>>: Digest for June 20, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

समदड़ी। समदड़ी थाना क्षेत्र के राखी गांव में अपने कुछ मित्रों के साथ नहाने के लिए उतरा एक व्यक्ति तालाब में पानी अधिक होने के कारण डूब गया। एसडीआरएफ की दो टीमों ने तालाब में लगातार तलाश किया, लेकिन शाम होने पर तलाशी अभियान रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार युवक अपने मित्र व पुत्र के साथ तालाब देखने गया और उसी दौरान वह तालाब में नहाने के लिए उतरने से गहरे पानी में डूब गया। तालाब के किनारे खड़े उसके 21 वर्षीय पुत्र ने पिता को पानी में डूबते हुए देख लिया। शाम होने तक रैस्क्यू टीमों ने तालाब में तलाशी अभियान चलाया। शाम होने पर अभियान रोक दिया गया। सुबह फिर से तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने दिखाया खौफनाक असर, लगातार बजने लगे मोबाइल फोन, जानिए क्यों

पुलिस ने बताया कि राखी गांव के आदर्श तालाब में अपने एक मित्र व पुत्र के साथ शेराराम पुत्र वीरमाराम भील उम्र 45 वर्ष निवासी राखी तालाब में पानी देखने गया। इस दौरान वह तालाब में नहाने लगा। कुछ ही देर में वह गहरे पानी में डूब गया। तालाब किनारे खड़े पुत्र लक्ष्मणराम ने पिता को डूबते हुए देखा तो इसकी परिजनों व ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों के साथ गोताखोर उसे तालाब में ढूंढने के लिए उतरे। मगर कोई सफलता नहीं मिली। तहसीलदार हनवंतसिंह देवड़ा, राखी सरपंच जगाराम मेघवाल,पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नारायणराम गर्ग, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष अजातशत्रु सिंह चौहान भी घटना स्थल पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें- Biparjoy Storm: चक्रवाती तूफान ने कराई झमाझम बारिश और टूट गया 116 सालों का रिकॉर्ड, जानिए कैसे

गुजरात से लौटे एसडीआरएफ पुलिस निरीक्षक विपिन यादव के नेतृत्व में दो टीमें मौके पर पहुंची। इसके बाद तालाब में डूबे युवक की नाव के सहयोग से तलाश शुरू की। एसडीआरएफ टीमों की ओर से कई घंटे तलाश करने के बावजूद पानी में डूबे युवक का सुराग नहीं लग पाया। करीब चार घंटे से तलाश के बावजूद पानी में डूबे युवक का सुराग नहीं लग पाया। शाम पांच बजे बालोतरा से गोताखोर बुलाए गए। बालोतरा गोताखोर की टीम ने भी तालाब में डूबे युवक को ढूंढने की कोशिश की, मगर सफलता नहीं मिली। इधर शाम होने और तालाब में पानी की अधिक आवक कारण प्रशासन ने तलाशी अभियान रोक दिया। सोमवार सुबह फिर से युवक की तलाश की जाएगी।

चीफलनाडी पानी से लबालब, चालीस से अधिक सड़कें पूरी बिखरी
चक्रवाती तूफान से 300 घरों-दुकानों में घुसा पानी

चौहटन. बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से चौहटन क्षेत्र में 200 घरों और 80 दुकानों पर पानी घुस गया। 40 से अधिक सड़कों से डामर ही गायब हो गया। शनिवार को बारिश का दौर खत्म होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

चक्रवाती बारिश के चार घंटे बाद ही हर गली मोहल्लों में पानी भर गया। नतीजा, बरसाती नालों का पानी घरों में घुसने लगा। राहत और मदद की पुकार शुरू हो गई। दो बजे से चार बजे तक हुई ताबड़तोड़ बरसात से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया।

ऐसे मिली राहत

जल भराव वाले निचले इलाकों में अथाह पानी भर जाने के बाद प्रशासन ने जेसीबी मशीनों से अवरोध तोड़कर पानी की निकासी शुरू करवाई। संकडे मार्ग तथा पानी की आवक अधिक होने के कारण देर रात बाद एवं कुछ स्थानों पर रविवार सवेरे तक पानी की पूर्ण निकासी हो गई, निकासी होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

2 सौ से अधिक घरों में पानी का भराव

कस्बे के सुन्दर नगर व बांकलसर बस्ती में करीब दो सौ से अधिक घरों में पानी घुस गया। घरों में पानी घुसने से वह टांकों में भर गया। घरों में पानी भर जाने से टांकों का पानी गंदा हो गया, वहीं फ्रीज, पलंग, बिस्तर, बेड, अनाज, रसोई का सामान खराब हो गया। एक आंकलन के मुताबिक घरों में पानी घुस जाने से प्रत्येक परिवार को 5 से लेकर पच्चीस हजार रुपए का नुकसान हो गया।

80 दुकानों में घुसा पानी

सड़कों पानी के तेज बहाव के दौरान बरसात का पानी 80 से अधिक दुकानों और गोदामों में घुस गया। जहां किराणा, कॉस्मेटिक, खाद्य वस्तुएं, हैंडीक्राफ्ट, घी तेल, कपड़ा, परचून आदि का सामान पानी में भीगने से खराब हो गया। चौहटन के बायपास मार्ग, सरूपे का तला मार्ग, गोलियार मार्ग, दर्जियों का तला, बूठ राठौड़ान, बावड़ी कला, वीरात्रा माता मंदिर मार्ग, वेरमाता मंदिर मार्ग सहित कई गांवों और ढाणियों को जोडऩे वाली सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है। इन जगहों पर कई सड़कें पूरी तरह बिखर गई। सड़कों के नीचे से मिट्टी खिसक जाने से बड़े गड्डे बन गए। चौहटन कस्बे में गली मोहल्लों में बनी एक दर्जन से अधिक सड़कें पानी के बहाव में टूट गई है। इसके अलावा 150 से अधिक विद्युत पोल धरशाई हुए तथा आगोर क्षेत्र में चार छोटे बांध टूट गए। वरात्रा में सराय की पिछवाड़े की दीवरें गिर गई।

चीफलनाडी लबालब

चौहटन के निकट सैकड़ों साल पुरानी चीफलनाडी पानी से लबालब हो गई है, एक किलोमीटर परिधि में बना केचमेंट (आगोर) भी पानी से भर गया है। वर्षो पहले यह नाडी आसपास के दर्जनों गांवों और सैकड़ों ढाणियों के लोगों की प्यास बुझाती थी लेकिन अब पानी की सहज उपलब्धता के कारण नाडी का पानी पीने के काम नहीं लिया जाता। हालांकि यह पानी अब वर्ष भर तक पशुधन की प्यास बुझाएगा वहीं इस नाडी में अत्यधिक जल भराव के कारण भूजल का स्तर बढ़ेगा जिससे आसपास के क्षेत्रों में नलकूप और हेण्डपम्प के जरिये मिलने वाला पानी लगातार मिल सकेगा।

चौहटन (बाड़मेर)। उप जिला अस्पताल में एकाएक सर्पदंश के 19 मामले सामने आने से चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया। रविवार रात आठ से नौ बजे के बीच अस्पताल चौहटन में सर्पदंश के 19 केस पहुंचे। जहां उनका उपचार शुरू किया गया है। हालांकि सभी मरीजों की जांच के बाद उन्हें जहर का अधिक प्रभाव नहीं होने की स्थिति में स्थानीय अस्पताल में ही इलाज शुरू कर दिया गया।

चिकित्सकों ने बताया कि सभी 19 मरीजों की तत्काल जांच करवाकर उपचार शुरू कर दिया गया, समय पर उपचार मिलने से राहत महसूस की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी मामलों में सभी मरीजों में सामान्य पॉइजन पाया गया है ,जिससे उनके उपचार में परेशानी नहीं आई।

यह भी पढ़ें : Weather Updates: रेत के समंदर में पानी के दरिया, जलमग्न हुईं बस्तियां

इन गांवों से आए
चाडार, धारासर, नवातला जेतमाल, खारिया राठोड़ान, गंगाला, उपरला, सनाऊ, सादुल की गफन, कापराऊ गांवों से सर्पदंश के केस आए हैं। मरीजों के साथ आए परिजनों ने अलग-अलग जानकारी देते हुए बताया कि खेत में काम करके लौटने, खेत में तवी लगाने, जुताई करवाने, घर में इधर उधर काम करने तथा पशुधन की देखभाल के दौरान सांप ने काट लिया। उल्लेखनीय है कि चक्रवात के कारण चौहटन क्षेत्र में भारी बरसात हुई थी। इसके बाद बढ़ी उमस के चलते सांप बिलों से बाहर निकल रहे हैं। इसलिए सर्पदंश के केस बढ़े है।

बिपरजॉय तुफान-मुख्यमंत्री गहलोत करेगें प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वे, फिर करेगें लोगों से मुलाकात

बिपरजॉय चक्रवाती तूफान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे

चौहटन में तूफान प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

बाड़मेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को एक दिवसीय दौर बाड़मेर जिले में रहेंगे। इस दौरान वे बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे के साथ प्रभावित लोगो से मुलाकात करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार सुबह 9 बजे जयपुर से प्रस्थान कर सुबह 10 बजे उतरलाई पहुचेंगे। यहा से 10.10 बजे हेलीकॉप्टर से उड़ान भर कर बाड़मेर जिले के बिपरजॉय चक्रवाती तूफान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद वह 11 बजे चौहटन पहुचेंगे तथा वहां तूफान प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार दोपहर 12 बजे चौहटन से सांचौर के लिए प्रस्थान करेंगे। चौहटन क्षेत्र में बिपरजॉय तुफान से 200 से अधिक घरों में पानी घुस गया तथा 40 से अधिक सड़कों से डामरीकरण ही गायब हो गया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.