>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
शादी के तीन माह बाद विवाहिता की मौत Wednesday 21 July 2021 06:19 AM UTC+00 पीपलू. उपखंड क्षेत्र के अरनियाकाकड़ में नवविवाहिता की सोमवार देर रात्रि को मौत हो गई। इस पर मंगलवार को सुबह पीपलू उपखंड अधिकारी रवि वर्मा एवं पुलिस की मौजूदगी में मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया हैं।
इस दौरान मृतका की शादी को 7 वर्ष से कम होने तथा उम्र 19 वर्ष ही होने के कारण पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए पीपलू उपखंड अधिकारी रवि वर्मा को बुलाया गया। पीपलू उपखंड अधिकारी रवि वर्मा मौके पर पहुंचे। जहां मृतका की मां सुगना देवी पत्नी प्रहलाद बलाई निवासी पराना थाना बरौनी ने पीपलू उपखंड अधिकारी को रिपोर्ट पेश की, जिसमें उन्होंने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर मौत के कारणों की जांच की मांग की हैं। हालांकि मृतका के पीहर पक्ष ने किसी पर भी शक व मौत के मामले में आरोप नहीं लगाए हैं। उपखंड अधिकारी एवं पीपलू पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी हैं। मृतका के पति द्वारा पृथक से एक रिपोर्ट दी हैं, जिसमें उसकी बीमारी से मौत होना बताया हैं। जिसकी जांच की जाएगी। 3 महीने पहले हुआ था प्रेम विवाह अरनियाकाकड़ की नवविवाहिता की मौत को संदिग्ध माना हैं। परिजनों व पीहर पक्ष द्वारा किसी पर संदेह नहीं जताया गया हैं, लेकिन पोस्टमार्टम, विसरा की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों को पता लग पाएगा। मामले की जांच की जा रही हैं। |
नकदी व लाखों रुपए के जेवरात चुरा ले गए चोर Wednesday 21 July 2021 06:32 AM UTC+00 टोडारायसिंह. उपखण्ड के खेडूल्याखुर्द में सोमवार रात चोर मकान में घुसकर अलमारी व बक्सों में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात खेडूल्याखुर्द निवासी रामलाल पुत्र छीतर माली के मकान में हुई। पीडि़त ने बताया सोमवार को वह कार्यवश बाहर गया हुआ था। वहीं सास-ससुर सामाजिक समारोह में गए हुए। घर उसकी पत्नी प्रेमदेवी अकेली सो ही थी। इसी बीच सोमवार रात चोर बरामदे के पिलर के सहारे छत के रास्ते से मकान में घुस गए तथा नीचे कमरे में रखी अलमारी व बक्से का ताला तोडकऱ चांदी की कनकती, बंगडी, गले की छबी तथा सोने की झुमरिया समेत अन्य जेवरात तथा करीब 60 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह हुई। जब कमरे का ताला टूटा होने के साथ भीतर अलमारी व बक्सा खुला होने के साथ सामान बिखरा पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच यथा स्थिति का जायजा लिया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अवैध शराब बेचते एक गिरफ्तार अधिवक्ता का पीछा करते दो गिरफ्तार उन्होंने बताया कि खेड़ा थाना नगरफोर्ट निवासी अधिवक्ता राजेश नागर रात को कार से गांव जा रहे इसी दौरान चांदसिंहपुरा गांव के पास बाइक लेकर खड़े दोनों युवक ने कार रोकने का प्रयास किया, कार नहीं रोकने पर दोनों पीछा करने लगे। अधिवक्ता द्वारा फोन करने पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। |
गत वर्ष से आधा रह गया बीसलपुर बांध में पानी Wednesday 21 July 2021 06:54 AM UTC+00 राजमहल. अजमेर संभाग के सबसे बड़े बीसलपुर बांध पर मानसून सत्र का लगभग एक माह गुजरने के बाद भी बांध के जल भराव व केचमेंट एरिया में बारिश नहीं होने के कारण अभी तक मानसून का ग्रहण जारी है। बीसलपुर बांध में अब तक पानी की आवक नहीं के बराबर रही है, जिसके चलते बांध से जलापूर्ति व वाष्पीकरण को लेकर लगातार बांध का गेज गिरता जा रहा है। बीसलपुर बांध के कंट्रोल रूम के अनुसार बांध का गेज मंगलवार को गत वर्ष 20 जुलाई 2020 के गेज के आंकडे के अनुसार अभी आधा पानी ही बांध में रह गया है। बीसलपुर बांध के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे तक बांध का गेज 309.43 आर एल मीटर दर्ज किया गया है। जिसमें 9 .23 टीएमसी पानी का कुल भराव है। वहीं गत वर्ष 20 जुलाई 2020 को बांध का गेज312. 72 आर एल मीटर दर्ज किया गया था, जिसमें 21.01 टीएमसी पानी का भराव था। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष जुलाई माह में बांध के जलभराव व केचमेंट एरिया में मानसून जल्दी ही सक्रिय हो गया था, जिससे बांध के जल भराव में सहायक बनास, खारी व डाई नदियों में पानी की आवक शुरू हो चुकी थी। इसी प्रकार 2019 के दौरान बांध के जलभराव में पानी की आवक काफी तेज होने के चलते बांध छलक पड़ा था, वहीं काफी लंबे समय तक बांध से बनास में पानी की निकासी की गई थी, जिसके चलते बांध का गेज गत वर्ष काफी कम टूट पाया था, वहीं गत वर्ष मानसून की बेरुखी के चलते बांध में पानी की आवक काफी कम हुई थी। वहीं इस बार फिर से मानसून की बेरुखी के चलते अब तक बांध के गेज में काफी कम बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। यह हो रही सप्लाई बीसलपुर जयपुर जलापूर्ति लाइन में 480 एमएलडी, बीसलपुर-दूदू वाया मालपुरा लाइन में 50 एमएलडी तथा बीसलपुर-झिराना वाया निवाई-चाकसू पाइप लाइन में प्रतिदिन 53 एमएलडी जलापूर्ति की जा रही है। |
कोरोना: संयुक्त निदेशक ने तीसरी लहर से निपटने के इंतजाम परखे Wednesday 21 July 2021 07:14 AM UTC+00 टोंक. कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोन अजमेर डॉ. इंद्रजीत सिंह ने जिले का दौरा किया। उन्होंने जिला अस्पताल एवं मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र व आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डॉ. यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में कुल बैड क्षमता 275, आक्सीजन बैड 175, आईसीयू बैड 15 व वैन्टीलेटर बैड 34 की क्षमता विकसित कर ली गई है। बैठक के दौरान डॉ. सिंह ने वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन कोरोना से बचाव का सुरक्षा चक्र है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ महबूब खान ने बताया कि जिले के चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड-19 की आषंकित तीसरी लहर के मध्यनजर पूर्व में ही तैयारियां की जा चुकी है एवं लगातार उनमें आवश्यक सुधार जारी है। जिले में जिला विश्लेषण टीम का गठन किया जा चुका है। इसके अलावा कोविड-19 व नोन कॉविड गतिविधियों के अग्रिम सफ ल संचालन के लिए कार्य योजना, सीएचसी स्तर पर बेड क्षमता में व ऑक्सीजन बेड की क्षमता में बढ़ोतरी, चिह्नित चिकित्सा संस्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, ऑक्सीजन थैरेपी के उपयोग के लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण, एनसीडी स्क्रिनिंग के लिए विभिन्न गतिविधियां, आईएलआई ओपीडी का संचालन, सर्वे प्लानिंग, डाटा मेंनेजमेट, आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता, मौसमी बीमारियों का सर्वे, एक्टिव सर्विलेंस, पेसिव सर्विलेंस, रैपिड एंटीजन टेस्ट की उपलब्धता मय उपयोग, मेडिसिन किट की उपलब्धता व वितरण आदि की पूर्ण तैयारी कर ली गई है। डॉ. खान ने बताया कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए वार्ड और बैड तैयार किए जा चुके है। इस दौरान पर पीएमओ डॉ. खेमराज बंशीवाल, डॉ. बीएल मीणा, डॉ. रोहित डंडोरिया, डॉ. चेतन जैन आदि उपस्थित थे। |
27 बीघा चरागाह भूमि पर लगेंगे 2 हजार पौधे Wednesday 21 July 2021 07:26 AM UTC+00 दूनी. राज्य स्तरीय वृक्षारोपण 'बा-बापू-वन' अभियान के तहत दूनी ग्राम पंचायत की ओर से आवां मार्ग स्थित चावण्ड माता मंदिर के समीप चरागाह भूमि पर जिले के प्रथम पौधारोपण की शुरुआत मंगलवार को जिला प्रमुख सरोज बसंल सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने छायादार, फलदार एवं सजावटी पौधें लगाकर की। जिला प्रमुख बसंल ने समारोह को सम्बोधित कर कहा उनका लक्ष्य जिले को हरा-भरा बनाना है।
समारोह में उपजिला प्रमुख आदेश कंवर, देवली पंचायत समिति प्रधान गणेशराम जाट, उपप्रधान महादेव मीणा, सरपंच रामअवतार बलाई, जिला परिषद सदस्य मनराज सैनी, अनिता बैरवा, भाजपा नेता भंवरलाल जाट, देवली एसडीओ भारतभूषण गोयल, पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीणा एवं विकास अधिकारी शिवसिंह मीणा ने प्रकृति एवं पर्यावरण की सुरक्षा-संवर्धन कर अधिक से अधिक पौधें लगाने की अपील की। इस दौरान महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के अंशुल शर्मा, छीतर गुर्जर सहित जिला पदाधिकारियों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. झां को गांधी मार्ग पत्रिका का अंक भेट कर गांधी विचारधारा के प्रचार-प्रसार को किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। इससे पहले जिला प्रमुख बसंल ने राउमावि दूनी के खेल मैदान का निरीक्षण कर पौधारोपण किया। ड्रीप सिस्टम से |
अपना समझ दुलारें हम.. Wednesday 21 July 2021 02:22 PM UTC+00 1.बालक है अनमोल धरोहर, 1.बालक है अनमोल धरोहर, रचियता |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |





