>>: Digest for July 20, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

सीकर. भाजपा आलाकमान कार्यकर्ताओं-नेताओं की नब्ज टटोलने के लिए फील्ड में उतरेंगे। सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया खाटूश्यामजी में सीकर जिले के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार को रींगस रोड स्थित द्वारिकेश धर्मशाला में होगी। चार सत्रों में होने वाली बैठक सुबह 11 बजे प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के मुख्य आतिथ्य व जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी की अध्यक्षता में होगी। जिला महामंत्री भंवर लाल वर्मा ने बताया कि जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला पदाधिकारी, सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, मोर्चा के जिलाध्यक्ष, प्रदेश के पदाधिकारी, सांसद, वर्तमान व पूर्व विधायक, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, नगर पालिकाओं के चेयरमैन, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, मंडलों के प्रभारी व अध्यक्ष आदि भाग लेंगे। बैठक में संगठनात्मक व राजनीतिक प्रस्ताव रखकर उन पर चर्चा की जाएगी। जिला मीडिया प्रभारी जितेन्द्र माथुर ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का खाटू पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।


जान फूंकने की कवायद
विधानसभा चुनावों में अपने कमजोर प्रदर्शन से हताश भाजपा नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने की कवायद की जा रही है। इसी सिलसिले में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष खुद छोटे बड़े सभी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इधर, रामगढ़ शेखावाटी में पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा कार्यकत्र्ता रमेश जोशी को भाजपा जिला कार्यकारणी में शामिल करने पर भाजपाइयों ने जोशी का स्वागत किया। चला में में भाजपा मंडल संगठन पदाधिकारियों की बैठक मंडल प्रभारी मक्खन लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें संगठन को मजबूत करने को लेकर गहनता से विचार मंथन हुआ। मंडल अध्यक्ष सुभाषचंद ने बताया कि बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को मंडल के विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोडऩे की बात पर बल दिया गया। प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुये संगठन की एकता को बनाये रखने के निर्देश दिये। इस दौरान पूर्व जिप सदस्य करणसिंह शेखावत नृसिंहपुरी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गोपाल सैनी, बाबूलाल लालाका, रोहिताश सैनी डेहरा जोहड़ी, मांगीलाल कुमावत, कैलाश सामोता भगोठ, मदनलाल पालीवाल, महेन्द्र कुमार गुहाला, मांगीलाल चेची आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

सीकर. निवेश के नाम पर लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाली डेली डायमंड कंपनी ने सीकर में सेवानिवृत फौजी को 32 लाख का चूना लगा दिया। इस गिरोह के गहरे सम्पर्क है। पुलिस गिरोह की कडिय़ां जोडऩे में जुटी है। गिरोह ने फौजी को बाद में इंकम टैक्स के नाम पर डरा कर रखा गया। फिर पैसे देने से साफ मना कर दिया गया। कंपनी के डायरेक्टर बृजमोहन सैनी और फौजी को झांसे में लेने वाली नीतू चौधरी को उद्योग नगर थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को बाद में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया है। थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चौमूं के बदनपुरा गांव निवासी बृज मोहन सैनी और बढ़ाढर निवासी नीतू चौधरी पत्नी बिजेन्द्र कुमार भास्कर है। नवलगढ़ के बिरोल गांव निवासी दीपपचंद जाट ने मामला दर्ज करवाया था कि वह वर्ष 2017 में भारतीय सेना से सेवानिवृत हो गया था। इसके बाद दूसरी नौकरी के लिए सीकर में कोचिंग करता था। वर्ष 2018 में उसकी मुलाकात नीतू चौधरी से हुई।

सोना और डायमंड में निवेश पर डबल फायदे का झांसा

नीतू चौधरी ने दीपचंद को झांसा दिया कि वह डेली डायमंड डायरेक्टेड सैलिंग कंपनी से जुड़ी हुई है। इस कंपनी में सोना और डायमंड का काम होता है। इसके बाद नीतू चौधरी ने कंपनी के जयपुर स्थित कार्यालय में दीपचंद की बृजमोहन, उसके भाई राजमोहन व अन्य से बैठक भी करवाई। इस दौरान निवेश करने पर गारंटी के तौर पर चैक देने की बात भी कहीं। इसके बाद सीकर स्थित फ्लेट में भी बैठक कर दीपचंद को लुभाने का प्रयास किया।

