भुवनेश पंड्या
उदयपुर. उदयपुर में शुक्रवार को आठ कोरोना वॉरियर्स सहित 79 नए पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5446 हो गई है।
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि कोविड जांच के लिए 992 सैंपल लिए गए। जांच के दौरान 913 नेगेटिव तथा 79 पॉजिटिव पाए गए। संक्रमितों में से 41 शहरी क्षेत्र से है, इनमें 6 कोरोना वॉरियर्स, 25 क्लोज कॉन्टेक्ट, 10 नए केस है, ग्रामीण क्षेत्र से 38 पॉजिटिव में से 2 कोरोना वॉरियर्स, 12 क्लोज कॉन्टेक्ट और 24 नए केस है। कोविड.19 प्रभारी डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स में से 5 चिकित्सक, 59 वर्षीय पुरुष चिकित्सक उप जिला चिकित्सालय सलूंबर, 48 वर्षीय पुरुष चिकित्सक प्रताप नगर, 27 वर्षीय पुरुष चिकित्सक भुवाणा, 42 वर्षीय महिला चिकित्सक गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल निवासी न्यू फ तेहपुरा यूआईटी सर्किल, 25 वर्षीय महिला रेजिडेंट डॉक्टर पीजी गल्र्स हॉस्टल आरएनटी मेडिकल कॉलेज संक्रमित पाए गए। अन्य कोरोना वारियर्स में दो लैब टेक्नीशियन, 25 वर्षीय पुरुष एवं 48 वर्षीय पुरुष, 41 वर्षीय महिला अध्यापिका सूर्या नगर तितरड़ी संक्रमित मिले हैं।
-----
यहां भी मिले संक्रमित
रघुकुल कॉम्प्लेक्स सुभाष नगर, ऑर्बिट कनिष्का अपार्टमेंट न्यू फ तेहपुरा, कुमकुम अपार्टमेंट भुवाणा , साइफ न चौराहा बडग़ांव चौराहा बड़ी, स्नेह लिविंग अपार्टमेंट सेलिब्रेशन मॉल के पास, क्लासिक टावर नवरत्न भुवाणा, चावंड सराडा़, मॉडर्न कॉम्पलेक्स भुवाणा, आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड, शिव नगर पानेरियों की मादड़ी, सूर्योदय कॉलोनी भुवाणा, दीओ का वाड़ा लखावली, झाड़ोल बस स्टैंड के पास, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बलीचा, मदार बडग़ांव, शेषपुर सलूंबर, सगतड़ा, सगड़ा भींडर, जीओ का मंदिर के पास, कुंथवास वल्लभनगर, कुम्हारों का मोहल्ला भींडर, चौधरियों का मोहल्ला कानोड़, स्वर्णकार समाज भवन फतहनगर, गोस्वामी मोहल्ला मावली, सिंधियों का वास मावली, कमल ऑटो गली फ तहनगर, जैन मोहल्ला मावली, बेदला लियो का गुड़ा बड़ी, जैन कॉलोनी फ तहनगर, मीरा नगर भुवाणा, केशव नगर यूनिवर्सिटी रोड, नाई गिर्वा, ब्लॉक सेक्टर 14, तारा संस्थान सेक्टर 14, गांधीनगर मल्ला तलाई, सेक्टर 4 हिरण मगरी एआईसीआईसीआई बैंक के पास भुवाणा,
फ तेहपुरा के पास यूआईटी कॉलोनी, मादड़ी अशोक विहार, केशव नगर, कार्तिकेय सोसायटी आदिनाथ नगर, सुभानपुरा आदर्श नगर, गारियावास, अग्रसेन नगर उदयपुर, पाठों की मगरी सेवाश्रम, पलोदड़ा हाउस सविना, मस्जिद के पास मल्ला तलाई, खारोल कॉलोनी फ तेहपुरा, भूपालपुरा शांति नगर रोड से संक्रमित पाए गए।
October 10, 2020 at 06:10AM