जयपुर. आज आश्विन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि षष्ठी और मंगलवार का दिन है। षष्ठी तिथि रात 9 बजकर 32 मिनट तक रहेगी। आज शरद सम्पात या जल विषुव दिवस है। पूरे दिन प्रीति योग रहेगा। साथ ही शाम तक रवि योग भी रहेगा। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई के अनुसार इसके अलावा शाम 7 बजकर 19 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा। इस नक्षत्र के प्रभाव से विदेश जाने और वहीं रहने के योग बनते हैं। जो जातक विदेश जाने के इच्छुक हैं वे आज इसके लिए प्रयास जरूर करें, सफलता मिलेगी. आज बुध कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में आ रहे हैं। आज शाम 4 बजकर 52 मिनट पर बुध तुला राशि में प्रवेश करेंगे और 28 नवम्बर को शनिवार के दिन सुबह 07 बजकर 4 मिनट तक यहीं पर रहेंगे। आज हनुमानजी की पूजा करें, लाभ मिलेगा।
आज का पंचांग
आश्विन शुक्ल षष्ठी मंगलवार विक्रम संवत् 2077।
सौर आश्विन मास प्रविष्टे 07 सफर 04, हिजरी 1442।
सूर्य दक्षिणायन, दक्षिण गोल, शरद ऋतुः।
षष्ठी तिथि रात्रि 09 बजकर 32 मिनट तक उपरांत सप्तमी तिथि का आरंभ
अनुराधा नक्षत्र सायं 07 बजकर 07 मिनट तक उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र का आरंभ।
प्रीति अर्धरात्रोत्तर 01 बजकर 56 मिनट तक उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र का आरंभ
कौलव करण पूर्वाह्न 10 बजकर 38 मिनट तक उपरांत गर करण का आरंभ।
चंद्रमा दिन-रात वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।
आज के शुभ मुहूर्त :
अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 49 मिनट से 12 बजकर 38 मिनट तक।
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 15 मिनट से दोपहर 03 बजकर 03 मिनट तक।
निशीथ काल रात 11 बजकर 50 मिनट से 23 सितंबर रात 12 बजकर 37 मिनट तक।
अमृत काल सुबह 09 बजकर 34 मिनट से 11 बजकर 04 मिनट तक।
आज के अशुभ मुहूर्त :
राहुकाल दोपहर 03 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक।
यमगंड सुबह 09 बजकर 11 मिनट से 10 बजकर 42 मिनट तक।
गुलिक काल दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से 01 बजकर 44 मिनट तक।
दिशा शूल उत्तर
September 22, 2020 at 07:16AM