएफ के कमाण्डेंट व आइपीएस पंकज कुमार चौधरी ने एसडीआरएफ की अस्थाई चौकी करने के लिए राज्य में दस स्थान चयनित किए हैं। इनमें कायलाना झील के साथ अलवर जिले में सिलीसेढ़ झील, बारां में किशनगंज, झालावाड़ में अकलेरा, भरतपुर में पुराना चम्बल पुल, बांसवाड़ा, उदयपुर में फतेहसागर झील, अजमेर में अनासागर झील, जालोर के सांचौर व हनुमानगढ़ में मसीतावाली हेड भी शामिल है। कायलाना झील पहाडिय़ों से घिरी हुई है, जहां बोटिंग की सुविधा भी है। कुछ ही दूरी पर माचिया सफारी पार्क भी है। ऐसे में झील के आस-पास का क्षेत्र प्रमुख पर्यटन स्थल में तब्दील हो चुका है। ऐसे में झील में डूबने व आत्महत्याएं अधिक होने लगी हैं। पिछले पांच साल में 43 व्यक्ति झील में डूब चुके हैं। एसडीआरएफ ने 13 बचाव अभियान चलाकर 13 शव बाहर निकाले हैं। गत दिनों एसडीआरएफ के कमाण्डेंट व आइपीएस अधिकारी पंकज कुमार चौधरी ने डूबतों को बचाने के प्रशिक्षण के अंतिम दिन कायलाना झील का जायजा लिया था। तत्पश्चात झील पर एसडीआरएफ की चौकी बनाने की जरूरत महसूस की गई। चौकी स्थापित होने से त्वरित रेस्पांस के साथ समय पर रेस्क्यू शुरू हो सकेगा। अस्थाई चौकी में एसडीआरएफ के जवान फाइबर बोट के साथ तैनात होंगे। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |



















