>>: bjp : कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जोधपुर. विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता डॉ. सतीश पूनिया ने कहा है कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल है, किसानों, युवाओं और बहन-बेटियों से वादाखिलाफी की है, ऐसे में प्रदेश की जनता भाजपा की तरफ उम्मीदों से देख रही है और आशीर्वाद देकर भाजपा की सरकार बनाने को संकल्पित है।

वे बुधवार को शास्त्री सर्कल के पास स्टील भवन में भाजपा जोधपुर देहात उत्तर की जिला कार्यसमिति बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2023 में बनने वाली भाजपा सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक और कार्यकर्ता को समर्पित होगी, जो राजस्थान को विकसित बनाने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य करेगी।

दुनिया में सिरमौर

पूनिया ने कहा कि भाजपा संगठन का विचार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' को आत्मसात करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज के हर वर्ग को समृद्ध, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया है। इससे आज भारत शक्तिशाली राष्ट्र बना है और दुनिया का सिरमौर बना है।

30 मई से महासंपर्क अभियान

भाजपा जोधपुर देहात उत्तर के जिलाध्यक्ष मनोहर पालीवाल ने कार्यकर्ताओ से पार्टी हित में कार्य करने, आगामी अभियान मे एकजुटता के साथ पखवाड़े को सफल बनाने, बूथ, शक्ति केंद्र को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने पार्टी के 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महासंपर्क अभियान की संपूर्ण विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओ को दी।

झूठी वाहवाही...थोथी घोषणा

पालीवाल ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को पेपर लीक की जननी बताया। उन्होंने कहा कि इस जनविरोधी सरकार में युवा, किसान, महिला सब परेशान है और भ्रष्टाचार चरम पर है। गहलोत सरकार सिर्फ झूठी वाहवाही बटोरने और थोथी घोषणा करने में सरकार लगी हुई है।

बैठक में खास

- जिला संगठन प्रभारी सांवलाराम देवासी ने संगठन की नीति के अनुसार कार्य कर आगामी विधानसभा चुनाव में जिले की तीनों सीटों पर जीत का संकल्प दिलवाया।

- बैठक में फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, पूर्व केबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष रेवन्त सिंह राजपुरोहित ने भी विचार रखे।

- जिला महामंत्री रतन मेघवाल ने जिले का राजनीतिक प्रस्ताव कार्यकर्ताओ के समक्ष रखा, जिसका जिला महामंत्री जगदीश विश्नोई सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अनुमोदन किया।

- जिला कार्यसमिति बैठक में मंच संचालन जिला मंत्री शिवकुमार ने किया। बैठक के समापन पर पूर्व जिलाध्यक्ष रेवन्तसिंह राजपुरोहित ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.