लॉकडाउन में भी खूब फला फूला नशे का अवैध कारोबार

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के कारण जब संपूण प्रदेश में लॉकडाउन था उस समय शराब तस्कर अवैध तस्करी से चांदी कूट रहे थे, तो अवैध गुटखा और तम्बाकू व्यापार भी खूब फला-फूला। हालांकि पुलिस व आबकारी अधिकारियों ने कुछ मामलों में जरूर सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई की। जो आबकारी व पुलिस के हत्थे चढ़े इनमें से अधिकांश भागकर कानून की गलियों से बचने का प्रयास कर रहे हैं। शराब के अवैध कारोबार में पुलिस ने प्रदेश में 1271 मामले दर्ज कर 283 लोगों को गिरफ्तार किया।

-----
ऐसे की पुलिस ने कार्रवाई

लॉक डाउन की अवधि 25 मार्च, 2020 से 3 मई के दौरान अवैध शराब के विरूद्ध अभियान के रूप में विभिन्न जिलों में ऐसे हुई कार्रवाई:
जिला- दर्ज प्रकरण- गिरफ्तार आरोपी

उदयपुर- 54- 24
अजमेर- 56- 19

भीलवाड़ा- 35- 9
नागौर- 36- 4

टोंक- 18- 0
भरतपुर- 48- 10

धौलपुर- 13-9
करौली - 8- 0

सवाई माधोपुर- 13-0
कोटा- 19- 5

बूंदी- 40- 5
बारां- 25- 1

झालावाड़- 14- 2
राजसमन्द- 24-6

चित्तौडगढ़़- 57- 1
प्रतापगढ़- 25- 0

डूंगरपुर- 17-6
बांसवाड़ा- 15- 1

जोधपुर- 55-10
सिरोही- 10-3

बाड़मेर- 21- 3
जैसलमेर- 9- 1

जालोर- 25-2
पाली- 37- 13

बीकानेर- 22- 9
चूरू- 38- 2

हनुमानगढ़- 55- 6
श्रीगंगानगर- 90- 22

जयपुर शहर- 101-27
जयपुर ग्रामीण- 35-10

दौसा- 18- 8
झुंझुनूं- 69- 3

सीकर- 24- 2
अलवर- 145- 60

-----
कुल- 1271-283

----
इन जिलों में मामले तो दर्ज, लेकिन गिरफ्तारी नहीं

प्रदेश के चार जिले ऐसे भी रहे जिनमें अवैध शराब के विरुद्ध मामले तो दर्ज किए गए, लेकिन पुलिस आरोपी को पकडऩे में नाकाम रही। इनमें टोंक, करौली, सवाईमाधोपुर और प्रतापगढ़ शामिल है। चित्तौडगढ़़ जिलेे में दर्ज 57 मामले दर्ज किए गए, इनमें केवल एक ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ पाया। सभी जिलों के हाल कमोबेश ऐसे ही रहे, जिसमें दर्ज मामलों की तुलना में आरोपी कम पकड़े गए।
----

अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के रूप में विशेष निरोधात्मक कार्रवाई (25 मार्च, 20 से 19 अगस्त तक)
कुल धावे-51460

बीएलसी- 804
साधारण- 4421

महत्चपूर्ण- 529
कुल दर्ज अभियोग- 5754

गिरफ्तार व्यक्ति 2441

---
ऐसे पकड़ी शराब

देशी मदिरा बोतल- 36591
भानिविम-57611

बीयर-11542
हथकढ़- 39441

वॉश नष्ट लीटर-2173007
जब्त वॉश लीटर- 3411

डोडा पोस्त- 235
स्प्रिट लीटर- 2871

भट्टी नष्ट- 1655
चालू भट्टी- 117

नकली शराब फैक्ट्री- 9
----

ऐसे जब्त किए वाहन
दुपहिया- 208

चौपहिया- हल्के- 5
चौपहिया भारी- 9

-----

ऐसे पकड़े गुटखों के मामले

तम्बाकू व गुटखों के विक्रय एवं अवैध व्यापार करने वालों तस्करों के विरुद्ध कुल 864 प्रकरण दर्ज किए गए, जबकि 1042 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
----

हमने तो उदयपुर में प्रयास कर ज्यादातर मामलों में आरोपियों को पकड़ा है, लेकिन कई मामलों में आरोपी भाग जाते हैं। यदि आरोपी छह माह में पकड़ा नहीं जाता तो हम फरारी में चालान में पेश करते हैं। कई बार अधिकारी व सुरक्षाकर्मी पहुंचते हंै, लेकिन आरोपी छिपकर भाग जाते हैं, लेकिन अन्तत: मामलों में आरोपी हाथ लग ही जाते हैं। जिले से बाहर के होते है। फरार आरोपियों को पकडऩे में जरूर समय लगता है। पुलिस और आबकारी विभाग अलग-अलग कार्रवाई करते हैं।
हेमेन्द्र नागर, जिला आबकारी अधिकारी



October 10, 2020 at 06:26AM