>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
ट्रेन से करने जा रहे हैं सफर तो हो जाएं सावधान, रेलवे ने रद्द कर दी ये गाड़ी, जानें पूरा मामला Tuesday 06 June 2023 04:57 AM UTC+00 जोधपुर। साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 07 जून को निरस्त रहेगी। मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर सेक्शन में स्वरुप गंज-भीमाना स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 771 किमी 578/01-02 पर आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग कार्य हेतु ब्लॉक के चलते ट्रेन संख्या 14822/14821 साबरमती-जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन सात जून को निरस्त रहेगी। इसी तरह छह जून को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन भी निरस्त रहेगी। यह भी पढ़ें- Weather Alert: बिन मौसम तूफानी बारिश का दौर, कहीं धरती पर जीवन ना हो जाए मुश्किल, पढ़ें ये रिपोर्ट वहीं दूसरी तरफ ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने कई तरह की राहतों की घोषणा की है। इसमें 6 महीने के लिए फ्री राशन, घायलों को दवाईयां और जरुरत पड़ने पर अस्पताल में इलाज, एंबुलेंस को फ्री ईंधन, 1 वर्ष के लिए फ्री मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ साथ जियो और रिलायंस रिटेल ने मृतकों के परिवार में से एक आश्रित को नौकरी देने की घोषणा भी शामिल है। दुर्घटना होने के बाद से बालासोर में मौजूद, रिलायंस फाउंडेशन की विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन टीम बालासोर कलेक्टरेट और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ समन्वय में काम कर रही है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |