>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
शहीद शिवनारायण मीना पंचतत्व में विलीन Thursday 22 July 2021 08:35 AM UTC+00
करौली जिले में श्रीमहावीरजी के समीप कोडिया गांव के शहीद हुए शिवनारायण की पार्थिव देह गुरुवार दोपहर को पंचतत्व में विलीन हो गई। उनकी अंतिम यात्रा के मौके पर हजारों लोगों की भीड़ मौजूद कही। छत्तीसगढ़ के नारायण पुर में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए चाँदन गांव कोडिया निवासी शिवनारायण मीना का पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ किए गए अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों ने उनको श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भावभीनी अंतिम विदाई दी। इसके बाद सेना के बैंड की धुन पर शहीद के शिवनारायण मीना के पैतृक घर से अंतिम यात्रा शुरू हुई। शहीद शिवनारायण मीना अमर रहे के नारों से गुंजायमान गांव कोडिया में आईटीबीपी के जवानों ने तीन राउंड हवा में गोलियां फायर कर शहीद को अंतिम सलामी दी। शहीद के अंतिम संस्कार के मौके पर हिण्डौन विधायक भरोसी लाल जाटव , करौली विधायक लाखन सिंह, गंगापुर विधायक रामकेश मीना, पूर्व विधायक गोलमा देवी, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक सुरेश मीणा गांव कोडिया पहुंचे । उन्होंने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया। इनके अलावा हिण्डौन उपखंड अधिकारी अनूप सिंह ,हिण्डौन सीओ किशोरीलाल थानाधिकारी धर्मसिंह सहित आला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे ।
अपने माता-पिता के बड़े बेटे शिवनारायण थे। उनसे छोटे नमोनारायण एक बहन मैनावती जो सबसे बड़ी थी। माँ ईसर बाई बेटे की शादी को लेकर तैयारियां कर रही थी। पिता ऊँकार मीना का कहना है कि रोज शाम शिवनारायण का फोन आता था। एक दिन पहले कहा था कि पापा में रक्षाबंधन को घर आ रहा हूं। वो तो नही आया लेकिन उसकी तिरंगे में लिपटी ..........इतना कह कर वह फ़क फक कर रोने लगे । मंगलवार को बेटे का फोन नहीं आने से वे कुछ आशंकित तो थे। लेकिन उन्हें शिवनारायण की शहादत की खबर मिलेगी, यह उन्होंने कभी नहीं सोचा था। उनका कहना है कि बेटे की शहादत का गम तो जीवन भर रहेगा, लेकिन उन्हें अपने बेटे के सर्वोच्च बलिदान पर गर्व है। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
