>>: Digest for January 02, 2022

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

अपनी जिम्मेदारी भूले एसएमसी प्रतिनिधि
अब शिक्षा विभाग देगा प्रशिक्षण

Rakhi Hajela
जयपुर।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का कार्य सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया है। समिति के पदाधिकारी न विद्यालय आते हैं और न ही विद्यालयों में हो कार्यों पर अपनी राय देते हैं। यह पता चल रहा है शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की ओर से विद्यालयों का औचक निरीक्षण से। इन एसएमसी को उनकी जिम्मेदारियों की जानकारी देने का काम अब शिक्षा विभाग करेगा। एसएमसी के प्रतिनिधियों को उनकी भूमिका की जानकारी देने के लिए अब शिक्षा विभाग उनके लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है। एमसीएमसी की कार्यकारिणी समिति के 5 सदस्यों और एक जनप्रतिनिधि सहित प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया जाएगा ।

एसएमसी की भूमिका हुई शून्य
स्कूलों में मिड.डे.मील, ड्रेस,किताबों का वितरण, विद्यालय के मद में किए जाने वाले कार्य समेत अन्य सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया जाता है। इन सदस्यों को उनके दायित्व भी बताए गए लेकिन पदाधिकारी अपने दायित्वों को भूल गए। इनका कार्य सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया है। विद्यालय कोविड के बाद जब स्कूल खुले तो भी समितियों ने अपने कार्यों में रुचि नहीं ली। नतीजा हर माह होने वाली प्रबंध समितियों की बैठक जमीनी स्तर पर नहीं दिखाई दे रही है। जिससे एसएमसी की भूमिका शून्य हो गई है।

इन बातों का मिलेगा प्रशिक्षण
जानकारी के मुताबिक शिविर में समिति के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया जाएगा । साथ ही उन्हें आरटीआई एक्ट के प्रावधानों, समग्र शिक्षा अभियान की विभिन्न गतिविधियों जैसे मिड डे मील, बाल अधिकारों बालसभा, हरित पाठशाला कार्यक्रम, अक्षय पेटिका, स्वैच्छिक अनुदान,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम,स्कूल में बच्चों की सुरक्षा ,स्वच्छ भारत मिशन, स्कूल स्तर पर शिकायत निवारण तंत्र और आपदा प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही स्कूल के प्रति अपनत्व की भावना का विकास, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाना,स्कूल के विकास में जनसाधारण की सहभागिता प्राप्त करने और बच्चों को जेंडर जैसे विषयों पर संवेदनशील बनाए जाने का प्रयास भी किया जाएगा
समितियों के गठन के निर्देश
शिक्षा विभाग ने जिन स्कूलों में अभी तक और एसडीएमसी का गठन नहीं किया गया है वहाँ प्रबंध समिति की साधारण बैठक बुलाकर रिक्त पदों को इन समितियों का पुनर्गठन कर और नवनिर्वाचित सदस्यों को भी प्रशिक्षण में शामिल किए जाने के निर्देश दिए हैं।
क्या है एसएमसी और एसडीएमसी ?
आपको बता दें कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति यानी एसएमसी और विद्यालय विकास प्रबंधन समिति यानी एसडीएमसी का गठन किया जाता है। स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थी के अभिभावक शिक्षक और इस कार्य क्षेत्र में निवास करने वाले जनप्रतिनिधि इसकी की साधारण सभा के सदस्य होते हैं ।
यह है एसएमसी के दायित्व
अध्यापकों और बालकोंकी विद्यालय में नियमित उपस्थिति एवं बालक की शिक्षा के क्षेत्र में की गई प्रगति की जानकारी के लिए बैठक करना। स्कूल में मिड डे मील की व्यवस्था का ध्यान रखना। विद्यालय की शैक्षिक गतिविधिया ें की नियमित समीक्षा कर अच्छी शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना। आउट ऑफ स्कूल बच्चों की पहचान करना व आयु अनुसार कक्षा में प्रवेश कराकरविशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था करना। बालिकाओं के लिए आवश्यक सुविधाएं जैसे शा ैचालय स्वच्छता आदि का े सुनिश्चित करना तथा ड्राप आउट आ ैर अनामा ंकित बालिकाओं का े स्क ूल से जोड़ते हुए ऐसे वातावरण निर्माण करना जहाँ सभी बालिकाएं सुरक्षित महसूस कर सकें। विद्यालय में खेल मैदान, बाउण्ड्रीवॉल, कक्षा कक्ष, सुविधायें, फर्नीचर एवं पेयजलआदि की व्यवस्था करना।
बच्चा ें के स्वास्थ्य की जाँच करवाना और स्कूल की वित्तीय प्रबंधन करना एसएमसी का दायित्व है।
इनका कहना है,
विभाग एसएमसी के प्रतिनिधियों को उनके उत्तरदायित्वों की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवा रहा है। फिर यह प्रतिनिधि अपने अपने स्कूलों में अन्य सदस्यों को जागृत कर एसएमसी को मजबूत करने का काम करेगे।
जेएन मीणा,जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक

25 साल से पदोन्नति का इंतजार
बिना पदोन्नति हो रहे रिटायर
जयपुर।
पहले सेवा नियमों में तकनीकी खामी के कारण 25 साल से प्रमोशन नहीं मिला। फिर सरकार ने चार माह पूर्व सेवा नियम बदले, गजट नोटिफिकेशन भी हुआ लेकिन फिर भी प्रदेश के शिक्षा विभाग में कार्यरत पुस्तकालयाध्यक्षों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया है। नतीजा पुस्तकालयाध्यक्ष पदोन्नति का लाभ लिए बिना ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
कितनी ही बार जाहिर कर चुके हैं पीड़ा
शिक्षा विभाग में कार्यरत 1500 पुस्तकालयाध्यक्ष पदोन्नति की मांग को लेकर कितनी ही बार अपनी पीड़ा जाहिर कर चुके हैं। पुस्तकालय संघ राजस्थान के बैनर तले यह कई बार शिक्षा निदेशालय, सचिवालय चक्कर काट चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उनका कहना था कि इस संवर्ग का संख्या बल में कम होने के चलते हमेशा इस संवर्ग की उपेक्षा की गई है।
विभागीय स्तर पर अटका है मामला
सूत्रों के मुताबिक पुस्तकालयाध्यक्षों की पदोन्नति प्रक्रिया को केबिनेट की मंजूरी मिल गई है, लेकिन विभागीय स्तर पर इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हो रही। ना तो अब तक वरिष्ठता सूची जारी करने का कोई आदेश आया है और ना ही इस मामले में कार्यवाही आगे बढ़ पाई है। इन पुस्तकालयाध्यक्षों का कहना है कि पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू होने पर द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति के साथ भर्ती के रास्ते भी खुलेंगे।
यह है पुस्तकालयाध्यक्षों की भर्ती का हाल
पुस्तकालयाध्यक्षों की आखिरी भर्ती भी 1998 के बाद वर्ष 2017 में की गई थी। जिसमें कर्मचारी आयोग ने परीक्षा के माध्यम से 562 पदों पर पुस्तकालयाध्यक्षों को ग्रेड थर्ड पर नियुक्ति दी। इसके बाद 700 ग्रेड थर्ड के पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए परीक्षा तिथि घोषित की गई। परीक्षा तिथि दो बार घोषित की गई लेकिन परीक्षा स्थगित कर दी गई। फिर दिसंबर 2019 में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया लेकिन पेपर आउट होने के बाद पूरी परीक्षा को ही रद्द कर दिया गया। इसके बाद कुछ समय पूर्व ही इनकी परीक्षा आयोजित की गई है।
प्रदेश में पुस्तकालयाध्यक्षों की स्थिति
प्रथम श्रेणी
कुल पद: 41
कार्यरत :1
खाली: 40
द्वितीय श्रेणी
कुल पद : 1221
कार्यरत : 396
रिक्त :825
तृतीय श्रेणी
कुल पद: 3035
कार्यरत : 2204
रिक्त पद : 8317
इनका कहना है,
प्रदेश के लगभग 1500 पुस्तकालयाध्यक्षों को 25 साल से पदोन्नति का इतंजार है। पहले सेवा नियमों में खामी बताकर पदोन्नति को रोका गया था। फिर सरकार ने सेवा नियम भी बदले लेकिन पदोन्नति की प्रक्रिया फिर भी शुरू नहीं हुई है। पदोन्नति नहीं होने की वजह तृतीय श्रेणी का पुस्तकालयाध्यक्ष उसी पद से सेवानिवृत्त हो रहा है जबकि अन्य संवर्ग डिप्टी डायरेक्टर तक पहुंच जाते हैं। पुस्तकालय संघ विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा सरकार के समक्ष रख चुका है। अब सरकार से उम्मीद है कि इस साल पुस्तकालयाध्यक्षों को पदोन्नति का तोहफा देगी।
कमल कनावरिया,प्रदेशाध्यक्ष
पुस्तकालय संघ राजस्थान

जयपुर। राजधानी के विकास कार्यों को गति देने के लिए लिए जेडीए नए वर्ष में 46 करोड़ रुपए खर्च करेगा। साथ ही भांकरोटा से सिरसी रोड की सेक्टर रोड को भी गति मिलेगी। शुक्रवार को मंथन सभागार में जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने इसकी मंजूरी दी।
बैठक में जोन-07 में ग्राम गिरधारीपुरा में नई आवासीय योजना विकसित करने का निर्णय लिया गया। यहां भांकरोटा से सिरसी रोड को जोड़ने वाली 200 फीट की सेक्टर रोड के प्रभावितों को भी भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद रोड के निर्माण कार्य को भी गति मिलेगी। इसके अलावा लोहामण्डी योजना में 135 हैक्टेयर भूमि पर सघन पौधारोपण करेगा। इसके लिए 13 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी।


इनकी भी मिली स्वीकृति
—टोंक रोड पर अजमेरी गेट से सांगानेर फ्लाईओवर तक मरम्मत और रख-रखाव कार्यों के लिए 2.35 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।
—गोकुल नगर योजना के पार्कों में स्ट्रीट लाइट लगाए जाने के लिए 2.13 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।
—बीसलपुर पेयजललाइन बिछाने के दौरान हुई रोड कट की मरम्मत के लिए 4.27 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

विद्युतीकरण होगा, सड़कें भी सुधरेंगी
रिंग रोड परियोजना के मुख्य कॉरिडोर को छोड़कर शेष क्षेत्र में विद्युतीकरण कार्य के लिए 4.96 करोड़ रुपए, जोन-5 के सेक्टर- 5 व 6 में आंतरिक सड़कों के लिए 2.29 करोड़ रुपए और जेडीए क्षेत्राधिकार में स्ट्रीट लाईट की मरम्मत और रख-रखाव के लिए 2.60 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।


ये भी हुआ
—बी-2 बाइपास जंक्शन पर यातायात सुधारीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य और सेंट्रल पार्क में प्रस्तावित गांधी दर्शन म्यूजियम की ड्राइंग का अनुमोदन किया गया।
—रिंग रोड परियोजना में स्थित ग्राम भांकरोटाकला में 74317.22 वर्गमीटर आरक्षित भूमि पर प्लानिंग करवाने जाने का निर्णय लिया गया।

सुधरेगा सारथी मार्ग
—पुरानी चुंगी, अजमेर रोड से सी-जोन बाईपास तक के डिवाइडर की मरम्मत की जाएगी। सारथी मार्ग के सौंदर्यीकरण में जेडीए 2.93 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
—जोन-05 में रोड कट की मरम्मत के लिए 2.37 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।
—सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में मुख्य सडकों के नवीनीकरण पर जेडीए 6.68 करोड़ रुपए खर्च करेगा। यह सड़कें निगम सीमा क्षेत्र में आती हैं। वहीं जोन-12 में ग्राम नटलालपुरा योजना में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2.41 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहुमंजिला भवनों में 50 लाख रूपए मूल्य तक के फ्लैट्स के विक्रय दस्तावेजों पर स्टाम्प ड्यूटी में दी गई 2 प्रतिशत की रियायत की अवधि 31 मार्च, 2022 तक बढ़ाने की मंजूरी दी है।

कोविड महामारी के आर्थिक प्रभाव के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम 30 जून, 2021 तक यह रियायत प्रदान की थी। आमजन को मिल रही राहत को देखते हुए इसे पहले 30 सितम्बर, 2021 तक तथा इसके बाद 31 दिसम्बर, 2021 तक बढ़ाया गया था। 50 लाख रूपए मूल्य तक के फ्लैट्स के पंजीयन के लिए प्राप्त दस्तावेजों का औसत विगत तीन वर्षों में 4.21 प्रतिदिन तथा राजस्व आय का औसत 10.40 लाख रूपए प्रतिदिन रहा है। वर्ष 2021-22 में 24 फरवरी, 2021 को रियायत की अधिसूचना जारी होने की तारीख से 10 माह की अवधि में 50 लाख रूपए तक के फ्लैट के दस्तावेजों का प्रतिदिन का औसत 54 तथा प्रतिदिन का राजस्व औसत 82.43 लाख रूपए है, जो दस्तावेजों की संख्या के मामले में 13 गुना एवं राजस्व के मामले में 8 गुना वृद्धि को दर्शाता है। इस वर्ष के बजट में बहुमंजिला भवनों में 50 लाख रूपए तक के फ्लैट्स के विक्रय दस्तावेजों पर दी गई इस रियायत से आमजन को काफी राहत मिली है और राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है।

एमनेस्टी योजना को मंजूरी

मुख्यमंत्री गहलोत ने पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के बकाया प्रकरणों में स्टांप ड्यूटी पर देय ब्याज एवं शास्ति में रियायत के लिए विशेष राहत (एमनेस्टी) योजना को मंजूरी दी है। यह योजना 1 जनवरी, 2022 से 31 मार्च, 2022 तक प्रभावी रहेगी। गहलोत के इस निर्णय से लंबित मुद्रांक प्रकरणों का निस्तारण संभव होगा और आमजन को इनमें स्टाम्प ड्यूटी पर ब्याज एवं शास्ति में छूट से राहत मिलेगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पूर्व में भी स्टाम्प ड्यूटी पर देय ब्याज एवं शास्ति में छूट के लिये विशेष राहत योजना जारी की थी, जिसकी अवधि 31 मार्च, 2021 तक थी। इस अवधि में 5040 प्रकरणों का निस्तारण कर ब्याज एवं शास्ति में 60.46 करोड़ रूपए की छूट प्रदान की गई थी।

व्यापारियों को राहत देने के लिए एमनेस्टी स्कीम अब 31 जनवरी तक

मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्य में आरजीएसटी एक्ट-2017 लागू होने पर कतिपय अधिनियम समाहित हो जाने के कारण बकाया रही मांगों के संबंध में व्यापारियों को राहत दिए जाने के लिए लागू की गई एमनेस्टी योजना-2021 की समयावधि 31 जनवरी, 2022 तक बढ़ाने की भी मंजूरी दी है।

सरकार तेल कंपनियों ( goverment oil companies ) ने लगातार 58वें दिन पेट्रोल और डीजल ( Petrol diesel prices today ) की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया। जयपुर में शनिवार को पेट्रोल का दाम 107.06 रुपए और डीजल का दाम 90.70 रुपए प्रति लीटर रहे। राजस्थान सरकार ने 17 नवंबर माह की शुरुआत में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती की थी, जिसके बाद पेट्रोल 4.04 रुपए और डीजल 5.01 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया था। राज्य सरकार ने पेट्रोल पर वैट 36 के बजाय 31.04 प्रतिशत और डीजल पर 26 के 19.30 प्रतिशत कर दिया था। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपए तथा 10 रुपए प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की थी। घरेलू बाजार में 43 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.97 रुपए व डीजल के दाम 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए व डीजल के दाम 94.14 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल के दाम 91.43 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

शहर में साइबर ठगी के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है। साइबर ठग आए दिन भोले भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे है। आलम यह है कि ठग कभी क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के नाम पर तो कभी खाता बंद ना हो जाए की कहकर ठगी कर रहे हैं। साइबर क्राइम थाना पुलिस की दो दिन पहले एक शातिर ठग को पकड़ा जो कभी एसबीआई बैंक का फर्जी कर्मचारी बनकर तो कई बैंक मैनेजर बनकर लोगों को फोन करता था और उसकी बातों में आए लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अब तक करीब 12 से ज्यादा वारदात कर चुका हैं। पुलिस ने बताया कि पूरे वर्ष की बात की जाए तो अब तक साइबर ठगी के 35 प्रकरण दर्ज हुए और अब तक ठगी के मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।
थानाप्रभारी सतीश चंद ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ताहिर खान रामपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी पढ़ाई के नाम पर दसवीं पास है और अपने साथी साथी के साथ ठगी की वारदात को लगातार अंजाम दे रहा था। पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया, जबकि इस मामले में उसके मास्टर माइंड साथी को पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही हैं। पुलिस की एक टीम आरोपी की लोकेशन के आधार पर दबिश देने की तैयारी कर रही हैं।

