>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
पोता ही निकला लुटेरा Thursday 05 October 2023 04:49 PM UTC+00 ![]() भीलवाड़ा जिले में भीमगंज थाना क्षेत्र में बुधवार दिन दहाड़े हुई लाखों की लूट का सरगना पोता ही निकला। पुलिस ने 24 घंटे में वारदात का खुलासा कर पोते समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमलसिंह ने बताया कि शहर के तेजाजी चौक भंडारी के कुएं क्षेत्र निवासी नूर मोहम्मद मंसूरी (85) व उनकी पत्नी मेमुना बानू (82) ने भीमगंज थाना में बुधवार को रिपोर्ट दी। इसमें परिवादी नूर मोहम्मद ने बताया कि बुधवार दोपहर 12.20 बजे घर से चाय पीने सद्दीक की होटल बाहल्ला गया था। घर पर पत्नी ममूना बानो अकेली थी। दोपहर 12.40 बजे पुत्र ने मो हनीफ ने होटल पर आकर बताया कि तीन-चार अज्ञात नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और मम्मी का मुंह दबाकर अलमारी का ताला तोड़ दिया और उसमें रखी करीब सात से साढे आठ लाख की नगदी व सोने चांदी के जेवरात लूट लिए और भाग छूटे। जोड़े तार से तार घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, मुखबिरों को टटोला। डीएसटी टीम की मदद ली। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्तियों का हुलिया सामने आया। इनकी पहचान पुख्ता होने पर टीम ने दबिश दी। चारों आरोपी गिरफ्तार पुलिस की रही तत्परता पुलिस कार्रवाई के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश कुमार जीवनानी, भीमगंज के एएसआई कैलाशचन्द्र अम्बालाल, ओमप्रकाश खटीक, ताराचन्द, सज्जनसिंह तथा कांस्टेबल मनिराम,बीरबल, दिनेश कुमार समेत उन्नीस सदस्यीय पुलिस टीम का सहयोग रहा। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |