>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
812th Urs : पाक जायरीन जत्थे पर ऑनलाइन रखी जाएगी निगरानी Friday 12 January 2024 12:21 AM UTC+00 मनीष कुमार सिंह अजमेर. हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती के 812वें उर्स में आ रहे पाक जत्थे की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन के साथ खुफिया एजेन्सियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। सुरक्षा कारणों से पाक जत्थे पर ऑनलाइन निगरानी रखी जाएगी। खुफिया एजेन्सी ने सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और निगरानी की व्यवस्था बनाई है। जिला पुलिस ने सीआईडी जोन के साथ मिलकर पाक जत्थे की सुरक्षा का घेरा तैयार किया है। इसमें खुफिया पुलिस के करीब 250 पुलिस अधिकारी और जवान सादा वस्त्रों में शहर में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा जिला पुलिस की विशेष टीम दरगाह बाजार, अन्दरकोट, नया बाजार के आस-पास के क्षेत्र में पाक जायरीन पर निगरानी रखेगी।
ट्रेस कर सकेंगे सीआईडी जोन ने पाक जत्थे की निगरानी के लिए सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल में ऑनलाइन निगरानी व्यवस्था बनाई है। पाक जायरीन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर 'स्पेशल कोड' दिया जाएगा। इस कोड से मुख्यद्वार पर पाक जायरीन की आवक-जावक की संख्या, अनुमति का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जाएगा, ताकि पाक जायरीन के अन्दर-बाहर का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जाए। सुरक्षा अधिकारी कभी भी जायरीन को ट्रेस कर सकेंगे। ग्रुप में भेजा जाएगा अव्वल तो सीआईडी जोन की टीम पाक जायरीन को सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल से दरगाह क्षेत्र में ग्रुप में निकालेगी, ताकि सुरक्षा के लिहाज से उन पर निगरानी रखी जा सके। उन्हें सीआईडी जोन की ओर से मिलने वाले विशेष पहचान पत्र को हमेशा लगाकर रखना होगा। उर्स में सुरक्षा रहेगी 'चुनौती' सुरक्षा के लिहाज से 812वां उर्स भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा। ऐसे में जिला पुलिस के आलाधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मांगा है। आमतौर पर उर्स में प्रदेशभर से 4 से साढ़े 4 हजार पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किए जाते हैं, लेकिन आगामी सप्ताह में अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में शुरू होने वाले महोत्सव में सुरक्षा बड़ा मुद्दा रहेगा। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को विशेष इंतजाम करने होंगे। इनका कहना है... पाक जत्थे को सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल में ठहराया जाएगा। पाक जत्थे में शामिल जायरीन निगम सीमा में आ-जा सकेंगे। उनकी ऑनलाइन निगरानी रखी जाएगी। खुफिया एजेन्सी के ढाई सौ पुलिस अधिकारी व जवान उनकी हर गतिविधि पर निगरानी रखेंगे।- रघुवीर प्रसाद शर्मा, एएसपी, सीआईडी जोन
|
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
