>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
छंटनी के दौर में जयपुर की कंपनी दे रही है 1.50 लाख नौकरियां...आइए हम बताते है कहां मिल रही है नौकरी Tuesday 23 May 2023 10:15 AM UTC+00 जहां एक और मल्टी ब्रांड कंपनियों में लागत कम करने के नाम पर छंटनी का पहला, दूसरा और अब तीसरा दौर शुरू हो गया हैं। वहीं, जयपुर की एक ऐसी कंपनी भी है, जो 1.50 लाख लोगों को रोजगार मुहैया करवाने की योजना बना रही है। श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कारोबार बढ़ाने और अधिक क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए अपने एजेंटों की संख्या बढ़ाकर दो लाख करने का लक्ष्य बना रहा है। अभी इसके 57 हजार एजेंट हैं। कंपनी हर साल ब्रांच नेटवर्क को 20 फीसदी बढ़ाने की योजना भी बनाई है। फिलहाल इसकी 235 शाखाएं हैं। जयपुर की इस बीमा कंपनी का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम पिछले वित्त वर्ष में 29 फीसदी बढ़कर 2266 करोड़ रुपए रहा, जबकि बीमा उद्योग की वृद्धि 16 फीसदी ही रही। एसजीआई के एमडी एवं सीईओ अनिल अग्रवाल ने कहा कि हम बिजनेस प्लान को लेकर उत्साहित हैं। ग्रोथ इंजन बहुत मजबूत है। हमारी योजनाओं के मुताबिक, हम पाइंट ऑफ सेल्सपर्सन सहित 1.50 लाख से ज्यादा एजेंटों की नियुक्ति करेंगे। यह भी पढ़ें : फर्जी फर्मों ने की करोड़ों की ठगी, प्रदेश के व्यापारी सकते में... जीएसटी अभियान से राहत की उम्मीद ग्राहकों के साथ एक संबंध मॉडल अग्रवाल ने कहा, हम ब्रोकरों और एग्रीगेटर प्लेटफॉर्मों की तुलना में व्यक्तिगत नए प्रीमियम को बढ़ाने के लिए अपने एजेंटों पर भरोसा करते हैं। हमारे एजेंट हमारी ताकत हैं। हमारे पास अपने ग्राहकों के साथ एक संबंध मॉडल है, जिसमें हम जोखिम भागीदारों के रूप में प्रगति की सही दिशा दिखाने वाले हर महत्वपूर्ण समय पर उनके जीवन यात्रा में उनके साथ हैं। वे हमारे विकास के एक महत्वपूर्ण इंजन हैं। हमने पिछले साल लगभग 14,000 एजेंटों को नियुक्त किया था। हम केवल एजेंसी को ही नहीं बढ़ा रहे हैं, बल्कि अपने वर्कफोर्स का भी विस्तार कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : आयातित तेलों ने बिगाड़ा घरेलू तेलों का जायका, भावों में नरमी से किसानों ने रोका माल 259 करोड़ रुपए इक्विटी के रूप में निवेश एसजीआई का सॉल्वेंसी अनुपात 4.9 फीसदी है, जबकि नियामकीय जरूरत 1.5 फीसदी की है। इसके प्रमोटरों ने कंपनी में अब तक 259 करोड़ रुपए इक्विटी के रूप में निवेश किए हैं। कंपनी 14 वर्षों में लाभांश के रूप में 2200 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया है। साथ ही, यह साल लाभ में रही है। हम अपने दावों के निपटान को बढ़ाने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। चूंकि अधिकांश ग्राहक वाणिज्यिक ट्रक चालक समुदाय से संबंधित हैं, इसलिए स्वयं के नुकसान के दावों का तेजी से निपटान उनकी आजीविका को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