इस तरह करता था ठगी
आरोपी ताहिर खान मोबाइल फोन से रोजाना सैकड़ों फोन करता है। आरोपी की मानें तो लोगों में अब जागरूकता आई है, पहले वह आसानी से तीन से चार लोगों को अपना शिकार बनाता था। जबकि अब दो तीन लोग उसके झांसे में आ जाते हैं। आरोपी क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए बैंक कर्मचारी बनकर पीड़ित से कार्ड की डिटेल पूछकर मोबीक्विक पेटीएम के माध्यम से बैंक खातों में धोखाधड़ी से लाखों रुपए निकाल लेता हैं।

आरोपी के बैंक खाते में लाखों रुपए का लेन-देन
पुलिस ने पड़ताल की सामने आया कि आरोपी के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में आधार कार्ड केवाईसी से रुपए का विड्राल किया गया, जिसमें लाखों रुपए के लेन-देन की जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस ताहिर का रिमांड लेकर पूछताछ कर रही हैं।

इनका कहना है-
पुलिस साइबर ठगों को पकड़ने का पूरा प्रयास कर रही है और काफी सफलता भी मिली हैं। नए साल में लोग किसी को भी अपने मोबाइल के ओटीपी ना बताए और ना ही किसी भी तरह की बैंक डिटेल नहीं दे। पुलिस एक साल में 25 लोगों कोे गिरफ्तार कर चुकी हैं और आने वाले साल में ठगों पर पुलिस का शिकंजा और कसा जाएगा।
सतीश चन्द्र थानाप्रभारी साइबर क्राइम थाना

जयपुर।

राज्य सरकार ने कच्ची बस्तियों के नियमन को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि कच्ची बस्ती के पट्टे 99 वर्ष की लीज पर ही दिए जाएंगे। इस दौरान आवेदनकर्ता से एकमुश्त लीज के लिए नियमन राशि का एक प्रतिशत लिया जाएगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसी प्रकरण में अगर अल्पावधि के लिए पहले ही पट्टे दे दिए गए हैं तो ऐसे पट्टे समर्पित करा कर जारी कर 99 वर्ष की लीज के आधार पर पट्टे जारी किए जाएं।

एलएसजी और यूडीएच ने संस्थानिक भूखंड, फॉर्म हाउस और रिसोर्ट के प्रकरणों को लेकर भी बड़ी राहत दी है। दोनों की तरफ जारी आदेश के तहत इन मामलों में पुनर्ग्रहण राशि अब पहले से कम देनी होगी। इस राशि की गणना उस आरक्षित दर से होगी जो नीलामी के समय लागू की थी। यह छूट 20 अगस्त, 2015 से पहले के प्रकरणों पर लागू होगी। इन प्रकरणों में पुनर्ग्रहण राशि की गणना वर्ष 2015 में लागू आरक्षित दर के आधार पर की जाएगी। अन्य मामलों में 31 दिसंबर 2019 तक ही गणना की जाएगी। आपको बता दें कि सरकार अभियान को लेकर लगातार छूट पर छूट दे रही है, लेकिन निकाय फिर भी पट्टा देने में तेजी नहीं ला पा रहे हैं।

अजमेर संभाग में लगाया प्रेक्षक

सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर अजमेर संभाग के लिए एक और प्रेक्षक लगाया है। पूर्व आईएएस भंवर सिंह चारण को प्रेक्षक लगाया गया है। संभाग में पहले से एक प्रेक्षक लगा हुआ है। मगर अजमेर संभाग के निकायों की परफॉरमेंस अच्छी नहीं होने की वजह एक अतिरिक्त प्रेक्षक लगाया गया है।

शहर में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलन्द हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सांगानेर थाना इलाके में बदमाशों ने एक व्यक्ति का अपहरण किया, और फिर उसे सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं मारपीट करने का बदमाशों ने वीडियों भी बनाया। पीडि़त ने इस पूरे मामले में दो जनों को खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही हैं।
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में ग्राम उखलाणा, अलीगढ़ टोंक हाल रघुनाथपुरी द्वितीय सांगानेर निवासी इन्‍द्रेश मीना ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 30 दिसंबर वह अपने घर पर था। दोपहर ढाई बजे अपने रूम से नीचे आया तो अचानक एक सफेद रंग की कार तरफ आई जिसमें चार आदमी नकाबपोश बैठे हुऐ थे। उन लोगो ने उसे जबरदस्‍ती खींचकर कार मे बिठा लिया और कार को वहां से तेजगति से निकाल लिया। इसके बाद आरोपी कार को नारायणा हॉस्‍पिटल होकर शिवदासपुरा के जंगल मे ले गए और उसके साथ गाड़ी में मारपीट की।

मारपीट करने के बाद बनाया वीडियो-
आरोपी इन्द्रेश को शिवदासपुरा के जंगल में ले गए जहां उसके साथ पहले गाड़ी में मारपीट की। इसके बाद उसे थोड़ी दूर ले जाकर गाड़ी रोककर दुबारा मारपीट की और उसके बाद मारपीट का वीडियो भी बनाया। पीड़ित का कहना है कि वह उनसे हाथ जोड़कर गुहार लगाता रहा और उनसे अपनी गलती पूछता रहा, लेकिन किसी को दया नहीं आई।

नकाब हटा तब पहचान
पुलिस को पीड़ित ने बताया कि आरोपी कार में नकाब पहनकर आए थे। मारपीट करते समय दो लोगों के चेहरे से नकाब हट गया। नकाब हटा तो उसने दोनों को पहचान लिया। इनमें एक व्यक्ति विजयगढ़ निवासी घनश्याम मीना और दूसरा हेमन्त था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।

New Year 2022 Good News: नववर्ष—2022 की शुरुआत विभिन्न योग संयोगों में हुई। खास बात यह है कि नया साल शनिवार से शुरू होकर शनिवार को ही खत्म होगा। ज्योतिषविदों के मुताबिक इस दिन ज्येष्ठा नक्षत्र, मासिक शिवरात्रि होने के साथ ही कई शुभ योग रहे।

शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या वाले जातक काली वस्तुओं, तेलाभिषेक जरूर करें। शनि—बुध के द्विग्रह योग बनेगा, नए साल के लिहाज से यह राशि परिवर्तन प्रजाहित और प्रजातंत्र में कई मायनों में खास होगा। कई नई योजनाएं शुरू होगी, साथ ही कमजोर तबके को विशेष फायदा मिलेगा। ज्योतिषाचार्य पं.विनोद शास्त्री ने बताया कि वर्ष 2022 कन्या लग्न में शुरू हो चुका है। इस साल राहु, केतु, शनि बृहस्पति के ग्रह संयोग खास होंगे। इससे आर्थिक गतिविधियों में गति मिलेगी। आमजन हरियाली को नकारात्मक उर्जा को दूर करने के लिए पौधे लगाए। चार ग्रहण में से दो ग्रहण दिखाई देंगे।

ज्योतिषाचार्य पं.राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया किनववर्ष 2022 अंक गणित के हिसाब से 2022 का योग 6 अंक होता है। मूलांक 6 का स्वामी शुक्र को कहा गया है जो धन,ऐश्वर्य , सुख, संपत्ति और निरोगी काया देने वाले है। शनिवार के दिन किए गए सभी कार्य स्थाई होते हैं । कुमार योग और सर्वार्थसिद्धि योग में नववर्ष का आगमन होने से यह सभी के लिए सुखसमृद्धि दायी होगा।

देवदर्शनों के लिए उमड़ी भीड़

नववर्ष—2022 के पहले दिन मंदिरों में अलसुबह से भगवान के दर्शनों के लिए भक्तों की रौनक देखने को मिली। शहर आराध्य गोविंद देव जी से लेकर आमेर स्थित शिला माता मंदिर, मोतीडूंगरी गणेश मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों ने प्रभु के दर्शन कर सुखसमृद्धि, कोरोना से मुक्ति की कामना की। इस दौरान भक्तों ने नए साल में कई संकल्प भी लिए। नए साल में कोरोना के मद्देनजर शहर के बड़े मंदिर प्रबंधनों ने कोरोना के मद्देनजर विशेष तैयारियां भक्तों के दर्शनों के लिए की है।


गोविंद देव जी, मोती डूंगरी गणेश मंदिर, खोले के हनुमान मंदिर, अक्षयपात्र, अक्षरधाम, इस्कॉन, आमेर स्थित शिलामाता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पहुंचकर दर्शन किए। हालांकि बीते साल के मुकाबले इस बार ज्यादा भीड़ मंदिरों में नहीं देखने को मिली। इस दौरान भगवान का विशेष श्रृंगार हुआ। वहीं भगवान का अभिषेक करवाकर विशेष पकवानों की झांकी सजाई गई। गोविंद देव जी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में विशेष पूजा हुई। कृष्ण बलराम मंदिर जगतपुरा में हरिनाम संकीर्तन सहित अन्य आयोजन हुए।

करधनी थाना इलाके में बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी के घर संदिग्ध लिफाफा देने की कोशिश की, परिवार के चिल्लाने पर बदमाश वहां से भाग छूटे। जिस समय बदमाश आए उस समय का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस सीसीटीवी में आए फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही हैं।
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में थाने में पुलिसकर्मी के बेटे विशाल चौधरी ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह दादी का फाटक झोटवाड़ा बैनाड रोड पर रहते हैं। 31 दिसंबर को 1.50 बजे दो व्यक्ति आए। जिनमें से एक व्यक्ति ने सफेद कुर्ता पायजामा पहन रखा था, जबकि दूसरा व्यक्ति पेट शर्ट पहने हुए थे। बदमाशों ने आते ही उसकी मां से पूछा कि आप मुरारी जी की पत्नी हो क्या। तब हां कहने पर उन्होंने बेटे को देखते हुए कहा कि तुम अंदर जाओ हमें इनसे बात करनी है। इस पर बेटे को सही नहीं लगा तो उसने कहा कि हमें कोई बात नहीं करनी। तभी उन्होंने एक लिफाफा निकालते हुए कहा कि इसे पढ़ लेना और उनकी पत्नी के गले की तरफ हाथ डाला तो उन्होंने डर की वजह से लिफाफा बाहर की तरफ फेंक दिया। यह देख घर के लोग चिल्लाने लगे तो बदमाश भागने लगे और कुछ दूर जाने के बाद एक दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी को लेकर भागने लगे। पीड़ित का कहना है कि उन्हें डर है कि उनके साथ भविष्य में कोई घटना घट सकती हैं।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश
पुलिस ने बताया कि जिस समय यह पूरा घटनाक्रम हो रहा है, उसी दौरान बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा वाक्या कैद हो गया। हालांकि सीसीटीवी फुटेज काफी धुंधले आए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी हैं।

OMICRON Rajasthan Jaipur शहर में बढ़ते कोरोना संग्रहण को लेकर हैरिटेज नगर निगम ने भी तैयारी तेज कर दी है। Heritage Municipal Corporation की ओर से लोगों को AWARE COVID 19 जागरूक करने के लिए 'रोको टोको' अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत लोगों को कोविड प्रोटोकॉल को लेकर जागरूक करने के साथ मास्क लगाने के लिए समझाइश की जाएगी। इसके बाद अगर लोग मास्क नहीं लगाते पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस अभियान के दौरान मुख्य फोकस शहर के बाजार, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अधिक रहेगा।

नगर निगम अधिकारियों की मानें तो कोरोना रोकथाम को लेकर प्रयास शुरू कर दिए गए है। इसके लिए लोगों को मास्क बांटना शुरू कर दिया गया है। वहीं शहर में जगह—जगह बैनर पोस्टर लगाकर लोगों को कोविड गाइडलाइन की पालना करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। अब इसी कड़ी में नए साल के इस पहले सप्ताह में हैरिटेज निगम की ओर से 'रोको—टोको' अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें निगम अधिकारियों के साथ कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। ये टीम बनाकर शहर में बाजारों व भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाकर बिना मास्क मिलने वाले लोगों को टोकेंगे और मास्क लगाने के लिए समझाइश करेंगे। समझाइश के बाद भी अगर लोग मास्क नहीं लगाते मिले तो जुर्माना वसूल किया जाएगा।

अभी तक की तैयारी...
— हैरिटेज नगर निगम ने शुरू किया कोविड जागरूकता अभियान
— लोगों को बांटेंगे 2 लाख मास्क
— प्रथम चरण में डेढ़ लाख मास्क बांटना किया शुरू
— 50 हजार मास्क खरीदने के लिए लगाया टेंडर

ये भी तैयारी...
— जोन वाइज नोडल अधिकारी तय किए जाएंगे, इन अधिकारियों की कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराने के साथ जनजागरण अभियान की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
— पार्षदों, विभिन्न संगठनों व व्यापारिक संगठनों के साथ जनजागरण अभियान शुरू करेंगे। इसमें व्यापारियों का सहयोग भी लिया जाएगा।
— विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से टीम बनाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
— कोविड प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने वालों पर जुर्माना वसूल किया जाएगा।

JAIPUR आने वाले दिनों में शहर में विभिन्न विकास कार्य करवाये जाएंगे। इसके साथ ही गिरधारीपुरा में नई योजना सृजित की जाएगी। वहीं 2.35 करोड में Tonk Road पर अजमेरी गेट से सांगानेर फ्लाईओवर तक मरम्मत व रख-रखाव Development Work के काम होंगे। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में हुई पीडब्ल्यूसी की बैठक में 46 करोड रूपये स्वीकृत कियेे गये। इसमें जोन-07 में ग्राम गिरधारीपुरा में खसरा नं. 57 व 59 रकबा 20887.74 वर्गमीटर में योजना सृजित करने का निर्णय लिया गया। लोहामण्डी योजना के क्रियान्वयन के साथ-साथ समीप सरकारी व वन विभाग की लगभग 135 हेक्टेयर भूमि पर सघन पौधारोपण, संरक्षण एवं पार्क विकास के कार्य के लिए 13 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

टोंक रोड पर अजमेरी गेट से सांगानेर फ्लाईओवर तक मरम्मत एवं रख-रखाव कार्यो के लिए 2.35 करोड रू. की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। गोकुल नगर योजना में स्थित पार्को में स्ट्रीट लाईट लगाये के लिए 2.13 करोड रू. की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। पीएचईडी की ओर से बीसलपुर लाईन बिछाने के लिए किये गये रोड कट्स की मरम्मत व सदृढीकरण के लिए 4.27 करोड रू. की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

रिंग रोड परियोजना के पीएपी क्षेत्र में विद्युतीकरण कार्य के लिए 4.96 करोड रू. प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। जोन-5 के सेक्टर- 5 व 6 में आंतरिक सडकों के नवीनीकरण के लिए 2.29 करोड रू. की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। जेडीए क्षेत्राधिकार में स्ट्रीट लाईट्स की मरम्मत एवं रख-रखाव के लिए 2.60 करोड की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

बी-2 बाईपास जंक्शन पर यातायात सुधारीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य की जीएडी का अनुमोदन किया गया। सेंट्रल पार्क में प्रस्तावित गांधी दर्शन म्यूजियम की ड्रॉईंग का अनुमोदन किया गया। रिंग रोड परियोजना में स्थित ग्राम भांकरोटाकला में क्षे. 74317.22 वर्गमीटर रिज्वर्ड भूमि पर प्लानिंग करवाने जाने का निर्णय लिया गया।

सारथी मार्ग (अजमेर रोड से सी-जोन बाईपास एचटी लाईन के नीचे) पर सडक एवं मीडियन नवीनीकरण एवं मरम्मीकरण कार्य के लिए 2.93 करोड रू. की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। जोन-05 क्षेत्र में रोड कट के मरम्मतीकरण कार्य के लिए 2.37 करोड रू. की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

जोन-02 में सिविल लाईन विधानसभा क्षेत्र में मुख्य सडकों (नगर निगम क्षेत्राधिकार) के नवीनीकरण के लिए 6.68 करोड रू. की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। जोन-12 में ग्राम नटलालपुरा योजना में विभिन्न विकास कार्यो के लिए 2.41 करोड रू. की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

Weather Update: जयपुर. पौष मास में मौसम में बदले मिजाज के बीच एक बार फिर से प्रदेश में गलनभरी सर्दी से पारे में गिरावट का दौर जारी है। नववर्ष—2022 की शुरुआत भी कडाके की सर्दी से हुई।

खासतौर पर जयपुर का शेखावाटी अंचल सबसे ठंडा रहा। बीते तीन दिनों में रात के तापमान में करीब 6 से 8 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश के फतेहपुर, जोबनेर, सीकर, चूरू में रात का तापमान एक बार फिर से जमाव बिंदु की ओर बढ़ने लगा है। बीती रात 1.8 डिग्री सेल्सियस के साथ फतेहपुर में सबसे सर्द रात दर्ज की गई। छह से अधिक जगहों पर पारा जमाव बिंदु के नजदीक दर्ज किया गया। दर्जनभर जिलों का पारा सात से आठ डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।

आने वाले दिनों में मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक दिनों तक दिन और रात के तापमान में गिरावट की चेतावनी जारी की गई है तो वही 5 और 6 जनवरी से राजस्थान में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है। कुछ भागों में 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक कहीं-कहीं हल्की बारिश और मावठ की संभावना जताई गई है। साथ ही उत्तरी राजस्थान में घने कोहरे, शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।

नवंबर- दिसंबर में छह बार सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग की मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के कुछ इलाकों में फिर सक्रिय होगा। इसके चलते 6 से 8 जनवरी तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। साल 2021 में नवंबर और दिसंबर के दौरान करीब छह बार पश्चिमी विक्षोभ का जोर रह चुका है , लिहाजा मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिला है। अब नए साल में जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं।

फसलों पर भी असर
लिहाजा सर्दी का असर ज्यों का त्यों बना हुआ है। तेज ठंड का असर फसलों पर भी नजर आने लगा है, कई खेतों में फसलें मुरझा गई है। इधर किसानों को पाले से फसल का नुकसान होने का डर सता रहा है। इसके साथ ही रबी सहित अन्य फसलों के लिए यह मौसम बेहतर माना जा रहा है। मौसमी सब्जियों पर भी मौसम का असर देखने को मिल रहा है।


प्रमुख जगहों का पारा
फतेहपुर का 1.8 डिग्री सेल्सियस, करौली का 3,अलवर का 4.5, जयपुर का 7.4, सीकर का 3.5, वनस्थली का 5.8, चूरू का 2.8, नागौर का 6.8, गंगानगर का 5.3,फलौदी का 6.8, बीकानेर का 8.9, हनुमानगढ का 2.5, सिरोही 9.4, नागौर का 4.8, सवाईमाधोपुरका 6.7, जालौर का 10.3, अजमेर का 6.9, भीलवाडा का 7.4, वनस्थली का 5.8 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में बारिश कहीं नहीं हुई।

1. मिलान बिना इनपुट क्रेडिट नहीं
एक जनवरी से अब जीएसटीआर3बी और फार्म जीएसटीआर 2 ए/बी में बिल के ब्योरे की मैचिंग अनिवार्य होगी। इसके बिना कारोबारी को कोई भी इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं मिलेगा। इस तरह से अब विक्रेता और खरीदार का ब्योरा अगर मैच नहीं होता है या विक्रेता बिल अपलोड नहीं करता है तो खरीदार को कोई इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं मिलेगा। वर

2. अधिकारियों के प्रोपर्टी अटैच करने के अधिकार बढे़: नए साल से मोदी सरकार ने जीएसटी में एक और बढ़ा बदलाव कर दिया है। अब जीएसटी अधिकारियों को यह भी अधिकार होगा कि जबकि किसी कारोबारी को समन दिया हुआ है या मामले में स्क्रूटनी यानी जांच चल रही है, तब भी विभाग चाहे तो वह कारोबारी की प्रोपर्टी और बैंक खातों को प्रोविजनली अटैच कर सकता है।


3. नोटिस दिए बिना ही कारोबारी से रिकवरी का अधिकार : नए साल में जीएसटी अधिकारियों को ये शक्ति मिल गई है कि अगर किसी मामले में जीएसटीआर 1 में दर्शाया हुआ टर्न ओवर जीएसटीआर 3 बी में दर्शाए टर्न ओवर से ज्यादा है तो विभाग को रिकवरी ऑफ टैक्स का नोटिस दिए बिना ही कारोबारी से रिकवरी का अधिकार होगा।

4. ईवे बिल में गलती पड़ेगी भारी: ईवे बिल जारी करने के मामले में किसी भी प्रकार की गलती होने पर अब कारोबारी के पास अपील का अधिकार तो होगा पर अपील करने के लिए 25 प्रतिशत पैनल्टी पहले ही जमा करनी होगी। अब तय जुर्माने की धनराशि की 25 प्रतिशत रकम जमा करने पर ही अपील की जा सकेगी। बता दें कि एक जनवरी से ही बिना ईवे के माल पकड़े जाने पर जुर्माना भी दोगुना लगेगा।

5. अब जमैटौ और स्विगी भरेंगे टैक्स: ऑनलाइन फूड डिलेवरी ऑर्डर करने पर अब रेस्टोरेंट के बजाए ईकॉमर्स ऑपरेटर यानी जमैटो या स्विगी को ही 5 प्रतिशत टैक्स जमा कराना होगा। इस तरह से ऑनलाइन डिलेवरी पर अब फूड ऑर्डर करने पर अब टैक्स लेने के अधिकार रेस्टोरेंट के बजाए ईकॉमर्स ऑपरेटर को दे दिया गया है।

जूते हो गए महंगे, कपड़ों पर लटकी तलवार

साथ ही नए साल से जीएसटी पर 5 बुरी खबरें हैं तो एक अच्छी खबर भी है। जीएसटी काउंसिल की शुक्रवार 31 दिसंबर हुई 46वीं बैठक में काउंसिल ने कपड़ों पर लगने वाले जीएसटी की दर को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फ़ीसदी करने के अपने पुराने फ़ैसले को फ़िलहाल टालने का निर्णय किया है।
लेकिन जूतों और अन्य फुटवियर सामानों पर बढ़ी हुई दरें एक जनवरी से लागू करने के फ़ैसले को बरक़रार रखा है। इसका असर ये पड़ेगा कि इन सामानों पर लगने वाला जीएसटी 5 फ़ीसदी से बढ़कर 12 फ़ीसदी हो जाएगा जिससे जूते महंगे हो जाएंगे।

हालांकि कपड़ों पर भी राहत केवल अस्थायी मालूम पड़ती है। जीएसटी दरों को तार्किक बनाने के लिए काउंसिल की ओर से बनाई गई कमिटी अब कपड़ों के मामले पर भी विचार करेगी। कमिटी फरवरी में अपनी रिपॉर्ट देगी जिसके बाद फरवरी के अंत में या मार्च में एक बार फिर जीएसटी दरों की समीक्षा की जाएगी।

कारोबारी से लेकर टैक्स प्रोफेशनल, सभी को सताने लगा इंस्पेक्टर राज का डर


न्याय के सिद्धांत के विपरीत, बढ़ेगा भ्रष्टाचार
सुनवाई का अवसर दिए बिना कार्रवाई और वसूली न्याय के स्वाभाविक सिद्धांत के विपरीत है। अर्थदंड की उच्च दरों से बिजनेस सेंटीमेंट पर नकारात्मक असर होगा और अधिकारियों की इस तरह की असीमित शक्ति दिए जाने से भ्रष्टाचार बढ़ने की पूरी आशंका है। सतीश गुप्ता, अध्यक्ष, राजस्थान कर सलाहकार संघ


बदलाव जीएसटी कानून की भावना के विरुद्ध, भ्रष्टाचार बढ़ना तय

आज से जीएसटी में जो नियम-कानून बदल रहे हैं, उससे छोटे कारोबारियों पर विपरीत असर पड़ना तय है। साथ ही ये बदलाव जीएसटी कानून की भावना के विरुद्ध हैं। जीएसटी में सब कुछ ऑनलाइन ही होना था। पर इन बदलावों से कारोबारी और विभाग का ऑफलाइन मिलना जुलना तय है और इससे भ्रष्टाचार तो 100 प्रतिशत बढ़ेगा। सुभाष गोयल, राजस्थान अध्यक्ष, कैट


नए बदलाव जीएसटी कानून की आत्मा के अनुकूल
पिछले साल 40 हजार करोड़ के फेक बिल जीएसटी में जारी हुए हैं। नए प्रावधानों से जीएसटी चोरी पर लगाम लगेगी। नए बदलाव जीएसटी कानून की आत्मा के अनुकूल हैं। अरविंद मिश्रा, एडिशनल कमिशनर, एसजीएसटी

Tags:
  • special

जयपुर। राज्य की गहलोत सरकार ने नए साल के पहले दिन ही नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। गहलोत सरकार ने देर रात एक आदेश जारी करते हुए 46 आईएएस 37 आईपीएस और 9 आईएफएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है। इन सभी अधिकारियों को अधिकार प्रभाव से नए पदों पर कार्य ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं।

बड़ी बात यह कि आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में आरएएस से आईएएस प्रमोट किए गए अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। वही आईएएस अफसरों की तबादला सूची में कई बड़े चेहरे भी शामिल किए गए हैं जिनमें अभय कुमार, नीरज के पवन, वीणा प्रधान, आरती डोगरा जैसे चेहरे भी शामिल है। इसके अलावा आईपीएस अफसरों में भी कई बड़े चेहरे तबादला सूची में शामिल हैं।


चर्चाएं जोरों पर
इधर राज्य सरकार की ओर से 46 आईएएस 37 आईपीएस और 9 आईएफएस अफसरों के तबादले सूची को लेकर नौकरशाहों के बीच ही चर्चाएं जोरों पर है। वहीं नौकरशाही में देर रात जंबो तबादला सूची को लेकर सियासी गलियारों में भी कई तरह की चर्चा चल पड़ी है। चर्चा इस बात की है कि सरकार के चौथे साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नौकरशाहों पर लगाम लगाना चाहते हैं। साथ ही सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं और फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वित सही तरीके से हो, इसको मद्देनजर रखकर भी आईएएस अफसरों के तबादलें किए हैं साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था भी दुरुस्त रहे इसके लिए आईपीएस अफसरों के भी बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं।


इन 46 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले
-अभय कुमार------------एसीएस गृह रक्षा और मुख्य सचिव परिवहन विभाग
- वैभव गालरिया---------- प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा
-टी रविकांत-------------- प्रमुख शासन सचिव वित्त राजस्व विभाग जयपुर
-सुबीर कुमार------------- प्रमुख सचिव राज्यपाल
-नीरज के पवन------------- संभागीय आयुक्त बीकानेर
-वीना प्रधान--------------- प्रबंध निदेशक राज राजसीको जयपुर
-भंवरलाल मेहरा------------ संभागीय आयुक्त अजमेर
आरती डोगरा---------------- सचिव मुख्यमंत्री
-वी सरवन कुमार------------- शासन सचिव गृह विभाग जयपुर
-अमित ढाका------------------ सचिव मुख्यमंत्री राजस्थान
उर्मिला राजोरिया--------------- आयुक्त आईसीडीएस जयपुर
सुधीर कुमार शर्मा ---------------शासन सचिव वित्त बजट विभाग
नरेश कुमार ठकराल------------ शासन सचिव वित्त (व्यय) विभाग
-घनेंद्र भान चतुर्वेदी------------- विशिष्ट स्थान सचिव न्याय विभाग
-परमेश्वर लाल---------------- विशिष्ट शासन सचिव श्रम विभाग
-प्रज्ञा केवलरामानी-------------- अतिरिक्त आयुक्त आबकारी
--रामअवतार मीणा---------- प्रबंध निदेशक अजा-जजा वित्त विकास सहकारी निगम
-रामदयाल मीणा------------ सदस्य राजस्व मंडल अजमेर
- खजान सिंह---------------- सदस्य राजस्व मंडल अजमेर
-एम एल चौहान-------------- सदस्य राजस्व मंडल अजमेर
-लक्ष्मीनारायण मंत्री---------- सदस्य राजस्थान कर बोर्ड अजमेर
-इकबाल खान--------------- संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा विभाग जयपुर
-कल्पना अग्रवाल----------- निदेशक राज्य बीमा प्रावधाई निधि विभाग
-डॉ मनीषा अरोड़ा------------- प्रबंध निदेशक आरटीडीसी
-सुनील शर्मा------------------ आयुक्त खाद्य सुरक्षा निदेशालय
-श्वेता चौहान---------------- उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोधपुर पाली मारवाड़ क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण
-डॉ गौरव सैनी--------------- सीईओ जिला परिषद अलवर
-डॉक्टर सौम्या झा-------------- संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग
-अतुल प्रकाश-------------- सीईओ जिला परिषद डूंगरपुर
-अभिषेक सुराना----------- सीईओ जिला परिषद जोधपुर
-देसल दान--------------- सीईओ जिला परिषद टोंक
-डॉ शिल्पा सिंह--------- सीईओ जिला परिषद भीलवाड़ा
-टी शुभ मंगला -----------सीईओ जिला परिषद जैसलमेर
-रामप्रकाश------------ सीईओ जिला परिषद पाली
-मोहम्मद जुनेद--------- सीईओ जिला परिषद गंगानगर
-मयंक मनीष------------ सीईओ जिला परिषद उदयपुर
-नित्या के---------------- सीईओ जिला परिषद बीकानेर
-अभिषेक खन्ना------- सीईओ जिला परिषद सवाई माधोपुर
-उत्साह चौधरी--------- सीईओ जिला परिषद राजसमंद
-अपर्णा गुप्ता------------ सीईओ जिला परिषद चित्तौड़
-कनिष्क कटारिया-------- एसडीएम माउंट आबू
-राहुल जैन--------------- एसडीएम ब्यावर
-सलोनी खेमका----------- एसडीएम गिर्वा
-गिरधर----------------- एसडीएम टोंक
-घिगदे स्नेहल नाना--------- एसडीएम बाली
-ललित गोयल------------- एसडीएम पाली

इन 37 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले
- विशाल बंसल-------------एडीजी कम्युनिटी पॉलिसिग
- विजय कुमार सिंह--------- एडीजी यातायात जयपुर
-हवा सिंह घुमरिया--------- एडीजी कानून व्यवस्था
-एस सेंगाथिर-------------सुरक्षा जयपुर
-रुपिंदर सिंह-------------- आईजी अजमेर रेंज
-उमेश चंद्र दत्ता----------- आईजी इंटेलिजेंस
-गौरव श्रीवास्तव------------ आईजी कार्मिक
-शरद कविराज--------- आईजी एससीआरबी
-एस परिमाला------------ आईजी कार्मिक पुलिस जयपुर
-किशन सहाय मीणा------ आईजी आरएसी जयपुर
-राजेंद्र सिंह-------------- आईजी क्राइम ब्रांच जयपुर
-जय नारायण------------ आईजी पुलिस सतर्कता जयपुर
-संदीप चौहान----------- आईजी भर्ती और पदोन्नति बोर्ड जयपुर
-प्रीति चंद्रा---------------- डीआईजी सीआईडी सीबी जयपुर
- हरेंद्र कुमार महावर--------- डीआईजी जयपुर विकास प्राधिकरण
-राहुल कोटोकी--------------- डीआईजी सीआईडी सीबी जयपुर
- विकास पाठक-------------- डीआईजी सिविल राइट्स और एंटी हुमन ट्रैफिकिंग
-ओम प्रकाश------------------ डीआईजी आर्म्ड बटालियन जयपुर
- समीर कुमार सिंह----------------- आईजी एसीबी अजमेर
- तेजराज सिंह------------------- डीआईजी कानून व्यवस्था जयपुर
-राजेश सिंह--------------------- डीआईजी एसओजी अजमेर
-जगदीश शर्मा------------------- डीआईजी पुलिस सुरक्षा जयपुर
- राजेंद्र प्रसाद गोयल------------------- डीआईजी एसीबी उदयपुर
-कालूराम रावत----------------------- डीआईजी एसीबी जयपुर
-सुनील बिश्नोई--------------------- पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर
-शिवराज मीणा--------------------- पुलिस अधीक्षक धौलपुर
-भंवर सिंह नाथावत---------------- पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर
-मामन सिंह यादव------------------ डीसीपी जयपुर मेट्रो
-केसर सिंह शेखावत-------------- एसपी कोटा शहर
-पूजा अवाना---------------------- एसपी जीआरपी अजमेर
- मृदुल कच्छावा--------------------- डीसीपी जयपुर शहर दक्षिणी
-शैलेंद्र सिंह ------------------------- पुलिस अधीक्षक करौली
-वंदिता राणा----------------------- डीसीपी क्राइम जयपुर
-विकास सांगवान-------------- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर
-जेष्ठा मैत्रेई----------------- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा
-अमित कुमार------------------ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर
-कुंदन कंवरिया------------- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयपुर


इन 9 आईएफएस अफसरों के तबादले
वहीं सरकार ने जिन 9 आईएफएस अफसरों के तबादले किए हैं उनमें उनमें वेंकटेश शर्मा- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक जयपुर, राजेश कुमार गुप्ता- सचिव मुख्यमंत्री, केसीए अरुण प्रसाद -अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्पादन जयपुर, कैलाश चंद्र मीणा- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक संरक्षण जयपुर, पी काथिरवेल मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर, शैलजा देवल- मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान और प्रशिक्षण जयपुर,
एस आर वेंकटेश्वर मूर्ति-मुख्य वन संरक्षक जोधपुर, हनुमान राम-वन संरक्षक वन्यजीव जोधपुर, बेगाराम जाट वन संरक्षक प्रबोधन जोधपुर के पद पर लगाया है।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
Coronavirus In Rajasthan: बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ऑपन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा सहित जिले के मंत्री-विधायकों तथा मेयर ने स्कूल बंद रखने का सुझाव दिया। चिकित्सा मंत्री मीणा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, नगर निगम ग्रेटर की मेयर शील धाभाई सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने कहा कि बच्चों में कोरोना अधिक तेजी से फैलने की आशंका है। फिलहाल स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां चल रही हैं, लेकिन 3 जनवरी को जब स्कूल खुलने लगेंगे, तो स्थिति गम्भीर हो सकती है।

सीएमएचओ को फटकार
मुख्यमंत्री गहलोत ने मात्र 3 से 4 हजार प्रतिदिन हो रही सैम्पलिंग को लेकर नाराजगी जताई और सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा की फटकार भी लगाई। गहलोत ने कहा कि सैम्पलिंग की संख्या कौन तय करता है? दिल्ली में क्या हालात बने, आपने देखे। जयपुर प्रदेश की राजधानी है, इसे हल्के में मत लेना...क्या आपको 10 हजार सैंपल प्रतिदिन नहीं लेने चाहिए?

मंत्रियों में वाकयुद्ध, सीएम बोले- लाइव है
करीब ढाई घंटे चले ओपन मंथन के बीच परसादी लाल मीणा, खाचरियावास एवं जलदाय मंत्री महेश जोशी के बीच वाकयुद्ध भी चला। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ये ओपन वीसी है...आपको 1 लाख 90 हजार 84 लोग सुन रहे हैं। आप लोगों की भावना लोगों तक पहुंच गई है। अब फैसला राज्य सरकार करेगी।

प्रताप सिंह खाचरियावास: शादियों में लोगों की संख्या पर पाबंदी सही नहीं है, इससे गरीब मारे जाएंगे। लाइट उठाने वाले, बैंड-बाजे वाले। बहुत गरीबी है।

अशोक गहलोत : इनकी पैरवी आप अलग से करो। भले ही घर बैठे पैसे देने की बात करो। बचाव जरूरी है, उससे समझौता मत करो।

खाचरियावास: आप फिर धार्मिक स्थल बंद कर दो, कोई बुरा नहीं मानेगा। शादी ब्याह पर पाबंदी मत लगाना।

महेश जोशी: एक तरफ तो नया साल मनाने के लिए छूट दे रहे हैं और दूसरी ओर धार्मिक स्थल बंद कर दें।

अशोक गहलोत: धार्मिक स्थल बंद करने और नए वर्ष के सेलिब्रेशन में कोई लिंक नहीं है, देखो।

परसादी लाल: 31 दिसंबर की रात की पार्टी के लिए दी गई छूट का जनता के बीच मैसेज सही नहीं गया।

खाचरियावास: छूट देना सही रहा। अगर छूट नहीं देते तो टकराव की स्थिति बनती।

महेश जोशी: हम रोक लगाने की नहीं, बल्कि रोक खोलने की बात कर रहे हैं।

खाचरियावास: मैं मंदिरों की बात नहीं कर रहा।

अशोक गहलोत: आपको 1 लाख 90 हजार 84 लोग सुन रहे हैं। आप लोगों की भावना लोगों तक पहुंच गई है। अब फैसला राज्य सरकार करेगी।

जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की गहलोत सरकार अब सख्ती बरतने के मूड में है। गहलोत सरकार बढ़ते कोरोना के मामलों पर रोकथाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकार की ओर से 2 जनवरी को कोरोना प्रोटोकॉल की नई गाइडलाइन भी जारी करने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग को कोरोना की नई गाइडलाइन जारी करने के निर्देश दे दिए हैं।

पांचवी तक के स्कूल बंद करने का हो सकता है फैसला
बताया जा रहा है कि सरकार की नई गाइडलाइन में पांचवी तक के निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया जा सकता है। साथ ही छठी से बारहवीं तक के स्कूलों में 50 फीसदी क्षमता के साथ संख्या निर्धारित के सकती है। शुक्रवार को ही कोरोना समीक्षा ओपन बैठक में भी सरकार के कई मंत्रियों ने स्कूलों को बंद करने के सुझाव दिए थे।

धार्मिक स्थलों पर भी निर्धारित होगी संख्या
इधर धार्मिक स्थलों पर भी सरकार संख्या निर्धारित करने की तैयारी में है। साथ ही धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोई भी गाइडलाइन की पालना के निर्देश भी जारी किया सकते हैं। इसके अलावा पब्लिक प्लेस पर गहलोत सरकार सख्ती बरतने की तैयारी में है, बाजारों में भी कोविड-19 की पालना कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को दिए जाने की बात कही जा रही है।

वैक्सीनेशन को भी लेकर चलेगा प्रभावी अभियान
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से 3 जनवरी से वैक्सीनेशन को लेकर भी प्रभावी अभियान चलेगा। 31 जनवरी तक प्रदेश में सभी के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है । इसके लिए चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं सरकार 3 जनवरी से ही कोरोना की जांच का दायरा भी बढ़ाएगी। इसके निर्देश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक में अधिकारियों को दिए थे। गौरतलब है कि पिछले 2 दिन से राजधानी जयपुर में कोरोना के मामलों में तेजी से ग्राफ बढ़ा है जिसके बाद सरकार में भी इसे लेकर हड़कंप मचा हुआ है।

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में भले ही आलाकमान की ओर से नियमों की पालना के लिए कई तरह के फॉर्मूले बनाए जाते हैं, लेकिन पार्टी के अंदर ही इन फॉर्मूले पर अमल नहीं हो पाता। ताजा मामला कांग्रेस के 13 जिला अध्यक्षों में से 10 जिलाध्यक्षों को राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट करने का है। राजनीतिक नियुक्तियां मिलने के बाद कांग्रेस के 10 जिलाअध्यक्ष भी अब दोहरी भूमिका में हैं और सत्ता और संगठन में अपना दखल रखेंगे। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान की ओर से तय किए गए 'एक व्यक्ति एक पद' के सिद्धांत फॉर्मूले पर राजस्थान कांग्रेस में अमल होता नजर नहीं आ रहा है।

चुनाव लड़ चुके नेताओं को भी जगी उम्मीद
इधर कांग्रेस के 10 जिलाध्यक्षों को राजनीतिक नियुक्ति मिलने के बाद विधानसभा, स्थानीय निकाय और पंचायतों चुनाव लड़कर जनप्रतिनिधि बन चुके नेताओं को भी राजनीतिक नियुक्तियों की उम्मीद जगी है। इन नेताओं में इस बात की चर्चा है कि जब जिलाध्यक्षों को राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट किया जा सकता है तो फिर चुनाव लड़ चुके नेताओं को अन्य नेताओं को राजनीतिक नियुक्तियों में क्यों नहीं एडजस्ट किया जा सकता। जिला अध्यक्षों को राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट करने के बाद चुनाव लड़ चुके नेताओं ने भी लॉबिंग तेज कर दी है।

"एक व्यक्ति एक पद' सिद्धांत पर तीन मंत्रियों को देना पड़ा था इस्तीफा
दरअसल कांग्रेस आलाकमान की ओर से तय किए गए एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत फॉर्मूले के चलते तीन मंत्रियों को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

पंजाब का प्रभार मिलने के बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था और गुजरात का प्रभार मिलने के बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था जिसके बाद माना जा रहा था कि आगे भी इसी फॉर्मूला पर अमल किया जाएगा।

इसलिए लागू किया गया था फॉर्मूला
सूत्रों की माने तो राजस्थान कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत का फार्मूला इसलिए लागू किया गया था जिससे कि कोई भी नेता या कार्यकर्ता 2 पदों पर रहकर काम नहीं कर पाए और जिन नेताओं को लोकसभा, विधानसभा, पंचायतों और स्थानीय निकाय चुनावों में टिकट नहीं मिल पाया हो, उन कार्यकर्ताओं और नेताओं को राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट किया जाए। इसी के चलते पार्टी विधायकों और स्थानीय निकाय पंचायत चुनावों में कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव जीते नेताओं को राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट नहीं करने की बात कही जा रही थी लेकिन अब 10 जिलाध्यक्ष को राजनीतिक नियुक्तियां देकर गहलोत सरकार ने विधायकों-निकाय और पंचायतों में चुनाव लड़ चुके नेताओं की उम्मीदें जगा दी हैं।

जयपुर
नए साल के जश्न और शराब की मदहोशी ने एक परिवार के लाड़ले को छीन लिया। शहर में 180 से 200 की रफ्तार में कार दौड़ा रहे कुछ लड़कों ने एक पुलिसकमी की जान ले ली। कार सवार इतने ज्यादा नशे मं थे कि सही तरीके से खड़ा भी नहीं हो पा रहे थे। आज तड़के करीब चार बजे यह हादसा हरमाड़ा थाना क्षेत्र में हुआ है। कार सवार हरमाड़ा से होते हुए चैमू की ओर जा रहे थे। लेकिन इस दौरान पुलिसकर्मी को चपेट में ले लिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया।

रफ्तार इतनी तेज की एक ही सैकेंड में आंख से ओझल हो गई कार
दरअसल हरमाड़ा थाना इलाके में थाना चेक पोस्ट के नजदीक ही बीती रात थाने और यातायात पुलिस का जाब्ता लगाया गया था। नए साल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त भी किया गया था। रात को शांति से निकल गई लेकिन तड़के करीब चार बजे एक तेज रफ्तार कार ने पुलिसवाले की जान ले ली। हरमाड़ा पुलिस ने बताया कि शराब के ठेके पर काम करने वाले चार लड़के कार में थे। उन्होनें अपने एक साथी को पानीपेच उतारा था। वे चैमू की ओर जा रहे थे। इस दौरान नाके पर पुलिसकर्मी भी शिफ्ट बदली की तैयारी में थे और रिलेक्स थे। इसी दौरान कार चालक ने पुलिसवालों को देखकर कार और तेज कर दी। उसने पहले तो बेरिकेड को टक्कर मारी और उसके बाद डिवाईडर से कार को ठोकते हुए पास ही खडे यातायात पुलिसकमी संजय कुमार पर का चढा दी। संजय को साथियों ने अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सवार तीनों इतने ज्यादा नशे में थे कि कार छोड़कर भाग भी नहीं सके। कुछ ही दूरी तक वे भागे इस बीच अन्य पुलिसकर्मियों ने उनको दबोच लिया और थाने ले आए।

2006 बैच के पुलिसकर्मी थे संजय, राजस्थान पुलिस के लिए फुटबाल भी खेलते थे
संजय के बारे में साथियों ने बताया कि वे 2008 बैच के कांस्टेबल थे। मूल रुप से झुझुनूं के बुहाना में रहने वाले संजय परिवार के साथ हरमाड़ा के टोडी मोड के नजदीक रहते थे। वे राजस्थान पुलिस की फुटबाॅल टीम के सक्रिय सदस्य भी थे। उनके पिता आर्मी से रिटायर हैं।

दो लोगों की पार्टनरशिप में थी कार
हरमाड़ा पुलिस ने बताया कि कार में चार लोग सवार थे। उनमें राहुल यादव शास्त्री नगर, कपिल गुप्ता, गजेन्द्र सिंह और एक अन्य युवक शामिल हैं। उधर कार जयपुर नंबर की है और कार रवि कुमार एवं अमित वर्मा दो लोगों की पार्टनरशिप में खरीदी गई है। कार के दोनो ही मालिक कार में नहीं थे। पुलिस ने बताया कि राहुल यादव ने काार चलाने के लिए ली थी।

जयपुर
शादी के बाद पत्नी ने हुए मनमुटाव के चलते एक पति ने पत्नी पर हमला कर दिया और जान लेने की कोशिश की। उसके शरीर पर नौ जगहों पर चाकू मारे और उसके बाद उसे खून से सनी हालत में छोड़कर भाग गया। इस बीच पत्नी को एक रिक्शा वाले ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पिता ने बजाज नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मूल रुप से शाहपुरा निवासी रातवजार यादव की 25 साल की बेटी एकता यादव की शादी कुछ समय पहले ही प्रकाश यादव नाम के व्यक्ति से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही पति ने पत्नी को तंग करना शुरु कर दिया। कुछ दिन पहले दोनो सेपरेट हो गए। इस बीच 30 तारीख को एकता अलग कमरा लेने के लिए तैयारी करने लगी।

वह अपना सामान लेने के लिए प्रकाश के घर गई तो वहां पर लाॅक लगा हुआ था। उसने लाॅक खोला तो देखा तो अंदर पति बैठा हुआ है। उसने एकता को अंदर लेकर अंदर से लाॅक कर लिया। उसके बाद उसे पहले तो बुरी तरह से पीटा औ उसके बाद गले, पीठ, पेट कमर और जांघ पर कई बार चाकू से वार किया। इस बीच वह कमरा बाहर से बंद कर वहां से भाग गया।

कुछ ही देरी में वहां पर रिक्शे वाला महेन्द्र यादव पहुंचा । महेन्द्र यादव , एकता का सामान लेकर दूसरी जगह पहुंचाने आया था। लेकिन एकता को अंदर खून से सनी हालत में देखकर उसने उसके परिजनों को सूचना दी और बाद में एकता को अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार उसके कई जगहों पर टांके आए हैं। एकता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है।

खेजरोली/गोविंदगढ़। खेजरोली में सिंगोद रोड स्थित बोड़ी की ढाणी में शादी के बाद पति-पत्नी में नहीं बनी तो दोनों ने तलाक ले लिया। आपसी रिश्ते फिर मधुर हुए तो दोनों ने दो माह पहले ही नए सिरे से जिंदगी शुरू करने के लिए कोर्ट में शादी कर पुन: घर बसा लिया। इस शुरुआत का दुखद अंत शुक्रवार को हुआ जब पत्नी ने कमरे में पंखे के साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी।

गोविंदगढ़ पुलिस उप अधीक्षक राजेश ढाका ने बताया कि नायन अमरसर निवासी मोहनी देवी (28) की शादी वर्ष 2017 में बोड़ी की ढाणी निवासी किशोरमल सैनी के साथ हुई थी। यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली और पति-पत्नी में तलाक हो गया। कुछ समय निकलने पर पति और पत्नी ने फिर एक होने का तय किया। बात बनी और दोनों ने 2 नवंबर 2021 को कोर्ट में फिर शादी कर ली। हालांकि शुक्रवार जो कुछ हुआ उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों के रिश्ते सामान्य न थे।

रोशनदान से देखा तो...

पुलिस को ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि मोहिनी दोपहर बाद घर का काम करके कमरे में चली गई थी। बाद में चाय के लिए बुलाया तो कमरे के दोनों गेट अंदर से बंद थे। गेट के ऊपर से झांककर देखा तो वह फंदे से लटकी हुई थी। शाम करीब 5 बजे सूचना पर पुलिस पहुंची। फिर तहसीलदार को भी मौके पर बुलाया।

कमरे के दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया। पीहर पक्ष के लोगों को सूचना दे दी है। शाम को एफएसएल टीम के नहीं आने पर कमरे को सील कर दिया। शनिवार सुबह एफएसएल टीम कमरे से साक्ष्य उठाएगी। मृतका का पति किशोर खेजरोली में सीमेंट बेचने का काम करता है।



जयपुर। नववर्ष 2022 के पहले दिन शहरवासियों ने देव दर्शन से दिन की शुरुआत की। लोगों ने सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद अपने आराध्य के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शहरवासियों ने आराध्य गोविंददेवजी मंदिर सहित सभी बड़े मंदिरों में भगवान के दर्शन कर आराधना की। वहीं नए साल पर कोरोना से मुक्ति और सभी के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।


जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर
आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में मंगला आरती से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य के दर्शन किए और नववर्ष के लिए नए संकल्प लिए। इस दौरान मंदिर परिसर गोविन्द के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने गोविन्द से सुख-समृद्धि की कामना की। शहर के ऐतिहासिक स्थलों व पिकनिक स्पॉट पर भी दिनभर सैलानियों का तांता लगा रहा।


यहां भी लगाई हाजरी
मोती डूंगरी गणेशजी, चांदपोल हनुमानजी, परकोटे वाले गणेशजी, श्रीरामचंद्रजी के मंदिर, पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथजी का मंदिर, सांगानेरी गेट हनुमानजी, काला हनुमानजी, खोले के हनुमानजी, लक्ष्मीजगदीश मंदिर, अक्षयपात्र, अक्षरधाम, इस्कॉन, आमेर स्थित शिलामाता मंदिर सहित शहर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिरों में हवन व पूजा—अर्चना का सिलसिला चला। बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मीनारायण बाईजी के मंदिर, चांदनी चौक स्थित मंदिर श्री ब्रजनिधिजी में भी अभिषेक कर झांकी सजाई गई।

बैंड वादन से होगी महाआरती
नववर्ष पर ब्रह्मपुरी रोड माधव विलास पुलिया स्थित मंदिर श्री शनिदेव में महंत ओमप्रकाश शर्मा के सान्निध्य में सुबह पंचामृत अभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर शनिदेव को चांदी के तारों की पोशाक धारण करवाई गई। शाम को बैंड वादन के साथ महाआरती होगी और प्रसादी वितरित की जाएगी।

विकास जैन/प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के बीच कुल मिल रहे नए संक्रमितों में 80 से 90 प्रतिशत में दूसरी लहर के दौरान कहर बरपाने वाला डेल्टा वैरिएंट ही पाया जा रहा है। शीर्ष विशेषज्ञों ने इसे चिंताजनक मानते हुए कहा है कि ओमिक्रॉन भले ही घातक हो, लेकिन डेल्टा के बढ़ते मामलों से आने वाले दिनों की स्थिति के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, ऐसे में कोविड अनुकूल व्यवहार से ही बचाव संभव है।

प्रदेश में किए गए पहले सीरो सर्वे के मुताबिक करीब 75 प्रतिशत बच्चों में भी एंटीबॉडी विकसित हो चुकी है। जबकि इनका अभी तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने का कारण उनका पहली और दूसरी लहर के दौरान कोविड संक्रमित होकर स्वत: ही रिकवर होना माना जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार दिसंबर माह के अंत में क्रिसमस और नववर्ष के स्वागत के लिए पर्यटकों की भारी आवाजाही का असर अगले 7 से 10 दिनों में सामने आ सकता है। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढऩे की आशंका है।

जयपुर के चंद मरीज ही भर्ती, बच्चे ए सिंपटोमेटिक
राहत अभी यह बरकरार है कि जयपुर में करीब 550 एक्टिव केस मौजूद हैं, लेकिन भर्ती मरीजों की संख्या 10 से भी कम है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित मिल रहे बच्चे भी ए सिंपटोमेटिक हैं।

मास्क लगाएं इस तरह, जो मुंह पर अच्छी तक फिट हो
विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर से बचाव के लिए संपर्क में आने वाले सभी लोगों का मास्क लगाना आवश्यक है। सभी लोग मास्क लगाएंगे तो अधिकाधिक बचाव संभव हो सकेगा। मास्क मुंह पर अच्छी तरह फिट होने वाला लगाया जाएगा तो वह अधिक सुरक्षा प्रदान करेगा। मास्क के साथ 6 फिट दूरी की पालना भी कर ली तो सुरक्षा का दायरा और बढ़ जाएगा।

मरीजों को भर्ती की आवश्यकता नहीं पड़ रही
अच्छी बात यह है कि अभी मरीजों को भर्ती की आवश्यकता नहीं पड़ रही, लेकिन हमें यह भी देखना होगा कि मौजूदा मामलों में भी करीब 80 प्रतिशत से अधिक डेल्टा वैरिएंट के ही हैं। यह वही वैरिएंट है, जिसने दूसरी लहर में कहर बरपाया था। हमें आगे भी सतर्क ही रहना होगा। आमजन के लिए सरकार की सख्ती का इंतजार करे बिना कोविड अनुकूल व्यवहार की पालना करना आवश्यक है। यही सबसे बड़ा बचाव है।

-डॉ.वीरेन्द्र सिंह, सदस्य, मुख्यमंत्री कोविड सलाहकार समिति


स्कूलों में कोविड गाइड लाइन की पालना नहीं

वर्तमान स्थिति देखें तो स्कूलों में 75 फीसदी बच्चे ऑफलाइन पढ़ाई करने आ रहे हैं। महज 25 फीसदी बच्चे ही ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं। सरकारी स्कूलों में जहां सौ फीसदी क्षमता के साथ बच्चे आ रहे हैं। ऐसे में यहां संक्रमण फैलने का डर ज्यादा है। सरकारी स्कूलों में जहां बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। वहीं, मास्क और सोशल डिस्टेसिंग की पालना भी नहीं हो रही है। पिछले महीनों की बात करें तो सरकारी और निजी स्कूलों में कोरोना के केस सामने आ चुके हैं। सरकारी और निजी स्कूलों में कुल एक दर्जन से अधिक बच्चे संक्रमित हो चुके है। कई स्कूलों को बंद करना पड़ा था।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
Coronavirus In Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर की गई ओपन वीसी में सख्ती और बढ़ाने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि पंजाब की तर्ज पर नए दिशा-निर्देश जारी करने पड़े, तो भी कोई परहेज नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेताया कि 31 जनवरी तक वैक्सीन की दोनों डोज लगावा लें। पंजाब की तरह राजस्थान में भी बिना वैक्सीन की दोनों डोज लगे व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर और 3 जनवरी से नाइट कफ्र्यू में सख्ती की जाएगी। 10 दिन में संक्रमितों के मामले 963 तक पहुंचना हमारे लिए अलार्मिंग है। मानसरोवर, वैशाली, सोडाला में केस ज्यादा हैं। गहलोत ने कहा कि पहली लहर के समय जिस मुस्तैदी से रामगंज एवं भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण रोका गया था, उसी गंभीरता से हमें अब भी संक्रमण को रोकना है।

मौतों के आंकड़े नहीं छिपाए
गहलोत बोले कि ऐसा कहा जा रहा है कि मौत के आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। आंकड़े छिपाने का कोई तुक नहीं है। हमने कोरोना से मौत के आंकड़े नहीं छिपाए। हमें आंकड़े छिपाने भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मौत के आंकड़े रोज जारी करें, तो ठीक रहेगा।

ओमिक्रॉन कब रूप बदले, पता नहीं
गहलोत ने कहा कि पिछली लहर में हाहाकार मच गया था। अब ओमिक्रॉन कब रूप बदल ले, कह नहीं सकते। अमरीका में रोज 5-5 लाख केस सामने आ रहे हैं। सीरो सर्वे में प्रदेश में 90 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी डेवलप होने की बात आई है, हो सकता है उसके कारण ही हम बचे हुए हों।

यह भी पढ़ें: नए साल में सौगात, जून से खातीपुरा सेटेलाइट स्टेशन से दौड़ेंगी दिल्ली और आगरा के लिए ट्रेनें

एयरपोर्ट पर मेरी जांच ही नहीं हुई - सीएस
बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि वे पिछले दिनों जब बाहर से लौटे, तो एयरपोर्ट पर किसी भी प्रकार की जांच नहीं हुई। जबकि एयरपोर्ट से देश-विदेश के लोगों का आना जाना रहता है और खतरा भी ज्यादा है। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने भी मुम्बई से जयपुर लौटते समय फ्लाइट का वाकया सुनाया कि पुलिस लोगों को टोकती रही, लेकिन किसी ने मास्क नहीं लगाया। गहलोत ने एयरपोर्ट पर जांच बढ़ाने के निर्देश दिए।

घर-घर पहुंचा दी जाएगी दवा
बैठक में जयपुर कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने संभावित तीसरी लहर आने को लेकर तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फिलहाल जयपुर में ज्यादातर मरीज एसिमटोमेटिक हैं। जयपुर शहर को 23 हिस्सों में बंटा गया है। यदि संक्रमण तेज हुआ तो पहले के जैसे ही संक्रमित के घर दवा पहुंचा दी जाएगी। उन्होंने कहा जिले में 31 जनवरी तक सभी को वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: कोरोना बढ़ा तो 3 जनवरी से राजस्थान में फिर बंद हो सकते हैं स्कूल !

ओमिक्रॉन कर रहा डेल्टा से बचाव
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि स्टडी में सामने आया है कि ओमिक्रॉन इम्युनिटी बढ़ा रहा है। पाया गया है कि ओमिक्रॉन, डेल्टा से बचाव कर रहा है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने चुटकी ली कि ओमिक्रॉन, डेल्टा को मारने आया है। डॉ. भंडारी ने कहा कि कोरोना की नई दवाएं आ गई हैं। डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बाहर भीड़-भाड़ से बचें, घर में कार्यक्रम हो तो मास्क लगाएं।

डॉ. अशोक अग्रवाल ने कहा कि ट्रेंड से लगता है कि राजस्थान में अगले महीने में 40 हजार कोरोना पॉजिटिव केस होने की आशंका है। डॉ. मोनिका राठौड़ ने कहा कि ओमिक्रॉन माइल्ड नहीं है। डॉ. रमन शर्मा ने कहा कि कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन की तरफ बढ़ रहा है। डेल्टा और ओमिक्रॉन मिलकर डेल्मिक्रॉन बना, तो खतरा है। डॉ. अजीत सिंह ने कहा कि जनवरी के बाद दफ्तर, स्कूल में मूवमेंट रोका जाए।

 

जयपुर। Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में नए साल के दौरन भी सर्दी का सितम जारी रहेगा और इसी सप्ताह बारिश और मावठ होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो 4 से 8 जनवरी तक बारिश की संभावना है। ऐसे मे एक या दो दिन तक राजस्थान के 50 प्रतिशत हिस्से में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी, जिसके चलते दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट हो सकती है। हालाकि अगले एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। 2 और 3 जनवरी की बात करें तो प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा के अनुसार राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 4 जनवरी से दिखना शुरू हो जाएगा। राजस्थान में 4 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। 5 जनवरी को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मध्यम दर्जे की बारिश होगी। बारिश का जोर 6 जनवरी तक रहेगा और 7 व 8 जनवरी को भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 3 जनवरी से रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होने लगेगी, जबकि 4 जनवरी से दिन का तापमान गिरने से सर्दी का अहसास ज्यादा होने लगेगा। माना जा रहा है कि दिन में शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ जाएगी।

यूं रहा न्यूनतम तापमान
राजस्थान में बीते 24 घंटे की बात करें तो शनिवार सवेरे 8.30 बजे तक अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे रहा है। फतेहपुर में 1.8, हनुमानगढ़ में 2.5, करौली में 3.0, अलवर में 4.5, सवाईमाधोपुर में 6.7, सिरोही में 9.4, जाालौर में 10.3, चित्तौड़गढ़ में 10.2, डूंगरपुर में 13.2, बूंंदी में 8.7, टोंक में 14.9, चूरू में 2.8, गंगानगर में 5.3, नागौर में 4.8, धोलपुर में 6.8, बीकानेर में 8.9, फलौदी में 6.8, जोधपुर में 9.8, जैसलमेर में 8.3, सीकर में 3.5, पिलानी में 4.6, भीलवाड़ा में 7.4 और अजमेर का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया गया है।

 

संजय कौशिक

सरकार ने लोकसभा में बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक- 2021 की सिफारिश की है, जिसमें लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने का प्रस्ताव है। हालांकि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के अनुसार अब इस बिल को विचार-विमर्श और जांच के लिए स्थायी समिति के पास भेज दिया गया है।

लोकसभा में पेश करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा था कि हमारे देश में महिलाओं की समानता को शादी की उम्र में देखा जाना चाहिए। विभिन्न धर्मों के अलग-अलग विवाह कानूनों का आह्वान करते हुए यह संशोधन विधेयक पेश किया जा रहा है। हालांकि विपक्ष ने इस विधेयक का विरोध किया है। बड़ी संख्या में बाल विवाह होने के कारण खासकर राजस्थान के संदर्भ में यह विधेयक बड़ा महत्व रखता है। राजस्थान में सामाजिक परंपरा लड़की की शादी जल्दी करने की है। देश में पहले के कानून के अनुसार अभी पुरुषों की विवाह की न्यूनतम उम्र 21 और महिलाओं की 18 साल है।

जेटली समिति की सिफारिश पर फै सला
उम्र सीमा में बदलाव का फैसला जया जेटली समिति की सिफारिशों पर किया गया। समिति को देखना था शादी और मातृत्व की उम्र का मां व नवजात शिशु के स्वास्थ्य, शिशु-मातृ मत्यु दर आदि से कितना संबंध है।

तर्क ये भी
18 साल की उम्र तक कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी नहीं होती है। ऐसे में अगर लड़कों को अपनी पढ़ाई पूरी कर खुद को अच्छी नौकरी के लिए तैयार करने का मौका मिलता है तो लड़कियों को तीन साल पहले ही शादी के झंझट में डाल देने की वकालत भला कैसे की जा सकती है।

विभिन्न धार्मिक समुदायों के पारंपरिक रिवाजों और पर्सनल लॉ के प्रचलित प्रावधानों के परस्पर विरोधी स्वरूप इस एकरूपता में आड़े आते हैं। इसलिए समझा जाता है कि इस विधेयक के साथ विभिन्न पर्सनल लॉ में संशोधन का भी प्रस्ताव लाया जाएगा।

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 के ताजा आंकड़ों की ही बात करें तो कानूनी न्यूनतम उम्र सीमा निर्धारित रहने के बावजूद 2019 से 21 के दौरान 20 से 24 साल की 23.3 फीसदी महिलाएं ऐसी रहीं जिनकी शादी 18 साल से कम उम्र में की जा चुकी थी।

राजस्थान में भयावह स्थिति
नेशनल हेल्थ सर्वे में राजस्थान की डराने वाली हकीकत भी सामने आई कि यहां पर पर बेटियों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के मामले में स्थिति अभी भी न केवल खराब है, बल्कि औसतन हर तीसरी बेटी 15 से 16 साल की उम्र में मां बन रही है। राज्य में 25 फीसदी लड़कियों की शादी 15 से 19 साल की आयु में ही हो जाती है। गांवों में तो 18-19 साल तक 60 प्रतिशत लड़कियों की शादी हो जाती हैं।

गांवों में 34 प्रतिशत और शहरों में 17 प्रतिशत बेटियां आज भी 15-16 साल की उम्र में ही मां बन जाती हैं। इसके खतरे भी हैं, जो शिशु और मातृ मृत्यु दर ज्यादा होने और कुपोषण के साथ खून की कमी आदि के रूप में देखे जा रहे हैं।

विपक्ष के सवाल
आयु बढ़ाने से लैंगिक समानता कैसे आएगी?
सरकार चुन सकती है, लिव इन रिलेशनशिप में रह सकती है, जीवनसाथी क्यों नहीं चुन सकती?
उम्र बढ़ाने का कानून बनाने से पिछड़े इलाकों में बाल विवाह रुकने की क्या गारंटी है?
18 साल में वयस्क कहलाएंगे, लेकिन शादी की उम्र अलग क्यों?
हड़बड़ी में बिल क्यों?

 

जयपुर। Rajasthan Weather Update: राजस्थान में नए साल के दौरन भी सर्दी का सितम जारी रहेगा। अगले सप्ताह बारिश और मावठ होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो 4 से 8 जनवरी तक बारिश की संभावना है। ऐसे मे एक या दो दिन तक राजस्थान के 50 प्रतिशत हिस्से में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी, जिसके चलते दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट हो सकती है। हालाकि अगले एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। 2 और 3 जनवरी की बात करें तो प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा के अनुसार राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 4 जनवरी से दिखना शुरू हो जाएगा। राजस्थान में 4 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। 5 जनवरी को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मध्यम दर्जे की बारिश होगी। बारिश का जोर 6 जनवरी तक रहेगा और 7 व 8 जनवरी को भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 3 जनवरी से रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होने लगेगी, जबकि 4 जनवरी से दिन का तापमान गिरने से सर्दी का अहसास ज्यादा होने लगेगा। माना जा रहा है कि दिन में शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ जाएगी।

यूं रहा न्यूनतम तापमान
राजस्थान में बीते 24 घंटे की बात करें तो शनिवार सवेरे 8.30 बजे तक अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे रहा है। फतेहपुर में 1.8, हनुमानगढ़ में 2.5, करौली में 3.0, अलवर में 4.5, सवाईमाधोपुर में 6.7, सिरोही में 9.4, जाालौर में 10.3, चित्तौड़गढ़ में 10.2, डूंगरपुर में 13.2, बूंंदी में 8.7, टोंक में 14.9, चूरू में 2.8, गंगानगर में 5.3, नागौर में 4.8, धोलपुर में 6.8, बीकानेर में 8.9, फलौदी में 6.8, जोधपुर में 9.8, जैसलमेर में 8.3, सीकर में 3.5, पिलानी में 4.6, भीलवाड़ा में 7.4 और अजमेर का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया गया है।

जयपुर। गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोरवाडिया ने शनिवार को जयपुर में पीसीसी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर मोदी सरकार हमला बोला। मोरवाडिया ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई बढ़ाने में पूरी तरह से जुटी हुई है। आज घर बनना सबसे मंहगा हो गया। स्टील और सीमेंट आदि के दाम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में 56 रुपए में डीजल बिकता था, जबकि क्रूड ऑयल के दाम बहुत ज्यादा थे। मोदी सरकार में क्रूड ऑयल सस्ता हुआ, लेकिन सरकार ने एक्साइज रेट चार गुना बढ़ा दी। किसानों को खाद भी महंगे हो गए। बिजली की दर बढ़ चुकी है।

नोटबंदी और कोविड से लोगों की आय आधी हो गई। अर्जुन मोरवाडिया ने कहा कि आम आदमी के लिए जरुरी खाद्य पदार्थ दो गुना से ज्यादा महंगे हो चुके हैं। मोरवाडिया ने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लाखों का सूट और चश्मे पहनते है। हजारों करोड़ के विमान में धूम रहे हैं। मोदी ने 12 करोड़ की लेटेस्ट कार खरीदी है। जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे वे साधारण कारों में घूमते थे।

डोटासरा ने भाजपा पर साधा निशाना
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि पीसीसी की ओर से जन सुनवाई तीन दिन रहेगी। सोम, मंगल और बुध को मंत्रियों की जनसुनवाई होगी। जनसुनवाई में आई शिकायतों पर फीडबैक लेकर संबंधित मंत्री और सीएम को देंगे। 8 और 9 ,15 ,16, 22, 23, 29, 30 जनवरी को जिला ट्रैंनिंग कैम्प लगाएंगे। डोटासरा ने एक व्यक्ति एक पद के सवाल पर कहा कि यह पद नहीं है। पार्टी अध्यक्ष के लिए यह सही है। कई सालों पहले हो जाना चाहिए था। यदि अध्यक्ष कलक्टर की मीटिंग में ही नहीं जा पाएगा तो वो कार्यकर्ताओं की बात कैसे करेंगे। मंत्री नहीं जा पाएंगे तो यह उपाध्यक्ष मीटिंग में जा सकेंगे। जनता के काम के लिए जिलाअध्यक्ष उठा सकेंगे।

