>>: Digest for April 27, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

कोटा. जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक छात्रावास में रहकर नीट की तैयारी कर रही एक कोचिंग छात्रा ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। जवाहर नगर थाने के एएसआई रामसहाय के अुनसार मध्यप्रदेश के सागर निवासी राशि जैन (23) ने मंगलवार दोपहर को खुदकुशी कर ली। वह अपने कमरे में संदिग्ध हालात में मृत मिली। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और छात्रा को एमबीएस अस्पताल लेकर गए, जहां चिकत्सक ने भी उसकी मौत की पुष्टि कर दी।

सुबह से कमरे से नहीं निकली थी:
छात्रा राशि जैन तलवंडी सेक्टर-ए जैन मंदिर के पास एक छात्रावास में रहती थी। उसका 7 मई को नीट यूजी का पेपर था। मंगलवार सुबह से वह अपने कमरे में नहीं निकली थी। दोपहर में उसके कमरे का दरवाजा बंद मिला तो वार्डन ने खिडक़ी देखा। इसके बाद हॉस्टल संचालक को बताया। हॉस्टल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि उसकी पढ़ाई ठीक नहीं चल रही थी, इस कारण तनाव में थी। पुलिस ने मामले जांच शुरू की है। राजस्थान के कोटा में परीक्षा की तैयारी कर रही 23 वर्षीय छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में आत्महत्या कर ली।

घर में सबसे छोटी थी राशि:
सागर (मप्र) की रहने वाली राशि जैन कोचिंग के लिए पिछले एक साल से कोटा में रह रही थी। उसके दोस्तों के अनुसार, राशि तनाव में थी क्योंकि उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे की है। बुधवार को एमबीएस अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम किया गया। राशि तलवंडी इलाके में यूके के एक हॉस्टल में रहती थी।

खराब तबीयत के कारण उसने कोचिंग छोड़ दिया था। छात्रों ने छात्रावास संचालिका व पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसका शव फंदे से लटका मिला। वह परिवार में सबसे छोटी थी। उसके पिता खेती करते हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लड़की ने मंगलवार दोपहर को यह अतिवादी कदम उठाया और अभी तक सही कारण का पता नहीं चल पाया है।

दबाव में रहते हैं छात्र:
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है कि तनाव के कारण किसी विद्यार्थी ने आत्महत्या की हो। गौरतलब है कि कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग की सुविधा का लाभ उठाने वाले छात्रों द्वारा कई बार आत्महत्याएं की गई हैं। यूपी के रहने वाले अली राजा ने 14 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी। वह जेईई की तैयारी कर रहा था।

अगले ही दिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी रंजीत (22) ने फांसी लगा ली। छात्रा के पास से सुसाइड नोट मिला है। जवाहर नगर थाना क्षेत्र में 19 जनवरी को एक छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया था। छात्र ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराकर बचा लिया। छात्र बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का रहने वाला है।

कोटा. राज्य में एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से हाड़ौती अंचल में बुधवार को तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। कोटा में सुबह से ही धूप-छांव का दौर चलता रहा। दिन में तेज धूप खिली। शाम ढलने के साथ ही काले घने बादल छाए और मेघ गरजे व बिजली चमकी। शाम 5 बजे तेज अंधड़ चला। तेज अंधड़ से शहर धूल की गर्द में लिपट गया। तेज अंधड़ से शहर में कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। दिन में रात का नजारा हो गया। वाहन चालक व राहगीर बचाव का स्थान तलाशते नजर आए।
उसके बाद बारिश का दौर शुरू हो गया, जो आधे घंटे तक चलता रहा। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। बारिश के चलते भामाशाहमंडी में किसानों की उपज के ढेर में नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 38.0 व न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 21.0 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम के समय 36 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। झालावाड़ जिले के कुछ क्षेत्र में चने के आकार के ओले गिरे हैं।
आंधी के साथ बारिश
बूंदी जिले में फिर मौसम ने करवट बदली। बूंदी शहर सहित कई जगहों पर धूल भरी हवा चली। साथ ही बूंदाबांदी हुई। ऐसे में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बूंदी शहर में सुबह के समय तीखी धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद मौसम पलट गया और बादल घिर आए। शाम करीब साढ़े चार बजे आंधी चली। जिससे छतों पर मिट्टी की परत जम गई। कुछ देर बूंदाबांदी भी हुई। इसी प्रकार डाबी व बरूंधन में भी आंधी चलने के साथ ही बूंदाबांदी हुई। शाम तक तेज बारिश की संभावना बनी हुई थी।

गऊघाट में बारिश के साथ ओलावृष्टि
बारां शहर समेत जिले में दोपहर 12 बजे तक सूरज तनने लगा था। इस दौरान गर्मी का अहसास होने लगा था, लेकिन बाद में एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया और बादल छा गए। इसके बाद कई क्षेत्रों में शाम सवा चार बजे तेज अंधड़ हल्की बारिश व बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम के बदलने से लोगों को गर्मी से खासी राहत मिली। बाद में बही ठंडी हवाओं ने मौसम को और भी खुशनुमा बना दिया। गऊघाट में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।

Kota Mandi: भामाशाह मंडी में बुधवार को 1.75 लाख कट्टे की आवक हुई। गेहूं 25, सोयाबीन 50, धनिया रेनडेमेज 200 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे। लहसुन की आवक 16000 कट्टे की रही। लहसुन 1000 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे।

यह भी पढ़ें: Video: नए पश्चिमी विक्षोभ से राज्य में तीन दिन तीव्र थंडरस्टॉर्म, आधी व बारिश

भाव: गेहूं मिल दड़ा लस्टर 1975 से 2051, गेहूं एवरेज 2051 से 2350, बेस्ट टुकड़ी 2400 से 2701, सोयाबीन 4200 से 5221, सरसों 4400 से 5000, धान (1509) 3500 से 3700, धान सुगंधा 2800 से 3651, धान (1718) 3800 से 4401, धान (1121) 3900 से 4200, धान (पूसा वन) 3600 से 4451, मक्का लाल 1700 से 2000, मक्का सफेद 1700 से 2000, अलसी 4000 से 4300, ग्वार 4000 से 4500, मैथी नई 5400 से 6400, कलौंजी 12000 से 15000, जौ 1600 से 2000, ज्वार नई शंकर 2100 से 2400, ज्वार सफेद 3000 से 6500, बाजरा 1900 से 2200, मसूर 5000 से 5600, मूंगहरा 6000 से 7500, चना देशी बेस्ट 4500 से 4601, चना देशी मीडियम 4200 से 4400, चना पेप्सी 4500 से 5000, चना मौसमी 4400 से 4650, चना कांटा 4300 से 4400, चना पुराना 3800 से 4300, उड़द एवरेज 3600 से 6500, उड़द बेस्ट 6000 से 7100, धनिया रेनडेमेज 4000 से 4750, धनिया बादामी 4800 से 5450, धनिया ईगल 5300 से 5850, धनिया रंगदार 6000 से 10000 प्रति क्विंटल रहा।

खाद्य तेल भाव: (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड फॉच्र्यून 1880, चम्बल 1860, सदाबहार 1725, एलेक्सा 1610, दीप ज्योति 1735, सरसों स्वास्तिक 1975, अलसी 2150 रुपए प्रति टिन।
मूंगफली: ट्रक 3160, स्वास्तिक निवाई 2870, कोटा स्वास्तिक 2810, सोना सिक्का 3100 रुपए प्रति टिन।
देसी घी: मिल्क फूड 8430, कोटा फ्रेश 8270, पारस 8320, नोवा 8350, अमूल 10700, सरस 9800, मधुसूदन 8650 रुपए प्रतिटिन।
वनस्पति घी: स्कूटर 1460, अशोका 1460 रुपए प्रतिटिन।
चीनी: 3900 से 3950 प्रति क्विंटल।

चावल व दाल: बासमती चावल 6500-12500, पौना 6500-8500, डबल टुकड़ी 5500-7000, टुकड़ी 3800-4800, गोल्डन बासमती साबुत 8200-9700, पौना 4000-5000, डबल टुकड़ी 3000-3800, कणी 2500-3000, तुअर 10000-12800, मूंग 8800-9800, मूंग मोगर 9500-11000, उड़द 8500-9800, उड़द मोगर 8000-11500, मसूर 7050-7250, चना दाल 6000-6300, पोहा 3200-4600 रुपए प्रति क्विंटल।

कोटा सर्राफा: चांदी-सोना तेज
कोटा. स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी- सोने के भावों में तेजी रही। चांदी 200 रुपए तेजी के साथ 71,500 रुपए प्रति किलो बोली गई। जबकि जेवराती सोना 300 रुपए तेजी के साथ भाव 61,200 रुपए प्रति दस ग्राम रहे।
भाव: चांदी 71,500 रुपए प्रति किलोग्राम, कैडबरी सोना प्रति 10 ग्राम 61,200 रुपए, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 61,500 रुपए बिका। टैक्स व अन्य खर्चे अलग।

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को मंडाना में प्रबुद्धजनों ने से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वह क्षेत्र में सेवाभाव से काम करें। प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख में हम उसके साथ होंगे तो उसके मन में हमारे प्रति भरोसा बनेगा तथा आमजन का विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी है। लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने भी संबोधित किया।
आजादी के 75 साल बाद भी बिजली नसीब नहीं
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बिरला को लोगों ने क्षेत्र की बिजली सड़क एवं पेयजल समस्या से अवगत करवाया। भंवरिया सरपंच कजोड़ीलाल गुर्जर की मौजूदगी में मंदिर गढ़ के बाशिंदों ने बिजली समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी मंदिर गढ़ में बिजली नसीब नहीं है। मादलिया सरपंच भरत सिंह ने जनता जल योजना के तहत बनने वाली पानी की टंकी का निर्माण नहीं होने मंडाना मंडल के कार्यकर्ताओं ने रावठा रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मंडाना रखने लिफ्ट सिंचाई परियोजना एवं खेल स्टेडियम निर्माण की मांग रखी। कसार एवं केवल नगर के वासियों ने केवल नगर से कसार तक आ रही 11 केवी लाइन को आबादी से बाहर रखने के लिए तथा कसार में श्मशान मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण से अवगत कराया तथा कोलाना वासियों ने चेक डैम निर्माण की मांग रखी इसके अलावा क्षेत्रवासियों ने मंडाना सहित कई गांवों में पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए टैंकर से जलापूर्ति कराने की मांग रखी। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान शीघ्र करवाया जाएगा।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.