>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
मोदी करेंगे श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन, सभा में 30 हजार के बैठने का इंतजाम Monday 08 May 2023 05:23 AM UTC+00 ![]() नाथद्वारा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को नाथद्वारा कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। लालबाग स्थित दामोदरलाल महाराज स्टेडियम में डोम लगाने, हेलीपेड बनाने सहित तमाम कार्य तेज गति से चल रहे हैं। लोगों के लिए आवागमन के मार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। प्रधानमंत्री मोदी के बुधवार को प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन आने व नाथद्वारा से देवगढ़ तक की रेलवे की मीटर गेजलाइन को ब्रॉडगेज में बदलने के कार्य का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। शनिवार रात्रि से ही तैयारियां शुरू हो गई थीं। दामोदरलाल महाराज स्टेडियम में सभा के लिए डोम लगना शुरू हो गया है। लोगों के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी। लगभग 28 से 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। यहां एलईडी स्क्रीन के साथ स्पीकर भी लगाए जा रहे हैं। अधिकारियों के साथ कलक्टर रहे मौजूद कलक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेन्द्र ओझा, उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा एवं पूर्व में यहां रहकर गए उपखंड अधिकारी आदि की भी ड्यूटी लगाई गई है। सभी को अलग अलग व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से एसपी जोशी के द्वारा मंदिर से लेकर सभा स्थल, हेलीपेड आदि स्थानों का बार-बार जायजा लेकर सुरक्षा के साथ सभी प्रबंध पुख्ता किए जा रहे हैं। मंदिर में भी कार्य शुरू मंदिर के मोतीमहल चौक में बेतरतीब लटक रहे बिजली व केबल आदि के तारों को हटाने एवं उनकी मरम्मत करने आदि के कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने मंदिर, चौपाटी, मोतीमहल खुर्रे एवं आसपास के क्षेत्र में भी दुकानों एवं घरों आदि की स्थिति को देखकर पूरे क्षेत्र में किस प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी इसको लेकर चर्चा कर निर्णय किए। बांटे पीले चावल प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर स्थानीय भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के द्वारा शहर में लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा, महिला मंडल की अध्यक्ष चंचल वैरागी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। आरटीडीसी रोड से होगा जनता का प्रवेश सभा स्थल पर आने वालों का प्रवेश मार्ग लालबाग हाइवे से आरटीडीसी रोड की ओर रहेगा। इस दौरान आरटीडीसी रोड की साइड स्टेडियम के वहां गेट बनाए जाएंगे। इसी प्रकार लालबाग के अंदर से भी आवश्यकता हुई तो लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। मेटल डिटेक्टर से जांच सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रवेश द्वार पर मेटर डिटेक्टर से जांच की जाएगी। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |