>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
विश्व प्रसिद्ध गुरुद्वारा व शिव मंदिर से बनी धुवांकला की पहचान Wednesday 07 July 2021 04:36 AM UTC+00 दूनी. जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के भरनी कस्बे से सात किलोमीटर दूर बसे धुवांकला का इतिहास 700 साल से अधिक पुराना है। चारों ओर घने जंगल एवं प्रकृति की अनुपम छटा के बीच बसा यह गांव संत शिरोमणी धन्नाभगत की जन्म भूमि एवं तपोस्थली है। जहां आज देश-प्रदेश के नहीं अपितू विश्व से श्रद्धालु आकर मत्था टेक असीम आनन्द की प्राप्ति करते है। धुवांकला शुरुआत में हीरापुरा गांव के नाम से जाना जाता था। बाद में हीरापुरा गांव का नामकरण धुवांकला के नाम से हुआ। गांव के बसने से पहले जंगल के बीचों-बीच प्रसिद्ध गंगेश्वर एवं धुधंलेश्वर महादेव मंदिर जन-जन की आस्था का केन्द्र था। इसके बाद गुरुद्वारा साहिब, धन्नाभगत मंदिर देश-प्रदेश के श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बनने के साथ कस्बे में स्थित प्रसिद्ध मोतीसागर बांध का मनोहारी दृश्य पर्यटकों को अपनी ओर खिंचता है। सभी जाति-समुदाय के 1000 घरों की बस्ती वाले धुवांकला में 4 हजार 200 की आबादी है तो करीब 2 हजार 700 मतदाता है। गांव के कई युवा सहित अन्य राजकीय सेवा में कार्यरत है। गांव में दो निजी व एक सरकारी विद्यालय के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आयुर्वेदिक औषधालय एवं पशु चिकित्सालय उप केन्द्र की सुविधा है। गांव में सभी देवी-देवताओं के मंदिरों के साथ मस्जिद भी है। गांव के मोतीसागर बांध के पेटे में आज भी कई परिवार मीठे खरबूजे, तरबूज सहित सब्जियों की पैदावार कर खुशहाल एवं समृद्ध है।
ग्राम विकास अधिकारी राकेश मालवी ने बताया की धुवांकला कस्बे में पहुंचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 52 से पक्की सडक़ है, लेकिन सरोली से सवाईमाधोपुर के दूनी से मुगलाना होकर जा रही सडक़ कच्ची होने से राहगीरों, ग्रामीणों, श्रद्धालुओं एवं वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। |
महिलाओं ने जाम लगाकर रोके अवैध बजरी वाहन Wednesday 07 July 2021 04:57 AM UTC+00 नटवाड़ा. अवैध बजरी वाहनों से परेशान ग्राम पंचायत नटवाड़ा के गांव गोपालपुरा की महिलाओं लामबंद होकर बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक कर रास्ते में जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि एसआइटी को बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी खनन कारोबारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर महिलाओं ने रास्ते में जाम लगाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया, जिसकी सूचना एसआइटी एवं बरोनी पुलिस को दी। सूचना देने के बाद पुलिस एवं खनन विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालकों ंको चेतावनी देकर छोड़ दिया। रात को गुजरते है ट्रैक्टर-ट्रॉली
बरोनी थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि सोमवार रात को सूचना मिली कि गांव सोहेला में एसआईटी ने जब्तशुदा बजरी के स्टॉक से लोडर द्वारा दो ट्रेलर व एक ट्रक में बजरी भरकर परिवहन के लिए खड़े थे। पुलिस की गाड़ी को देखकर चालक अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए। इस तत्काल खनिज विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की। दोनों ट्रेलरों व ट्रक में अवैध बजरी भरी हुई मिली, जिस पर जब्त कर पुलिस थाने लाकर खड़ा करवा दिया गया। विश्नोई ने बताया अवैध बजरी खनन व परिवहन करने के मामले में ट्रेलर व ट्रक चालकों तथा मालिकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। अवैध बजरी के साथ एक गिरफ्तार अवैध बजरी खनन में दो गिरफ्तार बनेठा. कस्बा पुलिस ने गत दिनों अवैध बजरी खनन में जब्त किए गए दो ट्रैक्टर के चालकों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया एवं एसीजेएम न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी राजमल ने बताया कि थाना पुलिस एसआइटी ने 2 माह पूर्व अवैध बजरी खनन में परिवहन करते हुए पाए जाने पर दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की थी। दोनों ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे, जिस पर आरोपी ट्रैक्टर चालक हंसराज पुत्र बद्री लाल बैरवा निवासी बालीथल तथा कानाराम उर्फ कान्हा नायक पुत्र प्रभु लाल नायक निवासी कुर्मियों की झोपडियों को गिरफ्तार किया किया गया, दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जिस पर न्यायालय के आदेश से दोनों ट्रैक्टर चालकों न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया है। |
दिनदहाड़े मंदिर में दानपात्र तोड़ चोरी का किया प्रयास Wednesday 07 July 2021 05:20 AM UTC+00 मालपुरा. उपखण्ड मुख्यालय पर दिनदहाड़े शास्त्री नगर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में चोरों दानपात्र को तोडकऱ चोरी करने का प्रयास किया। जानकारी अनुसार एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवक हाथ में नारियल अगरबत्ती लेकर मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर के दरवाजे खोल कर श्रद्धालु के रूप में दर्शन करने के लिए प्रवेश कर गए। मंदिर के निकट एक बालक बैठा हुआ था, जिसे दस रुपए देकर कुछ सामग्री लाने के लिए भेज दिया, वहीं तीनों युवकों ने दानपात्र को तोडकऱ चोरी का प्रयास शुरू किया। इसी दौरान दानपात्र तोडऩे की आवाज होने पर कुछ लोग आने लगे, जिन्हें देखकर तीनों युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना को लेकर मोहल्ले वासियों की भीड़ एकत्रित हो गई तथा घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। पच्चीस के चक्कर में चार लाख गंवाए इस दौरान दुकानदार उसके झांसे में आकर चार लाख रुपए विजय सिंह मीणा के खाते में जमा करवा दिया। जब योगेश ने अपने दोस्त को बताया तो उसने कहा कि यह धोखाधड़ी हैं। फिर पीड़त ने कम्पनी के विजय सिंह मीणा से फोन पर बात की तो कहा कि एक लाख रुपए और उसके खाते में जमा कराओ फिर उसके खाते में पच्चीस लाख रुपए आ जाएगे। पीडि़त ने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी। |
जयपुर स्टेट हाईवे पर दुर्घटना में एक की मौत Wednesday 07 July 2021 10:52 AM UTC+00 मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी थाना क्षेत्र में डिग्गी से जयपुर जाने वाले स्टेट हाईवे सडक़ मार्ग पर एमिनेन्ट कॉलेज के पास सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि मालपुरा जाजमो की ढाणी निवासी 35 वर्षीय युवक रामगोपाल पुत्र लादूलाल माली अपनी मिनी ट्रक का टायर बदलकर गाड़ी के निकट खडा था कि अचानक तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को डिग्गी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां पर पोस्टमार्टम किया जाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा।
मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी थानान्तर्गत हरनोदा गांव के पास मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 35 गौंवश से भरे ट्रक को जब्त किया। वहीं ट्रक चालक व गोतस्कर रात्रि के अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रक छोडकऱ फरार हो गए। थानाप्रभारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि गौवंश की तस्करी की मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस ने हरनोदा मार्ग पर नाकेबंदी की गई, जिसमें हरनोदा गांव सडक़ मार्ग पर एक ट्रक आता दिखाई दिया, लेकिन नाकेबंदी देख ट्रक चालक व अन्य लोग रात्रि के अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, जिसमें पाया कि ट्रक में पीछे सरसों की तूड़ी की बोरिया जमी हुई थी व इनके आगे 35 गौवंश भरे हुए थे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर पुलिस ने ट्रक को थाने में लाकर मामला दर्ज कर सभी 35 गौंवश को श्री कल्याण गौशाला को सुपुर्द किया। वहीं गाडी नम्बर के आधार पर जांच की जा रही शार्ट सर्किट से चलती कार में लगी आग वापसी में जाते समय चावण्डिया मोड़ के निकट कार में अचानक शार्ट सर्किट हो जाने चलती कार में आग लग गई। आग लगने से कार चालक तत्काल गाड़ी को रोककर नीचे उतर गया। वहीं कार में आग लगने की सूचना मिलने पर नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची तथा आग बुझाई। |
अवैध बजरी से भरी पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, रैकी करते पांच गिरफ्तार Wednesday 07 July 2021 11:10 AM UTC+00 निवाई. अवैध बजरी कारोबारियों के विरुद्ध बुधवार सुबह पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्रसिंह भाटी के निर्देशों पर कार्रवाई कर अवैध बजरी भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर पांच जनों को रैकी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सदर थानाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के गांव सुनारा से बनास नदी से अवैध बजरी भरकर आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाया तो चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर रास्ते में छोडकऱ भाग छूटा। ट्रैक्टर में अवैध बजरी भरी होने पर जब्त कर पुलिस थाने लाकर खड़ा करवा दिया। जहां अवैध बजरी खनन व परिवहन करने के मामले में ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इसी प्रकार अवैध बजरी की रैकी करने के मामले में राजेंद्र पुत्र सूजाराम मीणा निवासी पंवालिया मुहाना जयपुर, कृष्ण कुमार पुत्र लादूराम मीणा निवासी कुशालपुरा कोटखावदा, देवेश पुत्र सत्यनारायण गुर्जर निवासी ककराज खुर्द, रामस्वरूप पुत्र भूराराम मीणा निवासी बावनपुरा और बाबूलाल पुत्र प्रेमचंद्र रैगर निवासी पंवालिया मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया है। तथा इनसे तीन मोटरसाइकिल बिना कागजात की जब्त की गई है। 