अलवर. राज्य सरकार की ओर से श्रमिकों की बेटियों को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई शुभ शक्ति योजना निर्माण श्रमिकों के लिए छलावा बन गई है। इस योजना का नाम जरूर शुभ शक्ति है लेकिन न तो श्रमिकों की बेटियों को शक्ति मिली है और न उनके लिए शुभ साबित हो पा रही है। पांच वर्ष से श्रमिक और उनकी बेटियां भुगतान के लिए श्रम विभाग के चक्कर काट रही हैं।
जिले में श्रमिकों के 7293 आवेदन लंबित हैं। भुगतान की आस में श्रमिक यहां आते हैं लेकिन मायूस होकर लौट जाते हैं।
वर्तमान में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के मंत्री टीकाराम जूली भी श्रम विभाग के मंत्री रहे, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं करा पाए। श्रमिकों ने कई बार ज्ञापन भी दिया। विभाग के अफसरों के पास भी चक्कर काटे पर बात नहीं बनी।
केवल आवेदन जुटाए, फाइले मोटी होती गईं
श्रम विभाग की ओर से वर्ष 2016 में शुभ शक्ति योजना शुरू की गई थी। इस योजना में श्रमिकों की बेटियों को शिक्षा व स्वरोजगार के लिए 55 हजार रुपए की राशि दी जाती है। इसके तहत पहले साल में तो योजना में भुगतान किया गया लेकिन वर्ष 2017 से वर्ष 2022 तक आवेदन तो लिए गए लेकिन आज तक एक का भी भुगतान नहीं किया गया है।
2022 से पोर्टल नहीं ले रहा आवेदन
पहले आवेदनों को भौतिक सत्यापन के नाम पर रोक लिया गया, लेकिन अब न तो भौतिक सत्यापन ही हुआ है और न ही योजना में भुगतान किया गया है। ऐसे में निर्माण श्रमिक भुगतान को लेकर श्रम विभाग के चार साल से चक्कर काट रहे हैं। वर्ष 2022 से इस योजना को पोर्टल से ही हटा दिया गया है। इसके चलते नए आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में श्रमिक असमंजस में हैं कि योजना में भुगतान होगा या नहीं।
भूख हड़ताल और प्रदर्शन की चेतावनी
शुभ शक्ति योजना में श्रमिकों से आवेदन ले लिए हैं लेकिन आज तक कोई भुगतान नहीं किया है। श्रमिकों को गुमराह किया जा रहा है। यदि श्रमिकों की सुनवाई नहीं हुई तो श्रम विभाग कार्यालय पर भूख-हडताल व प्रदर्शन किया जाएगा ताकि श्रमिकों को उनका पैसा मिले।
- राजेश याज्ञिक, प्रदेश महामंत्री, राजस्थान निर्माण एवं जनरल मजदूर यूनियन
यह बोले जिम्मेदार
श्रम विभाग की ओर से भवन निर्माण श्रमिकों के लिए योजना चलाई जा रही है। फिलहाल इस योजना के भुगतान के लिए न तो कोई बजट आ रहा है और न ही कोई गाइड लाइन आई हैं, इसलिए इसका भुगतान भी नहीं हो रहा है।
- राकेश चौधरी, उपश्रम आयुक्त, श्रम विभाग
नहीं दे पा रहे जवाब
मैंने अपनी शिक्षा के लिए वर्ष 2016 में शुभ शक्ति योजना में आवेदन किया था। कई बार आए लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। वर्ष 2021 में जानकारी मिली थी कि आवेदन में कमियां हैं इसे पूरी करें। कमियां भी पूरी कर दी। अब विभाग कह रहा है कि इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरा आज तक भुगतान नहीं हुआ है।
- सोना कुमारी, देसूला
छह साल से नहीं हुआ भुगतान
मेरे पिता ने वर्ष 2016 में शुभ शक्ति योजना में मेरी बहन चंद्रकला के नाम से आवेदन किया था। बहन को शिक्षा व स्वरोजगार के लिए पैसों की जरूरत थी। छह साल से पिता और बहन कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। आज तक भुगतान नहीं हुआ। अब मैं भुगतान की जानकारी के लिए आया हूं।
- सुभाष वर्मा, खुदनपुरी