12 बार चैक से और नकद लिया पैसा

बृज मोहन सैनी और नीतू चौधरी ने दीपचंद को कई बार जयपुर और सीकर में साथ बैठक कर झांसे में ले लिया। सबसे पहले सात मार्च, 2018 को एक लाख 23 हजार, 6 अप्रेल 2018 को दो चैकों से 9 लाख 51 हजार, उसके बाद 17 अपे्रल को 60 हजार, 4 जून को एक लाख 95 हजार, 12 जुलाई को 94 हजार, 15 जुलाई को 27 हजार, 19 जुलाई को एक लाख 65 हजार, 20 जुलाई को नौ लाख 98 हजार रुपए नेफ्ट करवाए। इसके बाद 7 अक्टूबर को 6 लाख 28 हजार रुपए जमा करवाए। करीब 32 लाख 41 हजार रुपए जमा करवाने के दौरान उससे बैंक पासबुक, आधार कार्ड आदि दस्तावेज भी लिए गए। रुपए वापस मांगने पर बहाने बनाने लगे। इस दौरान इनकम टैक्स के अधिकारियों का भी डर दिखाया। बाद में थाने में झूंठा मुकदमा दर्ज करवा कर जेल भिजवाने की धमकी दी।

गिरोह के सरगना के खिलाफ दर्ज है ठगी के 17 मामले थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि गिरोह के सरगना बृजमोहन के खिलाफ सीकर के कोतवाली, उद्योग नगर, चौमूं, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर, जयपुर कोतवाली, नागौर कोतवाली, टोडाभीम, दौसा के मानुपर सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में लाखों की ठगी के 17 मामले दर्ज है। यह करीब तीन सौ करोड़ की ठगी का मास्टरमाइंड है। गिरोह ने सीकर में भी लाखों की ठगी की है। पुलिस अब बृजमोहन के साथ नीतू चौधरी के सम्पर्कों का पता लगा रही है। साथ ही गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को बादल दिनभर तरसाकर रात को बरसे। सीकर शहर, पलसाना, अजीतगढ़, नीमकाथाना सहित कई इलाकों में करीब सवा घंटे तक बरसात हुई। जो हल्की तो कहीं मध्यव व तेज गति से बरसी। इससे पहले अचंल में दिनभर बादल छाए रहे। हवा नहीं चलने पर उमसभरी गर्मी ने शाम तक आमजन को परेशान किए रखा। लेकिन, देर शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ बरसात का दौर शुरू हो गया। जिसका क्रम अब भी अलग अलग क्षेत्रों में कमोबेश जारी है। बरसात से कई निचले इलाकों में पानी भी भर गया है। दिनभर पसीने छुड़ाने वाला मौसम भी सुहाना हो गया।

अब भी भारी बरसात का अलर्ट
इधर, मौसम विभाग ने कुछ देर पहले फिर बरसात का अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक राजस्थान के जयपुर, दौसा ,अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सीकर, झुंझुनू, चूरू,नागौर,बीकानेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर मेघगर्जन/आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जयपुर, दौसा,सीकर,झुंझुनू,करौली जिलों में कहीं कहीं वज्रपात/ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। विभाग के अनुसार इस दौरान जयपुर,जयपुर शहर, दौसा ,अलवर,झुंझुनू,सीकर,भरतपुर,करौली जिलों में कहीं कहीं एक या दो भारी बारिश के दौर होने की भी संभावना है।

37 डिग्री रहा अधिकतम तापमान
दिन में बादल छाए रहने पर भी गर्मी का असर जबरदस्त रहा। फतेहपुर में इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि न्यूनतम तापमान २५ डिग्री दर्ज हुआ।

चार दिन ज्यादा रहेगी बरसाती गतिविधी
इधर, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में चार दिन मानसूनी गतिविधियां तेज रहेगी। जिसका असर खासतौर पर पूर्वी राजस्थान में ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पूर्वी राजस्थान के आसपास एक परिसंचरण तंत्र बनने से राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान १८-१९ जुलाई को भरतपुर व जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश से अति भारी बरसात होने की संभावना है। आगामी चार-पांच दिन में गर्जन के साथ तीव्र आकाशीय बिजली चमकने व गिरने की आशंका भी रहेगी।

