>>: Digest for July 22, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

करौली. डांग क्षेत्र में बसे सपोटरा तहसील क्षेत्र के दौलतपुरा ग्राम पंचायत के बाशिंदे दशकों से मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। ग्राम पंचायत मुख्यालय होने के बावजूद उन्हें पानी, बिजली, चिकित्सा और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं भी पर्याप्त नहीं हैं। ऐसे में ग्रामीण परेशान हैं। इन समस्याओं को लेकर दौलतपुरा के ग्रामीण करौली जिला मुख्यालय पहुंचे और सपोटरा विधायक रमेश मीना व जिला कलक्टर के समक्ष अपनी पीड़ा बयां की।

इस दौरान दौलतपुर ग्राम पंचायत सरपंच चंदरी मीना के नेतृत्व में ग्रामीण यहां सपोटरा विधायक रमेश मीना के आवास पर पहुंचे, वहीं कलक्ट्रेट पहुंचकर कलक्टर को भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि आजादी के बाद से अब तक उन्हें अंधेरे में गुजर-बसर करना मजबूरी बनी हुई है। सौर ऊर्जा के तहत अब तक अनेक परिवार सौर ऊर्जा की बिजली से भी वंचित हैं।

ग्राम पंचायत मुख्यालय होने के बावजूद सड़क का अभाव है, जबकि सरकार द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालयों को सड़क से जोडऩे की बात कही गई, लेकिन अब तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। इसके अलावा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर चिकित्सा सुविधाओं का भी टोटा है। ऐसे में उनके समक्ष मुश्किल होती है।
इसके अलावा पेयजल की भी गंभीर समस्या बनी रहती है। विशेष रूप से गर्मी के मौसम में यह परेशानी और बढ़ जाती है। ग्रामीणों को 7-8 किलोमीटर दूर से टैंकरों के जरिए पानी लाना मजबूरी होती है। वहीं पंचायत मुख्यालय पर उच्च माध्यमिक स्तर का विद्यालय तो है, लेकिन उसमें कई विषयों के अध्यापक ही नहीं है।
ज्ञापन में बताया है कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में 4-5 रमणीक और दर्शनीय स्थल हैं, बारिश के दिनों में झरने बहते हैं, जहां अनेक लोग आते हैं, लेकिन सार-संभाल का अभाव बना हुआ है। इसके अलावा क्षेत्र में यातायात के साधनों का भी अभाव है।

तहसील मुख्यालय सपोटरा करीब 25 किलोमीटर दूर है, जहां आने-जाने के लिए जीप आदि में यात्रा करनी पड़ती है, लेकिन सड़क के टूटी-फूटी और उस पर भी अतिक्रमण होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने समस्याओं के समाधान कराने की मांग की है। इस दौरान खिलाड़ी मीना, रामवीर गुर्जर, रामगिलास, दिलखुश, लोकेश शर्मा, रामसिंह गुर्जर, भरतलाल, रघुवीर, प्रकाश, महेशचन्द गुर्जर, प्रभू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

करौली. यहां बैरनकापुरा शिकारगंज निवासी एक महिला की बुधवार सुबह यहां सामान्य चिकित्सालय में मौत हो गई। इस पर परिजनों व अन्यजनों ने गुस्सा जताया। हालांकि बाद में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश और आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक महिला सीमा माली (35) पत्नी जतन माली है।

कोतवाली थानाधिकारी रामेश्वरदयाल ने बताया कि शिकारगंज निवासी महिला सीमा की तबीयत खराब होने पर बुधवार तड़के उसे सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, उपचार के दौरान सुबह उसकी मृत्यु हो गई। परिजन की ओर से दी गई मर्ग रिपोर्ट में बताया है कि महिला के पेट में दर्द हुआ था। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इधर इससे पहले सुबह महिला की मौत की सूचना पर अनेक लोग चिकित्सालय पहुंच गए और नाराजगी जताई। सूचना पर नगरपरिषद उपसभापति सुनील सैनी, उपजिला कलक्टर देवेन्द्र सिंह परमार, तहसीलदार मदनलाल, कोतवाली थानाधिकारी रामेश्वरदयाल, चिकित्सालय चौकी प्रभारी चन्द्रहुसैन पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों की समझाइश की।

इस दौरान उपजिला कलक्टर परमार ने पीडि़त परिजनों को हरसंभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया। वहीं मौके पर उपस्थित समाजसेवी बबलू शुक्ला ने बताया कि नगरपरिषद सभापति पुत्र व पार्षद अमीनुद्दीन खान की ओर से परिजनों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। वहीं नगरपरिषद उपसभापति सुनील सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले युवा विकास संस्थान की ओर से 50 हजार रुपए तथा छोटे भंवर की ओर से भी 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता पीडि़त परिवार को देने की घोषणा की गई। समझाइश के बाद परिजन व अन्य लोग शांत हुए। इधर मृतक महिला के पति जतन माली ने बताया कि मंगलवार को सीमा को कोरोना से बचाव की वैक्सीन भी लगी थी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल में अनेक महिलाएं भी पहुंच गई। पीडि़त परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस दौरान अन्य महिलाएं उन्हें ढांढस बंधाती रहीं।

करौली. जिला मुख्यालय पर बिजली उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शनों को हाईटेक करने के लिए विद्युत निगम की ओर से बुधवार से स्मार्ट मीटर लगाना शुरू कर दिया गया है। इससे ना केवल उपभोक्ताओं के लिए सुविधाएं आसान हो जाएंगी, बल्कि निगम को भी बड़ा फायदा होने की उम्मीद है। कम्पनी के प्रतिनिधियों ने यहां सत्यवती विहार कॉलोनी से स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत की है। जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से जिले में प्रथम चरण में करौली जिला मुख्यालय पर स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत की गई है। शहर के करीब 15 हजार घरेलू-व्यवसायिक बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

इस मौके पर विद्युत निगम के सहायक अभियन्ता (शहर) मोहित कटियार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अरविन्द अग्रवाल, कनिष्ठ अभियंता अंकुर गोयल, प्रोजेक्ट इंचार्ज करण सिंह, सर्किल इंचार्ज भगवान सिंह सहित अन्य जनों ने पहला स्मार्ट मीटर लगाकर उसका पूजा-अर्चना की और प्रसादी बांटी। इस मौके पर सहायक अभियन्ता (शहर) मोहित कटियार ने बताया कि शहर में वर्तमान में 15 हजार उपभोक्ता हैं। प्रयास यह किए जा रहे हैं सभी उपभोक्ताओं के यहां करीब एक माह में स्मार्ट मीटर लग जाएं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं और निगम को फायदा मिलेगा। समस्याओं-शिकायतों की गुंजाइश काफी कम हो जाएगी।

मोबाइल पर पता चलेगी उपभोग और बिल राशि
स्मार्ट मीटर का संचालन पूरी तरह कंट्रोल सर्वर रूम (कंट्रोल रूम) से होगा। प्रत्येक मीटर की एक्टिविटी की जानकारी सर्वर रूम में बैठे कार्मिक जांच सकेंगे। यदि किसी उपभोक्ता-कॉलोनी की बिजली बंद है तो यह भी पता चल सकेगा। बिजली बंद होते ही ऑटोमैटिक सर्वर रूम में इसकी जानकारी मिल जाएगी, जिस पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा किसी ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड आ रहा है तो सर्वर रूम से उसे कंट्रोल किया जा सकेगा। वहीं लाइन में फाल्ट आने पर कार्मिकों को उसे ढूंढने के लिए मशक्कत नहीं होगी। इसके साथ ही उपभोक्ता जब चाहे तब यह देख सकेंगे कि उन्होंने अब तक कितनी बिजली उपभोग की है, उसकी कितनी राशि है और उसका करंट स्टेटस क्या है। यह सब उपभोक्ता के मोबाइल पर नजर आएगा। स्मार्ट मीटर में प्रीपेड प्लान के तहत उपभोक्ता को 15 पैसे प्रति यूनिट की छूट भी मिलेगी। इसके साथ ही अब बिजली मीटर रीडर नहीं आने या रीडिंग और बिजली बिल राशि अधिक आने की उपभोक्ताओं की शिकायतों का भी इस स्मार्ट मीटर के जरिए निस्तारण हो सकेगा। सहायक अभियंता के अनुसार पभोक्ताओं को सटीक बिजली बिल जारी हो सकेंगे। अभी तक इस तरह की शिकायतें आती रही हैं।

निगम को भी होगा फायदा
स्मार्ट मीटर का निगम को भी बड़ा फायदा होगा। अभी तक चोरी-छीजत के कारण करोड़ों का नुकसान झेलने वाले निगम को अब स्मार्ट मीटर के बंद होने और उसमें छेड़छाड़ होते ही सर्वर रूम में पता चल जाएगा। इस पर निगम तत्काल कार्रवाई कर सकेगा। वहीं इस नई सुविधा में अब निगम कार्मिकों की भागदौड़ भी कम हो जाएगी। किसी उपभोक्ता द्वारा बिल राशि जमा नहीं कराने पर कंट्रोलरूम से बिजली बंद कर दी जाएगी। भुगतान होने पर ही बिजली चालू होगी।



जीरोता. करौली जिले के ग्रामीण इलाकों में पहली बारिश में ही सड़कों की हालत की पोल खोलकर रख दी है। जीरोता क्षेत्र के हाड़ौती रानेटा मार्ग पर हालत बहुत खराब है। लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। एकट और खूबपुरा के बीच सड़क की हालत ठीक नहीं है। कुशालसिंह मोड़ के पास भी पानी भरा है। बारिश के दिनों में सड़क दरिया बन जाती है। सड़कें जगह-जगह से जर्जर हो रही है। गड्ढो से वाहन चालकों को हादसे का अंदेशा रहता है। वाहन चालकों को इस मार्ग से गुजरने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समय बारिश के दौरान परेशानी अधिक हो रही है। समस्या के बारे में कई बार प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा। जलभराव वाली जगहों पर फिसलन और कीचड़ भी हो रहा है। बजरी की ओवरलोड ट्रॉलियों ने सड़कों की दशा खराब कर रखी है। जगह-जगह से सड़कें टूट गई है, जो बारिश के दौरान अधिक खराब हो रही है। इनकी शीघ्र ही मरम्मत नहीं कराई तो सड़कों का नामो निशान नहीं रहेगा। ग्रामीणों का कहना है कि कई जगह तो ऐसी जहां विभाग ने सड़क बनवाकर दुबारा कभी उसकी सुध नहीं ली। जिससे सड़क बनने के कुछ साल बाद ही वह टूट गई। समय पर मरम्मत नहीं कराने से नामो निशान मिट गया है।

टैंट व्यवसायी सरकारी और राजनीतिक कार्यक्रमों का करेंगे बहिष्कार
करौली में आए राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी
दिवंगत टैंट व्यवसायियों को दी श्रद्धांजलि
करौली। यहां एक रिसोर्ट में बुधवार को मैरिज गार्डन संचालक, टैंट और किराया व्यवसायियों की बैठक राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकरियों की उपस्थिति में आयोजित हुई। इस दौरान मुख्य तौर पर ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल मौजूद रहे।
कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र सिंह जादौन ने बताया बैठक में सरकार से की जा रही मांगों के बारे में राजस्थान टेंट किराया व्यवसायी समिति राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रासबिहारी शर्मा, महामंत्री पर्वत सिंह भाटी एवं जयपुर जिला टैंट गार्डन समिति महासचिव मुकेश छीपा, गोवर्धन शर्मा द्वारा जानकारी दी गई। इस पर सभी टेंट व्यवसायियों ंने निर्णय लिया कि सरकार द्वारा मांग नहीं माने जाने तक सरकारी, अर्धसरकारी, राजनीतिक कार्यक्रमों का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी टेंट व्यवसायियों से आग्रह किया की सभी व्यवसायी अपने व्यवसाय का एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन कराएं जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक से पहले कोविड महामारी से दिवंगत हुए टेंट व्यवसायी और उनके परिजनों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा करौली जिला टेंट डीलर्स समिति के अध्यक्ष ललित शर्मा , महामंत्री सुबोध जैन, पवन गोयल, सुनील मित्तल सहित करौली जिला की सभी तहसीलों के अध्यक्ष व महामंत्री मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत आत्माओं को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा।
बैठक के बाद पदाधिकारी गण एवं टेंट एसोसिएशन के सदस्य करौली में दिवंगत सुरेश चंद गुप्ता बाबा टेंट वाले के निवास पर गए और उनको श्रद्धांजलि अर्पित करके परिवारजनों को ढाढस बंधाया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.