>>: Digest for July 22, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.


गर्भवती महिला की मौत,परिजनों ने किया लैबर रूम के बाहर जमकर हंगामा

-लैबर रूम व परिसर में भीड़ एकत्रित हुई,पुलिस जाब्ता मंगवाया,परिजनों ने जताया आक्रोश

पत्रिका लाइव--प्लस फोटो--श्रीगंगानगर.राजकीय जिला चिकित्सालय में मंगलवार शाम छह बजे एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने गायनिक वार्ड के लैबर रूम के बाहर जमकर हंगामा किया। चिकित्सालय के अनुसार सद्भावना नगर निवासी गर्भवती पूनम 20 पत्नी रूपचंद नायक की रक्त की कमी की वजह से सोमवार रात्रि 1.26 बजे चिकित्सालय के लैबर रूम में भर्ती करवाया गया। महिला साढ़े आठ माह की गर्भवती थी और रक्त बाहर की जांच में पांच ग्राम बताया गया। जबकि यहां चिकित्सालय में जांच करवाने पर साढ़े सात ग्राम रक्त आने पर गर्भवती महिला के एक यूनिट रक्त चढ़ाया गया। महिला सामान्य थी।
डॉक्टर्स ने बताया कि शाम छह बजे गर्भवती पूनम को सांस में तकलीफ हुई। इस पर तुरंत उनकी सास ने नर्सिंग स्टाफ को सूचना दी और मरीज को लैबर रूम में लेकर गई। नर्सिंग स्टाफ ने मरीज की हालात को देखते हुए तुरंत प्रभाव से आपातकालीन डॉक्टर्स सुदंर बिश्नोई को बुलाकर मरीज को दिखाया। साथ ही गायनिक डॉक्टर्स सोनिया छाबड़ा की कॉल भेजकर मौके पर बुला लिया। मरीज पूनम के ऑक्सीजन व ड्रीप आदि लगाने की कार्रवाई की गई। पीएमओ ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी है और मृतका का शव मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है। परिजनों ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है।

पांच मिनिट में ही महिला ने तौड़ दिया दम

चार-पांच मिनिट में यह प्रकिया पूर्ण हुई और महिला का हार्ट फैल्यिर होने से मौत हो गई। मौके पर फिजिशियन डॉ.केएस कामरा,गायनिक डॉक्टर्र अनामिका अग्रवाल,नर्सिंग अधीक्षक रमेश कांडी,गायनिक एचओडी डॉ.मुकेश स्वामी आदि पहुंच गए। डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ ने मरीज को बचाने की मशक्कत की लेकिन मरीज नहीं बच पाई।

लैबर रूम के लात-मुक्के मार कर सीसे तोडऩ़ की कोशिश की
गर्भवती महिला पूनम के पति रूपचंद व अन्य को जैसे की मरीज की मौत की सूचना मिली। मरीज के परिजन आक्रोशत हो गए। हंगामा करने लगे और लैबर रूम के लात-मुक्के मार कर सीसे तोडऩे की कोशिश की गई। डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ आदि को जमकर गंदी-गंदी गालियां निकाली । इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीआइ हनुमाना राम सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने परिजनों को काफी समझाश की कोशिश की। लेकिन परिजनों ने किसी की एक नहीं सुनी और जमकर आक्रोश निकाला गया। करीब एक से डेढ़ घंटा तक हंगामा चलता रहा। महिला परिजन भी बेहोश हने गई।

पुलिस ने किया बाद में कंट्रोल

इसके बाद चिकित्सालय प्रबंधन ने पुलिस और बुलाई। मौके पर सीओ सिटी अरविंद बैरड़,कोतवाली सीआइ रणजीत सिंह व पुलिस लाइन से आरएससी के जवान बुलाकर भीड़ को गायनिक वार्ड से बाहर और परिसर से बाहर निकाला गया। इसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने कहा कि आप लिखित में दीजिए,संबंधित डॉक्टर्स व अन्य के खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी।

यह भी परिजनों ने आरोप लगाएं

गर्भवती महिला की मौत के बाद भीड़ एकत्रित हो गई। इसमें मरीजों के कई परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ मरीजों की देखभाल नहीं करते हैं। मरीज के साथ एक व्यक्ति को अंदर नहीं जाने देते,नौ बजे के बाद रात्रि को यह गेट ही बंद कर लेते हैं। कुछ मरीजों ने कहा कि स्टाफ पैसे भी लेती है। दो जी की गीता देवी ने आरोप लगाया कि मरीज पम्मी भर्ती है और सुबह की स्टाफ ने पांच सौ रुपए ले लिए। 365 हैड के आत्मा सिंह ने आरोप लगाया कि कलविंद्र कौर पत्नी गरमीत सिंह का सूरतगढ़ सीएचसी में प्रसव हुआ और वहां पर बधाई के नौ सौ रुपए ले लिए जबकि यहां पर मरीज की देखभाल भी नहीं हुई।

डॉक्टर्स की लापरवाही से मरीज की मौत हो गई। मेरी पत्नी सही थीं और डॉक्टर को दिखाकर भी आया था। जबकि डॉक्टर्स ने मरीज की देखभाल नहीं की,इस कारण मरीज की मौत हुई।
रूपचंद,मृतक महिला का पति,सद्भावना नगर।

—------
महिला साढ़े आठ माह की गर्भवती थी। महिला के पास बाहर की जांच थी,उसमें पांच प्रतिशत रक्त था और यहां पर जांच करवाई तो साढ़े सात ग्राम रक्त होने पर एक यूनिट दिन में रक्त चढ़ाया गया। शाम को महिला ने सांस लेने में तकलीफ बताई तो मौके पर डॉ.सोनिया छाबड़ा ने महिला की जांच कर ट्रीटमैंट व ऑक्सीजन भी शुरू किया। इस बीच महिला की रक्त की कमी और हार्ट फैलियर होने की वजह से मौत हो गई।

डॉ.मुकेश स्वामी,एचओडी गायनिक वार्ड,श्रीगंगानगर।

गर्भवती महिला की मौत की सूचना मिलने पर गायनिक वार्ड के एचओडी सहित मौके पर पहुंचा। मरीज की मौत कैसे हुई। टिकट को देखा और मरीज में रक्त की कमी थी और डॉक्टर्स ने हार्ट फैलियर से मौत होना बताया है। डॉक्टर्स,नर्सिंग स्टाफ या अन्य कोई स्टाफ रोगी की देखभाल नहीं करता है पैसे की मांग करता है तो लिखित में शिकायत करें,जांच कर सख्त कार्रवाई करेंगे।


डॉ.बलदेव सिंह चौहान,पीएमओ,जिला चिकित्सालय,श्रीगंगानगर।

आनंदम कार्यक्रम: ' उड़ान' की फ्री कोचिंग ने दिए 253 से ज्यादा आरएएस अफसर

-28 अभ्यर्थी टॉप-100 में
-श्रीगंगानगर.राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आनंदम कार्यक्रम के तहत डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में संचालित नि:शुल्क कोचिंग 'उड़ान'लगातार जिले और जिले से बाहर के सैंकड़ो विद्यार्थियों के सपनों को नए आयाम दे रहा है। निर्धन और जरुरतमंद विद्यार्थी इस कोचिंग से पढ़ाई कर अलग-अलग क्षेत्रों कामयाबी हासिल कर रहें हैं। हाल ही में घोषित हुए आरएएस-2018 के नतीजों में इस संस्थान से पढ़े 253 से भी अधिक विद्यार्थी चयनित हुए हैं। जिनमें से 28 अभ्यर्थी प्रदेश मेरिट के टॉप-100 में शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जिले से 2 और प्रदेश के अन्य जिलों से 12 विद्यार्थियों सहित कुल 14 अभ्यर्थी कनिष्ठ विधि अधिकारी (जेएलओ)के पद पर चयनित हुए हैं।

-नौ वर्ष से कर रहें है सेवा

बता दें कि इस कोचिंग की स्थापना चंद्रपाल जांदू ने नौ वर्ष पूर्व की थी। इसमें आइएएस,आरएएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी महाविद्यालय के प्रोफेसरों की टीम और अन्य शिक्षा से जुड़े प्राध्यापकों की ओर से नि:शुल्क करवाई जा रही है। दरअसल इस कोचिंग पर होने वाले सारे खर्च का वहन जांदू की ओर से अपने मासिक वेतन से किया जाता है। कोचिंग में पढ़े जिन अभ्यर्थियों का चयन होता है उनसे यह जीवन में दो गरीब विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्चा उठाने और एक गरीब लडक़ी की शादी में उसके पिता की आर्थिक मदद करने का प्रण भी लिया जाता है।

-अलग-2 श्रेणी में टॉपर्स रहे इन विद्यार्थियों ने की उड़ान से पढ़ाई

राज्य स्तर पर टॉप रही मुक्ता राव, झुंझुनू के अलावा

धौलपुर से सत्येंद्र कुमार, दौसा के अभिमन्यु सिंह, जोधपुर की कृष्णा इनकिया, जयपुर की नीतू करोल, श्रीगंगानगर से कुलवंत, डुंगरपुर से हेमंत कलाल, श्रीगंगानगर से अमिता बिश्नोई, कोटा की जिज्ञासा शर्मा,धौलपुर से प्रीति, बांसवाड़ा से निखिल व्यास तथा झुंझुनू के निखिल पोद्दार व रमेश कुमार ने श्रेणीवार रैंकिंग के आधार पर राज्य में टॉप-10 में स्थान हासिल किया है। इसके अलावा संस्थान से नि:शक्तजन श्रेणी में 7 तथा विधवा श्रेणी मे 6 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
-लाइव कक्षाओं और मॉक साक्षात्कार से करवाई तैयारी

इन चयन पर कोचिंग प्रभारी चंद्रपाल जांदू का कहना है कि साक्षात्कार की तैयारी में राजकीय विधि महाविद्यालय प्राचार्य रजनीश चंद्र श्रीवास्तव और डॉ विश्वनाथ प्रताप सिंह का विशेष और महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बैच वार तैयारी में ऑनलाइन लाइव कक्षायें,ऑफलाइन और ऑनलाइन मॉक साक्षात्कार लिए गए। साथ ही कोचिंग टीम में डॉ विश्वनाथ प्रताप सिंह,कार्यवाहक प्राचार्य बलवंत सिंह रतन,कर्मवीर सिंह सहारण, सुशील रणवां, डॉ मनिंदर पाल सिंह, रिशु देव बंसल ,अधिवक्ता ललित गौड़ ,डॉ नवीन तिवारी, डॉ विक्रम सिंह देओल ,डॉ अरुण कुमार सहरिया ,पटेल राम सुथार ,कोमल बंसल ,कालूराम ज्याणी ,वीरेंद्र सिंह यादव ,मेनपाल सहारण आदि का विशेष योगदान रहा है।

श्रीगंगानगर.शहर में जहां देखो वहां भवन निर्माण कार्य चल रहा है। भूमिगत और बहुमंजिला निर्माण के लिए नगर परिषद से अनुमति सिर्फ आवासीय भवन निर्माण की ली गई है जबकि इसका इस्तेमाल व्यावसायिक हो रहा है। इससे शहर का स्वरूप बिगडऩे लगा है।

इन कॉमर्शियल भवन मालिकों ने पार्किंग की जगह तक नहीं छोड़ी है। ऐसे में शहर की सडक़ों पर ही वाहनों की लंबी कतार लगने लगी है। इससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। वहीं नगर परिषद को आवासीय से व्यावासयिक भवन इस्तेमाल करने से भू उपयोग परिवर्तन शुल्क के रूप में राजस्व की भी हानि हुई है।

शहर में कॉमर्शियल भवन के लिए एनओसी दी जाती तो नगर परिषद को प्रत्येक बिल्डिंग सेऔसतन बारह लाख रुपए का राजस्व मिल सकता था लेकिन एेसा नहीं हुआ है। इस कारण नगर परिषद का खजाना खाली है।

सबसे ज्यादा कॉमर्शियल भवनों का निर्माण ब्लॉक एरिया, जवाहरनगर और पुरानी आबादी में अधिक हो रहा है। स्वायत्त शासन विभाग ने पहले भी कई बार निर्देश दिए थे कि स्थानीय निकायों को अपनी आय का स्त्रोत खुद निकालना होगा। इसके बावजूद नगर परिषद प्रशासन ने आय बढ़ाने की वैकल्पिक व्यवस्था की बजाय नियम कायदों की अनदेखी कर दी।

नगर परिषद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। शहर के मुख्य मार्गो पर बहुमंजिला भवन बनने के बावजूद कॉमर्शियल गतिविधियों के संबंध में जांच नहीं की जाती। यही वजह है कि जब बिल्डिंग का निर्माण हो जाता है तो एनओसी लेने के लिए नगर परिषद में फाइल जमा होती है।

तब तक भवन बनाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी होती है। एेसे में सिर्फ संबंधित भवन तोडऩे का विकल्प बचता है। लेकिन नगर परिषद ने पिछले दो दशक से एक भी भवन को गैर कानूनी नहीं बताते हुए उसे तोड़ा तक नहीं है।

इधर, परिषद के अधिकारियों की माने तो सिफारिश नियम कायदों पर अधिक हावी है। इस कारण चाहकर भी संबंधित भवन को सीज तक नहीं कर सकते।
करीब चार साल पहले नगर परिषद के तत्कालीन सभापति अजय चांडक ने अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोला था।

यहां तक कि तत्कालीन आयुक्त और राजस्व अधिकारी के खिलाफ डीएलबी और स्वायत्त शासन मंत्री तक शिकायतों का अंबार लगा दिया था। इस शिकायत में आरोप लगाया था कि परिषद के अधिकारियों और चंद कर्मचारियों ने मिलकर 45 भवनों के निर्माण की अनुमति आवासीय दी गई जबकि इन भवनों का इस्तेमाल कॉमर्शियल गतिविधियों करने के लिए किया जा रहा है।

नक्शे बनाने के लिए नगर परिषद के अधिकृत सर्वेयर की रिपोर्ट की बजाय बाजार से प्राइवेट सर्वेयर की रिपोर्ट को तवज्जो दी गई।

यहां तक कि जिन गलियों में बहुमंजिला और कॉमर्शियल गतिविधियों के लिए भवन का निर्माण पर नियमों में रोक है, इसके बावजूद निर्माण की अनुमति दी गई। लेकिन तब राजनीतिक द्वेषता के कारण तत्कालीन सभापति की शिकायतों की अनदेखी कर दी गई थी।
इलाके में आठ भवन मालिकों को नगर परिषद ने अप्रेल के अंतिम सप्ताह में नोटिस दिए थे। लेकिन अब तक इन भवन मालिकों की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। पूर्व मंत्री राधेश्याम गगानगर आवास वाली रोड पर तीन कॉमर्शियल भवनों का निर्माण हो चुका है। इसके अलावा दो भवन पी औरजी ब्लॉक में है।

इधर, नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर में लॉक डाउन लग गया था, इस कारण इन नोटिस पर कार्रवाई नहीं हो पाई। अब दुबारा नोटिस देकर जवाब तलब किया जाएगा।

इस बीच एच ब्लॉक, मुकर्जीनगर, आदर्शनगर एरिया एजुकेशन हब के रूप में विकसित हो चुका है। केन्द्रीय बस स्टैण्ड नजदीक होने के कारण शहर के अधिकांश कोचिंग सैँटर इन इलाके में संचालित हो रहे है। वहीं हॉस्टल भी काफी खुल चुके है। इसके साथ साथ दुकानें भी संचालित हो रही है।

संकरी गलियों में कॉमर्शियल गतिविधियों की अनुमति नगर परिषद प्रशासन नगर पालिका एक्ट के तहत नहीं दे सकती। इस कारण भवन मालिक सिफारिश का जुगात करते है।

नगर परिषद के एक अफसर के अनुसार जनप्रतिनिधियों के अलावा जयपुर के उच्चाधिकारी सिफारिश करने के लिए फोन करते है। एेसे में चाहकर भी सख्त कार्रवाई नहीं कर सकते।

श्रीगंगानगर. टीवी शो इंडियाज गोट टैलेंट शो में एंट्री करवाने का झांसा देकर एक किशोरी का अश्लील वीडियो बना कर देहशोषण करने के मामले में आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया। महिला थाना पुलिस ने केसरीङ्क्षसंहपुर निवासी गुरुप्रीत सिंह उर्फ गुरी पुत्र जरनैल सिंह को गिरफ्तार किया।

यह एक आर्केस्ट्रा गु्रप में काम करता था। इसके खिलाफ पुरानी आबादी की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुई घटना के संबंध में महिला पुलिस थाने में चौबीस फरवरी को मामला दर्ज कराया था।

इसमें आरोप लगाया कि आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी ने उसकी पन्द्रह वर्षीय बेटी को इंडियाज गोल्ड टैलेंट शो में एंट्री करवाने का झांसा दिया।

उसका अश्लील वीडियो बना लिया और फोटो खींच ली है। इन फोटो और वीडियो को वायरल कर देने की धमकी देकर लगभग छह माह तक उसकी बेटी से देह शोषण करता रहा। पीडि़ता की मां विवाह कार्यक्रमों में काम करती थी।

पिछले साल एक शादी के कार्यक्रम में गुरप्रीत सिंह से मुकाकात हुई थी। तब वह घर आने लगा। उसकी बेटी जब घर पर डांस कर रही थी तब गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी ने अच्छा डांस का सब्जबाग दिखाया और अपने झांसा दिया कि मुंबई में उसकी अनेक लोगों से अच्छी जान पहचान है।

वह टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट शो में डांस के आधार पर एंट्री करवा देगा। इसके लिए पहले वीडियो और फोटो शूट करने होंगे। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो बनाकर उसकी बेटी को धमकाना शुरू कर दिया।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर देहशोषण करने लगा।

इधर, खेत में हरा लेने गई एक विवाहिता से दुष्कर्म करने के मामले में एससीएसटी सैल के डीवाईएसपी ओमप्रकाश ने एक आरोपी को गिर$फतार किया है।

मटीलीराठान थाने में करीब दो सप्ताह पहले एक विवाहिता ने दौलतपुरा गांव सुभाष जाट पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया कि वह सुभाष के खेत में पशुओं के लिए हरा चारा लेने गई थी, वहां जब वह अकेली ष्थी तब सुभाष उसे दबोच कर उससे दुष्कर्म किया। इस आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

श्रीगंगानगर. सूरतगढ़ रोड से सद्भावनानगर जाने वाली मुख्य रोड पर तीन अज्ञात युवकों ने एक फोटोग्राफर की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उसकी बाइक छीनने की वारदात का आखिरकार खुलासा कर दिया। सोमवार रात रविदासनगर निवासी प्राइवेट फोटोग्राफर सुमित खुराना के साथ यह वारदात हुई थी।

इस मामले में सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर खुलासा कर दिया। सीआई हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि इस वारदात के बाद एएआई और जांच अधिकारी हरपाल ज्याणी ने आसपास इलाके में सीसीटीवी कैमरों और मुखबिरों से जुटाए गए सुरागों की मदद से आरोपी राजीव उर्फ अंगा पुत्र सुरेश कुमार नाई को गिरफ्तार किया।

यह आरोपी 9 जैड कॉलोनी में माता गुजरी देवी कॉलेज के पास रहता है। इस आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि सोमवार रात वह अपने दो अन्य साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। उसके दो अन्य साथियो को पकडऩे के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी है।

इससे पहले सदर थाने में रविदासनगर निवासी सुमित खुराना उर्फ सुखविन्द्र सिंह पुत्र हीरालाल ने रिपोर्ट दी थी कि वह इंदिरा कॉलोनी गली उसके पास एक फोन आया कि रात आठ बजे सद्भावनानगर में उनके परिवार के सदस्य का बर्थडे है। इस बर्थडे पार्टी की फोटोग्राफी करनी है।

उसने फोन पर हामी भर दी। जैसे ही वह सूरतगढ़ रोड पर पहुंचा तो उसे फिर कॉल आई कि पार्टी रात नौ बजे शुरू होगी, आप तो नौ बजे निर्माणधीन भाजपा ऑफिस तक पहुंच जाना। वह करीब नौ बजे वहां आया तो कोई नहीं आया। कुछ देर तक इंतजार करने के बाद वापस वह सूरतगढ़ रोड की ओर जाने लगा तो पीछे से बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक आए और बोले कि महालक्ष्मी कॉलोनी कहां है, जब तक वह लोकेशन के बारे में बताता उससे पहले ही इन तीनो ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया।

वह बाइक से नीचे गिर गया। इन तीनों ने उस पर हमला करने का प्रयास किया उससे पहले वह भागकर पत्रकार कॉलोनी की ओर पहुंच गया। इन तीनों में से दो जनों ने उसका बाइक उठाया और भाग गए। इस बीच उसने अपने फोन पर अपने भाई और इस रोड पर एक दुकानदार को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। पुलिस कंट्रोल रूम भी फोन किया गया।

सूरतगढ़ रोड से सद्भावनानगर जाने वाली इस रोड पर सांझ ढलते ही सन्नाटा पसर जाता है। रोड लाइट नहीं होने के कारण अंधेरा रहता है। एेसे में वहां आए दिन बाइक, पर्स और मोबाइल छीनने की वारदातें होती है। कई बार इस इलाके की विभिन्न कॉलोनियों के बांशिदों ने यूआईटी से स्ट्रीट लाइट लगाने और पुलिस प्रशासन से लगातार गश्त करने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।

श्रीगंगानगर फोटोग्राफर एसोसिएशन अध्यक्ष गोल्डी पाहुजा के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल ने सदर थानाधिकारी हनुमाना राम से मुलाकात कर गत रात्रि फोटोग्राफर सुमित खुराना से मोटरसाईकिल लूट की वारदात में कड़ी कायज़्वाही करने तथा तीनों लुटेरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की माँग की है।

शिष्टमण्डल में रवि कामरा, हन्नी वधवा, रिंकु मुंजाल, राजीव फुटेला, प्रवीण, संजय जग्गा, सन्नी धींगड़ा, लवली वधवा, अमर, रमेश कम्बोज, अजमेर सिंह, संजय साहनी, मनीष चौपड़ा सहित श्रीगंगानगर फोटोग्राफर एसोसिएशन पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.