>>: वर्चुअल लैब पर एक दिवसीय वर्कशॉप संपन्न

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!



स्वामी केशवानंद इंस्टीटयूट आफ टेक्नोलॉजी (
Swami Kesavananda Institute of Technology) में शुक्रवार को एक दिवसीय वर्चुअल लैब का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वर्कशॉप के मुख्य अतिथि आईआईटी दिल्ली (IIT delhi) के फील्ड एक्सपर्ट प्रतीक शर्मा और शिवम सुंदरम थे। उन्होंने डेलीगेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की इस महामारी के दौरान वर्चुअल लैब मुख्य रूप से प्रैक्टिकल्स को समझकर करने में मील का पत्थर साबित हुई है। उन्होंने कहा कि वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में जिज्ञासा जगाकर प्रयोग करने को उत्साहित करना है। वर्चुअल लैब्स एक संपूर्ण लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (learning management system) प्रदान करता है जहां छात्र अतिरिक्त वेब संसाधन, वीडियो व्याख्यान,एनिमेटेड पर दर्शन और आत्म मूल्यांकन सहित सीखने के लिए विभिन्न उपकरणों का लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम में वर्चुअल लैब संयोजन अजय कुमार धनोपिया ने किया। वर्कशॉप के अंत में मेकेनिकल डिपार्टमेंट हैड प्रोफेसर धीरज जोशी ने एक्सपट्र्स एवं डेलीगेट्स का आभार जताया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.