>>: RSMSSB Recruitment 2021: सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन के 629 पदों पर निकली भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन के रिक्त पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 18 अगस्त, 2021
आवेदन और शुल्क का भुगतान की अंतिम तिथि 16 सितंबर, 2021

Read More: कर्मचारी राज्य बीमा निगम दिल्ली में सीनियर रेजिडेंट के 109 पदों पर नौकरी के अवसर

रिक्तियों का विवरण
कुल पदों की संख्या - 629 पद
सहायक अग्निशमन अधिकारी (टीएसपी और गैर टीएसपी) - 29 रिक्तियां
फायरमैन (टीएसपी और गैर टीएसपी) - 600 रिक्तियां

आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी क्रीमी लेयर के लिए: 450 रूपए
बीसी / ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के लिए: 350 रूपए
एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए: 250 रूपए
सुधार शुल्क के लिए: 300 रूपए

Read More: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इंजीनियर के पदों पर निकली बंपर भर्ती

आयुसीमा एवं शारीरिक दक्षता पात्रता
आयु सीमा: 18-40 वर्ष के बीच (आयु में छूट नियमानुसार लागू है)
शारीरिक मापतौल (पुरुष): 165 सेमी (ऊंचाई), 50 किलो (वजन), 81 सेमी (छाती सामान्य), 86 सेमी (छाती (फुलाव के साथ)
शारीरिक मापतौल (महिला): 152 सेमी (ऊंचाई), 47.5 किलो (वजन)
शारीरिक मापतौल एसटी श्रेणी (पुरुष): 160 सेमी (ऊंचाई), 50 किलो (वजन), 76 सेमी (छाती सामान्य), 81 सेमी (छाती (विस्तार के साथ)

Read More: आईडीबीआई बैंक में 920 एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकली भर्ती, 18 अगस्त तक करें आवेदन

शैक्षणिक योग्यता
फायरमैन - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास और छह माह की बेसिक एलीमेंट्री फायरमैन ट्रेनिंग।
असिस्टेंट फायर ऑफिसर एफओ - मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन और नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, नागपुर द्वारा संचालित सब ऑफिसर कोर्स या केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य संस्थानों द्वारा संचालित कोई भी समकक्ष कोर्स।

Latest Govt Jobs in Rajasthan

Tags:
  • jobs
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.