कार बाजार में चोरों की धमाचौकड़ी, पहले पार्टी, फिर तोडफ़ोड़ व चोरी
- टाउन रोड स्थित कार बाजार की तीन दुकानों में चोरी
हनुमानगढ़. जंक्शन में टाउन रोड स्थित कार बाजार में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई। अज्ञात चोर बाजार की दुकानों व गैराज में तोडफ़ोड़ की। गैराज में खड़ी बोलेरो गाड़ी के अलावा दूसरी दुकान से नकदी, सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, पुरानी गाडिय़ों के कागजात सहित अन्य सामान चुरा ले गए। इससे पहले अज्ञात चोरों ने शराब पार्टी भी की। गुरुवार सुबह दुकान मालिक मौके पर पहुंचे तो वारदात का पता चला। सूचना मिलने पर जंक्शन पुलिस पहुंची तथा मुआयना किया। इस संबंध में जंक्शन थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
पीडि़त जवाहर लाल पुत्र सूरजाराम निवासी वार्ड 14, सेक्टर 12 ने भूपेन्द्र सिंह पुत्र हरदीप सिंह ढिल्लों सेक्टर 6 तथा दलीप कुमार पुत्र मदनलाल निवासी सेक्टर 12 के साथ थाने में रिपोर्ट दी कि वे टाउन रोड पर क्रमश: मलोट मारुति गेराज, वाहेगुरु कार बाजार एवं बजरंग कार बाजार का संचालन करते हैं। बुधवार रात्रि करीब 10 बजे दुकानों के ताले लगाकर घर चले गए। रात्रि को अज्ञात जनों ने गैराज एवं दुकानों के ताले तोड़े तथा पुरानी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की। अज्ञात जने मलोट गैराज में खड़ी बोलरो जीप चुरा ले गए। वाहेगुरु कार बाजार की दुकान से करीब चार हजार रुपए की नकदी, दस्तावेज, चेक बुक, स्टांप पेपर वगैरह चुरा ले गए। आरोपी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने जांच शुरू की दी है।
सर्विस स्टेशन में चोरी
हनुमानगढ़. जंक्शन में अग्रसेन भवन के पास स्थित सर्विस स्टेशन से बुधवार रात्रि अज्ञात चोर नकदी, लैपटॉप, औजारों आदि चुरा ले गए। हिन्दुजा टायर पंक्चर सोल्यूशन एंड सर्विस स्टेशन के संचालक श्रीराम बारुपाल निवासी पक्का सारणा ने बताया कि वह गुरुवार सुबह दुकान पहुंचा तो शटर पर लगा ताला टूटा हुआ था। दुकान के गल्ले में रखी 1800 रुपए की नकदी के अलावा एक लैपटॉप, चार्जर सहित कुछ औजार गायब मिले। अज्ञात जने यह सब चुरा ले गए। इसकी सूचना जंक्शन थाने में दी।