35 गौवंश से भरा ट्रक जब्त, चालक फरार पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, जिसमें पाया कि ट्रक में पीछे सरसों की तूड़ी की बोरिया जमी हुई थी व इनके आगे 35 गौवंश भरे हुए थे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर पुलिस ने ट्रक को थाने में लाकर मामला दर्ज कर सभी 35 गौंवश को श्री कल्याण गौशाला को सुपुर्द किया। वहीं गाडी नम्बर के आधार पर जांच की जा रही है। |
आबकारी पुलिस ने जब्त किए देशी शराब के 290 पव्वे Wednesday 07 July 2021 12:19 PM UTC+00 निवाई. झिलाय गांव में सहायक जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र कौर के नेतृत्व में बुधवार को अवैध देशी शराब के 290 पव्वे जब्त किए गए हैं। पेट्रोलिंग ऑफि सर रामसहाय ने बताया कि झिलाय में सीमेंट ईंट प्लांट के सामने राजेन्द्र नायक अवैध शराब का बेचान व भण्डारण की सूचना पर आबकारी थाना निवाई का जाप्ता के सूचित स्थान पर पहुंचा और दबिश दी। जहां पर 2 प्लास्टिक कट्टों में रखे 290 पव्वे देशी शराब के भरे हुए मिले ,जिन्हें जब्त कर लिया गया। नारेडा ने बताया कि बिना लाइसेंस के शराब बेचने पर अवैध शराब बिक्री में अभियोग दर्ज किया गया। तथा आरोपी राजेन्द्र पुत्र शिवराज नायक निवासी झिलाय मौके से फरार हो गया।
दूनी. घाड़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के रानीपुरा (नयागांव) स्थित होटल से पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के दर्जनों पव्वे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी भंवरलाल मीणा ने बताया की आरोपी रानीपुरा (नयागांव) निवासी हरिसिंह पुत्र अम्बालाल मीणा है। उन्होंने बताया की गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर होटल के काउंटर की तलाशी लेने पर उसमें रखे अंग्रेजी शराब के 48 पव्वे मिले, मौके पर मौजूद आरोपी हरिसिंह से की पूछताछ में संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर शराब के पव्वे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अवैध बजरी से भरे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त निवाई. अवैध बजरी कारोबारियों के विरुद्ध बुधवार सुबह पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्रसिंह भाटी के निर्देशों पर कार्रवाई कर अवैध बजरी भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर पांच जनों को रैकी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।सदर थानाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के गांव सुनारा से बनास नदी से अवैध बजरी भरकर आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाया तो चालक पुलिस को देखकर ट्रैक्टर रास्ते में छोडकऱ भाग छूटा। ट्रैक्टर में अवैध बजरी भरी होने पर जब्त कर पुलिस थाने लाकर खड़ा करवा दिया। जहां अवैध बजरी खनन व परिवहन करने के मामले में ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इसी प्रकार अवैध बजरी की रैकी करने के मामले में राजेंद्र पुत्र सूजाराम मीणा निवासी पंवालिया मुहाना जयपुर, कृष्ण कुमार पुत्र लादूराम मीणा निवासी कुशालपुरा कोटखावदा, देवेश पुत्र सत्यनारायण गुर्जर निवासी ककराज खुर्द, रामस्वरूप पुत्र भूराराम मीणा निवासी बावनपुरा और बाबूलाल पुत्र प्रेमचंद्र रैगर निवासी पंवालिया मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया है। तथा इनसे तीन मोटरसाइकिल बिना कागजात की जब्त की गई है। |
टोल प्लाजा पर तोडफ़ोड़, दो टोल कर्मी घायल Wednesday 07 July 2021 03:43 PM UTC+00 टोल प्लाजा पर तोडफ़ोड़, दो टोल कर्मी घायल
पुलिस ने उस्मानपुरा निवासी व टोल के ऑपरेटर यादराम गुर्जर की ओर से घाड़ थाना क्षेत्र के जूनिया निवासी मोनू गुर्जर तथा दीपू पुत्र उदयलाल गुर्जर समेत करीब डेढ़ दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रात को भी आरोपियों का पीछा किया, लेकिन हाथ नहीं लगे। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात जयपुर से देवली की ओर जा रही एक लग्जरी कार टोल पर आई। कार पर फास्टटैग लगा होने से अपने आप राशि कट गई और लाइन खुल गई। इस दौरान कार में सवार चालक ने कहा कि अपने आप राशि कट गई, जबकि उसे राशि नहीं देनी थी।
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |