>>: टिकट वितरण में जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों से ली जाएगी राय

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

भरतपुर. पंचायतीराज चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक मोर्डन स्कूल में हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी एवं भरतपुर संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच थे।
बैठक को संबोधित करते हुऐ पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि पंचायतीराज ने पंचायत चुनाव की घोषणा कि है जिसका लम्बे समय से इंतजार था। कल से नामांकन शुरू होंगे और 16 तारीख तक नामांकन भरे जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी एकजुट होकर पंचायत समिति एवं जिला परिषद के चुनाव को लड़ेगी और निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेगी। टिकट ऐसे प्रत्याशी को दिया जाएगा जिसका नाम विधायक पूर्व विधायक सांसद, जिला पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, वार्ड के प्रमुख व्यक्तियों से जातिगत समीकरण को देखते हुऐ जो नाम निकलकर आएगा टिकट उसी को दिया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच ने कहा कि पंचायत समिति और जिला परिषद का चुनाव चुनौती के रूप में है सम्पूर्ण राजस्थान में कांग्रेस के खिलाफ का वातावरण है मुद्दों को ज्वलंत करके जनता के सामने लाना हैं और पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनावों में जीत प्राप्त करनी है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की बहुत बड़ी ताकत है जहां कमजोरी है वहां मिलकर सबको ठीक करना है और जहां ठीक है वहां और ठीक करना है। प्रत्येक पदाधिकरी एवं कार्यकर्ता को पंचायत समिति एवं जिला परिषद दोनों के ही चुनावों में मजबूती से अपनी भूमिका निभानी है
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह ने कहा कि भरतपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी एकजुट होकर मजबूती के साथ पंचायत समिति एवं जिला परिषद का चुनाव लड़ेगी और निश्चित रूप से सभी जगहों पर अपने प्रधान एवं जिला प्रमुख बनाएगी। जिला समन्वय समिति की बैठक पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी एवं संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच ने ली। इसमें सभी समन्वय समिति के सदस्यों से सुझाव लिए गए कि किस तरह से चुनाव का संचालन किया जाए, इसमें सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री महेन्द्र जाटव, पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेढम, पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, बहादुर सिंह कोली, पूर्व विधायक अनीता सिंह, बच्चू बंशीवाल, ग्यासाराम कोली, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवानी दायमा, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी, सतेन्द्र गोयल, रविन्द्र जैन, भानूसिंह राजावत डॉ जितेन्द्र सिंह, दीपराज सिंह, ऋतु बनावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा ऋषि बंसल, जिला उपाध्यक्ष अभयवीर सोलंकी, गिरधारी गुप्ता राजू कटारा, मनीष शर्मा, प्रेम कपूर, जिला महामंत्री बृजेश अग्रवाल, नरेश जाटव, जिला मंत्री कालीचरण धनगर, मुकेश अग्रवाल, प्रेमपाल चाहर, करतार सिंह डागुर, राजेन्द्र गुर्जर, नवीन दुवे, जिला प्रवक्ता नरेश सेन, किसान मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता नेमसिंह फौजदार, पूर्व किसान मोर्चा मोहन रारह, जिलाध्यक्ष धर्मसिंह चौधरी आदि थे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.