सीकर. राजस्थान के शेखावाटी सहित प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भी बरसात का अलर्ट है। जिसमें मौसम विभाग के अनुसार अंचल के झुंझुनूं व अलवर जिलों में तो भारी से अति भारी बरसात भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार उत्तर पूर्वी राजस्थान के आसपास परिसंचरण तंत्र बनने से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है। जिसका असर 20 जुलाई तक जारी रहेगा। इस दौरान दौरान पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी दो दिन में मेघगर्जन के साथ तीव्र आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी बनी हुई है।

आज यहां बरसात का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सोवमार को पूर्वी राजस्थान के सीकर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ ,सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन व वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम गति की बरसात होने की संभावना है। इस दौरान अलवर व झुंझुनू जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात भी हो सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, नागौर व पाली जिलों में भी कहीं-कहीं मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ बरसात हो सकती है।

सुबह से घिरे बादल
इधर, शेखावाटी के ज्यादातर इलाकों में सोमवार सुबह से मानसूनी बादलों ने डेरा डाल लिया है। जो कभी भी बरस सकते हैं। इससे पहले रविवार शाम को अंचल के कई इलाके बरसात से तर हो गए थे। देर रात तक कई जगह हल्की से मध्यम बरसात का दौर चलता रहा।

आज देश में ऐसा रहेगा मौमस
इधर, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को पूर्वोत्तर राजस्थान के अलावा सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसी तरह पंजाब, शेष उत्तर प्रदेश, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, केरल, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं,छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और लद्दाख में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है।

सीकर. महीनों से सड़क प्रोजेक्ट्स के अनलॉक होने का इंतजार कर रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है। केन्द्रीय सड़क निधि के तहत सरकार ने प्रदेश को 2031 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा राशि झालावाड़ व टोंक जिले को मिली है। जबकि सबसे कम राशि धौलपुर जिले के हाथ आई है। इस बजट से राज्यमार्ग एवं मुख्य जिला सड़कों के नवीनीकरण, चौड़ाईकरण के कार्य हो सकेंगे। यह बजट लगभग 1600 किलोमीटर सड़कों पर खर्च होगा। सरकार का दावा है कि 76 में से 29 सड़कों के कार्य इसी महीने शुरू हो जाएंगे। जबकि अन्य प्रोजेक्टों के काम सितम्बर महीने तक होंगे। शेखावाटी में सबसे ज्यादा बजट सीकर जिले को मिला है।


किस जिले में कितनी राशि होगी खर्च
अलवर: 70.74

चूरू: 80.06
जयपुर: 67.66

जोधपुर: 69.33
पाली: 56.26

कोटा: 59.26
बांसवाडा: 68.24

जालौर: 56.50
बीकानेर: 98.09

सीकर: 100.90
बूंदी: 117.48

झालावाड: 234.41
नागौर: 99.60

झुंझुनू: 79.00

हनुमानगढ़: 112.00
जैसलमेर: 35.40

उदयपुर: 53.38
भीलवाडा: 27.15

सिरोही: 21.20
राजसमंद: 18.60

चित्तौडगढ़: 19.13
प्रतापगढ: 15

भरतपुर: 34.18
बाडमेर: 37.60

दौसा: 49.75
धोलपुर: 8

करौली: 94
टोंक: 234.10

बांरा: 14.54
(राशि करोड़ में )


राशि को लेकर प्रदेश में सियासत भी तेज
राज्य सरकार की ओर दावा किया जा रहा है कि स्थानीय सरकार के प्रयासों से यह राशि सड़क मद में मिली है। जबकि भाजपा सांसदों का कहना है कि उनके प्रयासों से केन्द्र सरकार ने यह राशि दी है। राज्य सरकार जनता को भ्रमित कर झूठा श्रेय लेना चाहती है।

इनका कहना है

केन्द्रीय सड़क निधि के तहत होने वाले कार्यों की सूची मंत्रालय ने जारी कर दी है। प्रदेश में 76 प्रोजेक्टों के काम होने हैं। सीकर जिले को 100 करोड़ का बजट मिला है।
सुमेधानंद सरस्वती, सांसद, सीकर

 

सीकर में इन सड़कों के होंगे काम

सीकर जिले में इस प्रोजेक्ट के तहत पांच सड़कों के कार्य होंगे। इसमें निम्मीजोधा-लक्ष्मणगढ़ सड़क शामिल है। इसके अलावा अजीतगढ़-श्रीमाधोपुर, हसामपुर-अजीतगढ़, जीणमाता-रलावता मार्ग व कूदन-दादिया मार्ग शामिल है। इन मार्गो की जिलेवासियों की ओर से कई महीनों से मांग उठाई जा रही थी।

(Rape of a minor by taking him to the field, accused arrested from the spot) सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के ग्रामीण इलाके में एक नाबालिग का खेत में ले जाकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीडि़ता पूरी रात खेत में ही छुपी रही। सुबह परिजनों के तलाश करने पर नाबालिग मिली। जिसके बाद सारा माजरा जानकर परिजनों ने पुलिस को बुलाकर आरोपी को मौके से ही पकड़ लिया। पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घर में आकर छुप गया आरोपी, नाबालिग के उठते ही ले गया
पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी नाबालिग से गलत काम करने की नीयत से पहले ही घर में आकर छुप गया था। देर रात को जब नाबालिग पेशाब करने के लिए उठी तब वह उसे पकड़कर पास के ही एक खेत में ले गया। जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया। घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। रिपोर्ट में बताया कि इस दौरान पीडि़ता चीखने लगी तो पड़ौसी खेत के लोग भी घटना स्थल की तरफ दौड़े। जिन्हें आता देखकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

रातभर खेत में छिपी रही पीडि़ता
पीडि़ता के पिता ने बताया कि घटना से नाबालिग काफी डर गई। इस वजह से वह खेत से बाहर ही नहीं आई। रातभर उसी खेत में छुपकर बैठी रही। जो रातभर ढूंढने पर भी परिजनों को नहीं मिली। सुबह फिर तलाश किया तो वह खेत में डरी-सहमी मिली। जिससे पूछने पर उसने सारी घटना परिजनों को बताई।

फोन कर आरोपी को बुलाकर पकड़वाया
आरोपी की पहचान होने पर परिजनों ने उसके परिचित से फोन करवाकर उसे मौके पर बुलवाया। इसी बीच पुलिस को भी फोन कर घटना की जानकारी दे दी गई। इस पर जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा तो पुलिस उसे पकड़कर ले गई।

सीकर/ टोडा. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना के लादीकाबास के ग्रामीणों ने सोमवार को चौथे पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया। सोमवार को पंच व सरपंच के चुनाव के लिए चार बजे तक नामांकन होना था, लेकिन गांव से एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ। इस दौरान ग्रामीण नामांकन स्थल के बाहर जरूर डटे रहे। पर लादीकाबास को फिर से पाटन पंचायत समिति में शामिल करने पर ही चुनाव करवानेे पर अड़े रहे। ऐेसे में दिनभर इंतजार के बाद आरओ रमेश कुमार सामोता को बैरंग लौटना पड़ा। गौरतलब है कि लादीकाबास ग्राम पंचायत में 25 जुलाई को उप चुनाव तय किए गए थे।

धरने पर बैठे रहे ग्रामीण
चुनाव का विरोध कर रहे ग्रामीण सोमवार को नामांकन स्थल के बाहर धरने पर बैठे रहे। जहां उन्होंने लादीकाबास को पाटन पंचायत समिति में शामिल करने की मांग की। वहीं, किसी भी ग्रामीण का नामांकन नहीं किया जाना भी सुनिश्चित किया। इस दौरान गिरधारी लाल, फूलचंद, सुणाराम, रूड़मल गुर्जर, रामकरण गुर्जर, ग्यारसीलाल, मालाराम, श्योराम आदि मौजूद रहे।

इसलिए है विरोध
लादीकाबास पाटन पंचायत समिति पहले पाटन पंचायत समिति में शामिल थी। जो गांव से 16 किमी की दूरी पर है। लेकिन, दो साल पहले लादीकाबास को अजीतगढ़ पंचायत समिति में शामिल कर दिया गया। जिसका मुख्यालय गांव से 55 किमी दूर होने पर वहां पहुंचना ग्रामीणों के लिए समय व रुपए दोनों लिहाज से ज्यादा खर्चीला है। जिसके चलते ग्रामीण लगातार ग्राम पंचायत को फिर से पाटन पंचायत समिति में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी नहीं होने तक हर चुनाव के बहिष्कार पर अड़े हैं।

लगातार चौथे चुनाव का बहिष्कार
लादीकाबास ग्रामीणों ने लगातार चौथे चुनाव का बहिष्कार किया है। इससे पहले ग्रामीणों ने पिछले साल 17 जनवरी को आयोजित होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया था। इसके बाद 10 अक्टूबर को तय उप चुनाव तथा एक दिसंबर को हुए पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव में भी हिस्सा नहीं लिया। अब 25 जुलाई के चुनाव के लिए भी नामांकन दाखिल नहीं कर सरकार की चुनावी कवायद को फिर झटका दे दिया है।

सीकर. राजस्थान में स्थाई कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर एसएफआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर धरना दिया। प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कंप्यूटर शिक्षक की स्थाई भर्ती करने की मांग को लेकर नारे लगाए। उत्तरप्रदेश में कंप्यूटर शिक्षकों के साथ हुई मारपीट के खिलाफ भी आक्रोश जताया। करीब एक घंटे चले प्रदर्शन से पहले पुलिस ने शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शनकारियों को बेरिगेट्स लगाकर रोकने की कोशिश की। जिस पर पुलिस व प्रदर्शनकारियों में एकबारगी हल्की झड़प भी हुई। इससे गुस्साए कार्यकर्ता मौके पर ही धरने पर बैठ गए और सरकार के साथ पुलिस के खिलाफ भी नारे लगाने लगे। बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबरन बस में बिठाकर कलेक्ट्रेट के पास छोड़ते हुए प्रदर्शन शांत करवाया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षकों की स्थाई भर्ती नहीं हुई तो विधानसभा घेरने के साथ एसएफआई कार्यकर्ता प्रदेशभर में मंत्रियों व विधायकों के आवास पर रात को ढोल- नगाड़े बजाकर उनकी नींद खराब करेंगे। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजेंद्र ढाका, अशोक कस्वां, पंकज डोगीवाल, महिपाल गुर्जर, ओमप्रकाश डालमास, सुभाष, विकास, संजू, सैय्यद नासिर, रिजवान, सरफराज, दाउद, सुनील गोदारा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पुलिस के साथ धक्का मुक्की, बस में बिठाकर छोड़ा कलेक्ट्रेट
कंप्यूटर शिक्षक की स्थाई भर्ती की मांग को लेकर एसएफआई कार्यकर्ता सुबह से ही ढाका भवन में इक_ा होना शुरू हो गए। करीब 11 बजे कार्यकताओं ने रैली के रूप में शिक्षा मंत्री के नवलगढ़ रोड स्थित आवास की ओर कूच किया। जिसमें सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काफी कार्यकर्ता शामिल हुए। शिक्षा मंत्री के आवास से ठीक पहले ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को बेरिगेट्स लगाकर रोकना चाहा। जिन्हें हटाकर आगे जाने की कोशिश में प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच कुछ देर जोर आजमाइश हुई। हल्की धक्का मुक्की के बाद प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए। सभा भी की। जिसको संबोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रदेश सरकार को छात्र व जन विरोधी तथा पुलिस के बल पर चलने वाली सरकार बताया।

बड़े आंदोलन की चेतावनी
कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर एसएफआई ने प्रदेश में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है। प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने बताया कि प्रदेश की सरकारी स्कूलों में लंबे समय से कंप्यूटर शिक्षकों की जरुरत है। लेकिन सरकार उनकी स्थाई भर्ती नहीं कर रही। जिसके खिलाफ बेरोजगारों में आक्रोश है। ऐसे में जल्द ही राज्य सरकार ने स्थाई भर्ती को हरी झंडी नहीं दिखाई तो एसएफआई बेरोजगार नवयुवकों के साथ मिलकर विधानसभा घेरने व मंत्रियों व विधायकों के घर घेरने के साथ कई उग्र आंदोलनकारी कदम उठाएगी।

सीकर. सृष्टि के संचालन की पूर्व निर्धारित प्रक्रिया बदल गई है। सृष्टि का संचालन करने वाले विष्णु अब चार माह तक क्षीरसागर में विश्राम करेंगे। सत्ता का संचालन का दायित्व इस दौरान भगवान शिव के पास रहेगा। देवशयनी एकादशी को भगवान विष्णु का शयन काल माना जाता है। पुराणों के अनुसार इस दिन से भगवान विष्णु चार मास के लिए क्षीरसागर में शयन करते हैं। ये एकादशी आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। इस बार देवशयनी एकादशी 20 जुलाई मंगलवार को मनाई जाएगी। पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि इसी दिन से चातुर्मास प्रारंभ हो जाते हैं और अगले चार महीनों तक किसी भी वैवाहिक कार्य पर रोक लग जाती है।


देवशयनी एकादशी का महत्व
पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं। इसलिए इस मास को चतुर्मास भी कहा जाता है। इस दिन से भगवान शिव संसार का संचालन करते हैं। इस दिन से सभी मांगलिक कार्य करना वर्जित हो जाता है। इसके बाद देवउठनी एकादशी से सभी मांगलिक कार्य फिर से आरंभ हो जाते हैं।


शालिग्राम की पूजा करना होता है शुभ
देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करने का विशेष महत्व है। क्योंकि एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन शालिग्राम की पूजा करना भी शुभ माना जाता है. देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ ही शालिग्राम जी की पूजा भी कर पंचामृत से स्नान करा कर भोग लगाया जाता है।


इन चीजों का करें दान
देवशयनी एकादशी पर व्रत करने से जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं। इस दिन दान करने का भी विशेष महत्व है. इस दिन पीली वस्तु दान करना या लक्ष्मी-नारायण के मंदिर में तुलसी के पौधे का दान करना भी शुभ माना जाता है. इसके अलावा, केले के वृक्ष की पूजा करना भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. देवशयनी एकादशी के दिन ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करें या विष्णु सहस्त्र नामावली का पाठ करें। इसके अलावा, विष्णु चालीसा का पाठ करें।

सीकर. कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत टीके की दूसरी डोज लगाने में सीकर जिला प्रदेशभर में अव्वल रहा है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि अभियान के तहत 15 से 18 जुलाई को जिले में 45 हजार 100 वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई गई थी। इस अवधि में 8 हजार 857 को पहली और 40 हजार 225 लोगों को टीके की दूसरी डोज सहित जिले में कुल 49 हजार 82 डोज लगाई गई। जो प्रदेशभर में सर्वाधिक रही। उन्होंनें बताया कि दूसरे स्थान पर अलवर जिला रहा है। अलवर जिले को राज्य सरकार की ओर से इसी अवधि में 51 हजार 300 डोज उपलब्ध कराई गई। जिसमें से 45 हजार 923 का उपयोग किया गया। जिसमें 13 हजार 787 लोगों को पहली और 32 हजार 136 को लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि पर कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने भी स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी है।

पांचवे दिन नहीं मिला कोरोना मरीज
इधर, कोरोना का संक्रमण भी जिले में लगातार घटता जा रहा है। जिले में सोमवार को पांचवे दिन कोरेाना का कोई नया मरीज नहीं मिला। जबकि पूर्व संक्रमित चार मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले में कोरेाना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 20 हो गई।

अब तक 30 हजार 995 मरीज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के कुल 30 हजार 995 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 30 हजार 610 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 335 मरीजों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 25 हजार 559 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 504 कोरोना संक्रमित रोगी मिले। वहीं 1 लाख 3 हजार 700 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई।

कल भी नहीं होगा वैक्सीनेशन
इधर, कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए जरूरी वैक्सीन की समस्या जिले में अब भी नासूर बनती जा रही है। टीके की कमी की वजह से जिले में मंगलवार को भी कोरोना का टीकाकरण नहीं होगा।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.