>>: राजस्थान का एक लाख का इनामी गैंगस्टर अजय पाल गिरफ्तार, पुलिस सुरक्षा में बंदी का मर्डर कर दिया था

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जयपुर
Sharp shooter AP Arrest: राजस्थान पुलिस के लिए आज बड़ा दिन है। पुलिस ने एक लाख के इनामी गैंगस्टर कम शॉर्प शूटर को अरेस्ट किया है। उसकी तलाश काफी समय से पुलिस को थी। उसका निशाना इतना तगड़ा था कि पुलिस की कस्टडी में ही उसने एक बंदी को गोली मार दी थी और उसकी हत्या कर दी थी। जोधपुर पुलिस ने 1 लाख के इनामी वांटेड अपराधी अजय पाल को सुरत से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि जोधपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। लेकिन, सामने आया है कि पुलिस को आरोपी अजय पाल की लोकेशन गुजरात में मिली थी। वह सूरत में फरारी काट रहा था। यहां से दबिश देकर उसे जोधपुर लाया गया है।


गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी सूरत में एक फ्लेट में जोधपुर पुलिस ने दबिश दी थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही अजयपाल फरार हो गया था। लेकिन, पुलिस ने उसकी पत्नी व भाई को गिरफ्तार किया था और अजयपाल की कार भी बरामद की थी। इसके बाद पुलिस ने पाली के गुडा एंदला में घेराबंदी कर दबिश दी लेकिन वहां से भी अजयपाल भागने में सफल हो गय था।


हांलाकि अब पुलिस को सफलता मिल गई है। अजयपाल उर्फ एपी पर दो हत्या का जार्च है, पुलिस की कस्टडी से फरार होने का चार्ज है और इसके अलावा अन्य कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि अजय पाल सिंह पर 2015 में एक मामला रातानाडा थाने में दर्ज किया गया था। इसमें उसकी गिरफ्तारी हुई और वह जोधपुर के सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था। 2019 में वह पैरोल पर रिहा हुआ था और वह वापस जेल में उपस्थित नहीं हुआ।

पैरोल पर फरार इस शूटर ने फरारी के दौरान कई हत्या की। इसमें 18 दिसंबर 2021 में सुरेश की भी हत्या की थी। जोधपुर पुलिस ने हाल ही में बंदी सुरेश की हत्या के मुख्य षड़यंत्रकारी में से एक दस हजार का इनामी बदमाश सुरेन्द्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया था और इसके पास से एक 12 बोर की राइफल व 10 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। इस ऑपरेशन में पुलिस 6 राज्यों से 27 अपराधियों को पकड़ चुकी है। तब कहीं जाकर शार्प शूटर अजय पाल तक पहुंची।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.