जयपुर. 9 अक्टूबर को एक शुभ और एक अशुभ योग बन रहा है। इस कारण आधा दर्जन राशि के लोगों को कुछ परेशानी सामने आएंगी. ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई के मुताबिक शुक्रवार को लक्ष्मीजी का पूजन जरूर करें. इससे सितारों के अशुभ असर से बच जाएंगे।
मेष (Aries) : आज के दिन कारोबार में लाभ होगा. नौकरी में अपने व्यवहार को आज नकारात्मक ना होने दें. प्रेम संबंधों में सुख प्राप्त हो सकता है. आज आपको जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.
वृष (Taurus) : व्यवसाय करने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. आज ऑफिस में काम का बोझ रहेगा, लेकिन तनाव में ना आएं. प्रेम संबंधों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. जीवनसाथी से विवाद न करें.
मिथुन (Gemini) : आज व्यापार के नए अवसर प्राप्त होंगे. ऑफिस में समय की उपयोगिता को ध्यान में रखकर काम करेंगे. वैवाहिक जीवन में सुधार हो सकता है. प्रेमी—प्रेमिका की बातों पर आज क्रोध ना करें.
कर्क (Cancer) : व्यापार—व्यवसाय में आज व्यस्तता के कारण थकान महसूस होगी. नौकरी में आलस्य न करें, वरना कोई कार्य अधूरा रह जाएगा. प्रेम संबंधों में मतभेद में संवाद का साथ ना छोड़ें. दांपत्य जीवन की किसी समस्या का हल निकलेगा.
सिंह (Leo) : आज व्यवसाय में प्रगति की तरफ अग्रसर होंगे. कारोबारी यात्रा का प्रसंग बन रहा है. नौकरी वाले लोग अपने सहयोगियों से संबंध अच्छे रखें. आज प्रेमी—प्रेमिका या जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह ना रहें.
कन्या (Virgo) : कारोबार में आज कोई सुखद समाचार मिलेगा. लेनदेन के मामलों में लाभ होगा. नौकरी में दायित्वों की पूर्ति होगी. आज किसी भी हाल में अपने प्रेमी—प्रेमिका या जीवनसाथी को इग्नोर ना करें.
तुला (Libra) : आज व्यवसाय में आर्थिक क्षमता का विकास होगा पर निवेश करने से पहले अच्छी तरह से परख लें. नौकरी करने वालों को संयम रखने की जरूरत है. आज प्रेम संबंधों में ना फंसें. जीवनसाथी से विवाद न करें.
वृश्चिक (Scorpio) : आज कारोबार में लाभ की प्राप्ति में कठिनाई आएगी. नौकरी में उच्चाधिकारी से वैचारिक मतभेद बने रहने के आसार नजर आ रहे हैं. आज प्रेमी—प्रेमिका या जीवनसाथी के लिए व्यर्थ की भागदौड़ ना करें.
धनु (Sagittarius) : आज नौकरी और कारोबार में तरक्की के पूरे आसार बन रहे हैं. प्रेम संबंध मधुर होंगे. किसी विपरीत ***** के सहयोग से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है. आज दाम्पत्य जीवन में छल का सहारा ना लें.
मकर (Capricorn) : व्यापार—व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों पर काम का बोझ पड़ सकता है. आज प्रेमी—प्रेमिका से तनातनी का माहौल होगा, वैवाहिक जीवन में विवादों को रिश्तों के बीच ना आने दें.
कुंभ (Aquarius) : आज बिजनेस से जुड़े मामलों में प्रगति होगी. नौकरी में नई योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा. प्रेमी—प्रेमिका या जीवनसाथी के व्यवहार से मन स्वस्थ रहेगा. नए प्रेम संबंधों के लिए समय उपयुक्त नहीं है.
मीन (Pisces) : आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. कारोबार में पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा, लेकिन नौकरी में काम पर ध्यान देने की जरूरत है. आज किसी अहम मसले पर प्रेमी—प्रेमिका या जीवनसाथी से सलाह ना लें.
October 09, 2020 at 06:49AM