>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Video: केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का किया बखान, राज्य सरकार को कोसा Monday 19 June 2023 01:54 PM UTC+00 ![]() जैसलमेर. भारतीय जनता पार्टी के जिला संगठन से जुड़े कार्यक्रमों में भागीदारी करने जैसलमेर आए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और क्षेत्रीय सांसद कैलाश चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में गुणवत्तायुक्त सडक़ों का जाल बिछाने के भारतमाला परियोजना के तहत डीएनपी की आपत्तियों की वजह से अटका हुआ जैसलमेर से म्याजलार तक 100 किलोमीटर सडक़ कार्य को स्वीकृति मिल गई है और जल्द ही यह कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीएनपी क्षेत्र में सार्वजनिक महत्व के विकास कार्यों व बुनियादी सुविधाओं के कार्य पर किसी तरह की रोक नहीं है। इसके बावजूद निचले स्तर पर अधिकारी अगर किसी कार्य में रुकावट डालते हैं तो संबंधित व्यक्ति सीधा उनसे मिल सकता है। शहर के कलाकार कॉलोनी स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में पत्रकारों से बातचीत में चौधरी ने बताया कि जैसलमेर से भाभर तक रेल लाइन बिछाए जाने के मसले को वे निरंतर सरकार के समक्ष उठा रहे हंै और उन्हें विश्वास है कि मोदी सरकार इस मामले में सकारात्मक कदम उठाएगी। कोरोना काल में जैसलमेर से बंद की गई लम्बी दूरी की टे्रनों को फिर से शुरू नहीं किए जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जैसलमेर में 150 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। यहां वाशिंग लाइन नहीं होने से लम्बी दूरी की टे्रनों का संचालन करने में दिक्कतें आती रही हैं। उनका प्रयास है कि भविष्य में यहां वाशिंग लाइन स्थापित हो। आने वाले समय में जैसलमेर से कई लम्बी दूरी की टे्रनों का संचालन करवाया जाएगा। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |