>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
दोस्त ने 5 साल तक खर्च उठाया तो टॉपर बना डमी अभ्यर्थी, गिरफ्तार Friday 12 January 2024 12:04 AM UTC+00 अजमेर. आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 में दोस्त की जगह परीक्षा देने वाला डमी अभ्यर्थी भैराराम आयोग की प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में हिन्दी विषय का टॉपर निकला। वह अपने दोस्त के 5 साल तक उठाए गए खर्च का कर्ज उतारने के लिए वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) की परीक्षा में उसके स्थान पर परीक्षा देकर आ गया। एसओजी के इनपुट पर आयोग ने भैराराम को बुलाकर तस्दीक की तो राजफाश हो गया। आयोग सचिव रामनिवास मेहता की ओर से 10 जनवरी को दर्ज करवाए प्रकरण में गुरुवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने सांचौर के ईशरवाल करावड़ी निवासी भैराराम को गिरफ्तार कर लिया। अनुसंधान कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अभय कमांड सेंटर) राजेश मीणा ने बताया कि डमी अभ्यर्थी भैराराम आरपीएससी की प्रथम श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में हिन्दी विषय का टॉपर है। उसने अपने दोस्त सांचौर के चितलवाना ढाणी हेमागुढ़ा निवासी ओमप्रकाश की जगह वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा 2022 में 22 दिसम्बर 2022 को उदयपुर सूरजपोल स्थित राजकीय फतह सीनियर सैकंडरी स्कूल में दूसरी पारी में हिन्दी का पेपर दिया था। उसने ओमप्रकाश के प्रवेश पत्र पर अपना फोटो चिपकाकर परीक्षा दी। उसकी कारगुजारी आयोग में पकड़ ली गई। आयोग ने 10 जनवरी को उसे प्रथम श्रेणी अध्यापक परीक्षा में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया। आयोग में उसकी फोटो, हस्ताक्षर व दस्तावेज का मिलान करवाने पर फर्जीवा़ड़ा उजागर हो गया। पांच साल की दोस्ती पड़ताल में आया कि भैराराम व ओमप्रकाश 5 साल से दोस्त हैं। भैराराम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वह ओमप्रकाश के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। ओमप्रकाश अपने दोस्त भैराराम के कमरे का किराया, खाने-पीने का खर्च तक उठाता रहा है। ओमप्रकाश ने उसे अपना हिन्दी का पेपर देने के लिए राजी कर लिया। दोस्त के अहसान तले दबा भैराराम भी पेपर देने चला गया। यूं समझे पूरा घटाक्रम- -ओमप्रकाश की जगह भैराराम ने दी परीक्षा -परीक्षा में बैठा भैराराम आयोग द्वारा रिकाॅर्ड की गहराई से पड़ताल किए जाने पर मूल अभ्यर्थी ओमप्रकाश के स्थान पर ईशरवाल करावड़ी तहसील सांचौर निवासी भैराराम पुत्र सुजाराम विश्नोई द्वारा सामान्य ज्ञान और हिंदी के पेपर में बैठा जाना सामने आया। इस दौरान उपस्थिति पत्रक की जांच की गई। मूल अभ्यर्थी ओमप्रकाश ने प्रवेश-पत्र में छेड़छाड़ कर भैराराम की फोटो चस्पा कर उसे परीक्षा में बैठाया। मेहता ने बताया कि भैराराम प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा विभाग) हिन्दी 2022 परीक्षा काअभ्यर्थी भी है। उसे बुधवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया। दस्तावेजों की जांच में उसके वरिष्ठ अध्यापक(माध्यमिक शिक्षा विभाग) में डमी अभ्यर्थी के रूप में ओमप्रकाश के स्थान पर परीक्षा देना उजागर हुआ। भैराराम सहित ओमप्रकाश के खिलफ सिविल लाइंस अजमेर में आयोग के सहायक सचिव ने मामला दर्ज कराया है। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