डोटासरा ने कहा कि प्रदेश से भाजपा के 25 सांसद होने के बाद केंद्र से फुटी कौड़ी नहीं ला रहे। सीएम ने डेढ़ महीने पहले और राहुल ने बार-बार बूस्टर डोज की मांग की थी लेकिन मोदी सरकार ने देरी कर दी। इससे संक्रमण बढ़ा। यह केंद्र की ही ड्यूटी है। पहले मंदिर के नाम से चंदा लिया। मंदिर के आस पास बीजेपी नेताओं और अफसरों ने जमीन खरीद ली। समर्पण निधि का पैसा कहा जा रहा है। काले धन को सफेद में बदलने की साजिश है। दादागिरी से पैसे लिए जा रहे है।

Happy New Year 2022: हमारे लिए साल 2022 नई उम्मीदें लेकर आ गया है। 2021 ने काफी निराश किया। कोरोना की दूसरी लहर में काफी लोगों ने अपनों को खो दिया तो कुछ का रोजगार चला गया। हालांकि, इसी साल 'उम्मीदों का टीका' भी आया। भले ही साल की शुरुआत कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से हो रही है लेकिन उम्मीदों पर दुनिया कायम है और हमें उम्मीद है कि हम सब से उबर जाएंगे। दो साल के कोविड संकट के बाद अब हर वर्ग को नए साल में नई उम्मीदें है। शिक्षा से लेकर व्यापार जगत में बेहतर व्यापार की उम्मीद व्यापारियों ने जताई है। वहीं महिला वर्ग ने भी मंहगाई से राहत की उम्मीद जताई है। वहीं युवतियों को नए साल से सुरक्षा के बेहतर इंतजामों की उम्मीद है।

- व्यापार के क्षेत्र में नए साल से हमें बेहतर उम्मीदें हैं। पिछले दो साल से व्यापारी वर्ग संक्रमण के संकट से गुजरा है। पूरी दुनिया में व्यापार प्रभावित हुआ था, लेकिन हमें उम्मीद है कि साल 2022 शुभ होने के साथ ही व्यापारी के लिए मंगल होगा। उम्मीद है बजट में केंद्र और राज्य सरकार व्यापारियों को राहत देगी।
- मनोज मोरारका, व्यापारी

- कोरोना ने भले ही शिक्षा को प्रभावित किया, लेकिन हम बच्चों को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ पाएंगे और नए वर्ष में श्रेष्ठ परिणाम आएंगे। बच्चे आने वाले नए साल में उम्मीदों के साथ पढ़ें। कठिन व मेहनत परिश्रम करें। जिससे पिछले साल की कमियों को दूर कर सफलता प्राप्त कर सेकें। मुश्किल हालातों में भी विद्यार्थियों ने बेहतर व श्रेष्ठ किया है। आगे वे नए वर्ष में श्रेष्ठता के साथ कार्य व पढ़ाई में जुटें।
- दयाराम प्रजापत, प्रधान अध्यापक

- महिला सुरक्षा पर सरकार ज्यादा फोकस करे, ताकि महिलाएं व युवतियां घर से निकलने में खुद को सुरक्षित महसूस करें। आए द‍िन कोई न कोई मह‍िला अपराध का श‍िकार हो रही है। उम्मीद है नए साल में पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर और कदम उठाएगी। पिछले साल भी प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार, अपहरण, चैन स्नेचिंग समेत तमात घटनाएं सामने आई थी। ऐसे कार्यक्रम होना चाहिए। जिससे युवतियों व बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जाए। वे खुद की सुरक्षा के प्रति आत्मनिर्भर बने। जररूरत होने पर खुद को हर मुश्किल से निकाल सके।
- राधा तिवाड़ी, छात्रा

- 2021 ने काफी निराश किया। सैकड़ों लोगों की नौकरी चली गई। उम्मीद है कि साल 2022 रोजगार के लिहाज से बेहतर रहेगा। पिछल वर्ष कोविड को लेकर कई चुनौतियों का सामना पड़ा था। इस नए वर्ष में हर क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले। सरकारी क्षेत्र के साथ ही प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर बढ़े ताकि सालों से नौकरी की तैयारियां कर युवाओं रोजगार प्राप्त हो।
- हरकेश मीणा, छात्र

- सरकार महंगाई पर अंकुश लगाए। सभी चीजें महंगी होने से रसोई का बजट काफी बढ़ गया है। उम्मीद है सरकार नए साल में राहत देगी। नए साल में महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिलें। आने वाले साल में कोरोना महामारी से समस्त देशवासियों को निजात मिले।

मीनाक्षी शर्मा, गृहिणी

Omicron Update In Rajasthan:

प्रदेश में ओमिक्रॉन वेरिएंट कोरोना की तीसरी लहर को लगातार रफ्तार दे रहा है। हर दिन मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक कुल 121 ओमिक्रॉन पॉजिटिव की पुष्टि की जा चुकी है। इनमें से ही 52 ओमिक्रॉन पॉजिटिव आज ही मिले हैं। पुणे लैब से आई रिपोर्ट के मुताबिक इन मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। अकेले राजधानी जयपुर से 38 नए ओमिक्रॉन मरीज मिले हैं। अब सीएमएचओ जयपुर प्रथम और सैकंड कार्यालय की टीम अभी फील्ड में हैं और मरीजों को ट्रेस किया जा रहा है। इनमें से जो मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं या कोरोना संदिग्ध हैं, उन्हें आरयूएचएस के ओमिक्रॉन वार्ड में भर्ती करवाया जाएगा। वहीं कोरोना नेगेटिव हो चुके व्यक्तियों को घर में ही आइसोलेट किया जाएगा। वहीं अन्य जिलों के मरीजों को भी जिला अस्पतालों में बनाए गए ओमिक्रॉन वार्ड में भर्ती किया जाएगा।

आज इन जिलों में मिले ओमिक्रॉन मरीज
जयपुर में 38, प्रतापगढ़ में 3, सिरोही में 3, बीकानेर में 3, जोधपुर में 2, अजमेर और भीलवाड़ा में एक—एक ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है।

यह है मरीजों की हिस्ट्री
आज मिले 52 मरीजों में 9 विदेश यात्रा से लौटें हैं, 4 मरीज विदेश यात्रियों के सम्पर्क में ओ चुके हैं। 12 मरीज ऐसे हैं, जो अन्य राज्यों की यात्रा से लोटै हैं। वहीं 2 मरीज पूर्व में मिले ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में थे।

इतने हैं राज्य में
राज्य में अब तक 121 ओमिक्रॉन मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। कल तक राज्य में दर्ज 69 ओमिक्रॉन मरीजों में से 61 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

जयपुर। राजधानी में पार्कों के रख—रखाव को लेकर विवाद बना हुआ है।
मामला नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल तक पहुंच चुका है। पहले दोनों महापौर मंत्री से मिलीं और उसके बाद जेडीए के अधिकारियों को मंत्री ने बुलाया। अब मंत्री ने ग्रेटर निगम आयुक्त से स्पष्टीकरण मांग लिया है।
इस विवाद के बीच पत्रिका की टीम ने जेडीए के पार्कों की स्थिति को देखा। कई पार्क ऐसे मिले, जिनको आॅक्सीजन की जरूरत थी। कहीं घास नहीं दिखी और कहीं पेड़—पौधों की छटाई तक नहीं हो पा रही है। बड़े पार्कों में जेडीए जरूर बेहतर तरीके से काम कर रहा है।
दरअसल, इस विवाद के पीछे 15 फीसदी वह राशि है, जिसकी मांग लम्बे समय से ग्रेटर नगर निगम आयुक्त की ओर से की जा रही है। नीलामी के भूखंडों की राशि में से राजस्थान आवासन मंडल और जेडीए को निगम को देने का नियम है। यह राशि निगम को नहीं मिल रही है।

जेडीए: 150 पार्कों को संवार रहा
जेडीए इनमें छह से सात करोड़ रुपए सालाना खर्च करता है। करीब 70 हैक्टेयर जमीन में ये पार्क बने हुए हैं। लेकिन, सेंट्रल पार्क जैसी हरियाली और रख—रखाव किसी दूसरे पार्क में नजर नहीं आता है। वैशाली नगर में जेडीए जिन पार्कों का संधारण कर रहा है, उनकी स्थिति ठीक नहीं है। विद्याधर नगर में भी ऐसी ही स्थिति है। जेडीए में जो बीएसआर लागू हैं, उस लिहाज से 25 हजार रुपए प्रति हैक्टेयर प्रति माह की दर से खर्च किया जा रहा है।


निगम: 1015 पार्कों का जिम्मा, अधिकतर छोटे
निगम इनके रखरखाव में 17 से 18 करोड़ रुपए खर्च करता है। दोनों निगमों में 1015 पार्क हैं और इनका क्षेत्रफल जेडीए के पार्कों की तुलना में ढाई से तीन गुना तक है।
हाल ही में उद्यान समिति की अध्यक्ष राखी राठौड़ ने इनमें ग्रेटर निगम के करीब 300 पार्कों का औचक निरीक्षण किया था 80 फीसदी से अधिक पार्कों की स्थिति ठीक मिली थी। निगम में सार्वजनिक निर्माण विभाग की बीएसआर लागू है। ऐसे में निगम करीब 39 हजार रुपए प्रति हैक्टेयर प्रति माह खर्च करता है।


इसलिए निगम का ज्यादा होता खर्चा
—छोटे पार्क होने की वजह से संसाधन ज्यादा जुटाने पड़ते हैं। रख—रखाव के लिए माली आदि की अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ती है। पानी के लिए बोरिंग और बिजली कनेक्शन भी ज्यादा लेने होते हैं।
—मौजूदा स्थिति की बात करें तो जेडीए में अभी जो दर निर्धारित की है, उससे कम पर संवेदक काम कर रहे हैं और निगम में निर्धारित दर से ज्यादा पर संवेदक काम कर रहे हैं।
—जानकारों की मानें कई वर्ष पहले निगम ने जेडीए की बीएसआर लागू की थी, लेकिन उससे पार्कों का रख—रखाव सही तरह से नहीं हो पाया था।


निगम के बड़े पार्कों को जेडीए को देने का विचार था। लेकिन, दोनों महापौर ने जेडीए के पार्कों की स्थिति के बारे में बताया। जो फोटो दिखाए, उनमें पार्कों की स्थिति अच्छी नहीं थी। जेडीए के पार्कों को दुरस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। जानकारी में आया कि निगम में जेडीए से ज्यादा खर्चा पार्कों के रखरखाव में किया जा रहा है। इसका ग्रेटर निगम आयुक्त से स्पष्टीकरण मांगा है।
—शांति धारीवाल, नगरीय विकास मंत्री

jda_park.jpg


जयपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकन के लिए बुलाई गई ओपन वीसी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन नेताओं पर नाराजगी जाहिर की, जो होर्डिंग लगाकर शहर को बदरंग करते हैं। उन्होंने कहा कि बर्थडे के नाम पर या किसी को खुश करने के लिए शहर को नेता बदरंग कर रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। मर्जी से होर्डिंग लगा रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। पर्यटक आते हैं, उनको देखकर कैसा लगता होगा। निगम ध्यान रखे और नियमानुसार कार्रवाई करे। उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग के सचिव भवानी सिंह देथा को निर्देश दिए कि इस पर पॉलिसी बनाएं और उसी के अनुरूप शहर में होर्डिंग लगाए जाएं। इसके बाद जो भी होर्डिंग लगाए वो पैसा जमा करे तो नियमानुसान होर्डिंग लगाए।

पूरे शहर में लगेंगे कोरोना जागरुकता होर्डिंग
वीसी में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है कि एक साथ पूरे शहर में कोरोना जागरुकता के होर्डिंग लगाए जाएं। इन पर न सिर्फ जागरुकता के संदेश हों, बल्कि बचाव के तरीके भी बताए जाएं।


पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
15 सितम्बर को पत्रिका में शीर्षक सरकारी योजनाओं के प्रचार—प्रसार की बजाय नेताजी फोकट में होर्डिंग पर सवार से खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया था कि कैसे नेता और उनके समर्थक जन्म दिन से लेकर विशेष दिन पर फोटो लगा देते हैं। इतना ही नहीं, स्वायत्त शासन विभाग की उन साइट्स को भी नहीं छोड़ते हैं जो सरकार की योजनाओं के प्रचार—प्रसार के लिए बनाई गई हैं।

धाभाई के सुझावों को सराहा
मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई के सुझावों की सराहना की। धाभाई ने कहा कि पहले पार्षदों के कहने पर टीकाकरण शिविर लगाए जा रहे थे, वो बंद कर दिए गए। इनको चालू करवाया जाए। साथ ही आॅफलाइन क्लास को पूरी तरह से बंद किया जाए। इसके अलावा कोरोना प्रचार प्रचार के लिए ग्रेटर निगम के प्रयासों के बारे में भी बताया।

कविता-इस नए वर्ष में

Saturday 01 January 2022 11:51 AM UTC+00

डॉ. श्रीगोपाल नारसन एडवोकेट

मैं समय हूं
अनवरत चलता हूं
सबकुछ देखता हूं
अच्छा भी बुरा भी
निर्लेप भाव है मेरा
जन्म की खुशियां
मृत्य का शोक
मेरे लिए समभाव
मैं निर्विकारी हूं
पूरी तरह पावन हूं
भले ही कलियुग में हूं
हां, मेरे आस पास
विकार ही विकार हैं
पीड़ा है,चींत्कार है
करुणा है,रुदन है
कहीं कहीं थोड़ी खुशियां भी
जो आल्हादित करती हैं मुझे
यह दुख, यह सुख
कर्मों की नियति है
हमें अच्छा चाहिए तो
केवल अच्छा सोचें
केवल अच्छा ही करें
इस नए वर्ष में
यही संकल्प बेहतर होगा
बेहतर वर्तमान
और बेहतर भविष्य के लिए
इसके लिए आपको
नए वर्ष की शुभकामनाएं।

-------

सतीश सिंह

गजल
कहने को नया है, पर कहानी सब पुरानी है
साल बदल गये, पर मीरा अब भी दीवानी है

दर्द ठहर सा गया है, खुशी भी सहमी सी है
पर, खुद को बदलने से तस्वीर बदल जानी है

पिछले साल खुद से हजारों वायदे किए थे
पूरे तो कोई नहीं हुए, अब उन्हें दोहरानी है

वंचित तबके क्यों मनाएं नए साल का उत्सव
जीने के लिए हुक्मरानों के तलवे चाटनी है

मेरे घर में क्यों बेवजह घुस आता है नववर्ष
न मुझो पीनी और न ही किसी को पिलानी है

नहीं रुकेंगे लड़ाई-झागड़े, न बदलेंगे जीने के मायने
मयखाने आबाद रहेंगे, पर किस्मत कहां बदलनी है

रोज सूरज की किरणें उम्मीदें लेकर आती हैं
गर होगा मन में विश्वास, जीत मिल जानी है

'सतीश', के सपने फिर से अधूरे रह गए
अब फिर से एक नई कहानी लिखनी है

जुडि़ए पत्रिका के 'परिवार' फेसबुक ग्रुप से। यहां न केवल आपकी समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि यहां फैमिली से जुड़ी कई गतिविधियांं भी देखने-सुनने को मिलेंगी। यहां अपनी रचनाएं (कहानी, कविता, लघुकथा, बोधकथा, प्रेरक प्रसंग, व्यंग्य, ब्लॉग आदि भी) शेयर कर सकेंगे। इनमें चयनित पठनीय सामग्री को अखबार में प्रकाशित किया जाएगा। तो अभी जॉइन करें 'परिवार' का फेसबुक ग्रुप। join और Create Post में जाकर अपनी रचनाएं और सुझाव भेजें। patrika.com

Corona Vaccination In Children:

प्रदेश में 15 से 17 साल तक के किशोरों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन दिए जाने की तैयारियां अंतिम चरण में है। केंद्र सरकार की ओर से 3 जनवरी से देशभर में यह अभियान शुरू किया जा रहा है। सरकार ने इस उम्र के लाभार्थियों के लिए को—वैक्सीन को मंजूरी दी है, यह देखते हुए राज्य में को—वैक्सीन का पर्याप्त स्टोरेज कर लिया गया है। इसके लिए केंद्र की ओर से भी वैक्सीन की लगातार आपूर्ति जारी रहेगी। पहले दिन के लिए ही जयपुर के पास एक लाख से ज्यादा को—वैक्सीन की डोज है। इस उम्र के बच्चों को वैक्सीन की डोज दिए जाने की रूपरेखा बना ली गई है। इस वैक्सीनेशन के लिए कोई ट्रायल नहीं होगा। पहले दिन यानी 3 जनवरी से ही उन्हें पहली डोज देने की शुरुआत प्रदेशभर में कर दी जाएगी।

स्कूलों से होगी शुरुआत
तीन जनवरी 2022 से हर सरकारी और प्राइवेट सीनियर सैकंडरी स्कूल में कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए स्कूलों को दिशा—निर्देश जारी कर दिए गए हैं। स्कूलों में आने वाले बच्चों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं होगा। आॅन स्पॉट उनका रजिस्ट्रेशन कर उन्हें टीका लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: राज्य में अब 121 हुए ओमिक्रॉन मरीज

दूसरे चरण में हर सेंटर पर
स्कूलों में शुरुआत के बाद दूसरे चरण में 15 से 17 आयुवर्ग के लाभार्थियों को उन सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की डोज दी जाएगी, जहां अभी अन्य आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है। हर डिस्पेंसरी, अस्पताल स्तर पर यह डोज बच्चों को लगाई जाएगी।

इनका कहना है
केंद्र सरकार के दिशा— निर्देश के अनुसार टीकाकरण की तैयारियां कर ली गई हैं। राज्य के पास वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक है और केंद्र की ओर से आपूर्ति जारी रहेगी।
डॉ. रघुराज सिंह, स्टेट नोडल अधिकारी, कोरोना टीकाकरण अभियान
जयपुर जिले में 15 से 17 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी हैं।जिले के पास एक लाख से ज्यादा को—वैक्सीन की डोज है। शुरुआत स्कूलों से की जाएगी।
डॉ. नरोत्तम शर्मा, सीएमएचओ प्रथम

कविता-मैंने देखा है

Saturday 01 January 2022 01:10 PM UTC+00

मनोज शर्मा

ये हो सकता है कि तुम
ज्येष्ठ की गर्मियों में दग्ध हुई
घमौरियों से भरी अपनी पीठ
जब आषाढ़ के बादलों से आती
पहली फुहार के सामने करो
तो शीतल जल के स्थान पर
तेजाब बरस जाए
और तेजाब के छीटों से तर हो जाए पीठ तुम्हारी
जानलेवा फफोलों से भरी हुई

ये भी हो सकता है कि
तुम जिस रस्सी से सदैव ही बाल्टी बांध
कंठ तर करने हेतु
कुएं से पानी खींचते रहे
वह रस्सी कभी रस्सी रही ही न हो
तुम सर्प को ही रस्सी समझते रहे हो
और सर्प इसी ताक में शांत रहा हो कि
तुम्हारे प्रथम असावधान क्षणों में
अपने दो खोखले दांतों से
प्रविष्ट कर दे विष
तुम्हारी मांसपेशियों में

ये भी हो सकता है कि
तुम जिसे प्रकाश वाटिका समझ
उसके अनन्य प्रकाश में
अद्भुत रचने का सोच रहे हो
वह घोर श्वेतांधकार हो
जो हर ले अंतत:
तुम्हारी अपनी दृष्टि भी

क्योंकि मैंने देखी है
आषाढ़ की तेजाबी बारिश
मैंने देखा है रस्सी को सांप में बदलते
और बदलते
प्रकाशवाटिका को भी श्वेतांधकार में
मैंने देखा है।

जुडि़ए पत्रिका के 'परिवार' फेसबुक ग्रुप से। यहां न केवल आपकी समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि यहां फैमिली से जुड़ी कई गतिविधियांं भी देखने-सुनने को मिलेंगी। यहां अपनी रचनाएं (कहानी, कविता, लघुकथा, बोधकथा, प्रेरक प्रसंग, व्यंग्य, ब्लॉग आदि भी) शेयर कर सकेंगे। इनमें चयनित पठनीय सामग्री को अखबार में प्रकाशित किया जाएगा। तो अभी जॉइन करें 'परिवार' का फेसबुक ग्रुप। join और Create Post में जाकर अपनी रचनाएं और सुझाव भेजें। patrika.com

Jaipur Corona Cases Update: नए साल के पहले दिन ही राजधानी जयपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। एक दिन में 192 नए मामलों की पुष्टी हुई है। 47 इलाकों में यह नए संक्रमित मिले हैं। अन्य इलाकों में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। सर्वाधिक मरीज मालवीय नगर, अजमेर रोड, दुर्गापुरा और मानसरोवर में मिले है। 24 घंटें में करीब दोगुने मरीज सामने आए हैं। जिले में लगातार बढ़ते संक्रमण को लेकर चिकित्सा विभाग चिंता में हैं।

जिले में यहां मिले संक्रमित
मालवीय नगर में 17, वैशाली नगर में 13, अजमेर रोड में 12, दुर्गापुरा में 11, मानसरोवर में 10, जवाहर नगर में 9, सोडाला में 9, शास्त्री नगर में 8, झोटवाड़ा में 8, जौहरी बाजार में 8, जगतपुरा में 7, सी—स्कीम में 7, बनीपार्क में 6, गुर्जर की थड़ी में 5, चौड़ा रास्ता में 5, झालाना डूंगरी में 4, अचिन्हित क्षेत्रों में 4, गोपालपुरा में 3, टोंक फाटक में 3, टोंक रोड में 3, मुरलीपुरा में 3, प्र तापनगर में 2, लाल कोठी में 2, सांगानेर 2, एसएमएस में 2, सुभाष चौक में 2, तिलक नगर में 2, आदर्श नगर में 2, अम्बाबाड़ी में 2, आमेर में 2, चांदपोल में 2, छोटी चौपड़ में 2, आगरा रोड, आमेर रोड, बस्सी, भांकरोटा, चाकसू, गांधीनगर, हसनपुरा, जयसिंहपुरा खोर, जोरावर सिंह गेट, करतारपुरा, खो नागौरियान, एमडी रोड, राजापार्क, शाहपुरा और विद्याधर नगर में एक-एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला है।

मास्क लगाएं इस तरह, जो मुंह पर अच्छी तक फिट हो
विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर से बचाव के लिए संपर्क में आने वाले सभी लोगों का मास्क लगाना आवश्यक है। सभी लोग मास्क लगाएंगे तो अधिकाधिक बचाव संभव हो सकेगा। मास्क मुंह पर अच्छी तरह फिट होने वाला लगाया जाएगा तो वह अधिक सुरक्षा प्रदान करेगा। मास्क के साथ 6 फिट दूरी की पालना भी कर ली तो सुरक्षा का दायरा और बढ़ जाएगा।

फिर बंद हो सकते हैं स्कूल!
शुक्रवार को सीएम गहलोत ओपन वीसी में चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा सहित जयपुर जिले से संबंधित मंत्री-विधायकों तथा दोनों मेयर ने स्कूल बंद रखने का सुझाव दिया। जन प्रतिनिधियों ने कहा कि बच्चों में कोरोना फैलने की आशंका है। सर्दियों की छुट्टी के बाद 3 जनवरी से स्कूल खुलेंगे, तो स्थिति गंभीर हो सकती है। इसलिए जनप्रतिनिधियों ने स्कूल बंद रखने की मांग की।

Jaipur Corona Latest Update:

साल का पहला दिन कोरोना संक्रमण के लिहाज से जयपुर जिले के लिए बुरा रहा है। जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर भारी पड़ती नजर आ रही है। आज एक ही दिन में 192 नए कोरोना पॉजिटिव जिले में दर्ज किए गए हैं। नए संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक स्तर की ओर बढ़ रही है। इस एक ही दिन में जिले के 47 इलाकों से एक साथ नए संक्रमित मिले हैं। वहीं सर्वाधिक 17 मरीज मालवीय नगर और 13 मरीज वैशाली नगर में मिले हैं। अन्य इलाकों में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। संक्रमितों की संख्या और इलाकों की संख्या जिले में संक्रमण की खतरनाक स्थिति की ओर इशारा कर रहे हैं। एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग और घरों में बंद होने का समय है।
यह भी पढ़ें: राज्य में 15 से 17 साल के किशोरों को वैक्सीन 3 से
यहां मिले हैं मरीज
मालवीय नगर में 17, वैशाली नगर में 13, अजमेर रोड में 12, दुर्गापुरा में 11, मानसरोवर में 10, जवाहर नगर में 9, सोडाला में 9, शास्त्री नगर में 8, झोटवाड़ा में 8, जौहरी बाजार में 8, जगतपुरा में 7, सी—स्कीम में 7, बनीपार्क में 6, गुर्जर की थड़ी में 5, चौड़ा रास्ता में 5, झालाना डूंगरी में 4, अचिन्हित क्षेत्रों में 4, गोपालपुरा में 3, टोंक फाटक में 3, टोंक रोड में 3, मुरलीपुरा में 3, प्रतापनगर में 2, लाल कोठी में 2, सांगानेर 2, एसएमएस में 2, सुभाष चौक में 2, तिलक नगर में 2, आदर्श नगर में 2, अम्बाबाड़ी में 2, आमेर में 2, चांदपोल में 2, छोटी चौपड़ में 2, आगरा रोड, आमेर रोड, बस्सी, भांकरोटा, चाकसू, गांधीनगर, हसनपुरा, जयसिंहपुरा खोर, जोरावर सिंह गेट, करतारपुरा, खो नागौरियान, एमडी रोड, राजापार्क, शाहपुरा और विद्याधर नगर में एक—एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला है।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'Indira Rasoi Yojana' के तहत प्रति थाली अनुदान की राशि 12 रूपए से बढ़ाकर 17 रूपए करने का निर्णय किया है। नववर्ष पर गहलोत के इस निर्णय से खाद्य पदार्थों की बढ़ी कीमतों के दृष्टिगत इन्दिरा रसोई के संचालन में सुगमता होगी और जरूरतमंद लोगों को निरन्तर गुणवत्तायुक्त एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश में संचालित 358 इन्दिरा रसोइयों को 5 रूपए प्रति थाली अतिरिक्त अनुदान मिलेगा। राज्य सरकार इस पर प्रतिवर्ष 27.63 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय व्यय भार वहन करेगी। लाभार्थी से पूर्ववत् 8 रूपये प्रति थाली लिए जाते रहेंगे।

गौरतलब हैं कि इन्दिरा रसोई का संचालन प्रदेश में 300 से अधिक सेवाभावी/एनजीओ द्वारा 'ना हानि-ना लाभ' के आधार पर किया जा रहा है। खाद्य पदार्थों एवं रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के कारण रसोई संचालकों को रसोई के संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने महंगाई को देखते हुए मुख्यमंत्री से अनुदान राशि बढ़ाने की मांग की थी। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने भी इस सम्बन्ध में उचित निर्णय लेने का आग्रह किया था।

मुख्यमंत्री गहलोत ने इस पर संवेदनशील निर्णय लेते हुए अनुदान राशि बढाने की मंजूरी दी है ताकि गरीब, वंचित वर्ग, श्रमिकों, रिक्शा चालकों सहित अन्य जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रूपए में सम्मानपूर्वक बैठाकर गर्म एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा सके।

नए साल की शुभकामनाएं—

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि की कामना की है।
गहलोत ने कहा कि नया साल नए संकल्प और नए लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ने का अवसर है। हम सभी नववर्ष में सकारात्मक सोच के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर देश-प्रदेश और समाज की उन्नति में भागीदार बनें। साथ ही, सामाजिक सद्भाव, समरसता और भाईचारे की भावना को और मजबूत बनाएं। तरक्की की दिशा में हमारा हर कदम पहले से बेहतर हो।

Rajasthan Corona Update:

प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब काबू से बाहर हो चुका है। इस पर नियंत्रण के सारी सरकारी दावे फेल नजर आ रहे हैं। नए साल में संक्रमण ने राज्य को चिंताजनक हालात में पहुंचा दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज एक ही दिन में 301 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। और इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या राज्य में 1247 हो गई है। यानी इस वक्त राज्य में इतने कोरोना पॉजिटिव हैं। जिसे दर से संक्रमण बढ़ रहा है, उसके मुताबिक सात दिनों में यह आंकड़े दोगुने से ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसकी तुलना में इस बार रिकवरी रेट बहुत कम है। पिछले 24 घंटों में सिर्फ 17 मरीज ही रिकवर हुए हैं। संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि यह ओमिक्रॉन वेरिएंट का ही असर है। फिलहाल राज्य में 22 जिले इस संक्रमण की चपेट में हैं। आज एक ही दिन में 17 जिलों में नए मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़ें: जयपुर जिले में आज 192 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज


यहां मिले मरीज
जयपुर में 192, जोधपुर में 32, अलवर में 14, कोटा में 13, भीलवाड़ा में 9, भरतपुर में 8, अजमेर में 6, उदयपुर में 5, बीकानेर में 4, श्रीगंगानगर में 4, धौलपुर में 3, सीकर में 3, टोंक में 2, झुंझुनूं में 2, प्रतापगढ़ में 2, पाली, दौसा में एक—एक नया मरीज मिला है।


यह भी पढ़ें: राज्य में अब 121 हुए ओमिक्रॉन मरीज


यहां पर हैं एक्टिव
जयपुर में 796, जोधपुर में 126, बीकोनर में 47, अलवर में 43, कोटा में 42, अजमेर 41, भीलवाड़ा में 28, उदयपुर में 24, श्रीगंगानगर में 19, प्रतापगढ़ में 17, सीकर में 16, भरतपुर में 9, झुंझुनूं में 7, सिरोही में 7, टोंक में 5, धौलपुर में 5, हनुमानगढ़ में 5, पाली में 4, दौसा में 3, बाड़मेर, चुरू, झालावाड़ में एक—एक कोरोना का एक्टिव केस है।

जयपुर। Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने हर स्तर पर बैठकें करने के निर्देश दे रखे हैं। राजधानी जयपुर तेजी के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए 3 जनवरी से सख्ती शुरू की जाएगी। जयपुर शहर में 3 जनवरी से अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि जिन लोगों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की, उनकी खैर नहीं। कोरोना से बचाव के नियमों के सम्बन्ध में जानबूझकर बार-बार लापरवाही करने वाले व्यक्तियों, दुकानदारों एवं संस्थाओं पर सख्ती के निर्देश दिए गए हैं।

हर स्तर पर सतर्कता के निर्देश
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं जयपुर के जिला प्रभारी सचिव सुधांश पंत ने जयपुर शहर में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस, दोनों नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित सभी सम्बन्धित विभागों को कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने हर व्यक्ति द्वारा मास्क लगाए जाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, भीड़-भाड़ नहीं होने देने, सेनेटाइजेशन के साथ ही अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के प्रयास करने को कहा। जिला कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला प्रशासन, पुलिस एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कोविड प्रबंधन की समीक्षा की गई। पंत ने बाजारों और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजेशन नियमों की पूर्ण पालना कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड गाइडलाइन की पालना सख्ती से कराई जाए और इसके लिए पुलिस के दल बढ़ाए जाएं।

तय होंगे फोकस एरिया
पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए 3 जनवरी से सख्ती शुरू की जाएगी। साथ ही, भीड़ नियंत्रण और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए जयपुर शहर में 3 जनवरी से अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे। पंत ने सार्वजनिक स्थानों भीड़ पर नियंत्रण के लिए आध्यत्मिक गुरूओं, व्यापार मण्डल, ट्रासपोर्ट एसोसिएशन और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग ही ऐसा प्राथमिक उपचार है, जिससे हम कोरोना के फैलाव को रोक सकते हैं। उन्होंने फोकस एरिया तय करने, दैनिक टेस्टिंग बढ़ाने, एरियावाइज पॉजिटिविटी रेट और डेली रिपोर्टिंग का विश्लेषण के भी निर्देश दिये।

300 हूपर्स देंगे जागरुकता संदेश
जयपुर शहर में जिला प्रशासन और नगर निगमों की ओर से जागरूकता अभियान के तहत 300 हूपर्स पर जागरूकता संदेश का प्रसारण किया जाएगा। निगमों की साइट्स पर जागरूकता के लिए होर्डिंग्स भी लगाए जाएंगे। शहर में सभी ऑटो रिक्शाओं पर जागरूकता संदेश लगाए जाएंगे। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने कहा कि सभी अधिकारी किसी भी स्थिति-परिस्थिति से निपटने के लिए और कोरोना के अधिक मामले आने पर माइक्रो कन्टेनमेंट जोन एवं अन्य व्यवस्थाओं से सम्बन्धित माइक्रो प्लानिंग तैयार रखें।

मिशन 2023 के विजय संकल्प की कार्ययोजना को लेकर 2 जनवरी को प्रदेश के सभी 1100 मंडलों पर एक साथ मंडल कार्यसमिति बैठकों का आयोजन किया जाएगा। मंडल कार्यसमिति की बैठकों में उद्घाटन सहित 4 सत्र रहेंगे, जिनका राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला कार्यसमिति बैठकों की तरह आयोजन होगा।

तय कार्यक्रमानुसार प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां जयपुर ग्रामीण देहात उत्तर के रामपुरा और झुंझुनूं ग्रामीण मंडल कार्यसमिति बैठकों में रहेंगे। प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर बगरू नगर मंडल व जयपुर देहात उत्तर के खेजरोली मंडल, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उदयपुर नगर मंडल, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर बगरू पूर्व मंडल, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ चूरू शहर मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी उदयपुर देहात के देवारी व वल्लभनगर मंडल, अजयपाल सिंह जयपुर शहर के आदर्श नगर मंडल, चन्द्रकांता मेघवाल केशोरायपाटन शहर व देहात मंडल, माधोराम चौधरी सीकर के पलसाना व पिपराली मंडल की बैठकों में शामिल होंगे।

मुकेश दाधीच झुंझूनूं के बगड नगर मंडल, नारायसिंह देवल रानीवाड़ा व जस्सुपुरा मंडल, प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर कोटा शहर के गणेश मंडल, भजनलाल शर्मा जयपुर शहर के मालवीय नगर व श्योपुर मंडल, सुशील कटारा उदयपुर देहात के खेरवाड़ा मंडल व डूंगरपुर के बिछीवाड़ा मंडल, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल लालसोट के दौलतपुरा ग्रामीण मंडल, महेन्द्र यादव बानसूर मंडल, श्रवण सिंह बगड़ी जयपुर शहर गोकुलपुरा और करणी विहार मंडल, विजेन्द्र पूनिया हनुमानगढ़ के संगरिया नगर व डबली देहात मंडल, सांसद सुमेधानंद सरस्वती हनुमानगढ़ के रावतसर व हनुमानगढ़ जंक्शन शहर मंडल, सांसद राजेन्द्र गहलोत जोधपुर के रातानाड़ा मंडल बैठक में उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः Dictatorial Gehlot Government : राठौड़ और पूनियां बोले लाठी के दम पर आंदोलन को कुचलना चाहती है सरकार-राठौड़

JAIPUR उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ गलता तीर्थ में साल के पहले दिन शनिवार को विख्यात रामकथा वाचक सन्त मोरारी बापू पहुंचे। यहां Sant Morari Bapu ने गलता तीर्थ के साथ श्रीराम के अलग—अलग स्वरूप विग्रहों के दर्शन किए। इस मौके पर उन्होंने गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य से Galata Tirth को लेकर चर्चा की। इस संत समागम के दर्शन के लिए भक्त भी पहुंचे।

गलता तीर्थ में स्वामी अवधेशाचार्य ने कथावाचक मोरारी बापू का शॉल, दुपट्टा, माला पहनाकर किया अभिनन्दन। वहीं युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने मोरारी बापू को गलता तीर्थ के विभिन्न मंदिरों के दर्शन कराए। गलतापीठाधीश्वर अवधेशाचार्य ने मोरारी बापू को श्री गलता गद्दी का महत्व और गलताजी के इतिहास के साथ यहां की अलग—अलग परम्परा के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस मौके पर श्री गलता पीठ के तहत गुरुकुल के विद्यार्थियों ने स्वस्तिवाचन किया। इस दौरान गुजरात मे गलता तीर्थ की परंपरा से जुड़े स्थानों को लेकर भी चर्चा हुई। वहां की परंपरा के विषय में चर्चा हुईं। इस बीच भवगत चर्चा हुई।

रामभक्ति का प्रमुख व पहला केन्द्र रहा है गलता तीर्थ...
कथा वाचक मोरारी बापू ने श्रीगलता जी के सभी मंदिरों में दर्शन कर भगवान का मंगलाशासन प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने गलती में भगवान श्रीराम के तीन स्वरूपों के दर्शन किए और उनके बारे में जानकारी ली। इसमें श्रीराम के स्वयंवर स्वरूप, राज्याभिषेक स्वरूप, श्रीराम के वनवास स्वरूप के दर्शन किए। इनका महत्व जाना। इसके साथ ही मोरारी बापू ने गलता पीठ के इतिहास और गलता गद्दी का इतिहास भी जाना। स्वामी अवधेशाचार्य ने बताया कि गलता तीर्थ वैष्णव सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ के साथ रामभक्ति का प्रमुख व पहला केन्द्र भी है।

ये भी रहे मौजूद....
इस दौरान गुजरात से पधारे सन्त भरत बापू, अल्पेश बापू के साथ—साथ विजय खेमका, प्रदीप जौहरी, मुकुल कुलश्रेष्ठ, श्याम भूतड़ा, एस.आर. हल्दिया, अभिषेक शर्मा, अनिल गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।

Jal Jeevan Mission (जेजेएम) के तहत Rajasthan के 5 से 10 प्रतिशत गांवों में हर घर नल से पानी नहीं मिल सकेगा। हालांकि water supply department 5 से 10 प्रतिशत गांवों में हर घर से नल से पानी पहुंचाने के बजाय अन्य विकल्पों पर काम कर रहा है। वहीं जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान की विषम परिस्थितियों को देखते हुए केंद्र सरकार सहयोग करें। केंद्र प्रवर्तित योजनाओं में केंद्र की हिस्सा राशि बढ़नी चाहिए। पहले 90 फीसदी हिस्सा राशि मिलती थी, लेकिन उसे घटा दिया गया है, अब केंद्र सरकार 90:10 फीसदी के हिसाब से हिस्सेदारी करें।

जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि राज्य की भौगोलिक स्थिति अलग है। राज्य चाहता है केंद्र शेयर पैटर्न बदले। हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री राजस्थान के ही है, जबकि कई राज्यों की हिस्सेदारी बढाई है। केंद्र से हमारी मांग गलत नहीं है। हमें उम्मीद है केंद्र से न्याय मिलेगा। जल जीवन मिशन आगे बढ़ा है। जलदाय विभाग के एसीएस सुधांश पंत लगातार मॉनिटरिंग कर है।

वहीं एसीएस सुधांश पंत ने कहा, जलदाय विभाग की कई पेयजल योजनाएं इस नए साल में पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि, जेजेएम में कुछ क्षेत्र ऐसे है, जहां पानी की उपलब्धता नहीं है, वहां नल से पानी पहुंचाना संभव नहीं है। प्रदेश में 5 से 10 प्रतिशत गांवों में हर घर नल से पानी पहुंचाने के बजाय अन्य विकल्पों पर काम कर रहे है।

एसीएस सुधांश पंत ने बताया कि जेजेएम को लेकर 8-10 माह में कई प्रयास किए है। एक साल पहले तीन लाख की स्वीकृति थी, जो आज 80 लाख हो गई है। यह पहली बार है, जिसमें एक साल में साढ़े आठ हजार स्कीम्स स्वीकृत हो गई है। पौने पांच हजार स्कीम्स के वर्कऑर्डर हो चुके है। सात हजार स्कीम्स के टेंडर लग चुके है। आगे दो साल में इसे और गति देंगे। तीसरी वर्षगांठ पर 2400 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। 54 हजार करोड़ के काम स्वीकृत किए है। सभी कामों को 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।

14th JIIF में पुरस्कृत होने वाली फिल्मों की सूची जारी
स्क्रीनिंग से पहले अवॉर्डों की घोषणा करने वाला दुनिया का पहला फेस्टिवल बना जिफ
जिफ: 14 श्रेणियों में की गई 127 अवॉर्डों की घोषणा
जयपुर।
Fourteenth Jaipur International Film Festival के आयोजकों ने नए साल के पहले शनिवार को फेस्टिवल में पुरस्कृत होने वाली फिल्मों की सूची जारी की। राजस्थान की फिल्म 'लाठी ' और 'वॉशिंग मशीन' को समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। इसी के साथ जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल दुनिया का ऐसा पहला फिल्म फेस्टिवल बन गया है, जिसमें फेस्टिवल से पहले ही अवॉर्डेड फिल्मों की सूची जारी की गई है। इन सभी फिल्मों को 7 जनवरी को शाम 4.30 बजे से महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में होने वाले उद्घाटन समारोह के दिन ही अवॉर्ड दिए जाएंगे। जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि ऐसा करने से फिल्म प्रेमियों को बेस्ट फिल्में देखने का विकल्प मिल जाएगा और लोग अपनी पसंद के अनुसार फिल्मों का आनन्द ले सकेंगे।
राजस्थान की इन फिल्मों को मिला अवॉर्ड
बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म : आनंद सिंह चौधरी निर्देशित 'वॉशिंग मशीन', गजेन्द्र श्रोत्रिय निर्देशित 'लाठी',राघव जी तिवारी निर्देशित 'द मेकअप आर्टिस्ट' ।
स्पेशल ज्यूरी मेंशन शॉर्ट फिक्शन फिल्म अवॉर्ड : आरजे मोहित निर्देशित : द लास्ट कॉल
बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड : गौरव भट्ट निर्देशित रोषनिया
स्पेशल ज्यूरी मेंशन अवॉर्ड फॉर सॉन्ग: तनमय सिंह निर्देशित होल्डिंग मी बैक

'हेल्थ एंड हाइजीन' पर वेबिनार आयोजित
जयपुर
Swami Kesavananda Institute of Management में 'हेल्थ एंड हाइजीन' पर पांच दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ.सुनीता जैन ने आहार की जानारी दी और कहा कि जैसा खाए अन्न वैसा होगा मन, इसलिए हमें अपने आहार पर और आहार लेने की प्रक्रिया पर बहुत अधिक ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम का का समन्वयन डॉ. संगीता गुप्ता, डॉक्टर अनुप्रिया सिंह और डॉक्टर कृष्णा दयाल शर्मा ने किया । वेबिनार में दांत, आंख, मानसिक स्वास्थ्य, योग, ध्यान और सामान्य स्त्री रोगों की समस्याओं का निदान भी चिकित्सकों ने किया।


जयपुर
सीतापुरा स्थित एनएवी बैक ऑफिस की ओर से रविवार को आयोजित पांचवें जॉब फेयर में करीब तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों ने शिरकत की। इस दौरान करीब 70 से अधिक चार्टर्ड अकांउंटेंट्स और कंपनी सैक्रेट्रीज को शॉर्टलिस्ट कर मौके पर ही जॉब ऑफर किया गया। इंटरव्यू के लिए देशभर से बड़ी संख्या में प्रतिभागिायों ने शिरकत की और इंटरव्यू के विभिन्न स्टेप्स को क्रॉस किया। एनएवी बैक ऑफिस के एमडी अनिल अग्रवाल ने बताया कि कंपनी की ओर से लगातार जॉब फेयर आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें सीए एवं सीएस की हायरिंग की जा रही है। उन्होंने सलेक्ट हुए प्रतिभागियों के सलेक्शन्स पर प्रशंसा जताते हुए कहा कि स्किल्ड प्रतिभागियों के लिए जॉब्स की कोई कमी नहीं है। इस मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट गिरीश अग्रवाल,एचआर हैड लवलीश रूपानी, अभिषेक मारू, श्रीकिशन अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अविनाश माहेश्वरी और अंशुल गुप्ता ने फेयर का समस्त प्रबंधन किया।

खिलाडिय़ों ने जीते मेडल
जयपुर । बांग्लादेश के ढाका में पिछले दिनों हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में यंग स्टार स्पोट्र्स एकेडमी के लोकेश धोबी ने कुमते में गोल्ड,काता में सिल्वर मेडल,भूमि सैन ने काता में गोल्ड, कुमते में ब्रॉन्ज मेडल और श्याम सुन्दर ने काता में गोल्ड और कुमते में सिल्वर, अविका सिंह ने काता में ब्रॉन्ज मेडल, नैना बोरा ने कुमते में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। एकेडमी की सचालक अंजू धोबी व नवीन रोजड़े ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिन खिलाडि़यों ने मेडल प्राप्त किया है, वह सभी खिलाड़ी वल्र्ड कराटे चैम्पिनशिप भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में भारत के कुल 57 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और देश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

dccc.jpg

जयपुर। वर्ष 2022 के पहले ही दिन सरिस्का बाघ परियोजना (Sariska Tiger Project) पर्यटकों से हाउस फुल रहा, वहीं नए साल में ऐतिहासिक पाण्डुपोल मंदिर में हनुमानजी के दर्शन के लिए 2500 से ज्यादा लोग पहुंचे। सरिस्का टाइगर रिजर्व में एक ही दिन में तीन हजार से ज्यादा लोगों की एंट्री से व्यवस्था भी गड़बड़ा गई और सरिस्का प्रशासन को आनन- फानन में श्रद्धालुओं को प्रवेश देने के लिए दो- तीन अतिरिक्त काउंटर लगाने पड़े। वहीं व्यवस्था बनाने के लिए थानागाजी से पुलिस कर्मी भी बुलाने पड़े। स्थिति यह हो गई कि दोपहर साढ़े तीन बजे बाद भी लोगों का सरिस्का पहुंचना जारी रहा। देरी से पहुंचने वाले प्रवेश नहीं दिए जाने पर श्रद्धालु वनकर्मियों से तकरार करते दिखे। बाद में समझाइश का उन्हें वापस भेजा गया। शनिवार को पाण्डुपोल दर्शन के लिए 900 चार पहिया, 450 से ज्यादा दो पहिया, तीन बड़ी बसों को प्रवेश दिया गया। इनमें 2500 से ज्यादा लोगों को प्रवेश दिया गया।

900 चार पहिया व 450 दो पहिया वाहन वाहनों को दिया प्रवेश

नए साल के पहले दिन शनिवार तथा राजकीय अवकाश के चलते बड़ी संख्या में लोग ऐतिहासिक पाण्डुपोल मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे। सुबह के समय ज्यादातर श्रद्धालु स्थानीय रहे, जबकि दोपहर की पारी में बाहरी क्षेत्रों के श्रद्धालु भी सरिस्का पहुंचे। स्थिति यह हो गई कि दोपहर साढ़े तीन बजे बाद भी लोगों का सरिस्का पहुंचना जारी रहा। देरी से पहुंचने वाले प्रवेश नहीं दिए जाने पर श्रद्धालु वनकर्मियों से तकरार करते दिखे। बाद में समझाइश का उन्हें वापस भेजा गया। शनिवार को पाण्डुपोल दर्शन के लिए 900 चार पहिया, 450 से ज्यादा दो पहिया, तीन बड़ी बसों को प्रवेश दिया गया। इनमें 2500 से ज्यादा लोगों को प्रवेश दिया गया।

जयपुर। कनाड़ा में लॉकडाउन है, घरों में नए साल का जश्न मेहमानों सहित परिवार के 10 सदस्यों के साथ मनाया। जर्मनी में 31 को बाजार बंद रहा और 10 से ज्यादा वयस्क यहां भी घर में साथ नहीं रह सकते। हॉलेण्ड में न्यू इयर पार्टी में 4 मेहमान ही बुलाने की मंजूरी थी, जबकि फ्लोरिडा में पाबंदी नहीं है लेकिन लोग स्वेच्छा से मास्क रूल का फॉलो कर रहे हैं। अन्य कई देशों में भी नया साल पाबंदियों के बीच आया। इन देशों में बसे प्रवासियों का कहना है, बेहतर कल के लिए पाबंदियों का भी स्वागत है।
पहले क्रिसमस और अब न्यू इयर पार्टी दोनों ही मौकों पर पहले जैसा उत्साह नहीं था, लेकिन खुशी थी डायनिंग टेबल पर अपनों का साथ था। दोस्त और रिश्तेदारों में भी प्राथमिकता तय की। आने वाले दिनों में सब कुछ सामान्य होने की उम्मीद है। इसी उम्मीद के साथ वर्क फ्रॉम होम अपना कर दिनचर्या चला रहे हैं।
पार्टियां रद्द, बाहर सड़कें सूनी
कनाडा में रहने वाली भारतीय मूल की जनसंचार विशेषज्ञ देबारती मुखर्जी ने बताया, ओंटेरियों में पिछले रविवार से लॉकडाउन है। नए साल व क्रिसमस पर ग्रांड पार्टियां रद्द हो गईं और घर में भी पार्टी में 10 लोग। बाहर 25 से अधिक के एकसाथ जमा होने पर पाबंदी। इसी सर्कल में रह सकते है। ओमिक्रॉन को देखते हुए वर्क फ्रॉम होम है। खुशी है अपनों के बीच सुरक्षित हैं।
बूस्टर डोज लग रही है
हॉलेण्ड में टैक्सटाइल कारोबारी राजस्थान मूल के ललित मिश्रा ने बताया, एम्सटर्डम व आसपास शाम पांच बजे दुकान बंद हो जाती हैं। 18 दिसम्बर से लॉकडाउन चल रहा है और घर में दो ही मेहमान रह सकते हैं। क्रिसमस व न्यू इयर पार्टी में 4 मेहमान बुलाने की अनुमति थी। वैक्सीन की बूस्टर डोज दो दिन पहले ही ली है।
बाजार में भी टेस्ट होता है
जर्मनी में रहने वाले जोधपुर मूल के हरगोविन्द राणा ने कहा, 31 दिसम्बर को बाजार दोपहर में दो बजे ही बंद हो गए। घर हो या बाहर 10 से ज्यादा लोग एकसाथ नहीं रह सकते। बाजार जाते हैं तो वैक्सीन की दोनों डोज व आरटीपीसीआर अनिवार्य है, जो आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं ले जाते हैं उनका बाजार में टेस्ट होता है। मास्क भी जरुरी है। मॉनिटरिंग भी सख्त है।
लोग मांग कर रहे हैं...पाबंदी लगाओ
फ्लोरिडा में रहने वाले राजस्थान के डॉ. जयवीर सिंह राठौड़ ने बताया, सरकार ने ज्यादा पाबंदी नहीं लगा रखी है। मास्क की अनिवार्यता भी लोगों ने स्वयं कर रखी है। वैक्सीन भी जरुरी नहीं है, केवल 50 प्रतिशत को ही दोनों डोज लगी हैं। नया साल नई उम्मीदों के बीच मनाया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.