>>: डॉक्टरों का सम्मान किया, प्रार्थना दिवस मनाया

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

भीलवाड़ा।
कोरोना में देश में लगभग 1500 डॉक्टरों ने ड्यूटी करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। डॉक्टर्स डे पर उनको याद किया गया। आईएमए भीलवाड़ा ने डॉक्टर्स डे को प्रार्थना दिवस के रूप में मनाया। जिन डाक्टरों को कोरोना में खोया है उनके घर जाकर परिवार का सम्मान किया।
आईएमए अध्यक्ष डॉ दुष्यंत शर्मा के आह्वान पर सभी चिकित्सकों ने अपने घर एवं संस्थान में पौधारोपण किया। भीलवाड़ा में डॉ प्राण जीवन शाह, डॉ राधेश्याम शर्मा व डॉ मानक जैन ने कोरोना के दौरान इलाज करते प्राण न्योछावर किए। आइएमएके दुष्यंत शर्मा, सचिव डॉ महेश गर्ग, डॉ प्रशांत आगाल, डॉ मुकेश सुवालका ने इनके घर तुलसी का पौधा लगाया। गवर्नमेंट डॉक्टर्स फोरम के तत्वावधान में मेडिकल कॉलेज, एमजीएच, ईएसआई परिसर में पौधारोपण किया गया। डॉ.जैन, डॉ. शर्मा व प्राण शाह की स्मृति में पौधारोपण किया।
मीना समाज ने एमजीएच अस्पताल में डॉ. दौलत राम मीना, डॉ.सुरेंद्र मीना, डॉ. राम नरेश मीना व डॉ.अमरसिंह मीना का सम्मान किया। जितेंद्र मोटवानी के नेतृत्व में बापूनगर में शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. अनुराग शर्मा एवं नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया। पार्षद महेंद्र घबरानी, इंदू टांक आदि उपस्थित थे।
ब्लड बैंक की जनसंपर्क अधिकारी अनुराधा राठी ने बताया कि राजस्थान मुस्लिम यूथ, सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन, गवर्नमेंट डॉक्टर फोरम व महावीर इंटरनेशनल डायमंड केंद्र के तत्वावधान में डॉक्टर्स का सम्मान किया। शिविर में चिकित्सकों व मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने ६१ यूनिट रक्तदान किया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य शलभ शर्मा, सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान समेत बड़ी संख्या में डॉक्टर मौजूद थे।
भाजपा जिला कार्यालय में विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी व अध्यक्ष लादूलाल तेली के सानिध्य में डॉक्टरों का चरण वंदन किया गया। मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। डॉ. सुधीर मालु. डॉ. मनीष सिंघल, डॉ. दिनेश रवि शर्मा, डॉ.डीएल कास्ट,डॉ. ओपी आगाल, डॉ. राजेंद्र छीपा, डॉ.राजा साध का सम्मान किया।
एमजीएच में भाजपा ओबीसी मोर्चा ने राजेश सेन की अगुवाई में पीएमओ अरुण गौड़ व अन्य डॉक्टरों का सम्मान किया। जिला प्रमुख बरजी बाई भील, सभापति राकेश पाठक, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, उप सभापति राम लाल योगी आदि मौजूद थे। भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा व महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल ने शहर के सरकारी पीएससी, सीएससी निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों का सम्मान किया। विजय सिंह पथिक नगर माहेश्वरी समाज संस्थान ने पथिक नगर में निवासरत 24 सीए व 7 डॉक्टर्स का सम्मान किया। पौधारोपण भी किया।
जिला भाजपा की ओर से रामस्नेही चिकित्सालय में सभी डॉक्टर्स को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। चिकित्सा प्रभारी सतीष भदादा ने बताया कि सभी डॉक्टर्स का फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया। विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी ने चिकित्सकों का आभार जताया।
लॉयनेस क्लब भीलवाड़ा संजीवनी ने एमजीएच में डॉ. सीपी गोस्वामी, डॉ. राजेन्द्र सोमानी, डॉ. दौलत मीणा, डॉ. अनिल लढ्ढा, व डॉ. अनुराधा राठी का सम्मान किया। नीलू वागरानी व मंजू पोखरणा मौजूद थी।
यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष किशन जाट के नेतृत्व में शहर के सभी डॉक्टर्स का सम्मान किया। इनमें डॉ. अरुण गौड, डॉ. कैलाश काबरा, डॉ हरीश मारू, डॉ. पवन ओला, डॉ. मनीष चौधरी, डॉ नरेश खंडेलवाल, डॉ दिनेश शर्मा शामिल हैं।
महवीर इंटरनेशनल कनक ने डॉक्टर्स का सम्मान किया। संस्था अध्यक्ष दीपा सिशोदिया ने बताया कि रामस्नेही हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश भदादा को दीपा सिशोदिया, अंजलि हिम्मतरामका व रीना नुवाल ने साल ओढाकर सम्मान किया। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन व रामस्नेही चिकित्सालय स्टाफ ने 41 यूनिट रक्तदान किया गया।
रामस्नेही चिकित्सालय के डाक्टर्स का सम्मान
भीलवाड़ा. रामस्नेही चिकित्सालय में जिला भाजपा की ओर से चिकित्सालय के सभी डॉक्टर्स का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेट किए। चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी सतीष भदादा ने बताया कि सभी डॉक्टर्स का फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया। विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी ने चिकित्सकों का आभार जताया।
लॉयनेस क्लब भीलवाड़ा संजीवनी की ओर से एमजीएच में 5 डॉक्टर्स का सम्मान किया। संजीवनी प्रेसिडेंट नीलू वागरानी ने बताया कि मंजू पोखरणा की अध्यक्षता में डॉ. सीपी गोस्वामी, डॉ. राजेन्द्र सोमानी, डॉ. दौलत मीणा, डॉ. अनिल लढ्ढा, व डॉ. अनुराधा राठी का सम्मान किया।
यूथ कांग्रेस ने किया डॉक्टर्स का सम्मान
यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष किशन जाट के नेतृत्व में शहर के सभी डॉक्टर्स का माला पहनाकर गुलाब का फूल भेंट कर सम्मान किया। यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हेमंत शर्मा, शहर कांग्रेस महासचिव निसार सिलावट, जैनुल शेख ने पीएमओ डॉ. अरुण गोड, डॉ. कैलाश काबरा, डॉ हरीश मारू, डॉ. पवन ओला, डॉ. मनीष चौधरी, डॉ नरेश खंडेलवाल, डॉ दिनेश शर्मा का सम्मान किया।
महवीर इंटरनेशनल कनक ने डॉक्टर्स का सम्मान किया। संस्था अध्यक्ष दीपा सिशोदिया ने बताया कि रामस्नेही हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश भदादा को दीपा सिशोदिया, अंजलि हिम्मतरामका व रीना नुवाल ने साल ओढाकर सम्मान किया। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन व रामस्नेही चिकित्सालय स्टाफ सदस्यों 41 यूनिट रक्तदान किया गया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.