>>: हनुमानगढ़ की सुबह गूंज उठी जागो जनमत के नारों से, पैदल मार्च से सौ फीसदी मतदान का संदेश

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

हनुमानगढ़ की सुबह गूंज उठी जागो जनमत के नारों से, पैदल मार्च से सौ फीसदी मतदान का संदेश
- पत्रिका के मार्च फोर वोट में गूंजा, करेंगे शत-प्रतिशत मतदान
- राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत निकाला वोट फोर मार्च
- भटनेर किंग्स क्लब का रहा सहयोग
हनुमानगढ़. लोकतंत्र की यही पुकार, सब करेंगे इस्तेमाल मताधिकार। शत-प्रतिशत कराएंगे मतदान, हनुमानगढ़ को दिलाएंगे पहला स्थान जैसे नारों से हनुमानगढ़ का कचहरी रोड इलाका गूंज उठा। भारत माता की जय, वंदे मातरम और लोकतंत्र की जय के उद्घोष के साथ राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत मार्च फोर वोट शुरू हुआ। भटनेर किंग्स क्लब के सहयोग से आयोजित इस पैदल मार्च में शहर के युवा, व्यापारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता आदि शामिल हुए। नारों और तख्तियों पर लिखे संदेशों के जरिए मतदान जागरुकता का संदेश दिया गया।
जंक्शन में गुरु तेग बहादुर कचहरी रोड स्थित जाट समाज भवन से पैदल मार्च प्रारंभ हुआ। इसे स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी व बीडीओ राजेश कुमार वर्मा, भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय एवं क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। इससे पहले वक्ताओं ने मतदान जागरुकता का संदेश अधिकाधिक फैलाने, आमजन को बिना डरे व बिना किसी दबाव के निष्पक्ष होकर मतदान करने को प्रेरित करने की अपील की। साथ ही चुनाव आयोग के विभिन्न एप के बारे में बताया। पैदल मार्च मंडी गेट, एलआईसी कार्यालय एवं अम्बेडकर सर्किल होते हुए वापस जाट समाज भवन पहुंच कर सम्पन्न हुआ। इसमें भटनेर किंग्स क्लब के डॉ. पुनीत जैन, गुरप्रीतसिंह अक्कू, पवन राठी, एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, सोनू गजरा, सतविन्द्र सिंह, पंकजसिंह शेखावत, रवि दाधीच, मोहित कुमार, विनोद चोटिया, कपिल सहारण, कपिल गोयल, गजेन्द्र दाधीच, पंकज अमलानी, अक्षय कुमार, मनप्रीत सिंह, शक्ति सिंह तथा स्वीप टीम के पदमेश सिहाग, नरेन्द्र सहारण सहित आदि भी शामिल हुए। आयोजन में स्वीप टीम का भी विशेष सहयोग रहा।
निष्पक्ष मतदान ही कारगर हथियार
पैदल मार्च से पूर्व जाट समाज भवन में राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान की जानकारी दी गई। पत्रिका प्रतिनिधि मनोज गोयल, अदरीस खान एवं पुरूषोत्तम झा ने बताया कि राजस्थान पत्रिका सामाजिक सरोकारों से जुड़ी खबरों और आयोजनों में सदा आगे रहता है। लोकतंत्र में सबकी जिम्मेदारी है कि शत प्रतिशत मतदान हो तथा बिना दबाव व डर के आमजन मतदान करे। किसी भी लोभ, लालच में आए बगैर निष्पक्षता से किया गया मतदान ही लोकतंत्र में सबसे कारगर हथियार है जिससे जनहित की रक्षा संभव है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.