>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
RBI Jobs 2023 : प्रबंधक सहित अन्य पदों के लिए निकली भर्ती Monday 05 June 2023 09:32 AM UTC+00 | Tags: jobs rbi Jobs 2023 : भारतीय रिजर्व बैंक सेवा बोर्ड (Reserve Bank of India Services Board) ने ग्रेड बी में विधि अधिकारी और ग्रेड ए में प्रबंधक (टेक्नीकल-सिविल), सहायक प्रबंधक (राजभाषा) और लाइब्रेरी प्रोफेशनल (सहायक लाइब्रेरियन) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 10 पदों को भरा जाएगा। इनमें से विधि अधिकारी, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और लाइब्रेरी प्रोफेशनल के लिए क्रमश: 1, 3, 5 और 1 पद हैं। प्रबंधक के कुल पदों में से 2 पद बैकलॉग के जरिए भरे जाएंगे। सहायक प्रबंधक के 5 पदों में से एक पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है। शैक्षणिक योग्यता -प्रबंधक (टेक्नीकल-सिविल) : 1 मई, 2023 तक विधि अधिकारी पद के लिए अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 60 फीसदी अंकों (एससीएसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 55 फीसदी अंक) के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिलक कर रखी हो। साथ ही कम से कम 3 साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है। -सहायक प्रबंधक (राजभाषा) : हिंदी/अंग्रेजी विषय में द्वितीय श्रेणी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। -लाइब्रेरी प्रोफेशनल : 1 मई, 2023 तक अभ्यर्थियों ने आर्ट्स/कॉमर्स/साइंस में स्नातक डिग्री और लाइब्रेरी साइंस या लाइब्रेरी एंड इनफोर्मेशन साइंस में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री हासिल कर रखी हो। साथ ही 3 साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है। चयन प्रक्रिया आयु सीमा आवेदन शुल्क ऐसे करें आवेदन Tags:
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |