>>: राजस्थान के इस एक्सप्रेस-वे से गुज़रना है, तो हो जाएं सावधान! यहां रफ़्तार से दौड़ती है 'मौत'- आंकड़े चौंकाने वाले

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

सुजीत कुमार, अलवर।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जहां राजस्थान के नेशनल हाईवे की सड़कों को वर्ष 2024 तक अमरीका की सड़कों जैसा करने का दावा कर रहे हैं, वहीं इन्हीं हाइवे पर लगातार बढ़ती वाहनों की रफ़्तार और इनसे होने वाली सड़क दुर्घटनाएं चिंता का गंभीर विषय बनी हुई हैं। ऐसे कई उदाहरणों में से एक राजस्थान से गुजर रहा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे है, जहां पर मौत 200 की रफ्तार से दौड़ रही है।

 

दरअसल, नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की गति सीमा 120 किमी प्रति घंटा निर्धारित की हुई है, लेकिन यहां वाहन 200 से भी ज्यादा स्पीड से दौड़ रहे हैं, जिसके कारण यहां लगातार हादसे हो रहे हैं। हाल ही पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन से एक्सप्रेस-वे पर एक गाड़ी का ओवर स्पीड चालान किया गया है, जो कि 203 किमी प्रति घंटा स्पीड से दौड़ रही थी।

 

केन्द्र सरकार की ओर से 12 हजार 173 करोड़ रुपए की लागत से 1382 किलोमीटर लम्बे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य एनएचएआई द्वारा कराया जा रहा है। 8 लेन के दिल्ली-मुम्बई एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-अलवर-दौसा-लालसोट खंड का काम पूरा हो चुका है। 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-अलवर-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया था, लेकिन इससे पहले ही एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक दौड़ना शुरू हो गया था।

 

चार महीने, 9 भीषण हादसे, 20 से ज़्यादा मौत

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर पिछले तीन-चार माह में डेढ़ दर्जन से ज्यादा एक्सीडेंट हो चुके हैं, जिनमें 9 हादसे काफी भीषण रहे। इन हादसों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। विशेष बात यह है कि एक्सप्रेस-वे पर जो भी हादसे हुए हैं, वो सभी ओवर स्पीड के कारण हुए हैं। हाल ही एक्सप्रेस-वे पर मौजपुर-लक्ष्मणगढ़ के पास ओवर स्पीड कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार दो जनों की मौत हो गई, जबकि पांच जने घायल हो गए। इससे पहले भी ओवर स्पीड के कारण हुए हादसों में लोगों की जान जा चुकी है।

 

अब तक 2500 से ज्यादा ओवर स्पीड चालान

एक्सप्रेस-वे पर वाहन काफी तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं। जिसके कारण यहां लगातार हादसे हो रहे हैं। हादसों में कमी लाने के प्रयास में अलवर पुलिस ने एक्सप्रेस-वे पर ओवर स्पीड के चालान काटना शुरू कर दिए हैं। पुलिस इंटरसेप्टर के माध्यम से रोजाना एक्सप्रेस-वे पर ओवर स्पीड के 70 से 80 चालान काट रही है। 1 जनवरी 2023 से 17 मई तक पुलिस एक्सप्रेस-वे पर ओवर स्पीड के 2516 चालान कर चुकी है। इनमें सबसे हाई स्पीड 203 किमी का चालान हाल ही एक कार चालक का काटा गया है।

 

सीसीटीवी कैमरे तो लगाए, लेकिन सर्विलांस नहीं

एनएचएआई ने दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर हर एक किलोमीटर की दूरी पर पीटीजेड सीसीटीवी कैमरा लगाए हुए हैं, लेकिन इन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से एक्सप्रेस-वे पर ओवर स्पीड दौड़ रहे वाहनों पर कोई सर्विलांस नहीं रखी जा रही है।

 

203 की स्पीड का चालान किया

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर वाहन ओवर स्पीड से दौड़ रहे हैं। पुलिस इंटरसेप्टर के माध्यम से एक्सप्रेस-वे पर रोजाना ओवर स्पीड के 70 से 80 चालान काटे जा रहे हैं। हाल ही गाड़ी का हाई स्पीड का चालान काटा गया है। यह गाड़ी 203 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दौड़ रही थी।

आनंद शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर।

 

केस-एक

10 फरवरी को हरियाणा से जयपुर शादी समारोह में भात भरने जा रहे लोगों की कार पिनान के समीप ओवर स्पीड के कारण पलट गई। हादसे में कार में सवार दो महिलाओं सहित पांच जनों की मौत हो गई थी।

 

केस-दो

8 अप्रेल को एक्सप्रेस-वे पर ओवर स्पीड के कारण अनियंत्रित होकर एक कार पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार युवक, उसकी पत्नी और मां की मौत हो गई तथा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

एक्सप्रेस-वे के हाइलाइट्स

कुल लम्बाई 1382 किमी

कुल लागत 12173 करोड़ रुपए

अलवर जिले में दूरी 67 किमी

भरतपुर जिले में दूरी 03 किमी

सोहना-लालसोट की दूरी 247 किमी

जिले में इंटरचेंज शीतल व पिनान

अधिकतम गति 120 किमी प्रति घंटा

एक्सप्रेस-वे की चौड़ाई 8 लेन

निर्माणकर्ता एनएचएआई

 


2024 तक अमरीका जैसे कर देंगे राजस्थान के रोड: गडकरी

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अमरीका की सड़कें अच्छी हैं, इससे अमरीका धनवान हुआ। हम राजस्थान की सड़कें 2024 समाप्त होने से पहले अमरीका के बराबर बनाकर देंगे। फिर सड़कों के कारण राजस्थान भी सुखी, समृद्ध व सम्पन्न प्रदेश बनेगा।

 

गडकरी सोमवार को हनुमानगढ़ से करीब 15 किलोमीटर दूर श्रीगंगानगर मार्ग स्थित गांव पक्कासारणा में शहीद ओमप्रकाश ज्याणी स्टेडियम में 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं व रेलवे क्रॉसिंग पर 7 पुलों के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने बीकानेर के नौरंगदेसर टोल प्लाजा के पास एक्सप्रेस वे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब व किसान का अगर कल्याण करना है तो हमें रोड अच्छे बनाने पड़ेंगे।

 

हम गांव के मजदूर-गरीब, किसानों की गरीबी दूर करना चाहते हैं। मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं। अभी तक 50 लाख करोड़ के काम किए हैं। राजस्थान में भी हजारों करोड़ के काम हुए हैं। किसी कॉन्ट्रेक्टर को उनसे मिलने के लिए आने की जरूरत नहीं पड़ी। एक रुपया का करप्शन (भ्रष्टाचार) नहीं हुआ। हम ईमानदारी से देश के लिए काम कर रहे हैं। अगर हम सत्ता में रहे तो सुशासन और विकास ही मिशन रहेगा।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.